Submagic AI से बनाए Viral Shorts सिर्फ 5 से 10 सेकंड में [Ai Caption Generator]

Submagic Ai in Hindi: सबमैजिक एआई एक ऐसा टूल है जो वीडियो से जुड़े सारे कार्य करता है यह वीडियो की क्वालिटी को बेहतर बनाता है, वायरल शॉर्ट्स बनाता है, कैप्शन जेनरेटर की तरह भी कार्य करता है। इसमें आसानी से आप साउंड इफेक्ट, बैकग्राउंड म्यूजिक लगा सकते हो। आप किसी वीडियो की एडिटिंग करके इमेज या gif को add कर सकते हो। Submagic ai mod apk का प्रयोग करके आप अपनी वीडियो का fancy transitions कर सकते हो। Submagic Ai free download करके प्रयोग किया जा सकता है।

Submagic AI caption generator और submagic ai video editing के बारे में आज हम डिटेल में जानेंगे। कि आप इसमें लॉगिन से लेकर इसका प्रयोग कैसे कर सकते हो इसलिए अंत तक हमारे साथ रहे। ताकि आपको submagic ai download के बारे में सारे फीचर्स पता चल सके। अगर आप एक youtuber या content creator है तो आपके लिए ऐसे टूल काफी फायदेमंद होता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Submagic 🧡 (@submagic.co)

Submagic Ai kya hai ? ( सबमैजिक एआई क्या है )

Submagic Ai tool आपको caption generator, viral short video, description generator, auto zoom, transition, auto cut, background music, image और gif, sound effects effect जैसे टूल आपको देता है। इसका प्रयोग आप youtube short video बनाने या इंस्टाग्राम की reel बनाने में कर सकते हो।

यह टूल किसी क्रिएटर के लिए बहुत फायदेमंद है। भारत में पिछले कुछ साल से ऐसे Ai tool का प्रयोग अचानक से बढ़ गया है। भारत सरकार के नीति आयोग ने स्टार्ट अप इंडेक्स भारत के परिपेक्ष में जारी किया था जिसमे बताया गया था कि पिछले साल 30% से ज्यादा लोगो द्वारा इंटरनेट का प्रयोग डिजिटल अर्निंग के लिए शुरू किया गया है।

Read this also:-  Bing AI Image creator Bhagwan Shiv Image : भोलेनाथ की Ai Image बना कर अपने दोस्तो को दिखाए अपनी कला 100% Free

Submagic Ai login/sign up (सबमैजिक एआई में लॉगिन करने का तरीका)

  • Submagic एआई में अगर आपको लॉगिन होना है तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट submagic.co पर जाना होगा। फिर आपको right side try for me का विकल्प नजर आएगा।
Submagic Ai
credit:- submagic.co
  • जैसे ही आप try for me पर क्लिक करोगे तो आप नए पेज पर पहुंच जाओगे जिसमे आपको google से या email ID और password डाल कर लॉगिन करने का विकल्प मिलेगा। आप किसी एक विकल्प को चुन कर अपनी आईडी से लॉगिन हो जाए।
Submagic Ai
credit:- submagic.co
  • इसके बाद आपको कुछ डिटेल जैसे आपका कंपनी में रोल, कंपनी किस फील्ड से है, कंपनी का साइज, आपने sub magic के बारे में कहां से सुना आदि सवाल का जवाब देकर डैशबोर्ड पर जाना है।
Submagic Ai
credit:- submagic.co
  • इसके बाद आप डैशबोर्ड में पहुंच जाओगे जहां आप सारे एआई टूल का प्रयोग कर सकते हो।
Submagic Ai
credit:- submagic.co

Submagic Ai से youtube की Viral Short Videos कैसे बनाए

Submagic Ai caption generator

जब आप दशबार्ड पर पहुंच जाओगे तो आपको सबसे पहले 90 second से कम की कोई वीडियो अपलोड करनी है।

Submagic Ai
credit:- submagic.co

इसके बाद आपके सामने ऐसा इंटरफेस खुल जायेगा जैसा नीचे दिया गया है। इसमें आप सबटाइटल की स्टाइल, caption, b roll जैसी सेटिंग आराम से कर सकते हो। इसका लाभ यह होगा कि आपका caption ज्यादा अट्रैक्टिव लगेगा।

Submagic Ai
credit:- submagic.co

जब आप वीडियो की एडिटिंग कर लो तो इसको export कर सकते हो। अगर आपको watermark हटाना है तो आपको इसका अपग्रेडेड वर्जन प्रयोग करना होगा। अगर आप वीडियो में face swap करना चाहते है तो Remaker Ai का प्रयोग कर सकते हो जिसमे video face swap का विकल्प मिलता है।

