Steve AI in Hindi: YouTube Video Free में बनाए सिर्फ Text की मदद से केवल 5 second में

Steve AI in Hindi: कृत्रिम बुद्धिमत्ता के समय में वीडियो बनाना बहुत आसान हो गया है चाहे वह youtube या फेसबुक के लिए हो या फिर किसी मार्केटिंग की वीडियो है। क्योंकि बिना वीडियो के अपने बिजनेस और प्रोडक्ट का प्रचार करना मुश्किल हो जाता है। पर हर छोटा बिजनेस एक स्टूडियो के अंदर अपनी वीडियो नही सूट कर सकता है। इसके लिए उसके पास एक न तो इतने रुपए न ही इतनी बड़ी टीम होती है। ऐसे में steve ai जैसे टूल आपकी मदद करते है।

जिसमे आपको न तो किसी मानव की ज़रूरत है न की किसी स्टूडियो ही आपको बस एक prompt डालना है और आपकी वीडियो तैयार हो जाती है। इसके अलावा अगर कोई स्टूडेंट या व्यक्ति यूटयूब चैनल खोल कर रुपए कमाना चाहता है तो भी उसके लिए वीडियो बनाना आसान हो जाता है बस उसको जिस टॉपिक पर वीडियो चाहिए उसको टाइप कर देना है। Steve AI tool कैसे काम करता है steve ai mod apk है या नही क्या steve ai app Android के लिए है, इसमें कैसे लॉगिन करें आदि की जानकारी आज हम आपको देंगे। इसके लिए अंत तक हमसे जुड़े रहे। ताकि आपको steve ai के फीचर्स से लेकर लोगों तक सभी जानकारी आपको मिल सके।

Steve AI क्या है? (स्टीव एआई टूल)

Steve AI एक text to video generator tool है जिसकी मदद से आप सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना सकते हो और इसका प्रयोग सोशल मीडिया के साथ साथ मार्केटिंग और youtube channel growth में कर सकते हो। यह एजुकेशन वीडियो, एंटरटेनमेंट, रिसर्च विडियो, प्रोडक्ट विडियो सभी के लिए कार्य करता है। यह वीडियो जेनरेटर टूल काफी बेहतर विकल्प है अगर आप एक अच्छे से किसी एआई वीडियो क्रिएटर ऐप या टूल की तलाश में हो तो आपको इस पर जरूर एक बार कार्य करना चाहिए।

Steve AI में बहुत सारे टेंपलेट मिल जाते है जिसकी मदद से आप explainer video, promo video, product video, corporate video, education video, outro video, slide show video, ad maker, marketing video cartoon video और blog to video आदि जैसे कार्य आसानी से कर सकते हो।

Read this also:-  Simplified Ai: Make Best YouTube thumbnail, Video Content in 10 Second

Steve Ai login/sign up process

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट steve.ai पर जाना है जिसमे राइट साइड आपको sign up का बटन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
Steve Ai
credit:- Steve.Ai
  • फिर आपको फेसबुक, गूगल, ईमेल आईडी किसी एक के माध्यम से इसमें लॉगिन होना है।
Steve Ai
credit:- Steve.Ai
  • इसका प्रोसेस आसान है बस आपको एक आईडी डालनी है और next का बटन दबा कर इसमें लॉगिन हो जाना है।
  • फिर आप इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे। और इसके बहुत सारे टेम्पलेट का प्रयोग कर पाओगे।
  • याद रहे जब आप इसमें id डालोगे तो आपको कुछ सवाल का जवाब देना होगा।
Steve Ai
credit:- Steve.Ai
  • आप किस तरह की वीडियो बनाना चाहते हो, आपका goal क्या है, आपकी आर्गेनाइजेशन कितनी बड़ी है।
Steve Ai
credit:- Steve.Ai
  • फिर आपको अपना रोल बताना है कि आप क्या करते हो, आप इस वीडियो को कहां पब्लिश करना चाहते हो।
Steve Ai
credit:- Steve.Ai
  • इतना सब करने के बाद आप इसके सभी टूल का प्रयोग कर पाओगे।
Steve Ai
credit:- Steve.Ai

