Stylar AI in Hindi: यह एक AI Image editor है। हाल ही में इसका beta version लॉन्च किया गया है। इसके माध्यम से आप illustration design, character design, tatto design, abstract art, logo design, portrait photography, product photography, interior design जैसी इमेज को जेनरेट और एडिट कर सकते हो। आप इसमें किसी भी ऑब्जेक्ट को drag and drop के माध्यम से छोटा और बड़ा कर सकते हो।
कई बार लोगो को prompt लिखने में समस्या आती है पर इसमें आप natural Language में prompt को लिख कर आसानी से इमेज को बना सकते हो। इसके साथ ही आप इमेज की कई लेयर बना कर उसको अलग कर सकते हो। यह आपको 4608px×4608px का resolution प्रदान करता है। जब आप इसमें sign up करोगे तो आपको 200 credit free प्राप्त होते है। stylar ai app में आपको बहुत सारी स्टाइल देखने को मिलती है जिससे यूजर का एक्सपीरियंस बेहतर होता है।
@stylar_ai https://t.co/BSQ1BOzZjd
— RubenTainoAI (@OneStrangeW) January 12, 2024
स्टाइलर एआई क्या है? (stylar AI image tool kya hai)
यह एक text to image generator, image to image और image editing AI tool है। जिसमे आपको AI के साथ एडिट करने में मदद मिलती है। यह ऑब्जेक्ट को remove करने में, add करने में, crop, resolution इसके अलावा अन्य बहुत सारे फीचर्स प्रदान करता है जो किसी इमेज एडिटिंग टूल में होने चाहिए। किसी एडिटिंग टूल की सबसे खास बात यह होती है कि उसमे आप किसी भी प्रकार की फोटो जेनरेट और एडिट कर सको। और यह styler AI tool आपको सारे ऐसे ही फीचर्स देता है। ताकि यूजर जब इसका प्रयोग करें तो उसको देखने में बहुत अट्रैक्टिव लगे।
इसे भी पढ़ें – ZeroGPT AI: Chat Gpt से Good or Bad?
Stylar AI login/sign up
- Stylar beta AI में लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले इसमें अकाउंट बनाना होगा। जिसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट stylar.ai पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको sign up या login पर क्लिक करना है। जो आपको नए पेज पर ले जायेगा।
- इसमें आपको continue with Google और ईमेल पासवर्ड का विकल्प नजर आएगा आप किसी एक से इसमें लॉगिन कर ले।
- इसकी हाई डिमांड के कारण हो सकता है आपको थोड़ा wait करना पड़े।
- इसके बाद आपको इसमें अपना प्रोफेशन और इस टूल के बारे में कहां से सुना आदि डालना है।
- इसके बाद start creating पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
- अब आप इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे और इसका प्रयोग शुरू कर सकते हो।
Stylar AI online free कैसे काम करता है?
- Styler AI in hindi का प्रयोग करने के लिए आपको इसमें लॉगिन होना पड़ेगा जब आप इसमें लॉगिन हो जाओ तो इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे। जिसमे आपको new project का विकल्प नजर आएगा। इस पर क्लिक करना है।
- इसमें आपको तीन विकल्प नजर आयेंगे। Import image, text to image और image to image का इनमे से कोई एक विकल्प चुने।
Stylar AI import image
- अगर आप import image का विकल्प चुनते है तो आपको एक फोटो अपलोड करनी पड़ेगी। फिर आप इसमें एडिटिंग शुरू कर सकते हो।
- इसमें आपको बैकग्राउंड रिमूव करने का विकल्प मिलता है इसके साथ ही कलर करने का, erase करने का, ऑटो सिलेक्ट, lasso, aspect ratio जैसे विकल्प मिलते है जिनको अपने अनुसार सेट कर सकते हो।
- इसकी सबसे अच्छी खास बात यह है कि अगर आपने इसमें बैकग्राउंड रिमूव पर क्लिक किया तो आपको कुछ नही करना यह automatic background को remove कर देगा।
