Yellow AI in hindi : भारत के जया किशोर , रघू रविनुतला और रशीद खान ने मिलकर इस कंपनी की नींव 2016 में रखी थी यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी है । यह दूसरी कंपनियों को अपने प्रोडक्ट सेल करती है जैसे dynamic automation , dynamic NLP , integrations , automated text MSG आदि चीजे यह कंपनी करती है । इस कंपनी द्वारा हर साल meta , microsoft , tech Mahindra जैसी कम्पनी को partner बनाया जाता है । इस कंपनी को बेंगलूर में बनाया गया था पर इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया में है ।
आज हम इस कंपनी के product , service , solution और इससे कैसे सर्विस ले आदि के बारे में जानकारी लेंगे ।
Yellow AI क्या है ? (what is yellow AI)
यह AI तीन दोस्तो मिल कर बनाया है जिसकी वजह से यह कम्पनी conversational AI के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर का काम कर रही है । यह generative AI की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में human like experience देती है । यह दूसरी कंपनियों को अपनी सर्विस प्रदान करके अपनी सेल बढ़ाती है । यह BFSI , हेल्थकेयर , utilities , retail और other industries के लिए Dynamic AI प्रदान करके मदद करती है ।
इसे भी पढ़ें – Alyx AI labs pvt Ltd : 2023 में भारत की उभरती best AI based कंपनी
Yellow AI कोन से solution प्रदान करती है ?
Yellow company ने अपनी दो कैटागिरी बना रखी by use cases और by industry जिसमें AI रिलेटेड कई सारे चीजे यह प्रदान करती हैं।
By use cases
Conversational service
cloud
यह अपने cutting edge dynamic automation platform ( DAP ) की मदद से customer support को empower करके आपकी 60 % operational cost को कम कर देती है ।
- 60 % ऑटोमेशन 30 दिन के अंदर
- 40% CSAT increase
- 35+ channel text और voice प्रदान करती है ।
- यह 135 + लैंग्वेज को सपोर्ट करती है ।
- यह एजेंट की 50 % productivity बढ़ाती है ।
- यह 80 % self served queries increase करती है ।
🛍️ #GenerativeAI meets #HolidaySeason for the FIRST TIME EVER. Can it deliver? 🫣
From #BlackFriday chaos to the New Year’s sales sprint, we’re diving deep into how AI-powered automation is set to redefine retail experiences.
Register NOW: https://t.co/O68ai9yd6g#CyberMonday pic.twitter.com/CAqY6a03Km
— Yellow.ai (@yellowdotai) November 15, 2023
यह GPT 3 का प्रयोग करके queries, Doccogs robust fallback strategy की मदद से कॉल deflection में मदद करती हैं । यह आपको AI powered inbox , ticket summarization , coaching insights जैसी सुविधाएं प्रदान करता है । आप customer satisfaction , first response , goal completion rate आदि सुविधाएं प्राप्त कर सकते है ।
Conversational commerce cloud
आप इसकी मदद से कस्टमर इंगेजमेंट , conversions increase , lead generation आदि को increase कर 30 % cost decrease कर सकते हो । कस्टमर के साथ one to one connect होने में मदद करता है । User को अच्छे से समझने में ये आपकी मदद करेगा ।
Conversational EX cloud
आप इसकी मदद से अपने काम करने वाले employ को बेस्ट experience प्रदान कर सकते हो जिससे प्रोडक्टिविटी में वृद्धि होगी और कंपनी की ग्रोथ होगी ।
इसे भी पढ़ें – Neural networks : 2023 में AI की दुनिया की Best तकनीक
By industry
BFSI
यह Create new account, track loan status , sell banking products , insurance offers, 24/7 self serve banking आदि की सुविधाएं प्रदान करता है ।
Healthcare
