Top 20 Best Artificial Intelligence Tool

Top 20 artificial intelligence tool in hindi : आज के समय में दुनिया में बहुत सारे AI आ गए है इनमे कुछ AI बहुत कमाल के है और कुछ बहुत बेकार । आज हम उन ai के बारे में बात करेंगे जिनकी बात अभी तक हमने नही की है । यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपको काम करने में मदद करेंगे ।

आज हम 20 Artificial intelligence के बारे में बात करेंगे ।

Top 20 artificial intelligence tool

यह ai tool इस प्रकार है –

ZZZCode AI kya hai ? 

यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपको कोडिंग लिखने में मदद करेगा । आप इसमें answer questions , code generator , bug detector , code explainer , code reflecter , code review , code compiler , code converter , code documention , dapper tools , EF core tools आदि सुविधाएं देता है ।

इसे भी पढ़ें –  WEB 3.0 : क्या है , कैसे काम करता है , Best तकनीक , भविष्य , web 2.0 vs web 3.0

Gliglish AI kya hai ?

यह Artificial intelligence tool आपको दूसरी भाषा सिखाने में मदद करता है इसकी मदद से आप english , french , अरबी , russian , Chinese आदि भाषा सीख सकते हो । यह आपको पहले उस भाषा के बारे में जानकारी देगा फिर आपको real life situation में डाल कर आपसे बात करेगा जिससे आपकी भाषा की प्रैक्टिस हो सके । इसकी मदद से आप बिना किसी ओर की मदद से आसानी से अपनी इंग्लिश को अच्छा कर सकते हो ।

Ojasvi AI kya hai ?

यह AI आपको शेयर मार्केट में शेयर खरीदने में मदद करेगा इसकी मदद से आप अनुमान लगा सकते हो कि कोन सा शेयर ऊपर जायेगा और कोन सा नीचे । इस AI का प्रयोग करने के लिए आपको winsorfx wallet I’d और winsorfx wallet email की जरूरत पड़ेगी । तभी आप इसमें अकाउंट खोल पाओगे ।

Hotpot AI क्या है ?

इस Artificial intelligence tool की मदद से आप फोटो का बैकग्राउंड remove कर सकते हो , reimagine yourself for Halloween , turn imagination to art , reimagine yourself with ai , upscale photo and art , remove object , outsource writing task , colorize old photos , personalize art , restore damaged pictures , enhance face , brainstorm logos , think in anime , create wallpaper and background , Elevate profile photo आदि कार्य इस ai tool की मदद से कर सकते हो ।

इसे भी पढ़ें – Alyx AI labs pvt Ltd : 2023 में भारत की उभरती best AI based कंपनी

Genmo AI क्या है ?

इसकी मदद से आप videos , animate , image , 3 D assets , genmo chat आदि feature का लाभ ले सकते हो । आप चाहो तो discord की मदद से ज्वाइन हो सकते हो । या फिर Gmail की मदद से login हो सकते हो ।

Google bard AI क्या है ?

Google bard AI google द्वारा बनाया गया generative Artificial intelligence tool है जो chat gpt की तरह कार्य करता है । यह आपको real time में जानकारी भी प्रदान करता है ।

Perplexity AI क्या है ?

यह टूल आपको claude 2 , gpt 4 , boost copilot uses और upload more files का विकल्प प्रदान करता है । यह एक न्यूरल नेटवर्क है जिसमे generative AI का प्रयोग किया गया है । आप इसमें लॉगिन करके chat Gpt का लाभ ले सकते हो और साथ ही pdf फाइल अपलोड करके इसके बारे में जानकारी जुटा सकते हो ।

Artificial intelligence tool
Artificial intelligence tool

Voice AI क्या है ?

यह Artificial intelligence tool आपको ai voice changer , voice cloning की सुविधाएं देता है । यह voice changer software laptop या डेस्कटॉप के लिए भी है ।

Resemble AI क्या है ?

यह Artificial intelligence tool आपको text to speech , speech to speech , natural audio editing , language dubbing आदि की सुविधाएं देता है । इसका प्रयोग blog , call centre , smart assistant , advertisement , entertainment , audiobooks , ethics आदि में कर सकते हैं ।

Trip planner AI क्या है ?

अगर आपको कही घूमना है और आपको समझ नही आ रहा तो आप इस टूल की मदद लेकर अपने लिए trip बना सकते हो । आपको बस जहां जाना है और डेट डाल देंगे तो यह टूल आपको उस जगह की price भी बता देगा और साथ में आपके बजट के हिसाब से आपका trip बना देगा ।

Pixelcut AI क्या है ?

