JobJette AI: आज के इस डिजिटल दुनिया में जहा हर एक काम Ai के जरिये ऑटोमेट किये जा रहे है वही आज कल जॉब्स के लिए हायरिंग करने के प्रोसेस को भी ऑटोमेट किया जा चूका है जहा आपको बैठकर घंटो अपने Resume को लेकर एक कंपनी से लेकर दूसरे कंपनी में अप्लाई नहीं करना पड़ेगा ये आटोमेटिक ही कर देगा और इसकी सहायता से आपको और भी बहुत सारी जॉब्स से जरुरी कमा को औटोमेट किया जा सकता है
इसलिए अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हो जिसके पास कोई जॉब्स नहीं है तो इससे पढ़ना आपके लिए और भी जरुरी हो जाता है तो इस पोस्ट के साथ अंत तक जरूर बने रहे तो चलिए फिर शुर करते है इसके बारे में जानने का सफर
JobJette AI क्या है
JobJette AI एक Ai टूल की खाशतौर पर ऐसे लोगो के लिए बनाया गया है को की किसी कंपनी में जॉब पाना कहते है जिसे हम job seekers भी कहते है ऐसे लोग इस JobJette AI के जरिये अपने जॉब्स पाने की जर्नी को आसान बना सकते है क्योकि ये JobJette AI आटोमेटिक ही Resume की मदद से ऐसे कंपनियों में अप्लाई कर सकते है इसके लिए किसी को अप्लाई करने की कोई जरुरत नहीं ये सब Ai अपने हिसाब से कर लेगा इससे टाइम की भी बचत होगी इसके साथ इसके बहुत से फीचर भी है जिनको हम निचे जानेगे
JobJette Ai में अकाउंट कैसे बनाये
JobJette Ai में अकाउंट बनाने का पूरा प्रोसेस निचे दिया गया है
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर लेना है और सर्च बार में “JobJette ” लिख कर सर्च कर देना है
- आपको सबसे ऊपर पहली वेबसाइट देखने को मिल जाएगी उस पर क्लिक कर लेना है
- अब आपको Sign Up Free के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है
- अब यहाँ Email के ऑप्शन में अपना ईमेल ID डाल दे और निचे Password के ऑप्शन में एक मजबूत पासवर्ड बना से और उनके नीचे Plan वाले आप्सन पर क्लिक करके आप डायरेक्ट यही से प्लान भी खरीद सकते है और इसके बाद Sign Up पर क्लिक करे
- अब आपके Email ID पर एक ईमेल प्राप्त होगा जो की JobJette Ai की तरफ से होगा उसमे एक बटन होगा जिस पर Verify लिखा होगा उस पर क्लिक करना है
- इसके बार Continue पर क्लिक करके आप डायरेक्ट JobJette Ai के होम पेज पर आ सकते है
- अब आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन चूका है
JobJette AI फीचर्स
इस Ai टूल में आपके जॉब्स के लिए बहुत से फीचर दिए हुए है जिसको निचे डिटेल में बताया गया है
Profile फीचर क्या है
इस फीचर की मदद से job seekers अपनी एक प्रोफेसनल प्रोफाइल तैयार कर सकते है जिससे आपके बारे में कंपनियों को पता चल सके इसमें आपको बेसिक डिटेल्स के साथ साथ प्रोफेसनल फीचर भी मिलते है जैसे LinkedIn प्रोफाइल ,twitter प्रोफाइल,github प्रोफाइल, के साथ साथ यहाँ आप अपनी वेबसाइट का भी URL दे सकते है जिससे कंपनियों को आपके बारे में और भी जानकारी प्राप्त हो सके
Resumes फीचर क्या है
इस फीचर की मदद से job seekers अपने काम के लिए बनाया गया Resume को अपलोड कर सकते है
Cover Letters फीचर क्या है
इस फीचर की मदद से आप अपने जॉब्स के लिए बनाये गए Cover Letter को अपलोड कर सकते है
Answers फीचर क्या है
