Prome AI: पुतलो के कपड़ो को AI model को पहना कर चेक करें….. Best Edit Tool in 2024

Prome AI in Hindi: यह एक इमेज एडिटिंग टूल है जिसमे आप image generation, image editing, video generation जैसे कार्य कर सकते हो। इसके अलावा इसमें e commerce design, interior design, architecture design, games और anime design भी जेनरेट कर सकते हो। जिसका फायदा यह होगा कि आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग ज्यादा बेहतर ढंग से कर पाओगे। क्योंकि किसी भी बिजनेस में प्रोडक्ट की इमेज और वीडियो से लोग आपके प्रोडक्ट की तरफ अट्रैक्ट होते है।

आज के समय बहुत सारे एआई टूल मार्केट में आ गए है जो इमेज एडिटिंग और जेनरेशन का कार्य करते है इसलिए जरूरी है आप किसी टूल के अच्छे से जान ले फिर उसका प्रयोग करे। ताकि आपको यह पता चल सके क्या वह ai tool आपकी जरूरत पूरी कर पाएगा या नहीं। नीचे हम इस टूल के सारे फीचर उनको कैसे प्रयोग करना है आदि के बारे में बताएंगे। ताकि आपको कोई समस्या न हो।

प्रोम एआई टूल क्या है? (What is prome ai?)

प्रोम एआई text to image generator और image editor का कार्य करता है। जिसमे आप अपने प्रोडक्ट बिजनेस, एंटरटेनमेंट, अपनी पर्सनल फोटो, सोशल मीडिया या earning आदि के लिए फोटो जेनरेट कर सकते हो या उनको एडिट कर सकते हो जिससे फोटो ज्यादा बेहतर नजर आयेगी और लोगो का ध्यान आपकी फोटो की तरफ पड़ेगा।

Prome AI tool काफी यूनिक ai tool है। आपने किसी दुकान के सामने पुतले तो देखें होंगे यह उन पुतलो के कपड़े एक एआई को पहना कर आपको प्रमोशन कर सकता है। जिसकी वजह से आपको किसी मॉडल को hire नही करना पड़ेगा। आप आसानी से इस एआई मॉडल को वह कपड़े पहना कर अपना प्रमोशन कर सकते हो। यह काफी cool चीज है। वैसे इसका प्रभाव real life model पर पड़ेगा। क्योंकि उनका कार्य ai करने लगा है जिसकी वजह से उनको जॉब को लेकर समस्या उत्पन्न हो सकती है।

इसे भी पढ़े:– Durable AI से बनाए 2 मिनट में अपनी Website

Prome AI login process (प्रोम एआई में लॉगिन कैसे करें)

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट prome.ai पर जाना है।
  • इसके बाद आपको login/sign up पर क्लिक करना है। जो आपको नए पेज पर ले जायेगा।
Prome AI
credit:- promeai.com
  • इसमें आप continue with Google या ईमेल आईडी और 6 डिजिट पासवर्ड डाल कर इसमें साइन अप कर सकते हो।
Prome AI
credit:- promeai.com
  • इसके बाद आपसे पूछा जायेगा आप किसी एक स्पेसिफिक डिजाइन scenario का उपयोग करना चाहते हो या सभी को।
  • इसके बाद आप इस टूल के डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे। और इमेज और वीडियो एडिटिंग का कार्य आसानी से कर पाओगे।
  • इसमें आपको sign up करने पर 10 क्रेडिट प्राप्त होते है।
Prome AI
credit:- promeai.com

Prome AI pricing ( प्रोम एआई की कीमत)

इसमें आपको 4 तरह के प्लान देखने को मिलते है जिसमे एक फ्री बकाया तीन के लिए आपको रुपए देने होंगे। जो इस प्रकार है–

Free: इसमें हर महीने आपको 10 coins प्राप्त होंगे जिसका प्रयोग आप एडिटिंग में कर सकते हो। इसमें फास्ट जेनरेशन की सुविधा नहीं मिलती है। और न ही आप वीडियो को जेनरेट कर पाओगे।

Base: इसकी कीमत 19 डॉलर प्रति माह है। जिसमे आपको fast generation का access मिल जाता है इसको आप पर्सनल use के लिए ही उपयोग कर पाओगे। इसका commercial प्रयोग नही कर पाओगे। इसमें 300 coins प्रति माह प्राप्त होते है।

Prome AI
credit:- promeai.com

Standard: इसकी कीमत 39 डॉलर प्रति माह है। जिसमे 1000 coins और कमर्शियल लाइसेंस प्राप्त होता है जिसका प्रयोग आप प्रमोशन या अन्य बिजनेस उपयोग के लिए कर पाओगे। इसमें आप वीडियो भी जेनरेट आसानी से कर पाओगे।

Pro: इसकी कीमत 79 डॉलर प्रति माह है। इसमें आपको 3000 coins प्राप्त होते है। इसका आप कमर्शियल उपयोग और वीडियो जेनरेशन आदि सभी कार्य कर पाओगे। इसमें जब आप ओर coins खरीदोगे तो आपको 80% तक का discount प्राप्त होगा।

इसे भी पढ़े:– AI influencers ने कैसे YouTube और Instagram Creator को परेशान कर रखा है?

