Meshy Ai in Hindi: अगर आप इमेज जनरेटर के साथ किसी 3 D art generator की तलाश में हो तो आज हम आपके लिए एक ऐसा टूल लेकर आए है जो आपको इमेज जेनरेट तो करेगा ही साथ में 3D ai model भी बनाएगा जिससे आप इसका प्रयोग गेमिंग, ar/VR, 3D printing, education, film, architecture, product design आदि में कर सकते हो। अगर आप इनमे से किसी एक फील्ड के है तो आपके लिए यह टूल बहुत कारगर साबित होने वाला है। इस टूल का नाम meshy Ai है।
Meshy Ai का आप ai 3D model generator free की तरह प्रयोग कर सकते हो। Ai 3D model generator from text और best ai 3D model generator, ai 3D image generator online का प्रयोग कैसे करना है आज हम जानेंगे और जानेंगे meshy ai Discord से कैसे जुड़ सकते हो। इसलिए अंत तक आप हमारे साथ जुड़े रहे।
Meshy Ai kya hai? ( मेसी एआई क्या है )
मेशी एआई एक text to 3D generator, image to 3D generator और Ai texturing का कार्य करता है। Meshy ai fast, superb और user friendly है। इस टूल में आपको रिलेस्टिक, cyberpunk, cartoon, anime जैसे cool style देखने को मिलते है। मेशी आर्टिस्ट फ्रेंडली है जो बहुत सारी भाषा को सपोर्ट करता है। Meshy ai api का प्रयोग भी इसकी मदद से किया जा सकता है।
आप इस टूल का प्रयोग फ्री में कर सकते हो इसमें आपको 200 क्रेडिट प्राप्त होते है जो 3D creativity को बढ़ाते है साथ ही साथ आप इसमें text to voxel का प्रयोग कर सकते हो यह फीचर्स meshy ai में कुछ दिनो पहले आया है। मेशी एआई ट्यूटोरियल देख कर आप ज्यादा बेहतर ढंग से एडिटिंग और जेनरेशन कर सकते हो।
Read this also:- Spyne Ai: Automobile, E-commerce, Food Product की फोटोग्राफी के लिए करें Best Image Editing Tool का प्रयोग सिर्फ 5 सेकंड में
Meshy Ai login/sign up
- Meshy ai logo करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट meshy.ai पर जाना है। इसमें आपको start for free का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको गूगल या ईमेल आईडी डाल कर इसमें लॉगिन होना है।
- इसके बाद आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएंगी जिसमे आपको बताना है आप कोन हो।
- इसके बाद अपनी कम्पनी के बारे में आपको बताना है।
- फिर अपनी कंपनी का साइज बताना है।
- फिर आपको बताना है अपने meshy एआई के बारे में कहां से सुना है। इतना करने के बाद सबमिट का बटन दबाए।
- फिर आप मेशी ai के डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे। और इसका प्रयोग कर सकोगे।
Meshy ai tools
Meshy Ai text to 3D generator
अगर आप prompt डाल कर किसी भी 3D image को बनाना चाहते हो तो text to 3D का प्रयोग करें। जिसमे आपको prompt की जगह prompt डालना है। फिर art style को सिलेक्ट करना है। और जेनरेट पर क्लिक कर देना है।
जिसके बाद आपके सामने एक इमेज 3D में जेनरेट हो जायेगी actually यह इमेज न होकर एक 3 D model होगा जिसका प्रयोग आप अलग अलग क्षेत्र में कर सकोगे। 3 D art जेनरेट होने के बाद आप इसमें एडिट भी कर पाओगे।
Meshy Ai texturing