यह Artificial intelligence tool आपको image uoscaler , background remover , magic eraser , pixelcut tools आदि की सुविधाएं देता है । इसकी मदद से आप किसी भी फोटो की एडिटिंग आसानी से कर सकते हो ।

QuillBot AI क्या है ?

यह AI tool आपको paraphraser , grammer checker , co writer , plagiarism checker , summarizer , translator , citation generator आदि कार्य करके देता है जिससे आपको ब्लॉग लिखने में आसानी होगी ।

Movio AI क्या है ?

आप इसकी मदद से किसी भी text को वीडियो में कन्वर्ट कर सकते हो यह आपको बिना कैमरा के एक वीडियो बना कर दे देगा । जिसका प्रयोग आप अपने यूट्यूब चैनल पर कर सकते हो या फिर instagram में कर सकते हो ।

AI porn क्या है ?

यह एक image generator tool है पर यह 18+ लोगो के लिए है । इसमें आप अपनी फैंटसी पूरी कर सकते हो । यह आपकी fantasy के हिसाब से फोटो जनरेट करके देगा ।

Murf AI क्या है ?

यह आपको text to speech , Hindi text to speech , voice over जैसी सुविधाएं देता है यह मानव की तरह आवाज बना कर देता है जिससे फर्क करना मुश्किल हो जाता है ।

Resume AI or career.io क्या है ?

यह आपको फ्री में resume बना कर दे देगा जो आपको जॉब लगवाने में मदद करेगा । यह आपको कुछ ही समय में आपकी स्ट्रेंथ और वीकनेस आदि को अच्छे से फॉर्म में भर कर आपके लिए एक अच्छा सा CV बना कर दे देगा ।

Beautifil AI क्या है ?

यह आपको presentation बनाने में मदद करता है जिससे आप कॉलेज में पढ़ा सकते हो , अपनी कंपनी की ग्रोथ दिखा सकते हो , फंड रेजिंग आदि कार्य कर सकते हो । यह आपको बहुत सारे टेम्पलेट भी प्रदान करता है ।

Aspiration AI क्या है ?

यह स्टूडेंट को क्विज , एजुकेशन गेम , मार्केट ट्रेंड्स , स्किल इंप्रूव आदि सुविधाएं देता है । इसके साथ parents के लिए यह child career track की सुविधा देता है । आप अगर कोई institution है तो यह आपको स्टूडेंट के लिए क्विज बनाने में मदद करेगा ।

Notion AI क्या है ?

Notion AI की मदद से आप ब्लॉग पोस्ट writing , press release , social media content , white paper आदि कार्य कर सकते हो । जो आपकी की गति को तेज करके आपका समय बचाएगा ।

Defi AI क्या है ?

Defi Artificial intelligence tool की मदद से आप अच्छी जगह इन्वेस्ट कर सकते हो जिससे आप अपना फ्यूचर बना सकते हो यह आपको शेयर मार्केट और आपके बिजनेस को बढ़ाने में मदद करने वाला टूल है ।

Artificial intelligence tool
Artificial intelligence tool

निष्कर्ष ( conclusion )

आज हमने ऐसे top 20 artificial intelligence tool या ai tool के बारे में जाना जिनकी मदद से आप अपने कार्य आसानी से कर सकते हो और अपना समय और पैसा बचा सकते हो । आपको यह टूल एक बार जरूर प्रयोग करने चाहिए जिससे आपको अपने कार्य में मदद मिलेगी । अगर आप ऐसे Artificial intelligence tool के बारे में और जानना चाहते है तो हमे ईमेल करे हम आपको ऐसी ही जानकारी जल्द से जल्द ला देंगे ।

FAQs:-

प्रश्न: क्या Ai tool free है ?

उत्तर: हां आपको सभी Artificial intelligence tool free प्राप्त होंगे आप इनका प्रयोग फ्री में कर सकते हो । इनका अपग्रेड वर्जन भी उपलब्ध है अगर आप चाहो तो इनके प्लान खरीद सकते हो ।

प्रश्न: क्या ai tool Android के लिए है ?

उत्तर: इनमे से आधे Artificial intelligence tool एंड्रॉयड ऐप के लिए बने है पर कुछ एआई टूल का प्रयोग सिर्फ मोबाइल में क्रोम में या कम्प्यूटर में प्रयोग कर सकते हो ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top