प्रोम एआई की विशेषता (prome ai features)

Image generation

इसमें आप sketch rendering, ai image generator, creative fusion, image variation, photo to sketch, background diffusion, ai supermodel, text effects जैसे कार्य कर सकते हो।

Prome AI
credit:- promeai.com

Image editing

HD upscaler, erase और replace object, outpainting, relight जैसे फीचर देखने को मिलते है। इसके अलावा भी अन्य कई कार्य कर सकते हो जो आपको फोटो editing में चाहिए।

Prome AI
credit:- promeai.com

Video

इसमें आप image to video और text to video जैसे विकल्प मिलते है। जिससे आप किसी फोटो को वीडियो में बदल कर cool editing कर सकते हो और उसको सोशल मीडिया में लगा कर अपनी प्रोफाइल में फॉलोअर और कंटेंट की रीच बढ़ा सकते हो।

Prome AI
credit:- promeai.com

E commerce design

इसमें आपको प्रोडक्ट promotional image generation, ai supermodel showcasing products जैसे फीचर मिलते है। जिसमे आप बैकग्राउंड चेंज और किसी एआई का मॉडल का प्रयोग कर पाओगे।

Prome AI
credit:- promeai.com

Interior design

इसमें आप interior floor plan design, decoration style refrence जैसे कार्य आसानी से कर सकते हो। जिसमे आप अपने रूम को डिजाइन करके वैसा बना सकते हो। इसके साथ ही किसी होटल या रिसेप्शन के फ्लोर को डिजाइन कर उसको अट्रैक्टिव बना सकते हो।

 

Architecture design

इसमें आप अपने घर या बिल्डिंग का डिजाइन बना सकते हो अगर आपको अपने घर का रेनोवेशन करना है तो नए स्टाइल में डिजाइन करके उसके बेहतर बना सकते हो। इससे आपको किसी आर्किटेक्ट को रुपए नही देने होंगे बस आपको jee से आपका नक्शा जरूर पास कराना होगा ताकि आपके डिजाइन को मान्य कर दिया जाए।

Game और anime Design

आप anime या गेम के किसी नए कैरेक्टर को डिजाइन कर सकते हो। आप किसी anime या कॉमिक बुक का सीन भी डिजाइन कर सकते हो।

Prome AI tool का प्रयोग कोन कोन कर सकता है?

इसका प्रयोग आप, आपके दोस्त, आपकी फैमिली, कोई डिजाइनर, कोई मार्केटिंग का व्यक्ति, beginners और एजुकेटर, कंपनी, इंस्टीट्यूशन, ओरेग्नाइजेशन आदि लोग इसका प्रयोग कर सकते हो। जिससे यह टूल उनकी मदद करेगा।

Prome AI में इमेज कैसे जेनरेट करें?

आपको पहले इसमें लॉगिन होना है और फिर इसके डैशबोर्ड में पहुंच कर इसमें लेफ्ट साइड एक विकल्प नजर आएगा जिसमे आपको ai image generator का विकल्प दिखता है। इसमें क्लिक करके आप इसके नए पेज पर पहुंच जाओगे। इसमें आपको एक prompt डालना है और इसके नीचे साइड आप स्टाइल, aspect ratio, artistry जैसी सेटिंग करके अपने अनुसार फोटो को जेनरेट कर सकते हो।

Prome AI
credit:- prome ai

Prome AI में AI supermodel का प्रयोग कैसे करें?

इसमें आप किसी भी कपड़े को किसी एआई मॉडल को पहना सकते हो इसमें आप एक स्टेच्यू या किसी अपनी फोटो का प्रयोग करके जिसके कपड़े आपको पहनाने है उसके कपड़े मॉडल को पहना सकते हो। इसका सबसे बड़ा फायदा कपड़ो की दुकान वाले को मिल सकता है यह कोई कपड़ो की इंडस्ट्री इसका प्रयोग कर सकती है जिससे उनके लाखो रुपए बचेंगे। क्योंकि किसी भी शूट में लाखो रुपए लगते है जिससे बचा जा सकता है।

Prome AI
credit:- prome ai

याद रहे जब आप किसी image को अपलोड करोगे तो आपको कपड़ो को सिलेक्ट करना पड़ेगा। वही कपड़े ai model को पहनाए जाएंगे।

Prome AI
credit:- prome ai

Sketch rendering

आप इस टूल का प्रयोग करके किसी भी स्केच को फोटो में बदल सकते हो। आपको इमेज को अपलोड करना है या चाहो तो url भी पेस्ट कर सकते हो। इसके बाद यह आपको 3 या 4 वैरिएशन में आपको फोटो बना कर दे देगा।

Prome AI
credit:- prome ai

Creative fusion

Creative fusion में यह किसी भी फोटो की 4 से 5 वैरायटी शो करता है कि आपकी फोटो किसकी तरह दिखती है। यह मॉडर्न या cool edit करके आपके सामने कुछ फोटो शो करेगा जो दिखने में बहुत शानदार लगती है। इसका प्रयोग करके आप अपनी फोटो को एक अलग ही लुक दे सकते हो।

Prome AI
credit:- prome ai

Photo to sketch

जैसे स्केच से फोटो बना सकते हो वैसे ही किसी फोटो से आप स्केच बना सकते हो। कई लोगो को स्केच फोटो बहुत पसंद होती है। तो आप अपनी फोटो अपलोड करके उसका स्केच बना सकते हो।

Prome AI
credit:- prome ai

Background diffusion

इसका प्रयोग ज्यादातर वह लोग करते है जो किसी प्रोडक्ट को शो कराना चाहते है आप नॉर्मल फोटो में भी इसका प्रयोग कर सकते हो। पर किसी प्रोडक्ट की फोटो में इसका प्रयोग करने पर यह ज्यादा अच्छे से बेहतर कार्य करेगा।

Prome AI
credit:- prome ai

3D text effects generator

आप इसमें किसी text image को बहुत cool तरीके से दिखा सकते हो। आप अपने नाम, logo को इसकी मदद से बना सकते हो। मैने ai की फोटो को बनाया है आप देख सकते हो इसने कितने बेहतर ढंग से यह कार्य किया है।

Prome AI
credit:- prome ai

आप किसी भी फोटो को बनाने के बाद भी इसमें एडिट कर सकते हो।

Prome AI
credit:- prome ai

HD upscaler

इसमें आप किसी फोटो को ज्यादा बेहतर ढंग से hd में बना सकते हो जिससे आपको फोटो की क्वालिटी बढ़ जाएगी। इसका प्रयोग आप पुरानी फोटो में कर सकते हो। यह फीचर इस टूल में अभी add किया गया है।

Prome AI
credit:- prome ai

Erase और replace

किसी भी ऑब्जेक्ट को हटा कर फोटो को बेहतर बनाने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है जिसमे आप आसानी से फोटो हटा या रिप्लेस कर पाओगे। कई बार फोटो में बहुत सारे लोग या ऐसी चीज होती है जो फोटो खराब कर रही होती है तब आप इसका प्रयोग कर सकते हो।

 

Outpainting और relight

आप आउटपेंटिंग में फोटो के साइज को सही करके बेकार की चीजे हटा कर उनको बेहतर बना सकते हो इसके साथ relight का प्रयोग करके लाइट को अनुसार सेट कर सकते हो जैसे आपने किसी स्टूडियो में शूटिंग की हो।

Prome AI
credit:- prome ai

Image to video

किसी इमेज को वीडियो में बनाने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है। यह आपकी इमेज को आइडेंटिफाई करके एक सुंदर सी वीडियो बना कर देगा।

Ai video generation

आप prompt डाल कर कोई भी वीडियो बना सकते हो। इसमें आपको एक साथ कई कार्य करने का मौका मिलता है। एक तो वीडियो बना कर देगा ऊपर से आप इसमें एडिटिंग करके भी देख सकते हो। इसमें एक जेनरेशन के लिए आपको 0.3 coin देने होते है। इसलिए आप इस टूल का फ्री में 30 बार प्रयोग कर सकते हो। पर किसी वीडियो को जेनरेट करने के लिए आपको 2 coin देने होंगे।

Prome AI review

यह काफी शानदार एआई टूल है मैं इसको प्रयोग करने की सलाह दूंगा आप इसमें कम से कम 30 बार फ्री में इमेज बना सकते हो। इसलिए आपको इसका प्रयोग करना चाहिए। इसमें फोटो जेनरेशन से जुड़े बहुत सारे विकल्प आपको मिलते है। जिसका प्रयोग करके आप आसानी से अपने लिए एक बेहतर फोटो बना सकते हो। इसके साथ ही उस फोटो की वीडियो बना सकते हो जो देखने में 3 D जैसी प्रतीत होती है।

इसे भी पढ़े:– Galaxy AI: Samsung के S24 Ultra मोबाइल से उड़ने वाली है मोबाइल कंपनियों की नींद, जाने Best AI Features

Promeai alternative

  • Bing AI Image Generator
  • DALL.E 3
  • AI Picasso
  • Adobe firefly
  • Canva
  • AI gallery

निष्कर्ष

Prome.ai art generator जैसे टूल कम देखने को मिलते है। इसलिए अगर आप कोई इमेज क्रिएटर है तो आप इसका प्रयोग कर सकते हो। यह आपको काफी बेहतर सुविधा प्रदान करता है। Promeai download करने का विकल्प भी देता है जिससे आप अपनी फोटो को डाउनलोड कर सकते हो। Promeai rendering से आप फोटो को ज्यादा बेहतर ढंग से रेंडर कर सकते हो। Promeai text to image tool आपको एक बार जरूर प्रयोग करना चाहिए।

ऊपर हमने promeai apk, promeai pricing, promeai blender, promeai ai आदि के बारे में अच्छे से जाना है। अगर आपको इसका प्रयोग करने में कोई समस्या आती है तो आप हमसे संपर्क कर बता सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपको रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top