Top 10 Amazing Ai Tool for Coding 2024

Ai Tool for Coding : आपने आज कल बहुत सुना होगा कि हम किसी AI से किसी भी तरह की कोडिंग करा सकते है बस हमको सही prompt पता होना चाहिए । इसलिए आज हम आपके लिए ऐसे 10 best AI tools लेकर आए है जो आपको कोडिंग सीखने में और कोडिंग करने में मदद करेंगे ।

वर्तमान में gpt 3 और gpt4 का प्रयोग AI के लिए किया जा रहा है इनकी मदद से ये सारे टूल कोडिंग कर पा रहे है । हम ऐसे टूल्स को आज डिटेल में पढ़ेंगे और समझेंगे की हमारे लिए कोन सा best रहेगा।

Top 10 Amazing AI tool for coding 2023

अगर आपको कोडिंग को सीखना है या इसकी मदद से कोई कोड लिख कर उसका प्रयोग करना है तो यह टूल आपको इसमें मदद करेंगे जो इस प्रकार है –

Github copilot

यह टूल GitHub द्वारा बनाया गया है पर इस कम्पनी ने open ai के साथ समझोता भी किया हैं । यह टूल आपको कोड लिखने में मदद करता है । इस टूल की निम्न विशेषताएं है जो इस प्रकार है –

  • अगर अपने किसी कोड को आधा लिख कर छोड़ दिया है तो यह उस कोड को पूरा लिखने में मदद करेगा । इसके पास code autocompletion का गुण पाया जाता है ।
  • यह आपके लिए पूरा कोड भी जेनरेट कर सकता है बस आपको उस कोड को लिखवाने के लिए सही prompt डालना है ।
Top 10 Amazing AI tool for coding 2023
Top 10 Amazing AI tool for coding 2023

 

  • यह जिस भी कोड को लिखता है वह कोड दूसरे developer को समझ आए इसके लिए वह comment या documentation का प्रयोग करता है ।
  • यह विभिन्न भाषाओं को समझता है आप किसी भी भाषा में लिख कर आसानी से कोड लिखवा सकते हो ।
  • अगर अपने कोड खुद ही लिख लिया है पर उसको चेक करना है तो आप इसमें डाल कर इस कोड में error check कर सकते हो साथ ही यह उस error पर सुझाव भी देता है ।

इसे भी पढ़ें – Grok AI : xAI और elon musk ने 2023 में Best real time AI को..🤗

TabNine

Tabnine एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है जो आपको कोडिंग करने में मदद करता है इसके कुछ key features इस प्रकार है –

  • जब आप इसमें कोड लिखते है तो यह अगली लाइन को आसानी से समझ जाता है कि आप क्या लिखने वाले हो किस कोड को लिख रहे हो इसके अंदर intelligent code completion का गुण पाया जाता है ।
  • विभिन्न भाषाओं को समझने के कारण डेवलपर्स को इसके साथ काम करने में समस्या नही होती है ।
  • यह पूरे कोड को जेनरेट करने के साथ आपकी कोडिंग की स्टाइल को समझने लगता है जिससे वह भविष्य में आपके अनुसार कोडिंग करके आपका समय बचाता है ।
Top 10 Amazing AI tool for coding 2023
Top 10 Amazing AI tool for coding 2023
  • यह पॉपुलर कोड एडिटर के साथ कार्य करता है जैसे – visual studio code , jet brain IDEs आदि ।
  • यह jupyter notebook यूजर के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है ।

Kite is saying farewell

Kite की मदद से आप आसानी से कोडिंग करके अपने कार्य को पूरा कर सकते हो इसके फीचर इस प्रकार है –

