Photify AI in hindi: कई बार आप सोचते होगे कि अगर मैं यह ड्रेस पहनूंगा तो कैसा दिखूंगा या इस जगह जाकर फोटो लूंगा तो मैं कैसा दिखूंगा यकीन मानो फोटीफाई एआई टूल कमाल का ai tool है। बस आपको इसमें एक फोटो अपलोड करनी है जिसमे आपका फेस दिखता हो यह आपको इतने सारे वैरिएशन में फोटो जेनरेट करके देगा कि आपको अपनी आंखो पर यकीन नही होगा।
आपको इस टूल का प्रयोग जरूर करना चाहिए ताकि आप भी बहुत सारी अलग अलग वैरिएशन में फोटो को जेनरेट कर पाए। इसलिए आज हम आपको एंड्रॉयड ऐप और टेलीग्राम की मदद से photify tool का प्रयोग करना सिखाएंगे और बताएंगे photify ai tool में आप ओर क्या क्या कर सकते हो। Photofy ai का प्रयोग आज के समय में लाखो लोग कर रहे है और सोशल मीडिया में इससे जेनरेटेड फोटो अपलोड कर रहे है। अगर आप भी फोटीफाई एआई टूल के बारे में जानना चाहते हो तो अंत तक हमारे साथ बने रहे।
फोटिफाई एआई क्या है? (Photify ai kya hai)
Photify ai apk की मदद से आप इमेज को जेनरेट कर सकते हो। यह selfi to image generator tool है। जिसमे आप अपने जैसे हजारों वर्जन बना सकते हो। Photify ai mod apk का प्रयोग आप दो जगह कर सकते हो एक तो यह एंड्रॉयड ऐप में उपलब्ध है दूसरा आप टेलीग्राम बोट की मदद से इस टूल का प्रयोग कर सकते हो।
हालाकि आप फोटीफाई एआई mod apk में फोटो एडिटिंग भी कर सकते हो। जब यह फोटो जेनरेट करके देता है तो आपको एडिटिंग का विकल्प भी प्रदान करता है ताकि आप फोटो को ओर भी बेहतर बना सको। हमारी टीम ने इस टूल का प्रयोग करके बहुत सारी फोटो जेनरेट की है जिसको हम नीचे आर्टिकल में दिखाएंगे। आप इसके अलग अलग वर्जन को देख सकते हो। आप अपने डाइवर्स लुक को एक सिंगल फोटो से बना सकते हो। इसके साथ ही hairstyle, gender, skin tones को भी बदल सकते हो। आप नए नए कपड़े जो फैशन में चल रहे है उनको try कर सकते हो।
हालाकि इसका ios version अभी उपलब्ध नही है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट है पर आप उसमे फोटो जेनरेट या एडिट नही कर सकते हो। बस आप photify app को डाउनलोड करने के लिए इनकी अधिकारिक वेबसाइट का उपयोग कर सकते हो।
Read this also:- Leonardo Ai Hindi: कुछ ही सेकेंड्स में बनाए Ai Images (A Step-by-Step Tutorial in 3 Seconds)
Photify ai login process
Step 1: photify ai download
सबसे पहले आपको play store में जाना है और photify artificial intelligence डालना है। जिससे आप इसकी android app download कर पाओगे। या आप आधिकारिक वेबसाइट photify.ai पर जाकर एंड्रॉयड ऐप की लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट प्लेस्टोर पर पहुंच सकते हो।
Step 2: login
जब आप ऐप डाउनलोड कर लो। तो आपको तीन बार continue पर क्लिक करना है जिसके बाद आप इस ऐप का प्रयोग कर पाओगे। इसमें लॉगिन का कोई प्रोसेस नही है। यह आपके मोबाइल की ip को समझ कर ऑटोमैटिक आपकी एक आईडी बना देता है।
Step 3: geneate photo
आप इसके बाद फोटो को जेनरेट कर सकते हो। इसमें आपको 30 क्रेडिट प्राप्त होते है जिससे आप 30 फ्री फोटो बना सकते हो।
Photify Ai से फोटो कैसे जेनरेट करें?
- सबसे पहले आपको आपको फोटीफाई ऐप डाउनलोड करना है।
- इसके बाद आपको इसमें एक फोटो को अपलोड करना है। आप अपनी किसी सेल्फी को इसमें अपलोड करे। जिसमे आपका face दिखता हो।
- इसके बाद आपको जेंडर और स्किन कलर सेट करना है।
- फिर यह फोटो को जेनरेट कर देगा। आप swip करके और भी फोटो जेनरेट कर सकते हो।
- इसमें आपको romantics, hairstyle, fashion, beach, school, random, sports, travel, movie, meme, music का विकल्प नजर आता है। जिसकी मदद से आप सेटिंग को बदलकर आसानी से फोटो की वैरायटी को बदल सकते हो।
- आप इसमें prompt डाल बता सकते हो आपको कैसी फोटो चाहिए।
Read this also:- Gemini AI in Hindi: Google का Best जेमिनी एआई Model Launch हुआ 8th February 2024 को [Text, Audio, Image, Video और Code Generator]
Photify Ai का टेलीग्राम में कैसे प्रयोग करें?
