Final round AI : Mastering Interviews from Day 1 to the Grand Finale

Final round AI in hindi : ऐसा AI tool जो आपको इंटरव्यू में मदद करेगा। अगर आप interview को ऑफलाइन नही दे पा रहे हो तो आप इसकी मदद से ऑनलाइन इंटरव्यू कंडक्ट करा कर आसानी से अपनी तैयारी कर सकते हो। यह टूल सिर्फ इसी चीज के लिए बना है इसलिए इसमें तैयारी करने वाले छात्र , प्राइवेट नौकरी करने वाले लोग सभी इसमें इंटरव्यू देकर अपनी पर्सनालिटी को इम्प्रूव कर सकते हो।

इसके नए अपडेट में आप कोड से जुड़े इंटरव्यू भी आसानी से कर सकते हो अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर हो तो आपसे कोडिंग से जुड़ी जानकारी पूछी जायेगी आपसे कोड पूछे जायेंगे उनमें स्थित error पूछी जाएंगी इन सभी चीजों को अब नए अपडेट में शामिल कर दिया गया है। इसके अलावा मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस, सिविल सर्विस, SSC, Bank आदि सभी के इंटरव्यू इसमें आसानी से दे सकते हो।

Final round AI
Final round AI

Final round AI क्या है?

Final round AI एक interview लेने वाला AI है जिसमे generative AI का प्रयोग किया गया है। यह 26 भाषाओं में आपका इंटरव्यू ले सकता है। इसमें आपको AI material generator का विकल्प भी आपको मिलता है। आप जिस मैटेरियल को अपलोड करोगे उससे जुड़े इंटरव्यू में आपसे सवाल पूछे जायेंगे। यह प्राइवेट कम्पनी में इंटरव्यू के लिए एक बेहतर विकल्प है। इसके साथ सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू दे सकते हो पर उसका मैटेरियल और प्रोसेस थोड़ा अलग होता है जिसके कारण यह सरकारी नौकरी के इंटरव्यू लेने में थोड़ा कमजोर है।

पर आप किसी प्राइवेट कंपनी में पूछे जाने वाले सवालो को आसानी से तैयार कर सकते है जिससे आप अपनी ड्रीम कम्पनी में जॉब पा सकते हो। इसका प्रयोग कैसे करना है कैसे आप मैटेरियल को अपलोड करोगे कैसे इंटरव्यू दोगे इस बारे में आज हम डिटेल में बात करेंगे। इसके लिए पूरा आर्टिकल अच्छे से पढ़े ताकि आपको इस बारे में अच्छे से समझ आ सके।

इसे भी पढ़ें:– Krutrim AI : India First, Best and own AI launch In 2023

Final round AI में लॉगिन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट finalroundai.com पर जाना है।
  • इसके बाद get started पर क्लिक करना है।
Final round AI
credit:- finalroundai.com
  • इसके बाद आपको जीमेल, लिंकडिन या किसी अन्य प्लेटफॉर्म से इसमें sign up करना है।
  • जैसे ही आप इसमें ईमेल और पासवर्ड डालोगी यह आपको डैशबोर्ड में ले जायेगा।
  • इसके बाद आप इसका प्रयोग कर सकते हो।
Final round AI
credit:- finalroundai.com

Final round AI की विशेषता

  • Interview कैसे देना है ,उसमे क्या क्या प्रश्न पूछे जाते है यह सारी जानकारी यह ai tool आपको देता है। जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी ड्रीम जॉब के लिए तैयारी कर सकते हो।
  • इसमें material generator tool भी है जिससे माध्यम से आप इंटरव्यू के लिए पढ़ सकते हो ताकि जब इंटरव्यू में आपसे प्रश्न पूछे जाए तो आपको आसानी से बन जाए।
  • इसमें coding co pilot भी अब उपलब्ध हो गया है जिससे आप आसानी से कोडिंग से जुड़ी तैयारी भी कर सकते हो।

  • इसमें आप अपने goal को डिसाइड कर उसकी तैयारी कर सकते हो।
  • यह आपके सभी आयाम को कवर करता है जिससे इंटरव्यू देने में समस्या न हो।
  • यह कम्पनी की जानकारी आपसे मांगता है जिससे आप और अच्छे से इसकी तैयारी कर सकते हो।

Final round AI कैसे कार्य करता है?