  • यह code autocompletion , support for multiple languages , code generate आदि जैसे गुण रखता है ।
  • यह मशीन लर्निंग मॉडल्स के तहत कार्य करता है जिसके कारण यह ज्यादा सटीक कोड लिख पाता है ।
  • यह कोड की डिटेल लिखने में भी मदद करता है जिससे आपको यह समझ आ सके यह कोड इसने क्यूं लिखा और आप इससे बच्चो को पढ़ा भी सकते हो ।
Top 10 Amazing AI tool for coding 2023
Top 10 Amazing AI tool for coding 2023
  • जब आप इसमें कोड लिखते हो तो यह real time में code error को चेक कर सकता है ।
  • यह code snippet और templates भी आपके code में आसानी से insert कर कोड को helpful बनाता है ।
  • यह pyCharm, IDEs , visual studio code editor के साथ फ्रेंडली है ।

DeepCode AI 

Switzerland की बनी कम्पनी ने इस ai tool को बनाया है जिसकी मदद से आप कोडिंग कर सकते हो इसके फीचर इस प्रकार है –

  • यह complex coding pattern को समझने में उसको लिखने और उसको इंप्रूव करने में आपकी मदद करता है ।
  • यह आपको real time feedback प्रदान करता है ।
  • यह कई भाषा को समझता है जिसके कारण कोडर को इसमें आसानी होती है ।
Top 10 Amazing AI tool for coding 2023
Top 10 Amazing AI tool for coding 2023
  • यह पॉपुलर IDEs के साथ integrate कर सकता है ।
  • यह security analysis करके आपके कोड को बेहतर बनाता है ।
  • यह automatic code review करता है । जिसके कारण coder को इससे मदद मिलती है ।
  • यह code pattern को समझता है जिससे आप इसमें practice भी कर सकते हैं ।

इसे भी पढ़ें – Yellow AI भारत की एक कम्पनी जिसने 2023 में Best business…😱

Code climate 

Newyork की एक कंपनी ने इसे बनाया है कोड क्लाइमेट के key features इस प्रकार है –

  • Code analysis , integration with version control , code generator आदि गुण इसके पास है ।
  • यह गुणवत्तापूर्ण कोड लिख कर अपनी क्वालिटी मैंटेन करके रखता है ।
  • इसमें आप किसी भी custom code का review आसानी से कर सकते हो ।
  • यह SQL injection , cross site scripting और अन्य गलतियां या issues आसानी से पकड़ सकता है ।
Top 10 Amazing AI tool for coding 2023
Top 10 Amazing AI tool for coding 2023
  • यह code coverage , continuous integration support , team collaboration जैसे फीचर भी हमको प्रदान करता है ।

Code T5

यह टूल natural language को कोड में बदलने के साथ साथ आपको अन्य फीचर भी देता है जो इस प्रकार है –

  • यह आपको real time में code checker की तरह कार्य करता है ।
  • यह किसी भी कोड को किसी अन्य प्लेटफॉर्म में उपयोग करने लायक बनाने के लिए उसके कोड में बदलाव कर देता है जिससे आप एक कोड को traslate करके दूसरा कोड बना सकते हो ।
  • यह test से कोड लिखने में भी आपकी मदद करता है इसके लिए आपको prompt engineering के बारे में जानकारी होनी चाहिए ।
Top 10 Amazing AI tool for coding 2023
Top 10 Amazing AI tool for coding 2023
  • यह code को संक्षिप्त में भी लिख सकता है इसके साथ यह कोड error check , real time में कोड understand करना आदि गुण रखता है ।

PolyCoder

यह आपको फ्री में मिल जाता है इसके गुण इस प्रकार है जो नीचे दिए गए है –

  • यह c language में कोडिंग करने में सबसे बेहतर है बकाया भाषाओं में यह कोडिंग करता है पर यह c भाषा को ज्यादा बेहतर समझता है ।
  • यह आपके द्वारा दिए गए निर्देश , कोड आदि से अपने आप को बेहतर बनाने की कोशिश हमेशा करता रहता है ।
  • वैसे यह AI 10+ प्रोग्रामिंग भाषा को समझता है । जिससे कोई भी coder इसके साथ ज्यादा फ्रैंडली हो जाता है ।
Top 10 Amazing AI tool for coding 2023
Top 10 Amazing AI tool for coding 2023
  • यह रियल टाइम में कोड error को चेक कर कोड को सही भी कर देता है ।

