Remaker AI in hindi: पिछले कुछ सालो से इमेज एडिटिंग के क्षेत्र में क्रांति आई है ai tool के द्वारा हम कम समय में ज्यादा अच्छे से फोटो और वीडियो एडिटिंग कर पाते है। यहां तक कि face swap करने के लिए भी अब हमको हर एक फ्रेम में वीडियो एडिट नही करनी पड़ती अब हम सिर्फ फेस इनपुट कर देते है बकाया सारा कार्य artificial intelligence कर लेता है। ऐसे ही आज हम face swap करने वाला Best tool आपके सामने लाए है जो फोटो, वीडियो, मल्टीपल और एआई इमेज जनरेटर, इमेज एडिटिंग, एआई फैशन मॉडल जैसे कार्य बड़ी ही आसानी से कर लेता है।
आगे बढ़ने से पहले बता दू इस टूल का नाम Remaker AI tool है। Remaker AI face swap free के नाम से ज्यादा चर्चित है क्योंकि लोगो द्वारा इसका प्रयोग फेस स्वैप करने के लिए ज्यादा किया जाता है। पर यह टूल एडिटिंग और जेनरेटर का कार्य भी करता है। तो हम यह नहीं कह सकते कि remaker AI face swap free download बस अकेला कार्य करता है। इसके बारे में अधिक जानने के लिए आपको अंत तक हमारे साथ जुड़ा रहना पड़ेगा हम आपको इस टूल के बारे में डिटेल से जानकारी देने की कोशिश करेंगे।
रिमेकर एआई क्या है? ( What is Remaker AI App? )
रीमेकर एआई टूल face swap, text to image generator या Ai image generator, uncrop image, ai image upscaler, background remover, ai background generator, watermark remover, AI object replacer और ai fashion models जैसे कार्य बड़ी ही आसानी से कर लेता है। रीमेकर टूल द्वारा आप prompt generate कर सकते हो, AI fashion model बना सकते हो तथा इसके साथ ही GPTs का प्रयोग करके face swap, AI tattoo generator, AI clothing Description generator जैसे कार्य कर सकते हो। इसके लिए आपको chat gpt plus का subscription लेना पड़ेगा।
अगर आपको remaker के बारे में कोई समस्या आती है तो यह टूल आपको bot से chat करने का विकल्प भी देता है। हम आज एक एक करके इसके सारे फीचर्स डिटेल में पढ़ने की कोशिश करेंगे ताकि आपको प्रयोग करने में कोई समस्या उत्पन्न न हो।
इसे भी पढ़े:– Ideogram AI: Create 100 Free Image in One Day ( आइडियोग्राम एआई इमेज जनरेटर )
Remaker AI login/sign up
- सबसे पहले आपको आधिकारिक पेज remaker.ai पर जाना है फिर आपको face swap now का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करें। इसके बाद आप नए पेज पर पहुंच जाओगे।
- इसके बाद आपको राइट साइड कॉर्नर पर login और sign up का विकल्प नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको wechat और google से लॉगिन करने का विकल्प नजर आएगा। आप किसी एक को चुने।
- इसके बाद आप इसमें लॉगिन हो जाओगे। इसमें आपको 30 face swap credit प्राप्त होंगे।
इसे भी पढ़े:– DALL·E 3 Image Generator: टैक्स्ट से इमेज बनाने वाला Best Ai Tool
रीमेकर एआई कैसे काम करता है? ( How to use Remaker AI in Hindi )
Remaker AI Face Swap Online Free in hindi
- जब आप इसमें लॉगिन हो जाओगे तो आपको होम पेज पर तीन विकल्प नजर आयेंगे face swap now, multiple face swap now और video face swap now किसी एक पर क्लिक करें।
- जब आप swap face पर क्लिक करोगे तो आपके सामने अपलोड ओरिजिनल इमेज का विकल्प आयेगा इसमें आपको वो फोटो लगानी है जिसका फेस आपको swap करना है। यानि इस इमेज की बॉडी का आप प्रयोग करोगे।
- इसके बाद आपको अपलोड टारगेट इमेज पर वो फोटो लगानी है जिसका फेस लेकर आप दूसरी इमेज में लगाओगे। यानि इसका face आप प्रयोग करोगे।
- इसके बाद आपके सामने एक फोटो बन कर तैयार हो जायेगी। इसको आप डाउनलोड और शेयर कर सकते हो। याद रहे आप एक क्रेडिट का प्रयोग करके एक फेस स्वैप कर पाओगे।
- जब आप मल्टीपल फेस स्वैप पर क्लिक करोगे तो आप एक फोटो में सभी लोगो की फोटो चेंज कर पाओगे।
- इसलिए आपको इसमें पहले पहले वो फोटो अपलोड करनी है जिसकी बॉडी आपको प्रयोग करनी है उसके बाद आपको जितनी भी ग्रुप में फेस होंगे उनके चेहरे के लिए आप फोटो अपलोड कर सकते हो।
- इसके बाद आपकी फोटो बन कर तैयार हो जायेगी। इसमें आपको 2 क्रेडिट का प्रयोग करना पड़ेगा। आप इसको भी डाउनलोड और शेयर कर सकते हो।
- अगर आप video swap face पर क्लिक करोगे तो आपको अपलोड वीडियो का विकल्प नजर आएगा इसमें वीडियो अपलोड करें और उसके नीचे आपको फेस अपलोड करना है जो फेस आप वीडियो में लगाना चाहते हो।
- याद रहे आप अगर सब्सक्रिप्शन नही लिए तो सिर्फ 100 mb तक की वीडियो अपलोड कर पाओगे अगर सब्सक्रिप्शन है तो 500 mb तक की वीडियो अपलोड कर पाओगे।
- इसमें आपको 4 क्रेडिट देने होंगे तब जाकर आपको वीडियो का फेस स्वैप हो पाएगा।
- याद रहे अगर वीडियो 30 दिन के अंदर डाउनलोड नही करते तो यह ऑटोमैटिकली डिलीट हो जायेगी।
इसे भी पढ़े:– Taja AI in Hindi: ताजा एआई के माध्यम से YouTube Video को Best Optimize करें केवल 3 मिनट में
Remaker AI Image Generator in hindi
अगर आपको prompt के माध्यम से कोई फोटो बनानी है तो आप इस टूल का प्रयोग करिए जिसमे text to image और image to image के माध्यम से आप नई नई फोटो बना सकते हो। आपको डैशबोर्ड पर AI art generator का विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप इसके पेज पर आ सकते हो।
इसमें आपको prompt डालना है अगर आपको prompt नही पता तो आप prompt generator का प्रयोग कर सकते हो। इसके बाद आपको स्टाइल, मॉडल, image size, number of image, guidance scale, seed, negative prompt आदि सेट कर सकते हो या उनकी जैसा है वैसे रहने दे। और जेनरेट इमेज पर क्लिक करे।
इसके बाद आपके सामने एक इमेज जेनरेट हो जायेगी। जिसको आप डाउनलोड और शेयर कर सकते हो। इसमें हो सकता है अपको थोड़ा टाइम लगे इसलिए थोड़ा wait करना पड़ेगा।
Remaker AI uncrop Image in hindi
आपने इमेज को crop करना तो बहुत सुना होगा पर इसमें आप किसी इमेज को uncrop करोगे यानि इमेज का बैकग्राउंड और ज्यादा दिखेगा यह काफी अलग फीचर्स है जो ज्यादातर ai tool में देखने को नही मिलता है।
Remaker के uncrop Image tool में पहुंचने के बाद आपको एक इमेज अपलोड करनी है आप चाहो तो इसमें background चेंज करने के लिए प्रोम्प्ट डाल सकते हो और जेनरेट पर क्लिक करो। यह आपको 4 विकल्प बना कर देगा जिसको आप अपने अनुसार डाउनलोड कर सकते हो।
Remaker AI image Upscaler in hindi
इसके माध्यम से आप फोटो की क्वालिटी को enhance करोगे जिससे फोटो के पिक्सल और बेहतर हो जाएंगे। इसमें आपको फोटो को अपलोड करना है और जेनरेट पर क्लिक करना है यह फोटो की क्वालिटी बढ़ा कर आपको दे देगा।
