Modash AI in hindi: ऐसा ai tool जिसमे आप instagram, tiktok और youtube के creators का डाटा अच्छे से समझ कर उनसे अपने campaign चला सकते हो। इसमें आपको 250M से ज्यादा प्रोफाइल मिल जाएंगी जिनको आप फिल्टर लगा कर देख प्रयोग कर सकते हो। कई बार कम्पनी को किसी क्रिएटर का डाटा देखने में अलग अलग जगह जाना पड़ता है जिसकी वजह से कम्पनी का समय बरबाद होता है इसी सभी वजह से modash में आप किसी भी creator का डाटा देख सकते हो।
इसमें आप इनफ्लूंसर फिल्टर, ऑडियंस फिल्टर देखने को मिलते है। इसमें आपको 14 दिन के फ्री ट्रायल भी मिलता है जिसके कारण आप फ्री में भी creators को find कर सकते हो। इसकी मदद से आप start influencer marketing, scale influencer marketing, build custom workflows and products आदि कार्य कर सकते हो।
Modash AI क्या है ?
इस टूल से आप किसी भी influncer का डाटा आसानी से एक जगह देख सकते हो इसमें उनके फॉलोअर, इंगेजमेंट, modash fake follower सभी चीजे आसानी से देख सकते हो। कम्पनी का कहना है यह डाटा google के जैसा ही है जैसा गूगल आपको बताएगा वैसा डाटा यह दिखायेगा। इनका डाटा सुपर एक्यूरेट होता है। इस टूल की एक खास बात यह है कि इसमें आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग किया गया है जिसके कारण यह बहुत तेज और ज्यादा एक्यूरेट है। और अपने यूजर को काम आसान करता है।
इसे भी पढ़ें:- Photofy AI से बनाए मार्केटिंग को आसान
Modash AI login
अगर आपको इसमें लॉगिन करना है तो आपके पास work email होना जरूरी है तभी आप इसमें sign up कर पाओगे। इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर try for free पर क्लिक करना है इसके बाद आपको इसमें work email डालना है तो आप इसमें लॉगिन हो जाओगे। और अपना कार्य अच्छे से कर पाओगे।
Modash AI का प्रयोग कैसे करें?
सबसे पहले तो अपने work email से इसमें लॉगिन हो जाए फिर आपको इसमें बहुत सारे फिल्टर नजर आयेंगे जिसकी मदद से आप अपने काम का इनफ्लुंसर ढूंढ सकते हो। इसमें आपको influencer location, follower, averages reel play, gender, age, language, last post, engagement rate, gwroth rate, partnership, topics, account type, bio, contact information, hashtag, mentions, keyword, username जैसे फिल्टर देखने को मिलते है।
ताकि आप आसानी से अपनी जरूरत के अनुसार किसी creator को ढूंढ सकते हो। आप इसके बाद उस influncer से contact करके मिल कर कोई campaigns चला सकते हो। इस टूल में आप फ्री में 20 प्रोफाइल analysed कर पाओगे और 5 email exported कर पाओगे। आप इसके रिलेशनशिप वाले सेक्शन में जाकर अपने और influencer के बीच के सारे campaigns देख सकते हो।
Modash ai का प्रयोग nord vpn जैसी बड़ी कम्पनी करती है। इसमें आपको more data, better data, constantly improving, more options, higher accuracy जैसे फीचर मिलते है इसलिए आप इसका प्रयोग कर सकते हो।
Modash AI pricing
इसमें आपको 4 तरह के प्लान देखने को मिलते है जो इस प्रकार है –
Essentials: इसमें आप 10 क्रिएटर की पोस्ट, 40 क्रिएटर का ईमेल एड्रेस, vet 250 creator profile आदि चीज़े देख सकते हो। इसकी कीमत 99 डॉलर है।
Performance: इसकी कीमत 249 डॉलर प्रति माह है। इसमें आप vet 400 creator profile, 200 creator email, 100 creator post आदि देख सकते हो।
