LUMIERE AI in Hindi: अभी तक आपने सिर्फ़ टैक्स्ट टू इमेज़ Ai टूल्स के बारे में ही सूना होगा। लेकिन अब आप टैक्स्ट से वीडियो भी बना सकते हैं। एआई से टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गई है की आज से कुछ साल पहले जो चीज़े असंभव लगती थी, वो आज संभव हों गई है। इस Ai Era में गूगल, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट सब एक से बढ़कर एक Ai टूल बनाने की होड़ में लगे हैं। इसी रेस में गूगल ने अपना दबदबा बनाएं रखने के लिए LUMIERE Ai launch किया है। जो आपको टेक्स्ट टू वीडियो जनरेट करने की सुविधा प्रदान करता है।
LUMIERE AI Hindi आपको कुछ ही सेकंड्स में वीडियो बना कर दे देगा। आज के इस आर्टिकल मैं हम आपको LUMIERE क्या है? आप कैसे टैक्स्ट टू वीडियो बना सकते हैं? LUMIERE कब लॉन्च होगा? इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। तो अगर आप भी कंटेंट क्रिएटर या वीडियो मेकिंग इंडस्ट्री से जुडे़ हुए हैं, तो इस LUMIERE AI Hindi Tool के बारे में जानना आपके लिए बहुत जरुरी है, तो आर्टिकल को अंत तक पढे।
LUMIERE AI क्या है
Google ने हाल ही LUMIERE नाम से Ai tool के बारे में जानकारी दी हैं। यह एक टेक्स्ट टू वीडियो बनाने वाला Ai टूल है। आप इस टूल की मदद से यूनिक और कॉपीराइट फ्री विडियो बना सकते हैं। अभी तक गूगल ने LUMIERE टूल लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन बहुत ही जल्द आप इस टूल का यूज कर पाओगे। इस टूल की हेल्प से आप वीडीयो एडिट कर सकते हैं। टैक्स्ट टू इमेज़ जनरेटर टूल की तरह ही आप यहां टेक्स्ट से विडिओ बना सकते हैं। इसके अलावा आप यहां इमेज टू वीडियो भी बना सकते हैं। यानी आप यहां टेक्स्ट या फिर इमेज के रूप में प्रॉम्प्ट देकर वीडियो बनवा सकते हैं।
LUMIERE अभी तक लांच नहीं हुआ है, इसलिए इससे सबंधित ज्यादा माहिती उपलब्ध नहीं है। यह एआई टूल कैसे काम करता है इसको लेकर गूगल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना ट्विटर) पर वीडियो भी शेयर किया है। अगर आप वीडियो मेकिंग के इंडस्ट्री से जुड़े हैं तो आपके यह टूल किसी वरदान से कम नहीं है।
जैसे- आप LUMIERE पर “गिटार बजाती हुई बिल्ली” लिखकर बिल्ली का video बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:– Ola Krutrim AI: India’s First Ai Unicorn Company (कृत्रिम एआई)
कैसे काम करता है LUMIERE Ai Tool
गूगल ने अपने आने वाले टूल LUMIERE Ai के बारे में एक वीडीयो सोशियल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें आप LUMIERE Ai कैसे काम करता है? LUMIERE Ai features आदि देख सकते हैं।
Introducing Lumiere, a space-time diffusion research model for video generation that synthesizes videos portraying realistic, diverse & coherent motion. It was a collaboration between Google Research, @WeizmannScience, @TelAvivUni, & @TechnionLive. More → https://t.co/BHJYEUwAW7 pic.twitter.com/XTsnimT8uc
— Google AI (@GoogleAI) January 26, 2024
LUMIERE Ai कब होगा लॉन्च
LUMIERE फिलहाल अपने डेवलपिंग फेज में है, अभी लॉन्च नहीं हुआ है। अभी तक कम्पनी ने इससे सबंधित कोई अधिकारीक डेट नहीं बताई, लेकिन हो सकता कुछ ही महीनों में हम इसका यूज कर पाएंगे। जब गूगल इसके बारे में जानकारी देगा तो हम आर्टिकल अपडेट कर देंगे। तो आप हमारी साइट को बुकमार्क कर लें।
Google Lumiere Ai Features
- आप इस एआई टूल की हेल्प से बहुत ही आसानी से टेक्स्ट से वीडियो बना सकते है।
- आप टैक्स्ट के अलावा आप फोटो की हेल्प से भी मोशन वीडियो क्रिएट कर सकते हैं।
- आप किसी डेमो फोटो को अपलोड कर उसी स्टाइल में प्रॉम्प्ट देकर विडिओ बना सकते हैं।
- आप इस Ai Tool की हेल्प से एचडी क्वॉलिटी में वीडियो क्रिएट कर सकते हैं।
- आप इस एआई टूल की मदद से फोटो को एनिमेट कर सकते हैं।
- यह आपको वीडियो एडिटिंग में भी मदद करता है।
- आप Google LUMIERE Ai Tool की सहायता से अपने वीडीयो के लिए इफेक्ट बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:– AI Kavach Company’s ₹1 Crore Fraud Allegations: What Really Happened on Shark Tank India Season 3
वीडीयो मेकिंग इंडस्ट्री को होगा फायदा
यह Ai tool वीडियो क्रिएटर और फिल्म मेकिंग इंडस्ट्री के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। इस tool की हेल्प से आप किसी सीन के लिए इफेक्टस क्रिएट कर सकते हैं। जैसे बारिश, बादल आदि। इस टूल की हेल्प से आप कुछ असंभव सीन क्रिएट कर सकते हैं। नेचुरल विडियोज, एनिमल रिलेटिड विडियोज बना सकते हैं। इस टूल की सहायता से आप अपने टाइम और Money दोनों की बचत कर सकते हैं।
LUMIERE टूल का यूज कैसे करना है, यह LUMIERE के लॉन्च होते ही बता देंगे। तो aikyahai.in को एक्सप्लोर करते रहें।
LUMIERE Ai Alternative
- Runway ML
- Invideo
- Fliki
- Synthesia.io
- Adobe
इसे भी पढ़ें:– Captions Ai: Free Captions Generator Ai Tool 2024 (फ्री केप्शन जेनरेटर)
Conclusion – LUMIERE Ai Hindi
अगर आप एक video क्रिएटर है तो यह टूल आपको काफी फायदेमंद साबित होगा। आप कुछ ही सेकंड्स में टैक्स्ट और इमेज़ प्रॉम्प्ट से वीडीयो बना सकते हैं। यहां आप बिलकुल फ्री में यूनिक और कॉपीराइट फ्री वीडीयो बना सकते हैं। आप यहां से वीडियो इफेक्ट्स बना सकते हैं। बाकी इस टूल के बारे में हमने विस्तार से जानकारी दी हैं। जैसे, LUMIERE क्या है? कैसे यूज करना है? LUMIERE Ai कब लॉन्च होगा ईत्यादि।
बाकी आपको यह आर्टिकल और Ai tool कैसा लगा कॉमेंट बॉक्स में बताना, साथ ही नेक्स्ट किस प्रकार के टूल के बारे जानकारी चाहते हैं यह भी बताना। मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करते हैं।