Remaker AI Background Remover/ AI Background Generator
रीमेकर एआई में आप बैकग्राउंड को रिमूव भी कर पाओगे। इसमें आपको दो तरह के विकल्प नजर आयेंगे potrait photo का बैकग्राउंड हटाने के लिए और किसी प्रोडक्ट इमेज का बैकग्राउंड हटाने के लिए किसी एक पर फोटो अपलोड करें और फोटो का बैकग्राउंड आसानी से हट जाएगा।
इसके बाद आप फोटो में कोई भी बैकग्राउंड लगा सकते हो आप चाहो तो खुद बैकग्राउंड की कोई इमेज अपलोड कर सकते हो या remaker ai app download tool में भी आपको बहुत सारे विकल्प देखने को मिलते है जिससे आपकी फोटो का बैकग्राउंड बदल जायेगा।
इसमें बहुत सारे विकल्प नजर आते है इसमें color background, AI replace background, photo background जैसे विकल्प देखने को मिलते है आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई एक विकल्प चुन सकते हो।
Remaker AI Watermark remover
Remark ai face swap टूल के माध्यम से आप किसी भी watermark को हटा सकते हो और इसके साथ ही फोटो के किसी भी ऑब्जेक्ट को हटा सकते हो। यह फोटो की हर लेयर को डिवाइड कर देता है ताकि आप इसका प्रयोग कर सको। अगर आपके पास ऐसी बहुत सी फोटो है जिसमे वाटरमार्क लगा है तो आप इसकी मदद से हटा सकते हो।
Remaker AI Object Replacer
रिमेकर ai टूल की मदद से आप किसी भी ऑब्जेक्ट को हटाकर उसकी जगह दूसरा कोई भी भी ऑब्जेक्ट लगा सकते हो। जैसे अगर कोई व्यक्ति आपकी फोटो में है तो उसको हटा कर किसी ओर व्यक्ति को खड़ा कर सकते हो या चाहो तो उसकी जगह किसी एनिमल को खड़ा कर सकते हो या किसी कार को आदि।
Remaker AI Fashion Models
कभी आपने सोचा है जब कोई कंपनी अपने कपड़ो के प्रचार के लिए कितने रुपए खर्च करती है अपको बता दूं कई बार एक शूट का खर्चा लाखो करोड़ों में होता है। जिसमे बहुत सारे लोग कार्य करते है। पर यह टूल आपके खर्चे को न के बराबर कर देता है। जी हां अगर आपके पास कोई कपड़े है तो आप इस टूल की मदद से ai model को यह कपड़े पहना कर चेक कर सकते हो। जिससे आपको कपड़ो का view समझ आयेगा।
इस टूल में आपको एशियन, यूरोपियन, अफ्रीकन बहुत सारी मॉडल देखने को मिल जाती है आप किसी का भी प्रयोग कर सकते हो। इसमें बैकग्राउंड भी आप चुन सकते हो। वैसे इस टूल को आप अलग वेबसाइट में प्रयोग कर पाओगे क्योंकि यह आपको redirect करके दूसरी साइट में ले जाता है। जिसका नाम Vmodel AI है।
Remaker AI prompt Generator
कई बार हमे यह सोचने में बड़ी समस्या होती है कि हम कैसा prompt डाले ताकि ai अच्छे से समझ सके। हमे मानव बॉडी को भी समझना नही आता है कि कितने प्रकार के बाल हो सकते है कैसी आंखे हो सकती है। कपड़े किस टाइप के हो सकते है। बहुत सी ऐसी चीज है जिनको हम नही समझ सकते है। ऐसे में यह टूल आपकी मदद करेगा आपको नए नए प्रोम्प्ट बना कर देगा। इसमें आप image optimization, camera perspective, other common चीजे सिलेक्ट कर अपना एक prompt बना सकते हो।
Remaker AI features ( रीमेकर एआई की विशेषता )
- Remeker AI में आप फोटो जेनरेट के साथ साथ उसको एडिट भी कर सकते हो।
- इसमें कमाल का फेस स्वैप फीचर मिलता है तो फोटो और वीडियो दोनो में कार्य करता है।
- Ramaker AI के साथ आप fashion model AI का प्रयोग भी कर सकते हो जिससे कपड़ो का बिजनेस बढ़ाने में आपको आसानी होगी।