ये एक बहुत ही बेहतरीन फीचर है इस फीचर की मदद से आप अपने प्रोफाइल और अपने काम के हिसाब से कुछ बेसिक प्रश्नो और उनके जबाब को लिख सकते है और यहाँ जोड़ सकते है इससे जब भी कोई कंपनी का कर्मचारी आपके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए कुछ बेसिक प्रश्न पूछेगा तो ये आटोमेटिक ही जबाब दे पायेगा क्योकि इसमें एक Ai Assistent का फीचर भी दिया गया है
JobJette AI Pricing
JobJette AI की अगर Pricing की अगर बात करे तो ये Monthly और yearly दोनों प्लान देता है जिको इसने तीन कैटेगरी में बता है जो की इस प्रकार है :
Subsonic, Supersonic, Hypersonic,तो चलिए सबसे पहले इसके Monthly प्लान में जान लेते है की इसमें क्या क्या फीचर मिलते है
Subsonic:इसमें आपको 3000 jobs एप्लीकेशन मिलती है ,100 जॉब्स application पर दिन ,अनलिमिटेड Linkedin जॉब्स स्कैन ,Ai resume बिल्डर ,Ai कवर लेटर बिल्डर ,कवर लेटर PDF डाउनलोड ,मैनेज 5 Resume jobs के साथ साथ बहुत सारे फीचर है
Supersonic:इसमें आपको 15000 जॉब्स एप्लीकेशन एक महीने में मिलते है ,जिसमे 500 एप्लीकेशन हर एक दिन के लिए होता है ,45000 एप्लीकेशन को ट्रक करने का ऑप्शन मिलता है ,अनलिमिटेड Linkedin जॉब्स स्कैन के साथ साथ Ai powered चैट भी मिलती है और साथ ही PDF जनरेशन भी मिलती है Ai Resume बिल्डर ,मैनेज 5 आंसर सीट ,ATS friendly कवर लेटर ,Ai कवर लेटर बिल्डर ,मैनेज 10 रिज्यूमे अचीवमेंट के साथ और भी बहुत सारे फीचर है
Hypersonic :इसमें आपको 30000 जॉब्स एप्लीकेशन एक महीने के लिए मिलते है जिनमे से आप हर दिन 10000 जॉब्स एप्लीकेशन का यूज़ कर सकते हो ,इसमें आपको 90000 एप्लीकेशन ट्रैकिंग की सुबिधा मिलती है Ai resume बिल्डर के साथ साथ कवर लेटर बनाने की भी सुबिधा मिलती है ,इसके साथ ATS फ्रेंडली PDF कवर लेटर की सुबिधा भी मिलती है इसके साथ 20 भाषा में आपके Resume को पढ़ने की सुबिधा मिलती है।
ठीक इसी तरह आपको Yearly प्लान में भी आपको देखने को मिल जाती है मै अगर आपको यही बताऊंगा तो ये आर्टिक्ल बहुत लम्बा हो जायेगा इसलिए आप इस लिंक पर 👉🏼 क्लिक 👈🏼करके इसके प्लान के बारे में जानकारी ले सकते है
ये भी पढ़े : Ai Apply से आटोमेटिक जॉब्स के लिए अप्लाई कैसे करे जाने पूरी जानकारी
Writesonic Ai क्या है इससे बेस्ट Content कैसे बनाये मात्र 1 मिनट में
JobJette AI Alternatives.
इस JobJette Ai के तरह और भी बहुत सारी Ai टूल इंटरनेट पर उपलब्द्ध है जिनमे से कुछ महत्वपूर्ण Ai टूल्स निचे दिए गए है
- Ai Apply
- Job Hunt Mode
- Network Ai
- Hire Brain
- Auto Apply
- Match That Role Ai
- Applyish
- Career Flow
- Joblens
- Sonara
ये भी पढ़े :Karya Ai क्या है जाने पूरी जानकारी हिंदी में
निष्कर्ष :JobJette AI: Transforming Jobs Hiring Processes
दोस्तों आज के समय में जहा हर एक काम Ai से किया जा रहा है इसलिए ये भी बहुत जरुरी है की जॉब्स खोजने की प्रोसेस को भी Ai के जरिये किया जाये और JobJette AI का ये प्रयास हो सकता है की लोगो को उनकी जॉब्स पाने में मदद कर सके और हमें भी उम्मदी है की आपको इस Ai से आपको मनपसंद जॉब मिल सके। तो चलिए दोस्तों फिर मिलते है किसी और महत्वपूर्ण जानकारी के साथ तब तक के लिए। ….jay hind ….
Important Links :
JobJette AI: Click Here