SUNO AI: MUSIC GENERATOR WITH AI FREE ONLINE

SUNO AI: आज कल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अगर किसी का नाम सुनने को मिल रहा है तो वो है Ai अगर आप एक टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी रखने वाले व्यक्ति है तो आपने आयदिन किसी न किसी नए Ai टूल का नाम सुनाने को जरूर पाते होंगे और ये पीछे 5 वर्षो में बहुत जयदा मात्रा में बनाये जा रहे है टेक्स से वीडियो बनाना हो या फिर फोटो ये आपको हर जगह मिल जायेगा

लेकिन आज हम जिस Ai के बारे में बात करने वाले है उसका नाम है SUNO AI और से टेक्स्ट से वीडियो और फोटो नहीं बल्कि म्यूजिक (गाना ) बनता है जी है  तो अगर आप भी अपना खुद का म्यूजिक (गाना )बनाना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े

SUNO AI  क्या है ?

SUNO AI एक Ai Tool है जिसकी मदद है टेक्स्ट से म्यूजिक (गाना ) बनाया जा सकता है  वो भी बिलकुल फ्री में अपना खुद का म्यूजिक बनाने के लिए आपको केवल एक म्यूजिक डिस्क्रिप्शन देना होता है बाकि ये Ai टूल खुद है आपके म्यूजिक में एक बेहतर धुन और बैकग्राउंड म्यूजिक का इस्तेमाल करके एक बेहतरिंन गाना बना देता है जो की एक प्रोफेसनल गाना की तरह लगता है तो चलए जानते है की आप अपना खुद का म्यूजिक (गाना) कैसे बना सकते है।

SUNO AI से SONG (गाना) कैसे बनाये

दोस्तों अपना पहला  और खुद का गाना बनाने के लिए आप निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे

  • दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर लेना है
  • ओपन करने के बाद सर्च बार में “Aimusic so ” लिखकर सर्च कर दे
  • अब आपको निचे वीडियो को छोड़कर पहली वेबसाइट दिख जायगी उस पर क्लिक करके ओपन कर लेना है
  • SUNO AI: MUSIC GENERATOR WITH AI FREE ONLINE
  • अब  आपको Create Now के बटन पर क्लिक कर देना है
  • अब यहाँ पर आपको अपने सांग से सम्बंधित Song Description डाल दे ध्यान रहे ये जयदा बड़ा नहीं होना चाहिए
  • और Instrumental को ON कर दे इसके बार Generate Music  पर क्लिक कर दे
  • SUNO AI: MUSIC GENERATOR WITH AI FREE ONLINE
  • अब आपका सांग बनाना शुरू हो जायेगा और कुछ ही देर में आपका सांग बनकर तैयार हो जायेगा जिस पर आप क्लिक करके शुन भी सकते है
  • यहाँ पर आपको सांग डाउनलोड करने का भी ऑप्शन मिल जायेगा जिस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है केवल एक क्लिक में Downloading स्टार्ट हो जायेगा

ये भी पढ़े :UnderDuck Ai से बनाये खुद का Rap Song जाने पूरी जानकारी 

Tips :अगर आपको समझ नहीं आ रहा की क्या Song Description डाले तो आप ChatGPT का प्रयोग कर सकता है आप ChatGPT में प्रांप्ट डाल सकते है और उससे बोल सकते है की एक छोटा और बेहतरिंन Song Description दे दे इसके बार आप इस Song डिस्क्रिप्शन को Copy करके वह Pest कर दे फिर आपको सांग बन जायेगा

SUNO AI कैसे काम करता है

ये SUNO.com  वेबसाइट के API के जरिये काम करता है जब भी हम यहाँ कोई Music Discription को लिखते है और सेलेक्ट करते है की हमें Instrumental म्यूजिक चाहिए और फिर Generate music पर क्लिक करते है तो ये रिक्वेस्ट suno.com के सर्वर  तक  जाती है और ये काम API करता है फिर जो म्यूजिक सर्वर के द्व्रारा रिस्पांस के रूप में प्राप्त होता है उसे वापस इस वेबसाइट तक लाने का काम भी API ही करता है फिर ये वेबसाइट आपको बना हुआ सांग दिखा  देती है जिसे आप सुन भी सकते है साथ ही डाउनलोड कर सकते है इसके अलावा इसे आप डाउनलोड भी कर सकते है

SUNO AI के मुख्य फीचर्स

SUNO AI के वैसे  तो बहुत से फीचर्स लेकिन उनमे से कुछ महत्वपूर्ण फीचर निचे दिया गया है

Text-to-music conversion

इस फीचर के जरिये आप अपने लिखे  गए टेक्स्ट को एक म्यूजिक में बदल सकते  जो की बहुत ही बेहतरीन  फीचर है इस फीचर से आप अपने बिचारो को लिखकर एक म्यूजिक में बदल सकते है

Customizable soundscapes

इसकी मदद से आप अपने म्यूजिक  बनाए की प्रक्रिया को अपने हिसाब से बदल सकते है मतलब customize कर सकते है आप सेलेक्ट कर सकते है की आपको म्यूजिक में बीट चाइये की नहीं म्यूजिकल इंस्टूमेंट चाहिए की नहीं इसके साथ आप ये भी बता सकते है की आपको म्यूजिक Custum चाइये की नहीं