- आप इसमें किसी ऑब्जेक्ट पर सर्किल या अपने हिसाब से सिलेक्ट करके उसका डुप्लीकेट बना सकते हो।
- यह आपको कई सारी लेयर बनाने का विकल्प भी देता है जिससे आप एक फोटो में कई फोटो add कर सकते हो।
Stylar AI text to image
- अगर आप यह विकल्प चुनते हो तो आपको एक prompt डालना होगा आप आम भाषा में भी कोई prompt डाल सकते हो। इस एआई की यही खास बात है।
- इसमें आपको स्टाइल, width और height को अपने हिसाब से चुनने का मौका मिलता है।
- इसमें आप 150 words का prompt डाल सकते हो।
- जब फोटो जेनरेट हो जाए तो उसकी एडिटिंग कर सकते हो।
- इसकी एडिटिंग में वही सारे विकल्प नजर आयेंगे जो import image में आए है।
- तो आप आसानी से इमेज को एडिट कर सकते हो
Stylar AI image to image
- इसमें आप अपनी किसी इमेज को एआई द्वारा कई वैरिएशन में देख सकते हो।
- इसके लिए आपको सबसे पहले इमेज को अपलोड करना होगा ।
- फिर आपको prompt section में जाकर text type करना होगा आप इस इमेज को किस तरह से बदलना या एडिट करना चाहते हो।
- इसमें आपको 4 वैरिएशन देखने को मिलेंगे।
Stylar AI pricing
इस टूल का अभी बेटा वर्जन लॉन्च हुआ है जिससे इसका अभी कोई सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं है। इसमें 200 coins आपको हर 7 दिन में मिलते है। आप जिनका प्रयोग एडिटिंग में कर सकते हो। और अपने लिए नए और अट्रैक्टिव इमेज बना सकते हो। अगर इस बारे में कोई अपडेट आयेगा तो हमारी टीम जल्द ही आपको सूचित कर देगी। जिससे आपको इसका जल्दी से जल्दी अपडेट प्राप्त हो जाए।
Stylar AI website alternative
- Midjourney
- Pixlr
- Civitai
- Leonardo AI
- Adobe
इसे भी पढ़ें – UnderDuck AI: Rap बनाने का Best AI tool in 30 सेकंड
Stylar AI review
Styler AI in hindi एक अच्छा एआई टूल है जो आर्टिस्ट और स्टूडेंट वर्ग को जरूर एक बार यह टूल प्रयोग करना चाहिए क्योंकि इसमें आपको 200 फ्री एआई coin प्राप्त होते है। इसमें आप text to image, image to image जैसे कार्य आसानी से कर सकते हो। इसलिए आपको इसका प्रयोग जरूर करना चाहिए। इसमें आपको 20 से ज्यादा फीचर्स देखने को मिलते है जो कई एआई टूल में आसानी से देखने को नही मिलते है। हमारी टीम द्वारा जब इसका प्रयोग किया गया तो बहुत सारी इमेज बनाई गई जो देखने में bing या अन्य ai tool के बराबर क्वालिटी की थी। तो मेरी सलाह होगी आप एक बार इसका प्रयोग जरूर करें।
इसे भी पढ़ें – AI Scam in India in 2024: Beware of These Artificial Intelligence Scams
निष्कर्ष
अगर आप Stylar AI Toolके अलावा अन्य टूल प्रयोग करना चाहते है तो हमने उसके ऑल्टरनेटिव ऊपर बता दिए चाहे तो आप उसका प्रयोग कर सकते है। पर इस टूल को आपको एक बार जरूर प्रयोग करना चाहिए क्योंकि कही न कही आपको इसके द्वारा कुछ नया सीखने को मिलेगा। और यह अन्य टूल से अलग एआई टूल है जिसमे कंपनी ने डिफरेंट डाटा का प्रयोग किया है। इसकी द्वारा बनाई गई इमेज भी कई टूल्स से बेहतर है। अगर इस टूल को प्रयोग करने में कोई समस्या हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है हम जल्द से जल्द आपको रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद
Attractive section of content I just stumbled upon your blog and in accession capital to assert that I get actually enjoyed account your blog posts Anyway I will be subscribing to your augment and even I achievement you access consistently fast