Talk Ai in Hindi: टॉक एआई एक चैट बोट है जिसमे आप बिना रजिस्ट्रेशन के चैट जीपीटी का प्रयोग कर सकते हो। Talk Ai tool बहुत सारी भाषाओं को सपोर्ट करता है। पर यह हिंदी को सपोर्ट नही करता है पर आप इंग्लिश में इससे बात कर सकते हो। अपको इसमें 30 रिक्वेस्ट फ्री में मिलती है। जिससे आप 30 बार कोई भी प्रश्न पूछ सकते हो। आप इसमें चैट के जरिए प्रश्न पूछ सकते हो जिसका जवाब यह एआई टूल आपको देगा।
अगर आपको एंड्रॉयड ऐप में इस टूल का प्रयोग करना है तो आप प्लेस्टोर में जाकर इसका प्रयोग कर सकते हो। यह कॉम्प्लेक्स से कॉम्प्लेक्स प्रश्न का सवाल का उत्तर आपको देता है।
Talk Ai kya hai? ( टॉक एआई क्या है )
Talk Ai एक chat bot है जो text to text generator की तरह कार्य करता है। इसमें आप chat gpt का प्रयोग फ्री में कर पाओगे। यह एआई टूल आपको Gpt 4 के सारे फीचर प्रदान करता है। अगर आप भी इस टूल का प्रयोग करना चाहते हो तो इस टूल में बिना साइन अप के इसका प्रयोग कर सकते हो।
टॉक एआई टूल का प्रयोग लाखो लोग कर रहे है और chat gpt का फ्री में प्रयोग कर रहे है। इसमें आपको unlimited एक्सेस प्राप्त हो जाता है। Talk Ai पहला एआई चैट बोट नही है इससे पहले भी बाजार में कई एआई चैट बोट आ गए है। इसमें क्या ख़ास है यह आप प्रयोग करके हमे कमेंट में जरूर बताएं।
Read this also:- YOUCHAT AI KYA HAI IN HINDI-USE AND BENEFITS
Talk Ai login
अपको इसमें लॉगिन करने का विकल्प नजर नहीं आयेगा। आप बिना आईडी का प्रयोग किए इस टूल का प्रयोग कर पाओगे।
Read this also:- Fliki Ai से 75 भाषा में Video Generate करके कमाए लाखों रुपए [ Best Ai Video Generator ]
Talk Ai कैसे काम करता है ?
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट talkai.info पर जाना है।
- इसके बाद आपको try Chat Gpt पर क्लिक करना है।
- फिर आप एक नए पेज पर पहुंच जाओगे जिसमे आपको prompt डालना है और enter पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके द्वारा डाले गए प्रश्न का जवाब आपको प्राप्त हो जायेगा।
Talk Ai features
- Unlimited free access आपको मिलता है।
- बिना किसी जीमेल आईडी के आप इसमें लॉगिन हो सकते हो।
- इसमें एक से ज्यादा भाषा का सपोर्ट मिलता है। इसमें ज्यादातर यूरोपियन भाषाएं है।
- यह chat gpt का फुल एक्सेस आपको प्रदान करता है।
- यह कॉम्प्लेक्स से कॉम्प्लेक्स सवाल का जवाब आपको देता है।
- आप एंड्रॉयड में भी इसको डाउनलोड कर सकते हो। Talk ai mod apk download करके भी आप इसका प्रयोग कर सकते हो।
- Talk Ai image generator की तरह कार्य नही करता है।
- Talk Ai voice के माध्यम से ऑपरेट नही करता है।
- Talk Ai chat bot online free है।
Read this also:- Artificial Intelligence मानव के लिए खतरा बना सकता है इसलिए अमरीका के राज्य विभाग कमीशन ने अपने रिपोर्ट में दी बड़ी चेतावनी ?
Talk Ai Alternative
- Chat Gpt
- Gemini Ai
- Claude Ai
Talk Ai Review
यह ai chatbot उन लोगो के लिए बेहतर है जो chat Gpt का प्रयोग करना चाहते है पर उनके पास सब्सक्रिप्शन नही है तो आप इस टूल का प्रयोग आसानी से कर सकते हो। अपको इसमें बिना लॉगिन के प्रयोग करने का अवसर मिल जाता है। मैं आपको इसका प्रयोग करने की सलाह जरूर दूंगा। आप जब चाहो इसका प्रयोग कर सकते हो साथ ही सभी तरह के टास्क कंप्लीट कर सकते हो।
Read this also:- Coohom Ai : घर का 3D में इंटीरियर डिजाइन करें
निष्कर्ष
अगर आपको इस टूल का प्रयोग करने में कोई समस्या आ रही है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते हो। ताकि आपकी हर समस्या को हम कम से कम समय में हल कर दे। इसके साथ ही अगर आपको किसी नए टूल का प्रयोग करना है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते हो। ताकि आपके लिए हम नए नए टूल जल्द से जल्द ला सके।
पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद मैं आशा करता हूं आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर इसमें किसी भी तरह की कोई कमी या गलती नजर आए तो कॉमेंट जरूर करे।