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट photify.ai पर जाना है इसके बाद आपको टेलीग्राम का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करें। जो आपको टेलीग्राम chat में ले जायेगा।
- फिर आपको स्टार्ट के बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको menu में सुपरहीरो, वेडिंग, neon glow, school आदि जैसे विकल्प दिखेंगे।
- आप इनमे से किसी एक को चुने।
- इसके बाद आपको इसमें फोटो अपलोड करनी है।
- फिर यह आपको एक फोटो जेनरेट करके देगा इस तरह आप इसमें अलग अलग बहुत सारी फोटो जेनरेट कर सकते हो।
Read this also:- Galileo Ai Hindi: बिना Coding के App या web UI Design जनरेट करें (Free Ai UI Generator in 2024)
Photify Ai features
- Photify के द्वारा आप फोटो जेनरेट कर सकते हो।
- यह आपको आपकी फोटो के अलग अलग वैरिएशन बना कर देता है।
- इसके द्वारा जेनरेट क्वालिटी भी बेहतर होती है।
- आप इन फोटो का प्रयोग सोशल मीडिया में कर सकते हो।
View this post on Instagram
- इसमें आपको फ्री और paid दोनो तरह के वर्जन दिख जाते है।
- यह एंड्रॉयड और टेलीग्राम दोनो में प्रयोग किया जा सकता है।
- इसमें आप मोटे, पतले, सुपरहीरो, जवान, बूढ़े, हीरो, हीरोइन, फैशन आदि किसी भी स्टाइल में अपने आप को बदल सकते हो।
View this post on Instagram
- यह आपके face को स्कैन करके आपकी फोटो को हर जेनरेटेड कैरेक्टर में लगा देता है।
- आप prompt डाल कर भी फोटो को जेनरेट कर सकते हो।
Photify Ai pricing
इसमें आपको कोई प्लान तो नही मिलता है पर आप इसमें क्रेडिट खरीद सकते हो। इसमें प्लान भी एक तरीके का है जो अनलिमिटेड बार आपको फोटो जेनरेट करने का विकल्प देता है।
50 token: इसकी कीमत 99 रुपए है।
200 token: इसकी कीमत 199 रुपए है।
Unlimited: इसकी कीमत 499 रुपए है जिसमे आप unlimited बार फोटो जेनरेट कर सकते हो।
Read this also:- 2Short Ai in Hindi: YouTube Long Video to Short Video Generator [2024]
Photify Ai alternative free
अगर आप face swap के अल्टरनेटिव देख रहे हो तो आपको मार्केट में बहुत सारे अल्टरनेटिव मिल जायेंगे पर इस तरह के टूल के अल्टरनेटिव कम है।
Womboo Dream Ai: इस टूल में भी आप एक सेल्फी अपलोड करके अपने 100 से ज्यादा वर्जन बना सकते हो। इसका पूरा आर्टिकल आप हमारी वेबसाइट में दिया है आप डिटेल में इस टूल के बारे में जान सकते हो।
Face swap alternative
Photify Ai review
मुझे photify ai free में प्रयोग करके बहुत अच्छा लगा। Photify ai telegram bot आपको फ्री में 10 से 20 फोटो जेनरेट करके देता है। Photify ai mod apk latest version को डाउनलोड करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्लेस्टोर में जाना होगा। मैं आपको इस टूल का प्रयोग करने की सलाह दूंगा आप जरूर एक बार इसका प्रयोग करे। ताकि आप भी मेरी तरह फोटो जेनरेट कर सकते हो।
निष्कर्ष
मार्केट में ऐसे कम ai tool है जो इतना best quality में face swap करके देते है। एक तरीके से यह face swap नही है क्योंकि आप इसमें किसी दूसरे की फोटो का प्रयोग नही कर रहे बस अपनी फोटो के कई एआई अवतार बना रहे हो।
हमारा पूरा आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया अगर आपको किसी ऐसे टूल की जानकारी चाहिए जिस पर हमारी टीम ने अभी तक कोई लेख नही लिखा तो आप हमे बता सकते हो। हम आपके लिए जल्द से जल्द एक आर्टिकल लाने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद