Nero Ai Hindi: क्या आपके पास भी आपकी या आपके किसी फैमिली मेंबर की पुरानी और धुंधली फोटोज़ पड़ी है? आपने कभी सोचा है कि आप अपनी इस पुरानी या ब्लर फोटोज को न्यू High-quality images बना सकते हैं? अगर हां, तो आपको Ai Nero टूल के बारे में जानना चाहिए। nero ai एक ऑनलाइन टूल है, जिसकी हेल्प से आप अपने पुरानी या ब्लर फोटोज और वीडियों को हाई क्वालिटी बना सकते है। आप अपने इमेजेस को एनिमेट, कलर भी दे सकते है।
आज के इस लेख में, हम आपको nero ai hindi टूल के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। जैसे नीरो ai क्या है? nero ai image Upscaler, nero ai face animation का यूज कैसे करें? Nero Ai pricing plans & फ्री ऑल्टरनेटिव। तो अगर आप भी अपनी ब्लैक & व्हाइट फोटो को नया जीवन देना चाहते हैं, अपनी फोटोज को अपस्केल करना है, तो आर्टिकल को लास्ट तक पढे।
Nero ai क्या है?
ai nero एक free Image Upscaler टूल है, जो आपको अपनी images और वीडियों को हाई क्वालिटी बनाने में मदद करता है। इस टूल का उपयोग करके, आप अपनी पुरानी फोटोज को अपस्केल कर सकते हैं, अपनी पुरानी ब्लैक & व्हाइट फोटोज़ को रंगीनकलरफुल बना सकते है, किसी फोटोज को एनीमेट कर सकते हैं, ब्लर फोटो को हाई क्वालिटी ववाली साफ सुथरी फोटो बना सकते है।
Happy Valentine’s Day! Spread love and joy today! 💕 #valentinesday2024 pic.twitter.com/4VLHKb3FH8
— NeroAI (@NeroAI_) February 13, 2024
सिर्फ इमेज ही नहीं आप इस टूल की हेल्प से अपने वीडियों की भी क्वॉलिटी बढ़ा सकते हैं। अगर आपके पास अपने फैमिली मेंबर्स किसी की कोई पुरानी फोटोज है, तो इस टूल को जरुर ट्राई करना चाहिए। इसके साथ ही अगर आपके फ़ोन के कैमरा क्वालिटी अच्छी नहीं है, तो इस टूल का यूज करके फोटो को हाई क्वालिटी बना सकते है।
Read this also:- Ai Email Writer in Hindi: 5 Second में लिखवाए Ai से Best E-mail
Nero AI Login
Nero ai का यूज करने के लिए आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना होग। आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।
- सबसे पहले ai.nero की आधिकारिक वेबसाइट जाएं, यहां होम पेज पर आपको राईट साइड ऊपर “Sign in” का ऑप्शन मिलेगा, यहां क्लीक करें।
- अब आपको अपने गुगल, फेसबुक, एप्पल या ईमेल आईडी से साइन इन कर लेना हैं। अगर आप जीमेल आईडी से साइन अप करते हैं तो इमेल वेरीफिकेशन कर लेना हैं।
- अब आपको फिर से लॉगिन पेज पर जाकर आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर लेना हैं। उसके बाद आप होम पेज पर पहुंच जाओगे।
Read this also:- ChatPdf Ai in Hindi: Chat with Any PDF [Document से जुड़े सभी सवालों के जवाब जाने सिर्फ एक क्लिक में]
Nero Ai Use कैसे करें
AI Nero को आप ऑनलाइन भी ऐक्सेस कर सकते हैं, और चाहें तो एप्लीकेशन भी डाऊनलोड कर सकते हैं। Nero AI का यूज करने के लिए निम्न स्टेप्स को अनुसरे:
- nero ai पर अपना अकाउंट करने के बाद होम पेज पर आ जाना है। यहां आपको image Upscaler, background remover ईत्यादि फीचर्स में से जिसका यूज करना हैं, उसे स्लाइड करके Try out now पर क्लिक करें।
- अब आपको अपनी इमेज को डिवाइस से select या ड्रैग एंड ड्रॉप करें।
- इमेज अपलोड करने के बाद आपको मॉडल चूज कर लेना हैं और स्टार्ट पर क्लिक कर देना है।
- अब कुछ ही सेकंड्स में यह आपको हाई क्वालिटी इमेज बना के दे देगा। आप उसे Download बटन पर क्लिक कर, आसानी से डाऊनलोड कर सकते है।
Nero ai features
ai.nero.com टूल के कुछ फीचर्स निम्नलिखित हैं:
