PicFinder AI: एक दिन में बनाए 100 Best Image Free

Picfinder AI in hindi: इसकी मदद से आप infinite बार image जनरेट कर सकते हो। यह एक text to image, image to image और image to text Ai tool है। आपने बहुत सारे text to image ai tool देखे होंगे पर इसकी खास बात यह है कि इसमें एक दिन में 100 इमेज जेनरेट कर सकते हो। अगर आप अपनी कोई इमेज इसमें अपलोड करते हो तो यह आपको text में कन्वर्ट करके दे देगा यानि उस इमेज का prompt बना कर दे देगा।

ऐसी ऐप मैने भी पहली बार देखी जिसमे image को text में बदल दिया जाता है। जब हम कोई कहानी या बुक लिखते है तो पूरा डिस्क्रिप्शन देते है कि बैकग्राउंड में क्या क्या है या फिर कोई मानव कैसा दिखता है। पर इस टूल की मदद से सिर्फ आपको इमेज अपलोड करनी है यह आपको उससे जुड़ी सारी जानकारी दे देगा। उसने क्या पहना है , उसके बाल, फेस, सेल्फी है या नॉर्मल pic इन सभी की जानकारी आपको कुछ सेकंड में दे देगा।

PicFinder AI
PicFinder AI

PicFinder AI क्या है?

यह तीन तरह के कार्य करता है–

  • Text to image generator
  • Image to image generator
  • Image to text generator

इसमें प्रयोग किए गए मॉडल इस प्रकार है –

PicFinder MindCanvas-v 1.0

इसमें आपको Fantasy,High Contrast, Environment जैसे फीचर मिलते है।

SD XL-v v1.0 VAE fix

इसमें base model, official, stability ai आदि फीचर मिलते है।

Note:- इसको प्रयोग करने के लिए आपको 6.50 डॉलर देने होंगे।

ReV Animated-v v1.2.2-EOL

anime, बेस मॉडल, illustration, cartoon, फैंटेसी, portraits

AbsoluteReality-v v1.8.1

landscapes, photorealistic, base model, portrait, हाइपर, realistic character portraits, photography, realistic

CyberRealistic-v v3.2

इसमें आपको photorealistic, फीमेल, हाइली डिटेल, बेस मॉडल, ब्यूटीफुल, मेल, photorealism, realistic फीचर मिलते है।

DreamShaper-v v1

इसमें आपको एनीमे, landscapes, 3d, photorealistic, inpainting, digital art, scifi, base model, fantasy art, art style, paintings, वोमेन, illustration, 2d, digital illustration, फैंटेसी, गर्ल्स, portraits, realistic, वीडियो गेम आदि फीचर मिलते है।

GhostMix-v v2.0-BakedVAE

anime, photorealistic, female, base model, art style, game character, girls, portraits, realistic

Samaritan 3d Cartoon-v Samaritan 3d Cartoon v3.0

anime, disney, 3d, pixar, niji style, midjourney style, niji journey

इसे भी पढ़े:– Artisse AI: world 1st photographer AI powerful tool

PicFinder AI Image aspect ratio

इसमें आपको निम्न aspect ratio देखने को मिलते है–

512x Square, 2:3 Portrait, 3:2 Landscape, 3:4 Portrait, 4:3 Landscape, 9:16 Portrait, 16:9 Landscape, 1:2 Portrait, 2:1 Landscape

PicFinder AI pricing

Free plan: इसकी कोई कीमत नहीं है इसमें आप 100 इमेज प्रति दिन जेनरेट कर सकते हो। अनलिमिटेड prompt का प्रयोग, इसके साथ इमेज के बहुत सारे variation देखने को मिलते है। पर आप इसकी इमेज का commercial use नही कर सकते।

Basic: इसकी कीमत 6.50 डॉलर प्रति माह है। इसमें आपको Unlimited images, Prompt enhancer, Image variations, Image Interrogator, Upscale image by 2x, Faster image loading फीचर देखने को मिलते है इस प्लान में भी आप इमेज का कमर्शियल यूज नहीं कर सकते हो।

Basic+ : इसकी कीमत 19.5 डॉलर प्रति माह है। इसमें आपको upscale image by 4x और इसका प्रयोग आप commercial प्रयोग कर सकते हो। बकाया सारे फीचर बेसिक प्लान के आपको देखने को मिलते है।