Foolproof user interface

ये Ai टूल बहुत ही यूजर इंटरफ़ेस है मतलब बहुत की आसान है इसे हर एक व्यक्ति आसानी  से यूज़ कर सकता है

Real-time music composition

इसकी सहायता से आप बिलकुल रियल टाइम में अपने म्यूजिक को बना सकते है इसके लिए आपको 24 घंटे इंतजार नहीं करना पड़ता इससे आप तुरंत अपने विचारो को लिखकर एक म्यूजिक के रूप में उतार सकते है

 Music generation API

इस API  (Application Programming Interface) की मदद से आप किसी दूसरे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर रहते हुए भी API के जरिये म्यूजिक बना सकते है ये फीचर भी यहाँ उपलब्ध कराया गया है

ये भी पढ़े:Moises Ai से बनाये म्यूजिक बनाये 1 मिनट में जाने क्या है प्रोसेस 

SUNO AI  का उपयोग कहा हो सकता है

SUNO AI का उपयोग मुख्यतः 2 क्षेत्रो में बहुत बड़े रूप में किया जा सकता है

YouTube Videos : इसका उस यूट्यूब वीडियो में किया जा सकता है आपने Diy Project जैसे वीडियो के बैकग्रॉउंड म्यूजिक को सुना होगा इनमे किया जा सकता है इसके साथ बड़े बड़े Podcast में यूज़ में लिए जा सकता है क्योकि ये कॉपीराइट फ्री है मतलब इसके लिए आपको किसी लाइसेंस की जरुरत नहीं होती इसके वीडियो के लिए जो लोग बैकग्राउंड म्यूजिक को रॉयल्टी देते है सांग को पैसो पर खरीदते है वो भी इसका इस्तेमाल कर सकते है

Video Games :आपने बहुत सारे ऐसे गेम्स देखा होगा जिसमे बैकग्राउंड म्यूजिक का इस्तेमाल किया गया रहता है जिससे यूजर की बोरियत को काम किया जा सके तो ऐसे जगह इस सांग का यूज़ किया जा सकता है इसके साथ है यूजर अपने गेम के हिसाब से ही म्यूजिक को बनाएगा और जो म्यूजिक उसके गेम के लिए सही होगा उसका यूज़ वो कर सकता है बिल्कुल फ्री में

Music Fields : इसका यूज़ Music के क्षेत्र में भी हो सकता ही कभी कभी हमें बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए सांग के हिसाब बे Bits बनाना होता है तो वह ये बहुत सहायक होगा क्योकि वह Bit बनाए वाला व्यक्ति सांग के हिसाब से टेक्स्ट डाल कर Bets बना लेगा और उनमे से अभी जो Bets उसे गाने के लिए सबसे अच्छी होगी उसका यूज़ वो कर सकता है इससे उसके गाने में चमक आ जाएगी

ये भी पढ़े :Digi Ai से बनाये अपनी डिजिटल गर्लफ्रेंड जाने पूरी जानकारी 

SUNO AI खाश तौर पर किन लोगो के लिए बनाया गया है

SUNO AI  को मुख्यत: Music Composers ,Film Score Creator ,Atmosphere ,Content Creators ,Ai Tool explorers के लिए बनाया गया है हालाँकि इसका यूज़ हर एक व्यक्ति कर सकता है

Music Composers में इस टूल तो उपयोग Beats बनाने के लिए किया जा सकता है इसके साथ Content Creators  जैसे की Youtubers जो को अपने वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक का इस्तेमाल करते है वह हो सकता है ,इसके साथ Ai Tool explorers जैसे की हम और आप हम Ai टूल को एक्स्प्लोर करके बताते है और आप उन Ai टूल को जानने के इच्छा रहते है इसलिए  आप इस आर्टिक्ल को पढ़ रहे है मतलब भी एक Ai Tool explorers  ही  है

ये भी पढ़े : LinkMatch Ai से किसी Audio को कॉपीराइट फ्री कैसे यूज़ करे 

निष्कर्ष :MUSIC GENERATOR WITH AI FREE ONLINE

दोस्तों आज आपने जाना की आप कैसे SUNO AI  से खुद का म्यूजिक बना सकते है उम्मीद है की आपको ये पसंद आया होगा आपबी भी  इस Ai टूल से  म्यूजिक बनाये और बताये की आपको ये म्यूजिक कैसा लगा  इसके  लिए निचे कमेंट कर सकते है हमने भी इस SUNO AI  के बारे में लिखने से पहले एक म्यूजिक बनाया देखने के लिए की ये किस तरह का म्यूजिक बनाता है जिसका लिंक निचे दिया गया है आप उस पर क्लिक करके सुन सकते है और निचे कमेंट कर  सकते है की आपको ये कैसा लगा अगर आपके मन में कोई सवाल है SUNO AI  से सम्बंधित तो वो भी आप निचे  कमेंट कर सकते है।  धन्यबाद। ..

हमारे द्व्रारा बनाये म्यूजिक को सुनाने के लिए : क्लिक करे 

Importent Links :

SUNO AI : Click Here 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top