AI Apply in hindi: Your Automated Job Application Assistant:- आपने अपने आस पास बहुत से लोगो को देखा होगा की वो किस jobs को प्राप्त करने के लिए अपना Resume और Cv बनवाते है जिससे इंटरव्यू ले रहे मैनेजर को पता चल सके की इनकी क्वालिफिकेशन कितनी है क्या यह उस काम के लिए सही है जिस काम को ये करना चाहते है लेकिन इंटरव्यू तक पहुंचने से पहले ही बहुत से लोग रिजेक्ट हो जाते है क्योकि उसनका Resume ही सही नहीं होगा कभी ये किसी गलत फॉर्मेट में होता है
तो वहा के कर्मचारी उस Resume को चेक ही नहीं करते क्योकि वहा 1 ही दिन में बहुत ही ज्यादा एप्लीकेशन आती है नौकरी के लिए इसलिए हम उस भाइयो के लिए एक ऐसा ही मजेदार आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस वेबसाइट के बारे में बताने वाले है जहा से आप एक प्रोफेसनल लेवल का Resume बना सकते है इसके साथ ही आप यही से जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकते है हमें लगता है की इसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए क्योकि ये जानकारी कभी न कभी काम जरूर आएगी।
What if… a job site gave you the email address of the hiring manager and used AI to send them a tailored application? pic.twitter.com/7kEyBM7C9Q
— aiapply (@aiapplyco) January 12, 2024
Ai Apply क्या है
Ai Apply एक ऐसी वेबसाइट है जहा पर ऐसे लोग जिन्हे किसी प्रकार की जॉब्स की जरूरत है वो अप्लाई कर सकते है साथ ही Resume भी बना सकते है जो की प्रोफेसनल लेवल का होगा क्योकि ये सभी Ai से बनाया गया रहेगा यह आपको भी नौकरी दिलाने में मददगार सभी हो सकती है अगर आपने पहले से कोई Resume बनाई है तो उसमे ये कमी भी बता देगा जिसे सही करके आप अप्लाई कर सकते है जिससे आपको जॉब में सेलेक्ट होने के चान्स बन जाता है
Ai Apply में कैसे लॉगिन करे :-ai apply me login kaise kare
दोस्तों Ai Apply में लॉगिन करना का पूरा प्रोसेस निचे दिया गया है
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Chrome ब्राउज़र को खोल लेना है और उसके सर्च बार में सर्च करना है “Ai Apply “
- इसके बाद आपको पहली वेबसाइट दिख जाएगी उस पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद आप उस वेबसाइट के अंदर आ जायेंगे
- अब आपको ऊपर के साइड में Sign in का आप्सन दिख रहा होगा वह क्लिक करे
- क्लिक करने के बाद आपको पहला ऑप्शन sign in with google दिख जायेगा और थिंक उसी के निचे Email ID का भी ऑप्शन दिख जायेगा
- अगर आप अपने Google Id से लॉगिन करना चाहते है तो तो sign in with google ऑप्शन पर क्लिक करे और एक ईमेल ईद सेलसेक्ट करे और continue पर क्लिक करे
- आपका अकाउंट बन जायेगा
- लेकिंन दूसरे ऑप्शन से लॉगिन करने के लिए आपको अपना Email Id लिख देना है और continue पर क्लिक कर देना है
- अब आपके इस Email Id पर एक OTP भेजा जायेगा उसे यहाँ लिख दे और Sign in पर क्लिक करे
- अब आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन गए है
ये भी पढ़े :-[Ai Apply]
Cloth Remover Ai का प्रयोग करना सही या गलत, आइए जानते है!