Steve AI tools

स्टीव एआई में आपको 9 टूल देखने को मिलते है जिसमे 7 टूल अभी आ गए है बकाया 2 टूल अगले कुछ महीनों में लॉन्च कर दिए जायेंगे।

Steve Ai Text to Video Generator (steve ai video generator)

  • जब आपको text के माध्यम से वीडियो बनानी है तो आपको एक prompt लिखना होगा उसके बाद बताना होगा आपको ये वीडियो किस टाइप की चाहिए। आपको हर वीडियो में 25 scean प्राप्त होंगे। आप 500 words का text इसमें अपलोड कर सकते हो। जब आप prompt डाल दोगे तो यह एक स्क्रिप्ट बना कर देगा।
Steve Ai
credit:- Steve.Ai
  • आप चाहो तो खुद की स्क्रिप्ट या जेनरेट की गई स्क्रिप्ट को एडिट कर सकते हो। इसके अलावा वीडियो का टाइप, सोर्स, ऑटो highlight, auto voice over, video के टॉपिक का नाम आदि जानकारी भी इसमें भरें।
Steve Ai
credit:- Steve.Ai
  • इतना करने के बाद आपको next का बटन दबाना है फिर आपको वीडियो का साइज चुनना है horizontal, स्क्वायर, वर्टिकल आदि किसी एक को चुने और टेम्पलेट को चुने।
Steve Ai
credit:- Steve.Ai
  • इसके बाद scene loading होने लगेगा और आपको वीडियो बना कर दे देगा।
  • इसके बाद आप वीडियो को एडिट कर सकते हो जैसे color, screen timer, duplicate scene, change layout आदि के विकल्प मिलते है। इसमें आप हर एक scene को एडिट कर सकते हो।
Steve Ai
credit:- Steve.Ai
  • अगर आपको वीडियो में वॉइस डालनी है तो आप इसमें वॉइस भी डाल सकते हो। इतना करने के बाद आपको पब्लिश पर क्लिक कर देना है और आपकी वीडियो बन कर तैयार हो जायेगी।

Read this also:-  Freepik Ai: Free Graphic Resources 2024

Text to GenAI video

इसका प्रयोग करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। इसमें भी आप text to video, text to script जैसे कार्य कर सकते हो। अगर आप एक स्टूडेंट हो तो आप इसके फ्री वर्जन का प्रयोग करिए।

Steve Ai
credit:- Steve.Ai

Voice to video

आप voice को अपलोड करके उसको text और वीडियो में कन्वर्ट कर सकते हो पर ये फीचर्स भी आपको सब्सक्रिप्शन में मिलेगा।

Steve Ai
credit:- Steve.Ai

Text to animation

steve ai animation विकल्प में आपको text से एनिमेशन वीडियो बनाने का फीचर्स मिलता है। यह भी आपको वह सारे फीचर्स देता है जो आपको text to video में मिलते है स्क्रिप्ट बनाने का, वीडियो एडिट करने का आदि।

Steve Ai
credit:- Steve.Ai

Talking head video

Talking head video विकल्प के माध्यम से आप किसी फोटो को बात करते हुए वीडियो बना सकते हो जैसी आज कल यूट्यूब में बहुत चल रही है। जिसमे एक एआई कैरेक्टर बात करता है।

Steve Ai
credit:- Steve.Ai

Blog to video

अगर आप किसी ब्लॉग आर्टिकल को वीडियो में बदलना चाहते हो तो यह best विकल्प है आपके लिए बस आपको एक इसमें वेबसाइट की लिंक को copy कर देना है। इसके बाद यह वीडियो बना कर दे देगा।