Submagic Ai features

  • Submagic tool से कैप्शन को जेनरेट कर सकते हो।
  • सबमैजिक एआई शॉर्ट वीडियो को एडिट करने का काम करता हैं।
Submagic Ai
credit:- submagic.co
  • आप इसमें अच्छी थीम, text, caption, sound आदि चीज़े सिर्फ कुछ क्लिक में कर सकते हो। यह सीखना भी आसान है।
  • Submagic Ai आपको एक महीने में 3 वीडियो फ्री में जेनरेट करने या बनाने का विकल्प देता है।
  • Submagic एआई मे आपको थीम चुनने का विकल्प भी मिलता है। इन सभी फीचर्स से आपकी वीडियो ज्यादा आकर्षक लगेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Submagic 🧡 (@submagic.co)

  • हालाकि इसका इंटरफेस भी बहुत आसान है अपको इसमें ज्यादा विकल्प नहीं मिलते है अपको वीडियो अपलोड करनी है और कार्य शुरू कर देना है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि स्टूडेंट वर्ग भी इसका प्रयोग आसानी से कर पाएगा।
  • Sumagic.ai में आप ai subtitle generator का प्रयोग भी कर सकते हो।

Read this also:-  Watermark Remover Ai : सिर्फ एक क्लिक में किसी भी फोटो और वीडियो का वाटरमार्क हटाए वो भी 100% Free [ PixelBin.io ]

Submagic Ai pricing

आपको इसमें 4 तरह के प्लान देखने को मिलते है।

Trial: यह फ्री प्लान है जिसमे 3 वीडियो प्रति माह मिलती है। जिसमे आप 200 एमबी तक की फाइल और 1 मिनट 30 सेकंड की फाइल ही एडिट कर सकते हो।

Starter: इसकी कीमत 16 डॉलर प्रति माह है। जिसमे आपको no watermark का फीचर्स मिलेगा और एक महीने में 20 वीडियो बना सकते हो।

Submagic Ai
credit:- submagic.co

Pro: इसकी कीमत 40 डॉलर प्रति माह है। जिसमे 100 वीडियो बना सकते हो। जिनकी लेंथ 3 मिनट और साइज 400 एमबी तक हो सकता है।

Agency+: इसकी कीमत 120 डॉलर प्रति माह है। जिस्म एक महीने में 400 वीडियो अपलोड कर सकते हो।

Read this also:-  Bing AI Generator Cricket Image Free : बिंग एआई जेनरेटर से क्रिकेट जर्सी नाम और नंबर, स्टेडियम में प्रपोज करते हुए लड़के की फोटो बनाए केवल 10 सेकंड में

Submagic Ai Alternative

अगर आप इसके ऑल्टरनेटिव देख रहे हो तो मैं आपको वो लिस्ट देता हूं जो कम्पनी ने खुद स्वीकार किया कि वह उनके कंपटीटर है।

यह सारे submagic free alternative है। जिनको आप फ्री में भी प्रयोग कर सकते हो।

Read this also:-  Google Dora Ai Beta : 100% Free Website Builder Ai Tool

Submagic Ai review

इस टूल की कीमत थोड़ा ज्यादा है पर इसके फीचर्स कमाल के है। अगर शॉर्ट वीडियो को एडिट करने की बात कहूं तो इसका कोई मुकबला नही। आपने इस टूल से एडिट एक न एक वीडियो जरूर देखी होगी। आप इससे अंदाजा लगा सकते हो इसका भारत में कितना प्रयोग हो रहा है।

Read this also:-  Ai Outfit Generator : Imagineme Ai से Try करे हजारों Outfits

निष्कर्ष

आज हमने submagic alternative और submagic artificial intelligence के बारे मे जाना है। आप अगर submagic ai affiliate link जेनरेट करना चाहते हो तो वो भी इसमें फीचर्स है जिससे आप अर्निंग भी कर सकते हो।

अगर आपको ऊपर दी गई जानकारी को समझने में समस्या आ रही है या आप इस टूल या अन्य टूल के बारे में जानकारी चाहते है तो हमे कमेंट करके बताए। हम कोशिश करेंगे आपके लिए एक नया आर्टिकल जल्द से जल्द लेकर आए।

तब तक आप हमारे ai kya hai website के अन्य आर्टिकल को पढ़ सकते है जिससे आपको नए नए एआई टूल और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के बारे में सीखने को मिलेगा। और आप एआई की दुनिया को बेहतर समझ पाओगे। धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top