Advanced: इसकी कीमत 800 डॉलर प्रति माह है। इसमें आप 1500 क्रिएटर प्रोफाइल देख सकते हो। 1000 से ज्यादा ईमेल पता कर सकते हो।
Enterprise: इसकी कीमत 1350 डॉलर प्रति माह से शुरू होती है। इस प्लान को आप कम्पनी से बात करके अपने हिसाब से तय कर सकते हो।
Modash AI की विशेषता
- किसी क्रिएटर के बारे में आपको सारी जानकारी देगा कि उसके कितने फॉलोअर real है और कितने fake क्या वह जेनविन है।
- यह आपके द्वारा किए गए पेमेंट की सारी जानकारी सेफ रखेगा। ताकि आपको पता चल सके कि कितना spend हुआ है।
- modash ai आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का use किया गया हैं।
- इसमें बहुत सारे फिल्टर देखने को मिलता है जिसके कारण आप आसानी से अपनी फील्ड का influencer देख पाओगे।
- इसमें API का विकल्प आपको देखने को मिलता है।
How do you make sure the creators you are working with are legitimate? 😲 pic.twitter.com/Wht4y0WBdU
— Modash (@TweetModash) January 23, 2020
- इसमें influencer discovery, influencer analytics, influencer campaign tracking, find influencer email जैसे विकल्प मिलते है।
- इसमें 14 का डेमो फ्री मिलता है जो आपको इसका प्रयोग करके इस टूल को समझने में मदद करेगा।
- ज्यादातर कम्पनी इसी के माध्यम से अपना ads चलवाती है।
- इसके बारे में आप blog, podcast, modash academy में देख या सुन सकते हो।
- इसके द्वारा दिया गया डाटा ज्यादा एक्यूरेट होता है। ऐसा कम्पनी का कहना है।
इसे भी पढ़ें:- Luma ai: Video to 3D Video API
Modash AI review
यह एक अच्छा टूल है जिसमे एआई का प्रयोग किया गया है मैने इस टूल द्वारा जानकारी को चेक किया तो इसके द्वारा बताया गया डाटा बिलकुल सही था । आप इसके डाटा का प्रयोग अपने अनुसार कर सकते हो। सबसे बड़े ड़ी बात यह फ्री है तो इसका प्रयोग करने के आपको कोई रुपए नही देने है। इसका प्रयोग करके आप अपने इनफ्लुएंसर से contact कर सकते हो और अपना ads या कोई डील कर सकते हो।
ऐसे टूल मार्केट में कम देखने को मिलते है जो इस तरह की सुविधा देते है यह टूल आपकी मदद करेगा जिसके कारण आप अपना समय और पैसा दोनो बचा सकते हो। आपको इस टूल का उपयोग एक बार जरूर करना चाहिए और देखना चाहिए क्या यह आपकी सारी जरूरत पूरी करता है अगर करता है तो आप इसका subscription ले सकते हो।
इसे भी पढ़ें:- AI death Calculator real or fake ?
निष्कर्ष
modash ai tool की खास बात यह है कि आपको 14 दिन का फ्री ट्रायल मिल जाएगा आप 14 दिन तक इसे आराम से प्रयोग कर सकते हो। इस प्रकार आपको कुछ सर्च फ्री मिल जाएंगी। और इस टूल को समझने में भी आपको आसानी होगी। शायद पहले रुपए देकर इसका subscription लेना सही न होता इसलिए आप इसका फ्री ट्रायल प्रयोग करें और देखे यह कैसा है। जब तक आपको इससे full satisfaction नही मिलता आप इसमें इन्वेस्ट मत करिएगा।
आने वाले समय में एआई द्वारा हर क्षेत्र को कवर कर लिया जाएगा और आपको सिर्फ बोलना है यह आपको किसी काम से जुड़ा सारा डाटा आपको प्रदान कर देगा। एआई की इस तरह बढ़ती तकनीक कई बार लोगो को सोचने पर मजबूर कर देती है क्या एआई द्वारा इतने जल्दी इन सभी कार्य को कवर करना सही है या गलत। हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।