Ai texturing का प्रयोग करने के लिए आपको .obj, .fbx, .gib आदि मॉडल की फाइल जो 50 mb से कम हो अपलोड करनी पड़ेगी इसके बाद आप ऑब्जेक्ट style, negetive prompt, art style, resolution आदि को चुनोगे । फिर जेनरेट पर क्लिक कर दोगे तो आपका टेक्सचर जेनरेट हो जायेगा।
Meshy Ai image to 3D
अगर आप किसी इमेज को 3D में बनाना चाहते हो तो इस टूल का प्रयोग कर सकते हो यह image to 3D art generator tool आपको ऐसे बहुत सारे फीचर्स प्रदान करेगा जिससे आप किसी भी ऑब्जेक्ट को किसी गेमिंग या other industry में प्रयोग कर सकते हो।
Image to 3D art में एक जेनरेशन के 5 क्रेडिट आपको देने होंगे तब जाकर आप किसी इमेज का 3 D scan ले सकते हो। इसमें आपको 1 मिनट का समय लगेगा।
Meshy Ai text to Voxel
अपको voxel जेनरेट करने के लिए एक prompt डालना होगा इसके साथ ही नेगेटिव prompt का भी यह विकल्प प्रदान करता है। इसमें fixed seed और एडिटिंग के विकल्प आपको मिलते है।
यह आपको 4 3D image जेनरेट करके देगा। याद रहे आप चाहे prompt डाले या इमेज को अपलोड करें आपके द्वारा डाली गई इमेज को क्वालिटी साफ होनी चाहिए तभी यह ज्यादा बेहतर ढंग से कार्य करेगा इसी प्रकार आपका prompt भी अगर ज्यादा सटीक होगा तो बेहतर इमेज को जेनरेट कर पाएगा।
Read this also:- Uptrends Ai से Share Market को करें Predict और कमाए करोड़ो रुपए
Meshy Ai pricing
इसमें फ्री, pro, Max तीन तरह के प्लान देखने को मिलते है जो इस प्रकार है –
Free: इसका प्रयोग आप फ्री में कर सकते हो। जिसमे हर महीने आपको 200 क्रेडिट प्राप्त होते है। इसमें api एक्सेस मिल जाता है।
Pro: इसकी कीमत 16 डॉलर प्रति माह है जिसमे 1000 क्रेडिट प्रति माह प्राप्त होता है। इसमें 10 tasks एक साथ कर सकते हो। Fast dedicated server भी इसमें प्राप्त होता है।
Max: इसकी कीमत 48 डॉलर प्रति माह है। जिसमे 4000 क्रेडिट प्राप्त होते है। 20 टास्क एक साथ कर सकते हो।
Note: अगर आप इसका yearly package लेते हो तब आपको 20% का ऑफ मिलता है।
Meshy Ai features
- मेशी एआई में आपको बहुत सारे prompt देखने को मिल जाते है जो इनकी कम्युनिटी द्वारा अपलोड किए गए है। आप अलग अलग तरह के art इसमें देख सकते हो। आप इनके prompt को देख कर इनको अपने हिसाब से modify कर सकते हो।
- Meshy ai एक 3D generator tool है जो text और इमेज से आपको इसका 3D model बना कर देता है।
🚀 Introducing Meshy-2, our latest release, brings significant enhancements in model quality and user experience, taking text to 3D to a whole new level!
🌈 Enjoy diverse art styles, enhanced geometry and texture details, convenient mesh settings, and more!
✨ Try it now at… pic.twitter.com/3PyAvwoRef— Meshy (@MeshyAI) February 5, 2024
- अगर आपको 3D artist की तरह VFX या ar या vr, gaming आदि जगह काम करना है तो आप आसानी से कार्य कर सकते हो।
- किसी भी आर्टिस्ट को 3D टूल का प्रयोग करने के लिए कई प्रकार के टूल का अलग अलग प्रयोग करना पड़ता है तब जाकर आप इसका 3D model बना पाता है साथ ही किसी सॉफ्टवेयर को सीखना पड़ता है पर इसमें ऐसा कुछ करने की कोई जरूरत नही आप आसानी से यह सारे कार्य कर सकते हो।
Update on AI Text To 3D building in @Nifty_Island!
