Vidon AI है Video Marketing का Best Tool

Vidon AI in Hindi : इस टूल की मदद से आप AI का प्रयोग करके video को create , publish और automate engaging video बना सकते हो । यह टूल आपको text to video , url to video , video marketing , prompt to video , video marketing on autopilot , grow with video , powerful automation आदि फीचर प्रदान करता है ।

आज के समय में लोग वीडियो ज्यादा देखते है जिससे किसी भी चीज का अगर आपको प्रमोशन करना है तो उसकी वीडियो जरूर बनानी पड़ेगी इसमें यह टूल मदद करता है यह वीडियो मार्केटिंग को अच्छे से जानता है यह आपका समय बचाते हुए वीडियो बनाता है और उसकी मार्केटिंग करता है । यह youtube , linkedin , tiktok आदि की वीडियो बड़ी ही आसानी से बना देता है । जिससे आपके फॉलोअर बढ़ते है और वीडियो को रीच बढ़ती है ।

Vidon AI क्या है ? (What is vidon AI )

Vidon AI एक ai video generator है । जो सोशल मीडिया का महीने भर का कंटेंट कुछ मिनट में बना कर दे देता है । आप अपने लिखे हुए कंटेंट को वीडियो के माध्यम से दिखा सकते हो । जिससे आप अपनी इंगेजमेंट ओर बढ़ा सकते हो । अगर कोई बिजनेस वीडियो मार्केटिंग करना चाहता है तो यह टूल आपके लिए बेहतर है । या आपको सभी बड़े सोशल मीडिया कंटेंट को ऑटोमैटिकली जेनरेट करता है और उसको प्रमोट करता है ।

इसे भी पढ़ें :– Artflow AI : फिल्मों जैसी editing के लिए करें प्रयोग

Vidon AI में login कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट vidon.ai पर जाना है ।
Vidon AI
credit:- Vidon.AI
  • इसके बाद आपको create a video पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद आपको full name , email , company website , password डालना है । और sign up पर क्लिक करना है ।
Vidon AI
credit:- Vidon.AI
  • आप चाहो तो google से continue कर सकते हो । आपको अपनी एक gmail ID चुननी है ।
  • इसके बाद आप इसमें लॉगिन हो जाओगे ।

Vidon AI का price क्या है ?

यह टूल आपको 2 तरह के प्लान दिखता है अगर आप 27 नवंबर तक इसके yearly subscription को लेते है तो आपको 40% तक की छूट मिल जाएगी इसके प्लान इस प्रकार है ।

Individual: इसकी कीमत 29 डॉलर प्रति माह है । यह 10 वीडियो एक महीने में जेनरेट करता है ।इसमें 12M+ stock media library का प्रयोग कर सकते हो । यह जो वीडियो बनाएगा वह full HD resolution की होंगी ।

Business : इसकी कीमत 89 डॉलर प्रति माह है । इस प्लान के माध्यम से 40 वीडियो प्रति माह जेनरेट कर सकते हो । Api access , bulk creation tools , video hosting , brand kits आदि फीचर का भी लाभ उठा सकते हो ।

इसे भी पढ़ें:– Akool AI से किसी का Face बदलना खतरनाक है ?

Vidon AI की विशेषता 

  • Text to video generator
  • Url to video generator
  • Ai prompt to script generator
Vidon AI
credit:- Vidon.AI
  • Brand kit
  • Calendar
  • Content automation

Vidon AI से वीडियो कैसे बनाए ?

