Vizard AI : Free Short Video Maker AI Tool in 2024

vizard AI in hindi free : यह एक वीडियो editing tool है जिसमे image to video , text to video जैसे कार्य आसानी से किए जा सकते है। Vizard द्वारा video editing , subtitle and transcription, use cases जैसे फीचर एक प्लेटफॉर्म में देखने को मिलते है। इस टूल की help से किसी वीडियो को एक बार रिकॉर्ड करके उसको हर एक प्लेटफॉर्म में उपयोग होने लायक बना सकते हो। सोशल मीडिया क्लिप को आसानी से बनाना इस टूल का एक फीचर है।

इसका एक खास फीचर यह है कि आप जब इसमें लंबी वीडियो अपलोड करोगे तो वह लंबी वीडियो को 10 ऐसे हिस्सो मे बाटेगा जो viral हो सके। Landscape video को vertical video में बदल कर reel वीडियो बनाई जा सकती है। जब आप कोई वीडियो इसमें अपलोड करोगे तो यह उसकी एक transcript बना देगा जिसकी आप एडिट करके वीडियो भी एडिट कर सकते हो।

Vizard AI क्या है ?

Video editing AI tool जिसमे आप AI subtitling and translation, ai social caption जैसे कार्य कर सकते हो याद रहे आप 16 भाषाओं में सबटाइटल जेनरेट कर पाओगे। यह टूल एजेंसी, marketer, creator, podcaster, coach सभी के लिए उपयोगी है। आप कैसी भी वीडियो editing इस टूल की help से कर सकते हो। यह टूल vizard corp  द्वारा बनाया गया है जो delaware, यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में स्थित है । इस टूल का उपयोग आप कंटेंट को बनाने में कर सकते हैं यह प्रोडक्ट ओरिएंटेड, हार्डकोर टेक्नोलॉजी, डाटा ड्राइविंग, यूजर फर्स्ट आदि जैसे फीचर्स आपको प्रदान करता है। Vizard ai video to text का फीचर आपको प्रदान करता है।

इसे भी पढ़ें:– Algomage AI ने दिखाया 2023 में shark tank में जलवा

Vizard AI tool

इसमें आपको तीन प्रकार के टूल देखने को मिलते है video editing, subtitle and transcription, use cases जिनमे आप बहुत सारे कार्य कर सकते हो।

Video editing

  • Image के माध्यम से वीडियो बनाना
  • Text को टाइप करके वीडियो बनाना
  • Automatic video editor जिसमे वीडियो खुद ही एडिट हो जाती है।
  • Long video से छोटी छोटी clip बनाना ।
  • वीडियो को crop करना।
  • Repurpose video और resize video का लाभ ले सकते हो।
  • वीडियो को split करने में भी यह टूल आपकी help करेगा।
  • वीडियो ट्रीमर का प्रयोग कर वीडियो editing को बेहतर बना सकते हो।

Subtitle and transcription

  • Video के subtitle को एडिट करना
  • Dictation software का प्रयोग करना
  • Video को text में बदल कर प्रयोग या edit करना
  • Video को दूसरी भाषा में ट्रांसलेट करना
  • किसी वीडियो जिसमे सबटाइटल नही है उसमे सबटाइटल add करना।
  • आप चाहो तो automatic subtitle generator का प्रयोग भी कर सकते हो।
  • Podcast transcription का प्रयोग करना

Use cases

  • यह टूल आपको AI podcast clip generator जैसा फीचर देता है।
  • आप इसमें फेसबुक , इंस्टाग्राम , twitch, tiktok की वीडियो edit कर सकते हो।
  • इसमें youtube video clip maker , shorts maker , video editor,  instagram reel maker , podcast editor जैसे टूल मिलते है।

इसे भी पढ़ें:– Akool AI से किसी का Face बदलना खतरनाक है ?

vizard AI का प्रयोग कोन कोन कर सकता है ?

Vizard ai app का उपयोग social media marketer, content marketer, performance marketer, video podcaster, coach and educator, consultant, video agenecy आदि लोग कर सकते है। यह सभी लोग आसानी से इस टूल के माध्यम से edit कर सकते है।

Vizard AI में लॉगिन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट vizard.AI पर जाना है।
  • इसके बाद आपको sign up पर क्लिक करना है।
vizard AI
credit:- vizard.ai
  • इसके बाद नाम , पासवर्ड, ईमेल आदि जानकारी भरनी है।
vizard AI
credit:- vizard.ai
  • इसके बाद आप vizard ai login होकर इसका डैशबोर्ड प्रयोग कर सकते हो।
  • फिर आप vizard AI sign in पर जाकर direct login कर सकते हो।

इसे भी पढ़ें:– PaperCup AI : Movie को Best Dubbed करें सिर्फ 2 sec में

Vizard AI pricing

इसमें आपको creator और pro दो तरह के प्लान देखने को मिलते है।

Free: जब आप इसमें लॉगिन करते हो तो आपको 300 मिनट की वीडियो अपलोड करने का विकल्प मिलता है यानि आप 300 मिनट की वीडियो को edit कर इसका प्रयोग कर सकते हो। जिससे आपको इस टूल के बारे में जानने का बेहतर मौका मिलेगा।