nero ai image Upscaler : इस free इमेज अपस्केलर टूल की सहायता से आप किसी भी लो क्वॉलिटी की इमेज को अपस्केल कर के उसे हाई क्वालिटी इमेज में कनवर्ट कर सकते हैं। अगर आपके फ़ोन का कैमरा उतना अच्छा नहीं है तो यह टूल आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।
nero ai face animation : nero ai face animation टूल की हेल्प से आप अपनी पोर्टेर्ट इमेज को एनिमेट कर सकते हैं। आप सिंपल इमेज में आंख, होठ, हेयर आदि चीजों को मूवमेंट दे सकते है।
Nero Ai Photo Restoration : इस फोटो रेस्टोरेशन टूल की सहायता से आप अपने पुरानी से पुरानी इमेज को एकदम नई बना सकते है। आप अपनी फोटोज में से स्क्रैच्स दूर कर सकते हैं, कलर और शार्पनेस इंप्रूव कर सकते हैं। यह टूल आपकी 20’s सेंचुरी के फैमिली मेंबर के पुराने फोटोज को अच्छा बनाने में मदद करेगा।
Colorize Photo : आप इस फ्री AI Colorize Photo टूल का उपयोग करके अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटोस को कलरफूल बना सकते है। आप अपनी फोटोज को लेटेस्ट, विंटेज, आर्टिस्टिक या अन्य स्टाइल में बदल सकते हैं।
Background Remover : आपको AI nero पर फ्री बैकग्राऊंड रिमूवर भी मिल जाता है। आप अपनी फोटोज़ में से बैकग्राऊंड रिमूव करके न्यू बैकग्राऊंड एड कर सकते हैं।
बाकी और कुछ टूल्स हैं जैसे Nero Lens, Nero Muse जो अभी पूरी तरह से लांच नहीं हुए हैं। आप उपरोक्त टूल्स की हेल्प से अपने बेकार से बेकार फोटो को अच्छा बना सकते है।
Read this also:- Wonsulting AI Hindi में Resume, Interview, CoverLetter, Network, Auto Reply AI सभी एक साथ करें प्रयोग
Nero Ai Pricing Plans
Free plan: फ्री प्लान में आप सभी प्रीमियम features का यूज कर सकते हैं। पर इसमें आपकों 10 क्रेडिट्स ही मिलते हैं। यानि आप 10 इमेज ही फ्री में अपस्केल या कलर्राइज कर सकते हैं।
Pro Plan: इस प्लान में आप अपनी नीड के हिसाब से क्रेडिट buy कर सकते हैं, 1 क्रेडिट की प्राइस $0.05 हैं। इसमें आपको सारे प्रीमियम features का ऐक्सेस मिलता हैं।
ज्यादा जानकारी के लिए आप nero pricing चेक कर सकते हैं।
sNero Ai Alternative free
Nero Ai के फ्री प्लान में बहुत ही कम इमेज को एन्हांस कर सकते हैं। इसलिए अगर आप चाहें तो nero Ai के कुछ अल्टरन्वेटिव ट्राई कर सकते हैं।
- Magnific Ai
- Letsenhance
- ImageUpscalerAi
- Gigapixel AI
- BigJpg
- Upscayl
- Mediachance
- Topaz Gigapixel AI
- VanceAI Image Upscaler
- UpscaleImage
Read this also:- Meshy Ai in hindi: Text to 3D, Ai Texturing, Image to 3D, Text to Voxel Generator Tool
निष्कर्ष – Nero AI Hindi
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको AI Nero के बारे में सभी जरुरी जानकारी दी हैं। जैसे AI Nero क्या है? इसका यूज कैसे करना है? इसके फीचर्स, प्राइसिंग प्लांस, अल्टरनेटिव्स आदि। तो अगर आप भी अपनी इमेजेज को कलरफुल, एनिमेटेड और अपस्केल करना चाहते हैं तो आपको AI nero जरूर ट्राई करना चाहिए। आप यहां अपनी विडीयो को अप्सकेल करके बेहतर बना सकते है।
तो अगर आप अपने इमेजेस को आकर्षक बनाना चाहते हैं, तो AI Nero की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फोटोज को अपस्केल, इमेज कलरिंग, एनिमेशन आदि कर सकते हैं। बाकी आपको यह एआई टूल कैसा लगा कॉमेंट बॉक्स में बताना, साथ ही आप नेक्स्ट किस प्रकार के टूल के बारे जानकारी चाहते हैं यह भी बताना। मिलते है नेक्स्ट किसी नए और यूजफुल Ai tool के साथ तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल को एक्सप्लोर करते हैं।