Nema Ai : Brain को Scan करके दिमाग की क्षमता को जांचें
Ai Apply के फायदे :-ai apply ke features in hindi
दोस्तों Ai Apply ने अपनी वेबसाइट में बहुत सारे फीचर को दिया है जिससे बिस्तार से जानने की जरुरत है इसलिए इसके बारे में निचे बिस्तर से बताया गया है
Auto Apply To Jobs
इस फीचर की मदद से आप जॉब्स के लिए Auto Apply कर सकते है मतलब आप इस Ai से एक अच्छा Resume बना ले और वह पर अपलोड कर दे अब आपने जिस काम के लिए Resume बनाई है वो अगर वो काम किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आता है जैसे Linkedin वैगरा पर और अगर वो जॉब्स प्रोफाइल से मैच करता हो तो ये Ai टूल खुद से जॉब के लिए अप्लाई कर देगा ये फीचर बहुत ही अच्छा है क्योकि अगर कोई जॉब्स Linkedin पर आती है और अगर कोई आदमी उसे सबसे पहले अप्लाई करता है तो उसके सेलेक्ट होने के चांस बढ़ जाता है कोकि अभी कम्पटीशन काम होता है।
AI Cover Letter
इसकी मदद से आप अपनी कुछ पर्सनल जानकारी शेयर करके के बहुत ही प्रोफेसनल तरीका का Ai Cover Letter को तैयार कर सकते है जिससे आपको जॉब्स मिलने का चांस बाद जाये
AI Resume Builder
ये फीचर भी Ai cover Letter की तरह ही है यहाँ पर भी आप अपना महत्वपूर्ण जानकारी को देखर एक अच्छा Resume तैयार कर सकते है जिससे आपको जॉब मिलने का चांस बढ़ जाता है क्योकि ये ऐसा Resume बनता है जिससे इंटरव्यू ले रहे व्यक्ति को इम्प्रेस किया जा सके
AI Headshots
इस Ai Headshots फीचर का मतलब यह है की जब आप अपना Resume बनाते है तो उसमे एक प्रोफेसनल फोटो की जरुरत होती है तो आप इस Ai Headshots फीचर से अपने फोटो को एनहान्स कर सकते है मतलब और भी सुन्दर और प्रोफेसनल लुक दे सकते है इसकी मदद से आपको सेलेक्ट होने के चांस बढ़ जाता है क्योकि इस फोटो से आपको पहचान बनती है अगर आप इस फोटो में स्माइल यानि हसते हुए नजर आएंगे तो इससे बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है इससे आपके चेहरे पर पॉजिटिव स्माइल दिखती है जो की इंटरव्यू ले रहे व्यक्ति को प्रभावित कर सके
AI Job Interview
इस फीचर की मदद से आप अपने जॉब्स के इंटरव्यू की तैयारी कर सकते है की फीचर से आपसे कुछ बेसिक प्रश्न पूछे जायेगे जो की हर एक इंटरव्यू में पूछे जाते है जैसे की आप इस कंपनी के साथ क्यों काम करना करना चाहते है , आप अपना परिचय दीजिये ,आपकी कमजोरी क्या है ,हमें आपको जॉब क्यों देना चाहिए
ऐसे जो सवाल है जो की सभी इंटरव्यू में पूछे जाते है उनका जबाव ये Ai देगा और आपसे पूछेगा भी इससे आप पहले से ही अपने इंटरव्यू के लिए तैयारी कर सकते है जो एक एक अच्छा फीचर है
Interview Buddy
इस फीचर की मदद से आप अपने जॉब से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके आंसर को प्राप्त कर सकते है ये आपके जॉब्स को समझ कर अच्छे अच्छे प्रश्न को बनाएगा जो की आपके इंटरव्यू में जरूर पूछे जा सकते है साथ ही आंसर भी प्राप्त कर पाएंगे क्योकि जॉब पाने के लिए इंटरव्यू बहुत ही जरुरी स्टेप हो जाता है कभी कभी तो ये इंटरव्यू 2 से 3 राउंड भी हो जाता है इसलिए पहले से ही तयारी कर लेना एक सही सुझाव होगा
Resume Hosting
अगर आपको कभी Resume की जरुरत होती है तो आप उसे अपने फ़ोन में PDF के रूप में रखते होंगे या फिर उसका हार्ड कॉपी रखते होंगे लेकिन इस फीचर से आप अपने Resume को ऑनलाइन Host कर सकते है मतलब ऑनलाइन स्टोर करके रख सकते अब आपको जबभी इसकी जरुआत लगेगी आप किसी के फ़ोन या फिर लैपटॉप कंप्यूटर में एक लिंक को खोलेंगे तो आपको आपकी Resume ऑनलाइन ही दिख जाएगी इसमे आपनो अपना Resume बनाकर अपलोड करना होगा है उसके बाद आपको एक Link दिया जाता है जिसका यूज़ करके आप किसी भी इंटरनेट से जुड़े डिवाइस के ब्राउज़र में उस लिंक को ओपन करेंगे तो आपको आपका Resume दिख जायेगा
Resume Translator
इस फीचर की मदद से आप अपने बनाये Resume को किसी दूसरे भाषा में ट्रांसलेट भी कर सकते है वो भी तुरंत ये तब बहुत ही फायदेमंद साबित होता है जब आप अपने रिज्यूमे को किसी ऐसे व्यक्ति को देते है जिससे वो भाषा नहीं आती तो वो उसे उसी समय अपनी भाषा को सेलेक्ट करके अपनी भाषा में पढ़ सके