- इसके अलावा आपको इसमें 30 क्रेडिट फ्री में प्रयोग करने को मिलते है जिससे आप ज्यादा अच्छे से इस टूल को जान सकते हो।
- Remake ai में we chat से लॉगिन का भी विकल्प मिलता है।
- इसके अलावा यह GPTs का भी प्रयोग करने को देता है।
- यह product description जैसे कार्य भी बड़ी आसानी से कर देता है।
- इसकी सबसे अच्छी बात यह है इसके prompt generator में आप एक अच्छा सा prompt बना सकते हो जिससे फोटो जेनरेट करने में आपको मदद मिलेगी।
- यह मल्टीपल फेस स्वैप जैसे फीचर और 500 mb तक वीडियो अपलोड का फीचर्स देता है।
इसे भी पढ़े:– Bing AI Image Generator से Best 3D Photo कैसे बनाए? (bing image creator app)
Remaker AI pricing
इसमें आपको credit खरीदने के विकल्प मिलता है। अगर आप पहली बार इसमें क्रेडिट खरीदते हो तो आपको 300 credit 2.99 डॉलर में प्राप्त हो जायेंगे। इसमें आपको 50% डिस्काउंट मिल जाएगा।
300 credit: 5.99 डॉलर (First time 2.99 डॉलर) इसके साथ आपको 30 एआई मॉडल की फोटो मिलेंगी जिसका प्रयोग आप एडिटिंग में कर सकते हो। इसके साथ आप 300 बार फेस स्वैप कर सकते हो।
1000 Credit: 19.99 डॉलर इसके साथ आपको 110 ai model photos मिलती है। तथा इसके साथ आप 1100 बार face swap कर सकते हो।
2500 credit: 49.99 डॉलर। इसके अलावा आपको 300 एआई मॉडल फोटो मिलती हैं। इसमें 3000 बार फेस स्वैप कर सकते हो।
इसे भी पढ़े:– Fireflies Ai: Best AI Meeting Assistant (Meeting के Notes बनाए AI के द्वारा)
Remaker AI Review
मुझे Remaker ai face बदलने वाला यह टूल बहुत अच्छा लगा यह परफेक्ट तरीके से फेस स्वैप करता है। यह face swap ai का प्रयोग आप अपने दोस्तो की फोटो का चेहरा बदलने के लिए कर सकते हो। इसमें कुछ फ्री क्रेडिट मिलते है तो आप चाहो तो पहले इसका प्रयोग फ्री में करके देखो अगर लगता है यह आपकी सारी उम्मीदों पर खरा उतरता है तो आप इसमें क्रेडिट खरीद सकते हो। Remaker ai video swap free में प्रदान करता है। इसलिए आपको सिर्फ 4 क्रेडिट देने है जो 30 फ्री क्रेडिट से आप दे सकते है।
इसे भी पढ़े:– Elicit AI: Best AI Research Assistant in 2024
निष्कर्ष
Remaker AI face swap free video का आप प्रयोग किसी गलत उद्देश्य से न करें क्योंकि कुछ लोग इसका प्रयोग किसी को बदनाम करने के लिए करते है ऐसे में आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही हो सकती है। इसलिए फेस स्वैप का प्रयोग आप तभी करें जब सामने वाले ने आपको परमिशन दी हो। इसके अलावा remaker ai app अभी तक कंपनी ने लॉन्च नही की है इसलिए अगर कोई app इस नाम से हो तो आप उसका प्रयोग न करें।
पिछले कुछ समय से इस टूल की चर्चा भारत में बहुत हो रही है इसकी वजह यही है कि यह फेस स्वैप करने में काफी अच्छा है। हमने इस आर्टिकल में इस टूल से जुड़ी सारी जानकारी आपको दे दी है। अगर फिर भी कुछ रह जाता है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है। हम आर्टिकल को अपडेट कर देंगे। अगर आपको किसी अन्य टूल के बारे में जानकारी चाहिए जो अभी तक हमने नही लिखी है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते हो। तब तक के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को पढ़ कर आनंद उठा सकते हो। धन्यवाद