  • जब आप इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे तो आपको set a goal का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करें।
Final round AI
credit:- finalroundai.com
  • इसके बाद आपको create पर क्लिक करना है। जिसमे आपको अपनी current job postion, job description, company name , company detail की जानकारी भरनी है।
Final round AI
credit:- finalroundai.com
  • फिर आपको अपलोड मैटेरियल पर क्लिक करना है और उसमे आपको अपना resume, cover letter, supporting material को अपलोड करना है।
Final round AI
credit:- finalroundai.com
  • फिर आपको launch interview co pilot पर क्लिक करना है।
Final round AI
credit:- finalroundai.com
  • इसमें आपको create co pilot session पर क्लिक करना है।
  • इसमें आपको resume, cover letter, goal , additional details जानकारी भरनी है। इसमें कुल 5 राउंड होते है जिसमे आपको सारी जानकारी भरनी है।
  • इसके बाद आपसे इस इंटरव्यू से जुड़े प्रश्न पूछे जायेंगे ताकि आप आसानी से तैयारी कर सको और बेहतर ढंग से प्रश्नों का जवाब दे सकते हो।
  • इसमें material generator का विकल्प भी मिलता है अगर आपके पास कोई मैटेरियल नहीं है तो आप इसी से जेनरेट करके इसमें अपलोड कर सकते हो।

Final round AI pricing

इसमें आपको फ्री, pro, enterprise जैसे तीन प्लान देखने को मिलता है जो इस प्रकार है –

Free: यह प्लान फ्री है इसमें आप Resume रिवीजन, Cover Letter Generation, Interview Q&A Flashcard, Interview Copilot®️ (फ्री ट्रायल) जैसे कार्य फ्री में कर सकते हो।

Pro: इसकी कीमत 99.99 डॉलर प्रति माह है। इसमें आपको Receive 100 Credits/Month, Interview Copilot®️ (25 Credits/Session), Interview Report, 24/7 Live Support, Everything in the free tier जैसे कार्य आसानी से कर सकते हो।

Enterprise: अगर आप बड़ी organization हो तो आप अपने प्लान को कस्टम करा सकते हो जिसमे आपको Discounted Copilot session rate, Comprehensive white-label solution, Private Copilot server, Advanced interview analytics, Dedicated technical support 24/7 आदि जैसे विकल्प देखने को मिलते है।

इसे भी पढ़ें:– Elevenlabs AI : Multilingual Voice Manipulation and its Impact on Content Creation V2

Final round AI review

मैने Final round AI टूल का उपयोग एक बार किया है यह नॉर्मल ai tool है आप इसका प्रयोग कर सकते हो पर आप इसका प्रयोग फ्री में करेंगे तो यह ज्यादा सही रहेगा। क्योंकि 99.99 डॉलर रुपए देना किसी interview के लिए कुछ ज्यादा हो जायेगा। अगर आप बड़ी organization हो तो यह आपके लिए अच्छा है पर नॉर्मल इंसान के लिए इसकी कीमत ज्यादा है। भारत में इससे सस्ते में तो ऑफलाइन इंटरव्यू की तैयारी की जा सकती है। इसलिए मेरी सलाह में तो यह किसी स्टूडेंट के लिए तब अच्छा है जब वह फ्री में इसका प्रयोग करें।

इसे भी पढ़ें:– Ai in hindi : लोगो द्वारा AI से जुड़े google से पूछे जाने वाले Best सवाल 2023 में

Conclusion

Final round AI tool में 90% interview success rate की गारंटी मिलती है पर यह बहुत मंहगा होने के कारण ज्यादा कारगर नहीं है भारत में इससे सस्ते में कई विकल्प उपलब्ध है। जो आपकी इंटरव्यू की तैयारी करा देंगे। अगर फिर भी आपको इसका प्रयोग करना है तो आप इसका pro version ले सकते हो। या अन्य विकल्प देख सकते हो।

Interview AI tool भी आपको यही सुविधा प्रदान करता है। आप इसका प्रयोग कर सकते हो। यह एक अच्छा alternative हो सकता है। यह product hunt में अपने टूल को फीचर किए है पर यह भी एक तरह की paid वेबसाइट है जिसमे पैसे देकर आप अपने टूल को home page पर show करा सकते हो। इसकी कोई खास अहमियत नहीं है।

मार्केट में बहुत सारे ai tool सिर्फ पैसे लूटने के लिए बने है इसलिए इसके सही review देख कर ही इसके प्लान ले नही तो आपको नुकसान हो सकता है। आज के समय में बड़ी बड़ी कम्पनी और वेबसाइट भी इस बारे में सही से जांच पड़ताल न करके इनका प्रमोशन करती है। जिससे लोगो का नुकसान हो जाता है। धन्यवाद

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top