Yoodli AI : यह एक AI tool है जिसकी मदद से आप इंटरव्यू की तैयारी , पब्लिक में भाषण देना , ऑनलाइन मीटिंग में स्पीच देना , कॉरपोरेट स्पीच आदि की तैयारी आप एक एआई की मदद से कर सकते हो । यह आपको स्क्रिप्ट तैयार करके देगा इसके साथ आप इसमें कई ओर तरह के फीचर प्राप्त कर सकते हो । अगर आपको लोगो के सामने बोलने में कठिनाई होती है तो यह टूल आपकी मदद करेगा ।
इसकी मदद से आप एक AI कोर्स देख सकते हैं जिसमे बताया गया है कि कैसे बहुत सारे लोगों के सामने बोलना और कॉन्फिडेंट दिखाना है। यह टूल आपकी स्पीच को बेहतर बनाने में अहम योगदान प्रदान करता है । इसमें आपको कई तरह के प्लान देखने को मिलते है । जो आपकी मदद करेंगे ।
Yoodli AI क्या है ? ( Yoodli ai kya hai )
जो लोग भाषण देने में शरमाते है या जिनको बहुत सारे लोगो के सामने बोलने में डर लगता है यह AI tool उनकी मदद करता है यह आपके डर को खत्म करके आपको कॉन्फिडेंट बनाएगा । जिससे आप आसानी से 10 लोगो के सामने बोल पाओगे । ऑनलाइन मीटिंग में अपनी समस्या को न बोल पाना , पब्लिक में बोलना , इंटरव्यू आदि कार्य करने में यह मदद करेगा । आपको यह टूल एक बार जरूर प्रयोग करना चाहिए अगर आपको यह समस्या हो रही है तो ।
read this also : Rytr AI की मदद से बनाए एक महीने में 1 लाख से ऊपर रुपए जानें कैसे इसका Best प्रयोग करें
Yoodli AI का प्रयोग कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको Yoodli.AI पर जाना है और लॉगिन होना है अगर आपको लॉगिन में समस्या हो रही है तो हमने इसका प्रोसेस नीचे बता रखा है आप देख सकते हैं ।
- इसके बाद आपको इसका setup download करना है इसके लिए आप इसके solution वाले विकल्प पर जाकर किसी एक विकल्प पर क्लिक करें । यह download हो जायेगा ।
- इसके बाद आप अपने desktop में इसे इंस्टॉल कर ले ।
- इसमें आप लॉगिन करके इसका प्रयोग कर सकते है ।
Yoodli AI में लॉगिन कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको yoodli की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
- इसके बाद आपको sign in या get yoodli – it’s free पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपको अपनी Gmail I’d डालनी है ।
- इसके बाद आप लॉगिन हो जाओगे ।
Yoodli AI solution
यह आपको interview preparation , public speaking , online meeting , corporate presentation , toastmasters , coaches , product managers , sales representative आदि का विकल्प प्रदान करता है । इसकी मदद से आप यह सारी चीजे सीख सकते हो । आपको बस इस पर क्लिक करना है ।
The amazing @GrundeiCoaching on becoming a more confident & comfortable #publicspeaker 💪 with #AI
💜 #meridithspeaks #presentationskills #confidence #coach pic.twitter.com/hzci7dxD57
— Yoodli (@yoodli) May 12, 2023
Interview preparation
जब आप इसको select करेंगे तो आपको एक एक करके प्रश्न पूछे जायेंगे जिनका जवाब आपको वीडियो में देना है यह कैमरा ऑन करके आपके रिएक्शन को नोट करेगा और अंत में आपके अंदर क्या क्या कमियां है उसकी जानकारी देगा ।
read this also :- Chatsonic AI है Chat GPT का Best Alternative 2023 में
Public speaking
इसमें आपको एक स्क्रिप्ट दी जाएगी जिसको आपको पढ़ना है अगर आप इसमें झिझकते है तो यह आपको बताएगा इससे कैसे बचना है ।
Online meeting
आप इसको zoom meeting की लिंक सबमिट करके दोगे तो यह आपको इसकी स्क्रिप्ट बना कर दे देगा उसे आप अपनी मीटिंग में बोल सकते हो । जिससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा ।
Corporate presentation
इसमें आपको स्क्रिप्ट कैसे बोलना , कैसे खड़े होना है आदि के बारे में जानकारी देगा और आपकी प्रैक्टिस कराएगा । ताकि जब आप मीटिंग या प्रेजेंटेशन दे तो आपको समस्या न हो ।
Yoodli AI pricing
यह आपको 4 तरह के प्लान प्रदान करता है जो इस प्रकार है –
Free: इसमें आप 5 बार इसका प्रयोग कर सकते हो यह बिलकुल फ्री प्लान है ।
Pro: इसकी कीमत 8 डॉलर प्रति माह है इसमें हफ्ते में आप 10 बार प्रयोग कर सकते हो ।
Advanced: इसकी कीमत 20 डॉलर प्रति माह है इसे आप unlimited बार प्रयोग कर सकते हो ।
Enterprise: इसकी कीमत कम्पनी से कॉन्टेक्ट करके आपको पता चलेगी यह एक कोरपरेट प्लान है जिन लोगो का प्रयोग ज्यादा यह उनके लिए है । इसका प्रयोग बड़ी बड़ी कम्पनियां करती है ।
read this also:- Quantum AI : Google ने बनाई 2023 में Best quantum lab