Quiz bot AI in hindi : यह multiple choice questions , true and false , calculation , fill in the blanks , matching questions आदि जैसे कार्य करता है । इसमें pdf , video , text , link आदि upload करने पर यह उसको recognize करके उससे संभावित सभी प्रकार के प्रश्न बनाता है । यह tool आपको image , code , tutor जैसे ai tool भी देता है ।
इसका प्रयोग कोई student या teacher कोई भी कर सकता है । इसकी मदद से एग्जाम के पेपर बनाए जा सकते है । कोई बच्चा इसकी मदद से अपनी बौद्धिक क्षमता को भी बढ़ा सकता है । इसमें कई ऐसे tool है जिसका प्रयोग study में किया जा सकता है । आज हम उन सभी टूल के बारे में जानेंगे ।
Quiz bot AI क्या है ?
ऐसा टूल जो quiz बनाने और quiz को सॉल्व करने के काम आता है यह कई तरह से आपकी मदद करता है इसमें true false , matching , multiple choice जैसे कार्य बढ़ी ही आसानी से कर सकता है । आप इसमें text to audio , audio to text , ai code , ai image जैसे फीचर का लाभ ले सकते हो । यह टूल किसी स्कूल और कॉलेज के लिए एक बेहतर विकल्प है । इसकी मदद से आप अपना होमवर्क आसानी से कर सकते हो ।
इसे भी पढ़ें :– Runway AI : 3D video बनाने के लिए करें प्रयोग
Quiz bot AI की विशेषता
- AI question generator की तरह कार्य करता है । यह word , pdf , text , link , topic , video link , Audio file , picture ,similar exams –test based की मदद से multiple choice , open ended , true false , blanks , calculation , matching , mixed , blooms , gardeners , sat ielts , teachers tool जैसे कार्य करता है ।
- Blooms के जरिए remembering , understanding , application , analyzing , evaluation , creation , mixed questions from file , mixed questions from link , mixed questions from topic , mixed questions from video , mixed questions from audio जैसे कार्य कर सकता है ।
- इसमें teacher tool का भी विकल्प दिया गया है जिसमे आप lesson planner , project idea , study points , group creator , seating chart , design an experiment , activity suggestions , opening questions , create power point from a text , proofreading, grammer check , text summary , url summary , ask me anything , rewrite content , email , create flash card जैसे कार्य आसानी से कर सकते हो ।
you can create SAT and I-GCSE practice questions with https://t.co/H5ofhJu99W pic.twitter.com/GoBzYbyfh0
— Quizbot.ai (@Quizbotai) April 23, 2023
- इसमें AI tutor भी है इसमें calculus, English, math , physics , chemistry , biology , computer science , history , psychology , economics , career counslor आदि सब्जेक्ट के ai teacher है जो आपको इन विषय के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे ।
- Ai image से आप text to image जेनरेट कर सकते हो ।
- AI code से आप new code बना सकते हो ।
- इसमें आप audio को text में बदल सकते हो।
- यह आपको text से audio में बदलने का विकल्प भी देता है ।
Quiz bot AI pricing
इसमें 6 तरह के प्लान देखने को मिलते है ।
Albert Einstein: यह प्लान 15 डॉलर का है इसमें 500 question generate कर सकते हो । 20 image , 11 ai tutor जैसे लाभ ले सकते हो ।
Marie Curie : इसकी कीमत 31 डॉलर है इसमें 1000 question package मिलता है ।
Issac Newton : इसकी कीमत 61 डॉलर है इसमें आप 2000 प्रश्न बना सकते हो ।
Galileo galilei: यह 153 डॉलर का प्लान है जो 5000 प्रश्नों की सुविधा देता है ।
Ada Lovelace : यह 306 डॉलर का प्लान है इसमें आप 10000 प्रश्न आसानी से जेनरेट कर सकते हो ।
Nikola Tesla : यह 612 डॉलर का प्लान है इसमें आप 20000 प्रश्न पूछ सकते हो ।
इसे भी पढ़ें :– CoRover AI से बनाए chat, video, ivr, whats app bot
Quiz bot AI का use कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट quizbot.ai पर जाना है ।
- फिर आपको इसमें Gmail से लॉगिन करना है। जब आप इसमें लॉगिन हो जाओगे तो इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे ।
- इसके dasboard में आपको बहुत सारे विकल्प नजर आयेंगे ।
- आपको ai question पर क्लिक करना है फिर आपको क्या जेनरेट करना है उस पर क्लिक करोगे जैसे multiple choice , blanks , calculation आदि ।
- इसके बाद आपको डाटा देना है आप जिस माध्यम से डाटा देना चाहते हो दे सकते हो जैसे link , pdf , audio , video आदि
- इसके बाद आपको how many questions , level , mcq count , text आदि भरना है जो दिया गया है ।
- इसके बाद जेनरेट पर क्लिक करें । आपको बहुत सारे प्रश्न प्राप्त हो जायेंगे ।
Quiz bot AI review
यह tool teacher और student दोनो के लिए इसकी मदद से आप आसानी से कोई भी कार्य कर सकते हो यह आपको home work करने और home work बनाने में मदद करता है । इसकी मदद से कोई school अपने test paper आसानी से बना सकता है उसको बस data देना है बकाया कार्य यह ai स्वयं कर लेगा ।
इसे भी पढ़ें :– Vidon AI है video marketing का best tool
निष्कर्ष ( conclusion )
अगर आप school या college में हो तो आपको इसका प्रयोग जरूर करना चाहिए यह आपकी बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने के साथ साथ आपका नया सीखने में मदद करेगा ।इसमें कई तरह के प्लान है तो आप आसानी से इसका बेसिक प्लान खरीद सकते हो जिससे आपको मदद मिलेगी ।