Steve Ai
credit:- Steve.Ai

Blog to animation

यह आपके आर्टिकल को एनिमेशन के फॉर्म में कन्वर्ट करने का कार्य करता है। इसके अलावा आप एनिमेटेड वीडियो को एडिट भी कर सकते हो जैसा सभी ऊपर के विकल्प में कर सकते हो।

Steve Ai
credit:- Steve.Ai

Page URL to video

अगर आपको किसी लिंक से वीडियो बनाना है तो आप इस विकल्प पर जाकर url को कॉपी कर दे बकाया कार्य यह स्वयं कर लेगा।

Steve Ai
credit:- Steve.Ai

Page URL to animation

इसी प्रकार url से एनिमेटेड वीडियो भी बना सकते हो जैसा ऊपर के सभी विकल्प में आपने देखा होगा।

Steve Ai
credit:- Steve.Ai

Tweet to video

अगले कुछ महीनो में कंपनी tweet का वीडियो बनाने वाला एक अच्छा विकल्प जल्द ही लॉन्च कर देगी जिससे आप किसी भी ट्वीट का वीडियो आसानी से बना सकते हो।

Steve Ai
credit:- Steve.Ai

Powerpoint to video

कई बार हमे एक presentation file की वीडियो की जरूरत पड़ती है तब यह टूल काम आयेगा। इसको भी कम्पनी जल्द लॉन्च कर देगी।

Steve Ai
credit:- Steve.Ai

Steve Ai pricing (steve ai is free or paid)

यह आपको starter और pro दो प्रकार के प्लान देता है जिसका प्रयोग आप कर सकते हो।

Starter: इसकी कीमत 45 डॉलर प्रति माह है इसमें आपको 15 वीडियो प्रति माह बनाने का विकल्प मिलेगा। इसके साथ image generation, GenAI video के लिए क्रेडिट प्राप्त होंगे।

Steve Ai
credit:- Steve.Ai

Pro: इसकी कीमत 60 डॉलर प्रति माह है। इसमें 40 वीडियो प्रति माह डाउनलोड कर सकते हो। 20 voice over in English, 20 credit script के लिए, 20 image के लिए, 25 GenAI के लिए मिलते है।

Steve Ai features

  • Text to video generator
  • Text to script generator
  • Text GenAI generator
  • Text to animation generator
  • Voice to video generator
  • Image generator
  • Blog to video generator

  • Blog to animation generator
  • URL to animation generator
  • URL to video generator
  • Tweet to video generator
  • Powerpoint to video generator
  • Talking head video generator

Read this also:- SudoWrite Ai से Movie की Best Story को लिखे मात्र 7 Days में

Steve AI Alternative

  • InVideo
  • Pictory
  • Kapwing
  • Synthesia
  • Animaker

Read this also:-  Predis AI Hindi : AI के साथ Social Media Marketing को बनाए आसान

Steve AI review

हमारी टीम ने steve ai app टूल का प्रयोग करके बहुत सारी वीडियो बनाई इसकी खास बात यह है कि जब यह वीडियो जेनरेट करता है तो हर scene के लिए सही इमेज को pick करता है जिससे वीडियो ज्यादा रियल लगती है। ज्यादातर ai tool कुछ भी इमेज लगा देते है पर यह स्क्रिप्ट के अनुसार ही वीडियो बनाता है ताकि देखने में ज्यादा अट्रैक्टिव लगे।

Read this also:-  Happy Rose day AI image: Step by Step Process [7 February 2024: Rose Day]

निष्कर्ष: Steve AI in Hindi

आपको अगर steve ai video generator टूल से जुड़ी ओर भी जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। हमने अपनी तरफ से हर चीज कवर करने की कोशिश की है। अगर फिर भी कुछ रह गया हो तो आप हमे कमेंट जरुर करें।

इसके अलावा नए ai tool के बारे में जानने के लिए कॉमेंट करे। और बहुत सारे एआई टूल को आप हमारे दूसरे आर्टिकल में देख सकते है। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर भी आप हमे कमेंट कर सकते है हम उस टूल से जुड़ी आपको हर समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने की कोशिश करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top