With the help of @McSwag_eth I:
1. Used @MeshyAI to make a dragon avatar
2. Used @BlenderStudio_ to scale
3. Used @Mixamo to rig
4. Imported & tested Spy Hunt!He’s a mush faced dragon, but he’s MY mush faced dragon 😂 pic.twitter.com/MeKCYkO8vH
— dav (@dav_iot) February 9, 2024
- Meshy ai price भी दूसरे 3D सॉफ्टवेयर टूल से कम है जिसके कारण यह काफी फायदेमंद है साथ ही इसका फ्री में प्रयोग भी कर सकते हो।
- Meshy ai GitHub या meshy ai reddit में आप इसके review देख सकते हो।
- Meshy ai generator द्वारा आपको 3D model तो प्राप्त होता ही है साथ में आप इसमें एडिटिंग भी कर सकते हो।
Read this also:- Trinka Ai से करें Grammar, Content, Plagiarism आदि सभी को Check
Meshy Ai API
आपको api के विकल्प पर जाकर create API key पर सिलेक्ट करना है इसके बाद आपके नाम पूछा जायेगा आप जैसे ही नाम डालेंगे तो यह Api key generate करके आपको दे देगा जिसका प्रयोग आप कर सकते हो।
वैसे meshy ai api key का प्रयोग करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नही है। यह फ्री प्लान के साथ भी आपको प्राप्त होती है। इसलिए बिना किसी टेंशन के आप api key का प्रयोग कर सकते हो।
Meshy Ai alternative
- D5 render
- Figuro
- Sloyd Ai
- Vectary
- Deep Ai
Read this also:- Blaze Ai in Hindi: Create Better Content in Half The Time [ब्लेज एआई 2024]
Meshy Ai review
Meshy. Ai का प्रयोग आज के समय बड़े बड़े 3D आर्टिस्ट कर रहे है जो इस बात का सबूत है कि एक एआई टूल किसी भी इंडस्ट्री के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है। इसकी खास बात यह है कि आप 3D आर्टिस्ट की कम्युनिटी से जुड़ सकते हो। जिससे आप बहुत सारे नए नए prompt सीख सकते हो और इनका प्रयोग किसी 3D art को जेनरेट करने में कर सकते हो। इसके अलावा आप अपनी art को सार्वजनिक करके लोगो को दिखा सकते हो। जो आपको earn करने में मदद करेगी।
मगर मैं चाहूंगा आप इसका फ्री वर्जन का प्रयोग करके एक बार जरूर जांच के क्योंकि हर व्यक्ति की जरूरत अलग अलग होती है जिससे आपको यह देखना बहुत जरूरी है क्या यह ai tool आपकी जरूरत को पूरा कर रहा है अगर हां तो आप इस टूल का फ्री या paid दोनो वर्जन प्रयोग कर सकते हो।
Read this also:- Magnific AI Hindi: पुरानी ब्लर फोटो को HD में बदल देगा यह Ai (Free Image Enhancer Ai Tool 2024)
निष्कर्ष
आज हमने जाना की meshy ai tool कैसे काम करता है इसमें लॉगिन कैसे हुआ जाए इसकी विशेषता इन सभी के अलावा भी अगर इस टूल के बारे में कुछ रह जाता है तो आप हमे कमेंट जरुर करे ताकि हम आपके लिए इस आर्टिकल को अपडेट कर सके। वैसे हमने ज्यादातर चीज इस आर्टिकल से कवर कर दी है इसलिए आप आसानी से मेशी एआई का प्रयोग कर सकते हो।
अगर आपको किसी ऐसे टूल के बारे में जानकारी चाहिए जिसको अभी तक हमने कवर नहीं किया है तो कॉमेंट करके उस टूल का नाम बताए हम कोशिश करेंगे कि आपके लिए जल्द से जल्द आर्टिकल लाने की कोशिश करें। तब तक आप हमारे दूसरे आर्टिकल को अच्छे से पढ़ सकते हो और अलग अलग प्रकार के ai tool का लाभ ले सकते हो। धन्यवाद