Sora Ai Tool in Hindi: सोरा एआई टूल को open AI कंपनी द्वारा 2024 में पेश किया गया था इसका ऑफिशियल वर्जन अभी लॉन्च नही हुआ पर कुछ डेवलपर्स के लिए इसको open कर दिया गया है ताकि टेस्टिंग हो सके। Sora Ai tool एक Text to Video Generator है इसके द्वारा जेनरेट की गई वीडियो ने सोशल मीडिया में हड़कंप मचा दिया है। लोग सोरा एआई टूल की तारीफ किए बिना थक नही रहे है।
आने वाले समय में वीडियो मेकिंग का भविष्य क्या होगा इसका निर्णय एआई के हाथ में आज हम आपके मन में आने वाले सारे सवाल जो sora Ai tool के आने से आते है उनके बारे में चर्चा करेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको अपने विचार बताएंगे कि sora Ai Tool किस तरह लोगो की जिंदगी को प्रभावित करेगा। इससे कोन कोन सी industry और इकोनॉमी पर प्रभाव पड़ेगा। तो चलिए शुरू करते है!
Sora Ai tool kya hai?
Sora ai tool को हम video generator के रूप में जानते है जो आपके द्वारा दिए गए prompt के माध्यम से आपको अपको वीडियो जेनरेट करके देता है। अगर आप सोशल मीडिया क्रिएटर या वीडियो मेकिंग फील्ड या फिल्म इंडस्ट्री में है तो यह टूल आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। आप आसानी से कम समय में अपना कार्य खत्म कर सकते हो। सोरा एआई क्या है इसका साधारण सा एक जवाब है कि आप sara ai की मदद से वीडियो बना सकते हो। सिर्फ text को input करके यह अपने आप में एक करिश्मा है।
Prompt: “Animated scene features a close-up of a short fluffy monster kneeling beside a melting red candle. the art style is 3d and realistic, with a focus on lighting and texture. the mood of the painting is one of wonder and curiosity, as the monster gazes at the flame with… pic.twitter.com/aLMgJPI0y6
— OpenAI (@OpenAI) February 15, 2024
पिछले साल की तुलना में आज के समय text to video AI की बात करे तो सारे टूल बेहतर हुए है पहले जब कोई ai video generator का कार्य करता था तो वह बेकार से वीडियो बना कर देता था जिसमे कैरेक्टर और वस्तु साफ साफ नजर नहीं आती थी। पर अब आप आसानी से किसी वस्तु को देख सकते हो। और अपने कार्य में real जैसी दिखने वाली वीडियो का प्रयोग कर सकते हो।
Read this also:- Vmake AI Hindi : सिर्फ एक क्लिक में ब्लर वीडियो को हाई क्वालिटी में बदले
Sora Ai tool से प्रभावित होने वाले क्षेत्र
Film Industry sector
Sora ai tool in Hindi से बहुत सारे सेक्टर प्रभावित होंगे इससे फिल्म इंडस्ट्री में जूनियर आर्टिस्ट का सेक्टर ज्यादा प्रभावित होगा। इसके आने से लोग जूनियर आर्टिस्ट की जगह सोरा एआई टूल से जूनियर आर्टिस्ट का कार्य करवाएंगे।
इसका लाभ भी होगा अब एक आम इंसान भी पूरी मूवी सिर्फ सोरा की मदद से आसानी से बना सकता है।
Youtube Sector
इस इंडस्ट्री में भी लोगो द्वारा अब सोशल मीडिया के लिए सोरा एआई की मदद से वीडियो बनाई जाने लगेंगी। चाहे वह कॉमेडी वीडियो हो या कोई ओर। इसका लाभ भी लोगो को होगा इससे लोग वीडियो बना कर रुपए earn कर सकते है।
Read this also:- Midjourney Ai Hindi : एक ही Face के साथ अलग अलग स्टाइल में इमेज जनरेट कर देगा यह एआई टूल
Marketing Sector
अभी मार्केटिंग में लोग अलग अलग एक्टर और क्रिकेटर को हायर करते है और मार्केटिंग करवाते है इससे बहुत कुछ बदल जाएगा। लोग कुछ रुपए में आसानी से एक बेस्ट मार्केटिंग वीडियो बना पाएंगे। जिससे कम्पनी का पैसा बचेगा और प्रोडक्ट की कीमत भी कम होगी।
Read this also:- Microsoft Bing Ai Image Creator 100% Free
निष्कर्ष
Sora ai tool को जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है जैसे ही इसको लॉन्च किया जायेगा ओपन एआई के शेयर अचानक से बढ़ जायेंगे। लोगो ने अभी से इसका इंतजार करना शुरू कर दिया है। लाखो लोग इसका इंतजार कर रहे है ताकि फिल्म इंडस्ट्री में इसका प्रयोग कर सके।
आज हमने जाना sora ai kya hai और sora ai किस तरह अलग अलग सेक्टर को प्रभावित करेगा। अगर आप sora ai के बारे में ओर ज्यादा जानकारी चाहते है तो हमे कमेंट कर सकते है ताकि हम आपके लिए sora ai tool के बारे में ओर जानकारी ला सके। तब तक आप हमारे दूसरे आर्टिकल को पढ़ सकते हो। धन्यवाद