SOLOGO AI in Hindi:-दोस्तों अगर आप एक ऐसे आदमी है जो या तो कंटेंट क्रिएटर है या फिर ऑनलाइन वेबसाइट है तो इसमें आपके वेबसाइट के साथ साथ उसका LOGO भी बहुत इम्पोर्टेंस रखता है क्योकि जब भी कोई व्यक्ति उस LOGO को देखेगा तो उसे आपकी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल का याद आए जायेगा उसे ये पता चल जायेगा की इसे को हमने कही देखा है दोस्तों इसे कहते है ब्रांड वैल्यू अगर आप्पने अपने ब्रांड से लोगो में कुछ अच्छा काम किया है जैसे आपने अपनी वेबसाइट पर कुछ अच्छा काम कर रहे है तब जब भी आप उस वेबसाइट से हटके कुछ दूसरा भी करेंगे और खराब भी होगा तो लोग एक समय के लिए उस पर विस्वाश बनाये रखेंगे और उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे क्योकि
मार्किट में उस LOGO की ब्रांडिंग अच्छे से हुई है इसलिए बड़ी बड़ी कम्पनिया अपने कंपनी LOGO के लिए लाखो रुपये देते है डिजाइन करने के लिए लेकिन आज के Ai के समय में आपको लाखो रुपये देने की कोई जरूरत है है क्योकि हम आज आपको एक ऐसी Ai वेबसाइट के बारे में बताने वाले है जिसे SOLOGO AI tool कहा जाता है यहाँ से आप अपने कंपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल से सम्बंधित कुछ छोटी जानकारी देकर एक बहुत ही प्रोफेसनल लेवल का LOGO बना सकते है तो चलिए बिना देर किये उसे जानते है है
Sologo Ai kya hai ( सोलोगो एआई
क्या है )
SOLOGO AI एक LOGO बनाने और Generator करने वाली वेबसाइट है जहा से आप अपने कम्पनी वेबसाइट या किसी और चीज के लिए ब्रांड लोगो बनवा सकते है जो की बिलकुल फ्री होता है इसके साथ ही आपके LOGO की Quality भी बहुत बढ़िया होती है और आप इसे बिना किसी Watermark के डाउनलोड भी कर सकते है SOLOGO AI Free से LOGO बनाकर आप अपना समय भी बचा सकते है और ये Ai बहुत ही ट्रैंड है इसलिए ये के बढ़िया और क्रिएटिव तरिके से LOGO डिजाइन करता है जिससे आपका लोगो बाकि कंपनियों के लोगो से अलग दिखे ,तो चलए जानते है की आप SOLOGO AI से लोगो कैसे बनवा सकते है
SOLOGO AI में अकाउंट कैसे बनाये ( sologo ai login )
SOLOGO AI online में अकाउंट बनाने का पूरा प्रोसेस निचे दिया गया है
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र को खोल लेना है
- और उसके सर्च बार में “SOLOGO AI ” लिखकर सर्च कर देना है
- अब आपको पहली वेबसाइट दिख जाएगी उस पर क्लिक करके ओपन कर लेना है
- ओपन करने के बाद आपको उपर कोने में Sign up का ऑप्शन दिख रहा होगा उसे क्लिक करे
- क्लिक करने के बाद आपको अकाउंट बनाने के दो ऑप्शन दिए जायेंगे अगर आपके क्रोम ब्राउज़र में पहले से कोई Email ID लॉगिन है तो आप Sign in with Google पर क्लिक करे और उस Email Id को सेलेक्ट कर ले जिससे आप आप अकाउंट बनाना चाहते है
- अगर Email लॉगिन नहीं है तो आप निचे कोई किसी दूसरे का ईमेल भी दे सकते है और ठीक उसी से निचे पासवर्ड का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करके एक मजबूत पासवर्ड बना ले और Sign up के ऑप्शन पर क्लिक कर दे आपका अकाउंट बन जायेगा
IMPORTANT : अगर आपके मोबाइल फ़ोन में कोई ईमेल लॉगिन नहीं है और आप अपना Email नहीं देना चाहते है तो इसके लिए आप Email वाले बॉक्स में कुछ भी अपने हिसाब से लिख कर @gmail.com लगा दे जैसे (aikyahai@gmail.com ) और पासवर्ड में (Pass@____) और @ के बाद अपना छोटा सा नाम वैगरा लिख दे और Sign up पर क्लिक कर दे आपका अकाउंट बन जायेगा इसमें OTP वेरिफिकेशन नहीं होता है और आप आप हमेसा कोसिस करे की आप जब किसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाये तो उसमे Google से लॉगिन बहुत काम करे क्योकि इससे आपने गूगल का डाटा वो वेबसाइट एक्सेस कर सकता है क्योकि उसे आपने ही परमिशन दिया है