इसे भी पढ़े:– Modash AI से जाने fake followers

PicFinder AI login or sign up

  • इसमें लॉगिन का विकल्प तब तक नही आता जब तक आप इसकी 100 इमेज को जेनरेट नही कर लेते हो।
  • इसलिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट picfinder.ai पर जाना है।
  • इसके बाद आपको आपको इसमें इमेज जेनरेट करनी है। फिर जब आपकी इमेज जेनरेट हो जाएंगी। तो आपको फ्री प्लान को सिलेक्ट करना है और sign up के बटन पर क्लिक करना है।
PicFinder AI
credit:- picfinder.ai
  • इसके बाद नाम, ईमेल आईडी, पासवर्ड, कंपनी नाम, vat code, address, city, zip code, state, country आदि जानकारी भरनी है।
  • फिर continue के बटन पर क्लिक करके इसका प्रयोग आप कर सकते हो।

इसे भी पढ़े:– Photofy AI से बनाए मार्केटिंग को आसान

PicFinder AI कैसे कार्य करता है?

  • सबसे पहले आपको google में pic finder का नाम डालना है।
  • इसके बाद आपको इसके होम पेज पर पहुंच जाना है।
  • इसमें आपको prompt लिखने का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करें।
PicFinder AI
credit:- picfinder.ai
  • इसके बाद आपको prompt डालना है अगर आप image to image या image to text जेनरेट करना चाहते हो तो इसका विकल्प चुन ले।
  • Image to image में आपको एक फोटो अपलोड करनी है जिससे वह इसके 4 वेरिएंट दिखायेगा।
  • अगर image to text चुनोगे तो आपको वह इमेज अपलोड करनी पड़ेगी जिसका text आपको चाहिए।
  • इसके बाद जब यह text to image generator का प्रयोग करके आपको इमेज जेनरेट करके देगा तो आप infinite image जेनरेट कर सकते हो।

PicFinder AI की विशेषता

  • यह बहुत तेज कार्य करता है। क्योंकि इसमें ai का प्रयोग किया गया है।
  • इसमें एक दिन में 100 इमेज जेनरेट कर सकते हो।

  • इसमें आपको text to image generator, image to image generator, image to text generator का विकल्प मिलता है।
  • इसके सब्सक्रिप्शन प्लान अन्य एआई टूल के मुकाबले बहुत सस्ता है।
  • इसमें आपको बहुत सारे model नजर आते है।

PicFinder AI review

picfinder api टूल मुझे अभी तक का सबसे अच्छा और बेस्ट ai tool लगा मैं ऐसा इसलिए कह रहा हू क्योंकि एक तो इसमें आप एक साथ 100 इमेज फ्री में जनरेट कर सकते हो और दूसरा यह बहुत जल्दी कार्य करता है जिससे आपको प्रोसेसिंग के लिए रुकना नही पड़ता है। आप चाहो तो इसका प्रयोग करके एक बार जरूर देखे। picfinder ai मे एक कमी यह है कि यह real life character की फोटो ज्यादा अच्छे से जेनरेट करके नही देता। बकाया यह सारी फोटो को अच्छे से जेनरेट करके देता है।

निष्कर्ष

इस टूल का उपयोग करने के लिए आपको लॉगिन करने की जरूरत नही है। आप बिना लॉगिन के इसकी इमेज को जेनरेट कर सकते हो। यह काफी cool tool है ज्यादातर ai tool पहली बार प्रयोग के ही रुपए मांगने लगते है। पर इसमें आपको 100 इमेज डेली मिलने के कारण एक स्टूडेंट और आम व्यक्ति इसका प्रयोग कर सकता है। हालाकि इसका प्रयोग आप कमर्शियल नही कर सकते हो पर इसमें एडिटिंग करके यह कार्य भी किया जा सकता है।

आप अगर इसका subscription लेना चाहते हों तो पहले इसके फ्री प्लान का प्रयोग 2 से 3 दिन करें ताकि आप इस टूल को अच्छे से समझ सके और फिर इसको अपग्रेड अपनी जरूरत के अनुसार करें। बाजार में picfinder ai alternative देखने को मिलते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top