Undress AI free tool: पिछले कुछ समय से इंटरनेट में AI का प्रयोग porn बनाने या nude photo बनाने में होने लगा है जिसके कारण इन टूल्स की मांग बढ़ती जा रही है। लोग कई बार इसका गलत प्रयोग भी करने लगे है इससे किसी की निजता का अधिकार का हनन होता है। भारत जैसे देशों में nude photo allow नही है न ही इस तरह के टूल्स को मान्य किया जाता है।
पर अभी भारत ने इन undress ai tool जैसी जो nude photo generator है या cloth removing tool है इनको सरकार ने अभी तक बैन नही किया है जिसके कारण भारत में भी deepfake की वीडियो और इमेज की संख्या बढ़ती जा रही है। 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने बहुत सारी porn और इस तरह की वेबसाइट को भारत में बैन किया था । पर तब से अभी तक बहुत सारी ऐप और वेबसाइट बन गई है। इनकी मांग भी बढ़ती जा रही है लोगो मनचाहे रुपए देने को तैयार हैं । यह लोगो की फैंटसी को पूरी करते है।
भारत में undress AI का भविष्य
हम ये तो जानते है अगर भारत ने एक वेबसाइट या टूल बैन किया तो उसकी जगह लेने के लिए 2 ओर ऐसे टूल खड़े है इसको पूरी तरह तो बंद नही किया जा सकता है । पर इस तरह की टूल और वेबसाइट जिसमे AI हो इनका प्रयोग सीमित यह खुद तक सीमित कर सकते है। ताकि किसी दूसरे इंसान को इससे परेशानी न हो। भारत में porn देखना और इसको बढ़ावा देना अपराध माना जाता है।
इसे भी पढ़ें:– JotBot AI : Make Notes, Summarize, Essay, Outline In Best Way
भारत में 70 % लोग पोर्न देखते हैं भारत में ai undress application की संख्या दिन पे दिन बढ़ती ही जा रही है जिसके कारण लोगो का झुकाव इस तरफ ओर देखने को मिल रहा है। भारत में nudity को अपराध माना जाता है अब ऐसा क्यों है इसके कई कारण है कुछ मायनों में तो सही है कुछ मायनों में गलत।
समय के साथ हो सकता है भारत में इन सभी टूल और वेबसाइट को allow कर दिया जाए पर यह सब लोगो की मांग पर निर्भर करता है। भारत में जो लोग इसको देखते है वही लोग इसका विरोध करते है जिसके कारण भारत में इससे जुड़े crime भी बढ़ते जाते है।
समय समय पर सुप्रीम कोर्ट कानूनों में परिवर्तन लाता है जिसके कारण भारत में crime और ऐसे कानून खत्म हो जाते है जो मानव की स्वतंत्रता का हनन करते है। अगर आप इस तरह के कई प्रकार के टूल का उपयोग करते है तो इस बात का ध्यान रखे कि आप किसी की privacy को न खत्म करें।
इसे भी पढ़ें:– Algomage AI ने दिखाया 2023 में shark tank में जलवा
इसके प्रभाव बहुत बुरे हो सकते है लोगो किसी लड़की की फोटो लेकर उसका nude photo viral करने की कोशिश करते है। देखा जाए तो सोशल मीडिया में इस तरह की फोटो allow नही है पर कुछ समय के लिए यह फोटो वायरल होने पर वापिस इंटरनेट से हटाना बहुत मुश्किल हो जाता है क्योंकि लोग इसकी बहुत सारी copy बना कर save कर लेते है।
Undress AI tool and website
Soulgen, undress.vip, deepnude AI, ai undressing, candy ai, dreamGF, smexy, seduced ai, promotchan, onlybabes AI, deepnudenow, x picture ai , nudify AI जैसी एप्लिकेशन और वेबसाइट किसी फोटो या वीडियो मैं से चेहरा swap करने और कपड़े उतारने यानी फोटो को nude बनाने वाली AI वेबसाइट है। जिनका प्रयोग आज के समय में वह सभी लोग कर रहे है जो इसके बारे में जानते है। कुछ लोग अपनी fantasy पूरी करते है तो कुछ लोग इसका प्रयोग गलत इस्तमाल करते है।
क्या भविष्य में AI tool लोगो के लिए खतरा साबित होंगी ?
Ai tool के फायदे भी है और नुकसान भी आप इसका प्रयोग सही करोगे तो यह आपको लाभ देगा earn करने का जरिया बनेगा । पर आपने इसका गलत प्रयोग किया तो यह आपको गलत रास्ते में ले जायेगा जिसका प्रभाव आपको भविष्य में देखने को मिलेगा। सरकार को आने वाले नए AI tool पर कुछ कानून बनाने चाहिए क्योंकि ऐसे बहुत से ai tool है जो आपका डाटा लेकर गलत प्रयोग करते है। जिसके कारण लोगो को परेशानी होती है। आप अगर किसी AI tool का प्रयोग कर रहे है तो पहले आप उस टूल को अच्छे से समझ ले फिर उसका प्रयोग करें।
इसे भी पढ़ें:–Vizard AI : Free Short Video Maker AI Tool in 2023
एक तो यह AI आपके डाटा को पढ़ कर ही काम करता है उसी डाटा से इसकी training हुई है इसलिए खतरा काफी बढ़ जाता है क्योंकि एक AI के पास आपका डाटा है वह आपको किसी भी तरीके से मैनिपुलेट कर सकता है और आप कुछ नही कर सकते हो। यह तो ऐसा ही है जैसे दुनिया के सबसे बुद्धिमान इंसान के पास आपकी जानकारी होना जिससे वह कुछ भी कर सकता है। यह उसकी प्रोग्रामिंग पर निर्भर करेगा उसको किस कार्य के लिए बनाया गया हैं।
इसे भी पढ़ें:– Quiz Bot AI करेगा प्रश्न, Home Work, Calculation करने में मदद
भारत में undress AI जैसे टूल के लिए कानून
भारत में ऐसा कोई कानून नहीं है जो किसी AI tool websites को नियमित करता हो या उस पर पाबंदी लगाता हो। लेकिन लोक सभा में पिछले महीने इस पर चर्चा जरूर हुई थी आने वाले एक या दो साल में एआई टूल पर भी कानून आ जायेंगे जिसके कारण जो फेस swap या nudity वाली वेबसाइट है उन पर पाबंदी लग जायेगी। अब यह निर्भर इस पर करता है कि क्या सुप्रीम कोर्ट आने वाले समय में पोर्न को allow न कर दे।
अगर ऐसा होता है तो सारे कानून जो इन पर पाबंदी लगाते है वह सारे निरर्थक हो जायेंगे। भारत में सूचना अधिनियम ,2000 में आया था उसके बाद cyber security act भी 2016 में आया था पर Artificial intelligence act या कृत्रिम बुद्धिमत्ता अधिनियम अभी तक नही आया है। पर जल्द ही इस पर समिति बनेगी जो इस पर कानून बनाएगी। Undress ai द्वारा भारत में पहले भी कई ऐसी घटनाए घट चुकी है जो बहुत शर्मनाक थी। कुछ दिनो पहले ही रशमिका मंधाना के साथ ऐसा हो चुका है।