यह virtual consultations , appointment schedule , billing and payment , patient registration और patient outreach आदि की सुविधाएं प्रदान करता है ।
Utilities
Oil और गैस के क्षेत्र में new account बनाना , बिल पेमेंट , मीटर रीडिंग , outage alerts आदि से रिलेटेड अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकते हो ।
Retail
Virtual shopping , payment , order track , offer , loyalty program related AI का प्रयोग करके आप अपने कस्टमर सेटिस्फेक्शन बढ़ा सकते हो ।
Other industries
Travel , manufacturing , travel , education , gaming , telecom , real state , food , आदि क्षेत्र में भी इसका प्रयोग कर सकते हो ।
इसे भी पढ़ें – Karya AI की मदद से कमाओ 5 डॉलर प्रति घंटा , जाने best तरीका
Yellow AI product
यह आपको dynamic automation platform , integrations , analytics , dynamic NLP , no code builder , omnichannel , voice और calls , text और instant message की मदद से आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकता है । यह AI आपका 97% intent accuracy , 135+ language , build your bot , gain drive revenue में मदद करता है । यह user lifecycle optimizer , agent assistant , insight engine , marketplace , get support , enterprise grade security से आपकी मदद होगी ।
Yellow AI resources
Library , latest catalogue , broucheres , whitepapers , case studies , envision , ai chat bot , gen ai hub ,roi calculator related जानकारी आपको इनके प्लेटफॉर्म में प्राप्त हो जायेगी ।
Yellow AI Integration
Zendesk , freshdesk , जेनेसिस , hubspot आदि में आपकी मदद कर सकता है । इनके चैनल ओमनीचन , टेक्स्ट और IM , what’s app , google business message से आपके चैनल को बेहतर बनाया जा सकता है ।
Yellow Messenger
यह एक android application है जिसको yellow AI नाम की कम्पनी ने बनाया है । इसकी मदद से आप इस कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस आदि के बारे में जानकारी और इनसे संपर्क करने में मदद करता है ।
Yellow Messenger login
- सबसे पहले आप google play store पर जाए ।
- इसके बाद आपको search box में yellow AI partner डालना है ।
- उसके बाद आपके सामने ऐसा इंटरफेस खुल कर आ जायेगा ।
- इस ऐप को इंस्टाल करें ।
- फिर आपको इसमें gmail या Oauth से लॉगिन करना है ।
- इसके बाद आप इस एप्लीकेशन में लॉगिन हो सकते हो ।
निष्कर्ष ( conclusion )
अगर आप कोई बिजनेस करते हो और आपको अपने बिजनेस की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए AI की मदद चाहिए तो आप इस कम्पनी से ज्वाइन करने अपने काम में गति प्रदान कर सकते हो इससे आपको profit के साथ साथ आपकी cost cutting भी होगी जिससे आपको ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा और आपका बिजनेस आज के समय में ज्यादा ग्रोथ कर पाएगा ।
प्रश्न: येलो एआई किस देश की कम्पनी है ?
उत्तर: यह भारत की एक कंपनी है जिसका मुख्यालय अमेरिका में स्थित है ।
प्रश्न: yellow AI company क्या बेचती है ?
उत्तर: यह कंपनी आपको AI generate tool , AI service , AI interface प्रदान करके दूसरी कंपनियों की ग्रोथ बढ़ाती है ।
प्रश्न: yellow AI को कैसे कॉन्टेक्ट करे ?
उत्तर: सबसे पहले आप इनकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं उसके बाद आपको book a demo पर क्लिक करना है । इसमें नाम , नंबर , ईमेल आईडी आदि भर कर एक फॉर्म भरे । Yellow AI आपसे contact कर लेगी ।
प्रश्न: yellow AI को फ्री में कैसे यूज करें ?
उत्तर: सबसे पहले आपको इनके होम पेज पर जाना है वहां पर आपको try for free का विकल्प नजर आएगा उसमे आप लॉगिन करके इसका लाभ फ्री में उठा सकते हो ।