SOLOGO AI से LOGO कैसे बनाये
SOLOGO AI से लोगो बनाने का पूरा प्रोसेस निचे स्टेप बाई स्टेप दिया गया है जिससे आप अपना LOGO बना सकते है
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र को खोल लेना है
- और उसके सर्च बार में “SOLOGO AI ” लिखकर सर्च कर देना है
- अब आपको पहली वेबसाइट दिख जाएगी उस पर क्लिक करके ओपन कर लेना है
- अब आपको Enter your brand name वाले स्थान पर अपने ब्रांड का नाम मतलब वेबसाइट या यूट्यूब चैंनल या कंपनी का नाम लिख देना है और start पर क्लिक कर देना है
- अब यहाँ पर आपको अपने ब्रांड नाम का Slogan देना है जिससे आपके ब्रांड को पहचान मिल सके मतलब आपकी वेबसाइट या कंपनी जो काम करती है उसे यहाँ छोटे से शब्दों में बताना है अगर आप नहीं जानते तो उसके निचे Skip का ऑप्शन है उस पर क्लिक करके Skip कर सकते है
- अब आपको यहाँ बताना है की आपका LOGO किस लिए है टेक्नोलॉजी के लिए है फोर्मिंग के लिए है या किसी स्टील कंपनी के लिए है इससे एक बेहतर लोगो बनेगा और बेहतर कलर का बनेगा क्योकि अगर फार्मिंग का है तो इसके बेस्ट कलर ग्रीन यानि हरा कलर है इसलिए ये पूछा जा रहा रहा है क्योकि इससे भी लोगो के दिमाग पर प्रभाव पड़ता है
- अब यहाँ आप जिस कंपनी के LOGO की तरह बनाना चाहते है उसे यहाँ लिख दे और तीर पर क्लिक करे या फिर आप इसे Skip भी कर सकते है अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो
- अब आपको SOLOGO AI बहुत से LOGO दिखाई देंगे जिसमे आपके ब्रांड का नाम भी होगा और ये बहुत ही प्रोफेसनल लेवल का होगा इसमें से आपको जो पसद आता है उसे क्लिक कर दे
- अब आपने जो अकाउंट बनाया था उसका Email पासवर्ड को डाल कर sign in पर क्लिक कर दे उसके बाद आपको उस LOGO का बहुत से प्रीव्यू दिखेगा इसमें से आपको जो भी पसंद आता है उसे क्लिक करे
- अब आपको डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है यहाँ पर आपको PNG ,SVG ,PDF ,JPG इन सभी फॉर्मेट में डाउनलोड करने को मिल जायेगा आप जिस फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते है डाउनलोड कर सकते है
ये भी पढ़े :
Facetune Ai से बनाए Best Selfie
Getimg Ai : Real Time Image Generator and Editor
SOLOGO AI Alternative
SOLOGO AI के वैसे तो बहुत से अल्टेरनेटिव है हम यहाँ कुछ महत्वपूर्ण अल्टरनेटिव का नाम निचे दे रहे है
- LOCA Ai
- TURBOLOGO
- UN BOUND AI
- LOGO PICTURE AI
- IDEOGRAM AI
- LOGO AI
- NAMECHEAP AI
- LOGO DIFFUSION
- LOGO CREATOR AI
- LOGO FAST
ये भी पढ़े :
Profile Pic Maker से बनाए 100% Free Social Media Profile Picture
Stockimg Ai : सिर्फ 1 क्लिक में बनाओ Best Logo और Book Cover
निष्कर्ष : SOLOGO AI in Hindi
दोस्तों हमें उम्मीद है की अब आपको SOLOGO AI के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारिया मिल गई होगी और आपने अपने कम्पनी या फिर यूट्यूब चैनल के लिए एक बेस्ट LOGO को बना लिया होगा वो भी बिलकुल फ्री और मै आशा करता हु की आपकी कम्पनी या फिर YT आगे बढ़ सके तो अगर आपको कोई SOLOGO AI से सम्बंधित सवाल है तो आप उसे निचे कमेंट कर सकते है जिससे मै रिप्लाई कर सकू जिससे आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो सके तो चलिए फिर मिलते है किस और पोस्ट के साथ तब तक के लिए ”” JAY HIND ….
IMPROTENT LINKS :
SOLOGO AI : Click Here