Job Board
इस फीचर की मदद से आप अपने लिए जॉब्स को सर्च कर सकते है बस आपको यहाँ पर अपना देश सेलेक्ट करना है और आप चाहे तो तारीख भी सलेक्ट कर सकते है जिससे आपको बिलकुल लेटेस्ट वाली जॉब्स मिले जो की आपकी प्रोफाइल से मैच होती है इसके लिए आप उसपर के सर्च बार में अपना जॉब रोले लिख देना ही की आपको किस तरह की जॉब्स कहते ही python developer , या software डेवलपर,बाद आपको अप्लाई बटन दिख जायेगा वह पर क्लिक करने के बाद आपको दूसरी वेबसाइट पर रिडाइरेक्ट किया जायेगा और वह से आप अप्लाई कर सकते है
Website Builder
AI Apply वेबसाइट आपको वेबसाइट बिल्डर भी देती है जहा आप अपने प्रोफाइल की वेबसाइट बना सकते है Ai Apply पर आप आप प्रोफेसनल फोटो और इंस्टाग्राम फेसबुक, लिंक्डइन,इसके साथ साथ आप यहाँ अपने व्हाट्सप्प का लिंक भी डाल सकते है जो की बिलकुल रियल लगता है जिसे अगर कोई इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपकी सोशल मीडिया की जानकारी को प्राप्त करना चाहते तो आप इस वेबसाइट की लिंक को दिखा देना वो यहाँ से आपके सारे सोशल मीडिया और वेबसाइट के बारे में जानकारी प्राप्त कर पायेगा जिसे वो आपको एक बेहतर एम्प्लॉय की तरह समझेगा। ये वेबसाइट बिल्डर बहुत ही प्रोफेसनल लेवल का होता है तो आप इसे एक बार जरूर यूज़ करना
ये भी पढ़े :-[Ai Apply]
INFLECTION ( The Persional Ai ) क्या है कैसे यूज़ करे जाने पूरी जानकारी हिंदी में
Facetune Ai से बनाए Best Selfie
Top 10 websites जहा से आप नौकरी खोज सकते है
- LInkdin :-दोस्तों Linkdin बहुत भी प्रोफेसनल सोशल मीडिया वेबसाइट है यहाँ पर आपको स्टूडेंट ,और जॉब seeker से लेकर कंपनी के एम्प्लॉय और कम्पनियो के HR तक की प्रोफाइल मौजूद रहती है मान लीजिये की ये एक ऑनलाइन Resume का काम करती है यहाँ पर आपने जो भी Acchivement प्राप्त की है यहाँ शेयर कर सकते है साथ ही यहाँ बड़ी बड़ी कम्पनिया नौकरी निकलती है जिस अपने स्किल के हिसाब से अप्लाई किया जा सकता है
- Indeed :- इस वेबसाइट पर बड़े बड़े कम्पनिया नौकरिया निकलती है जिसे डायरेक्ट ही अप्लाई किया जा सकता है
- Naukari.com :-यह भी नौकरी के मामले में बहुत ही महत्वपूर्ण वेबसाइट है यहाँ पर भी अच्छी अच्छी कम्पनिया के जॉब्स ऑफर्स आते रहते है
- Monster:-यह भी एक प्रशिद्ध वेबसाइट है जहा से अलग अलग क्षेत्र के काम लिए जा सकते है क
- sarkariexam.com:- इस वेबसाइट से आप सरकारी एग्जाम के साथ साथ सरकारी जॉब्स के फॉर्म भी भर सकते है यह यहाँ नहीं नै जॉब्स आती रहती है
- sarkari result:– यह भी ऊपर के वेबसाइट के तरह एक पॉपुलर वेबसाइट है जहा से आप किसी सरकारी नौकरी की का फार्म को अप्लाई कर सकते है
- freejobalert.com: यहा भी आपको सभी तरह के जॉब्स के अलर्ट मिल जाएगी मतलब यहाँ भी हमेसा नई नई जॉब्स आती रहती है
- jobshankar.com:- यहाँ पर भी आपको बहुत सारे गवर्नमेंट जॉब्स देखने को मिल जाते है जिससे आप अप्लाई कर सकते है
- GovtJobs:- इस वेबसाइट से भी आप गवर्नमेंट जॉब्स के बारे में अलर्ट प्राप्त कर सकते है और साथ ही अप्लाई भी कर सकते है यहाँ पर लगातार नोटफिसिएशन आती रहती है
- Dice:-इस वेबसाइट पर जयदरतर IT के क्षेत्र वाले स्टूडेंट ही फॉर्म अप्लाई कर सकते है क्योकि यहाँ पर इंजीनियरिंग के बहुत सारी नौकरिया को लगातार निकली जाती है
निष्कर्ष :-Ai Apply क्या है
सबसे पहले आपको यहाँ तक पढ़ें के लिए दिल से धन्यबाद और आशा करता हु की आपको आपकी मनपसंद जॉब्स मिल सके और इस छोटी सी कोसिस ये भी रहेगी की ये टूल Ai Apply आपको जॉब्स पाने में सहायक हो सके बाकि अगर आपको अगर किसी और चीज के बारे में जानना है तो निचे कमेंट करे हम जल्द से जल्द उस पर एक बिस्तृत आर्टिकल लिखने की कोसिस करनगे जिससे आपको आपने प्रश्न के जबाब के साथ साथ और भी महत्वपूर्ण जानकारिया हासिल हो सके।
बाकि अगर आपको Ai Apply आर्टिकल पसंद आया तो निचे एक प्यारा सा कमेंट जरूर कर दे इससे हमें लिखने में मोटिवेशन मिलता है साथ ही हम आपसे कोंनेंट भी कर पाते है तो चलिए फिर मिलते है किसी और नै जानकारी के साथ तब तक के लिए ”jay hind ..
Importent Links :-[Ai Apply]
Ai Apply :Click Here