Amazon code whisperer

इसे अमेजन कम्पनी द्वारा कोड सीखने के लिए बनाया गया है इस टूल के फीचर इस प्रकार है –

  • यह एक साथ कई भाषाओं में कार्य कर सकता है ।
  • इसकी मदद से आप कोड जेनरेट , एडिट , custum code checker , code review , real time error check आदि चीजे कर सकते हो ।
  • यह आपको security code भी प्रदान करता है ताकि जब आप उस कोड का प्रयोग कही करो तो उसमें किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न न हो ।
Top 10 Amazing AI tool for coding 2023
Top 10 Amazing AI tool for coding 2023
  • यह कोड की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखता है ।
  • अगर आप इसका प्रयोग करना चाहते हो तो आपको 19 डॉलर प्रति माह खर्च करने होंगे ।

Replit

इसकी tagline है make something great इसके key features इस प्रकार है –

  • यह बहुत तेज़ी से किसी कोड को लिखता है ।
  • इसकी मदद से आप कोई भी prompt डाल कर आप code generate कर सकते हो ।
  • यह आपके द्वारा डाले गए कोड की गलती को spot में पकड़ कर उसे सही कर देता है और बताता है कि किस जगह गलती है और इसकी जगह कोन सा कोड होना चाहिए ।
  • यह कोड पर कमेंट करके आपको उसके बारे में जानकारी प्रदान करता है ।
Top 10 Amazing AI tool for coding 2023
Top 10 Amazing AI tool for coding 2023
  • इसका प्रयोग आप फ्री में भी कर सकते हो अगर चाहो तो इसका pro plan लेकर आप इसका प्रयोग कर सकते हो ।

Codeium

Codeium की मदद से आप python, javascript , go , Java , c++ आदि कोडिंग भाषाओं में कोड कर सकते हो । इसके फीचर इस प्रकार है –

  • यह आपको 70 भाषाओं की जानकारी प्रदान करता है ।
  • यह आपको कोड जेनरेट करके दे सकता है ।
  • यह आपके कोड में error check करने के काम आता है ।
  • इसकी मदद से कोड को बेहतर बनाया जा सकता है ।
  • यह रियल टाइम में कोड error को चेक कर सकता है ।
  • यह आपके द्वारा दिए गए custom कमांड को भी स्वीकार करता है ।
Top 10 Amazing AI tool for coding 2023
Top 10 Amazing AI tool for coding 2023
  • इसका प्रयोग आप एक्सटेंशन की तरह भी कर सकते हो ।

निष्कर्ष ( conclusion )

ऊपर दिए गए कोड एडिटर , कोड जनरेटर को आपको एक बात जरूर प्रयोग करना चाहिए अगर आप कोडिंग सीख रहे हो तो यह टूल आपको कोडिंग में मदद करेंगे । इसके साथ आपके कोड को चेक करने में मदद करेंगे । आप इसकी मदद से किसी भी एप्लीकेशन , वेबसाइट आदि को बना सकते हो ।

FAQs:-

प्रश्न: कोडिंग के लिए सबसे अच्छा AI tool कोन सा है ?

उत्तर: Amazon code whisperer की मदद से आप आसानी से और कम समय में अच्छी कोडिंग कर सकते हो । यह टूल आपको ओर भी बहुत सारी चीजे प्रदान करता है । हालाकि यह थोड़ा महंगा है ।

प्रश्न: कोडिंग के लिए फ्री AI tool कोन सा है ?

उत्तर: अगर आप फ्री में कोडिंग करना चाहते हो तो github , replit आदि का प्रयोग कर सकते हो ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top