Creator: इसकी कीमत 16 डॉलर प्रति माह है इसमें आप 1200 मिनट की वीडियो एक महीने में अपलोड कर सकते हो। बिना watermark के 1080p का प्रयोग कर सकते हो। 40 ai clipping project का लाभ व 200 video exports कर सकते हो।

Pro: इसकी कीमत 32 डॉलर प्रति माह है। जिसमे 6000 मिनट की वीडियो प्रति माह अपलोड कर सकते हो जबकि unlimited video exports का लाभ ले सकते हो। इसमें 200 AI clipping project का फायदा आपको मिलेगा।

Vizard AI का प्रयोग कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन होकर इसके डैशबोर्ड पर जाना है।
  • फिर आपको new project का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।
vizard AI
credit:- vizard.ai
  • इसमें आपको upload from a link , uload local files, record video , import from zoom यह विकल्प नजर आयेंगे।

इसे भी पढ़ें:– Q Star AI क्या है ? 2023 में इसने ऐसा क्या किया कि sam Altman को Ceo पद से हटाना पड़ा ?

Upload from a link

  • जब आप upload from a link पर क्लिक करोगे तो आपको ऐसा पेज खुल कर आयेगा।
  • इसमें आपको youtube, google drive , stream yard किसी की भी लिंक paste करनी है।
vizard AI
credit:- vizard.ai
  • इसके बाद continue पर क्लिक करना है। फिर आपको भाषा , clip की length select करना है। और next पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद यह processing करेगा  और आपको उस वीडियो की क्लिप बना कर दे देगा।
  • यह क्लिप इतनी सटीक और वायरल कर देनी वाली होंगी कि आपको यकीन नही होगा यह perfect तरीके से किसी वीडियो को cut करके उसकी क्लिप बनाएगा।
  • आप चाहो तो edit के विकल्प पर जाकर इसमें edit कर सकते हो।
vizard AI
credit:- vizard.ai

Upload local files

इसमें आपको वह file upload करनी है जो आपके laptop या mobile में है इससे वह वीडियो अपलोड होगी और सारा प्रोसेस वैसा ही है जैसा ऊपर समझा रखा है।

Record video

इसमें आपको वीडियो रिकॉर्ड करनी है फिर यह उस वीडियो को क्लिप में बांट देगा यह आपको कैमरा open करके दे देगा। इसमें रिकॉर्ड को गई वीडियो को आप आसानी से एडिट कर सकते हो।

vizard AI
credit:- vizard.ai

Import from zoom

जब आप इस पर क्लिक करोगे तो आपको zoom में लॉगिन होना है इसके बाद वहां से वीडियो को import करके इसमें डालना है। फिर यह वीडियो एडिट करेगा।

vizard AI
credit:- vizard.ai

 

Vizard AI की विशेषता

  • सबसे बढ़ी बात कि यह आपको 300 मिनट की वीडियो एडिट करने का विकल्प देता है जिससे आप इस टूल का बेहतर प्रयोग कर पाओगे और समझ पाओगे कि यह आपके लिए उपयोगी है या नही है।
  • इसमें किसी भी बढ़ी वीडियो का short video ऐसे बनाता है जैसे अपने edit किया हो। आपको अंतर समझ नही आयेगा।
  • इसकी price भी कम है इसलिए फ्री ट्रायल खत्म होने के बाद इसको आसानी से खरीद सकते हो।

  • इसमें link, upload , zoom video बहुत सारे विकल्प है जिससे आप वीडियो अपलोड कर सकते हो।
  • इसमें generative AI का प्रयोग किया गया है जिसमे deep learning, machine learning होने की वजह से यह ज्यादा तेज काम करता है।

Vizard AI review

मैने इस टूल का प्रयोग किया है मुझे यह टूल video से short video बनाने के लिए सबसे best tool लगा मैने अभी तक ऐसा टूल नही देखा जो इतनी आसानी से short video बना देता हो । साथ ही यह 300 मिनट का वीडियो फ्री देता है तो आपको इसका ट्रायल या सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नही इसी वजह से यह टूल ज्यादा best है आप एक महीने इसका प्रयोग करके इसके बारे में जान सकते हो फिर इसमें इन्वेस्ट कर सकते हो।

निष्कर्ष (Conclusion)

Vizard AI उन लोगो के लिए सबसे बेहतर है जो किसी AI tool को प्रयोग करने के लिए पैसा नही देना चाहते उन लोगो के लिए यह टूल ज्यादा फायदेमंद रहेगा क्योंकि इसमें जो मिनट आपको मिलेंगे उससे एक हफ्ते यह एक महीने तक आप आसानी से वीडियो को एडिट और shorts बना सकते हो। इसलिए अगर आप किसी free AI short video tool को ढूंढ रहे हो तो इसका प्रयोग कर सकते हो।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top