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको create a video पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपको video title का विकल्प दिखेगा इसको भरे ।
  • फिर आपको add a video block पर जाकर टाइप करना है जो भी आप टाइप करोगे वह वीडियो में आयेगा साइड में बनी वीडियो स्क्रीन में आपको वीडियो बनते हुए दिखेगी ।
  • इसके बाद आप चाहो तो इमेज भी अपलोड कर सकते हो ।
Vidon AI
credit:- Vidon.AI
  • आप add a video block पर क्लिक करोगे तो आपको heading , subheading , text , media , cta , quote , list , call-out , code , video brake आदि का विकल्प मिलता है ।
  • आप voice के विकल्प पर जाकर भाषा , tone , country , record voice over , pitch , speed आदि सिलेक्ट कर सकते हो ।
  • Style में जाकर आपको primary colour , subtitle , sound effects , title font , body font , overlay icon का विकल्प मिलता है आप अपनी वीडियो के अनुसार इसे चुने ।
  • Music में जाकर अगर आप चाहे तो कोई भी mp3 फाइल अपलोड कर सकते हो जो आपको वीडियो में डालनी है । चाहे तो आप नीचे दिए गए विकल्प easy feeling , het oh young pop , review , energetic indie rock , hip hop कुछ भी सिलेक्ट कर सकते हो ।
  • इसके बाद आपको media में जाकर आपको media library , stock media , your upload , image , video , modern , 3D , cheerful , clean , hand drawn आदि का विकल्प मिलता है आप upload media में जाकर video या image अपलोड कर सकते हो ।
  • इसके बाद आपको export and schedule पर क्लिक करके वीडियो को download कर लेना है ।
  • आपकी वीडियो बन कर तैयार हो जायेगी ।

Vidon AI में url to video कैसे बनाए ?

  • Login करके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और url to video पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आपको url को कॉपी करके इस पर paste करना है ।
  • फिर वीडियो टाइप जैसे summary , complimentary , blog teaser , e commerce product , real estate listing , product announcement , job listing , custom templates select करना है ।
Vidon AI
credit:- Vidon.AI
  • फिर length , brand kit , image , bulk import आदि विकल्प भर कर जेनरेट वीडियो पर क्लिक करना है ध्यान रहे यह वीडियो तब बनेगी जब अपने इसका सब्क्रिप्शन ले रखा होगा ।
  • इसके बाद आपकी वीडियो बन कर तैयार हो जायेगी ।

Vidon AI में AI prompt का प्रयोग कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको ai prompt पर क्लिक करना है ।
  • फिर टॉपिक , length , brand kit , color , image select करके जेनरेट पर क्लिक करें ।
Vidon AI
credit:- Vidon.AI
  • यह टूल आपको वीडियो स्क्रिप्ट बना कर दे देगा जिसका प्रयोग आप अपनी वीडियो में कर सकते हो ।

vidon AI में brand kits का प्रयोग कैसे करें ?

इसमें आपको नाम , domain name , logo , icon ( square ) , comonay discription , audience , brand voice , primary colour , secondary colour , title font , body font , image , cta , cta colour , language , voices भर कर save करना है ।

Vidon AI में content automation का प्रयोग

इसमें आपको video series का विकल्प मिलता है जिसमे किसी एक टॉपिक से जुड़ी बहुत सारी वीडियो यह टूल बना कर दे देगा , bulk url to video , auto embed , api आदि का विकल्प मिलता है जो वीडियो क्रिएशन में आपकी मदद करता है ।

Vidon AI review

यह टूल वीडियो मार्केटिंग के लिए एक अच्छा टूल है आप इसका प्रयोग करके देख सकते हो अगर यह आपकी सारी जरुरते पूरी करता है तो आप इसका प्रयोग कर इसका लाभ उठा सकते हो । इस टूल में दो तरफ के प्लान है जिनका सब्सक्रिप्शन तभी ले जब इसका प्रयोग कर चुके हो ।

इसे भी पढ़ें :– Chingu AI देगा एक साथ कई AI tool में काम करने की सहूलियत

निष्कर्ष ( conclusion )

Bulk में वीडियो जेनरेशन का कार्य यह टूल अच्छे से करता है यह एक ai tool है जो जेनरेटिव एआई तकनीक पर आधारित है इसकी मदद से आप वीडियो को ज्यादा बेहतर ढंग से स्क्रिप्ट द्वारा वीडियो बना कर इसका प्रयोग कर सकते हो । यह हर सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने का कार्य करता है ।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top