Microsoft Copilot AI kya hai :आज के समय में सभी बढ़ी टेक्नोलॉजी कम्पनिया अपना अपना Ai यानि आर्टिफीसियल tool लॉन्च कर रही है वे जानती है की अगर उन्होंने Ai को नहीं बनाया जिससे यूजर को अच्छा एक्सपीरियंस दे पाए तो वो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में पीछे रह जाएँगी इसलिए Google ने Gemini और Open Ai ने ChatGpt के साथ साथ Sora Ai को लॉन्च किया।
इसलिए माइक्रोसॉफ्ट ने भी अपना Ai लॉन्च किया जिसका नाम Copilot है और आज हम इसी Copilot के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त करने वाले है की Copilot क्या है हम इसका यूज़ कैसे कर सकते है तो चलिए इसके छोटे से परिचय से शुरू करते है
Copilot Ai क्या है -Microsoft Copilot AI kya hai
Copilot एक Ai टूल है जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने अभी हालही में लॉन्च किया है इसमें आपके प्रश्नो का उत्तर देने के लिए GPT 4 का प्रयोग किया गया है जो की ChatGpt प्रीमियम में मिलता है इसके साथ ही फोटो बनाने के लिए DALL-E 3 का प्रयोग किया गया है। जो की इसे पावरफुल बनता है इस Copilot Ai से आप डायरेक्ट ChatGPt के प्रीमियम का मजा उठा सकते है इसमें ChatGPT के जैसे कुछ Plugin भी दिया गया है जिससे आप अपने जबाब को अपने हिसाब से प्राप्त कर सकते है
ये भी पढ़े :- Cloth Remover Ai का प्रयोग करना सही या गलत, आइए जानते है!
Copilot Ai में लॉगिन कैसे करे
Copilot Ai में लॉगिन करने का स्टेप बी स्टेप प्रोसेस निचे दिया गया है
- सबसे पहले आपको अपने Chrome ब्राउज़र खोल लेना है और सर्च करना है Copilot Ai सर्च करने पर आपनो निचे copilot की वेबसाइट दिख जाएगी उस पर क्लिक करे जैसा की इमेज में दिखाया गया है
- अब आप इसकी वेबसाइट में आ चुके है अब आपको ऊपर कोने में 3 लाइन दिख रही होगी वह क्लिक करे
- क्लिक करने के बारे आपको Sign in का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक करे
- अब अगर आपके पास पहले से Microsoft का Email या फ़ोन नंबर हो तो उसे लिखे अगर नहीं है तो नीचे Create One पर क्लिक करे
- Create One पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Email ID डाल देना है और Next पर क्लीक कर देना है
- अब आपको इस स्ट्रांग पासवर्ड बना लेना है और Next पर क्लिक कर देना है
- अब आपको अपना नाम लिख कर Next पर क्लिक कर दे
- अब आपको यहाँ अपना देश सेलेक्ट कर लेना है की आप किस देश से है और इसके साथ ही अपना जन्मदिन दर्ज करके Next पर क्लिक कर देना है। याद रहे की आप कम से कम 18 वर्ष जरूर डाले यह पर आप गलत भी डाल सकते है
- अब आपके दिए गए ईमेल पर एक OTP बेजा जायेगा उसे यहाँ लेकर दल दे OTP प्राप्त करने के लिए आप अपना Gmail ऐप खोल सकते है जहा दी गई ईमेल लॉगिन की गई हो
- OTP लिखे के बाद Next पर क्लिक करे आपको कैप्चा सॉल्व करना होगा इसके लिए निचे दिए Next बटन पर क्लिक करे
- अब दिया गया फोटो जिस दिशा में है उस दिशा में निचे दिए तीर (Arrow) को घुमा कर Next पर क्लिक कर दे आपका अकाउंट बन जायेगा और लॉगिन भी हो जायेगा
- आपका अकाउंट बना है की नहीं ये जानने के लिए दुबारा दे ऊपर दिए तीन लाइन पर क्लिक करे आपको आपका नाम दिख जायेगा मतलब आपका अकाउंट सफलता पूर्वक बन चूका है
Copilot Ai कैसे काम करता है
दोस्तों Copilot Ai भी बाकि सभी Ai टूल के जैसे ही काम करता है लेकिन ये आपके द्व्रारा पूछे गए प्रश्न को डायरेक्ट ChatGpt के server GPT 4 से जानकारी लेता है और उसके दी गई जानकारी को आपके सामने दिखा देता है इसके साथ है ये जब इमेज बनता है तो जब कोई यूजर इसमें कुछ फोटो बनाने के लिए टेक्स्ट अर्थात प्रांप्ट डालता है तो ये उस टेक्स्ट प्रांप्ट को DALL -E 3 के सर्वर को भेजता है
और वह से जो रेस्पोंस मिलता है उसे आपके स्क्रीन के सामने रख देता है मतलब Copilot बिच कर काम करता है और ये सब काम API के जरिये होता है लगभग हर के ऑनलाइन सर्वर वाली वेबसाइट अपना API बनती है जिनको बेच कर वो पैसा कमाती है इससे डायरेक्ट सर्वर में स्टोर जानकारी को प्राप्त किया जा सकता है
ये भी पढ़े :- Devin Ai बदल देगा सॉफ्टवेयर डेवलपर्स इंडस्ट्री को क्योंकि यह है दुनिया का पहला एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर
Copilot Ai के महत्वपूर्ण फीचर्स
Copilot Ai के बहुत से फीचर है जिनमे से कुछ महत्वपूर्ण फीचर को निचे दिया गया है
- image generation:- दोस्तों Copilot Ai का ये बहुत ही बेहतरीन फीचर है जिससे आप अपने कुछ टेक्स्ट को लिखकर इमेज बना सकते है जिसे आप अपने हिसाब से कही भी यूज़ कर सकते है ये बिलकुल फ्री है इसके लिए आपको कही पैसा देने की जरुरत नहीं है
- GPT 4 :-दोस्तों आपने अपने प्रश्न का जवाब प्राप्त करने के लिए ChatGPT यूज़ जरूर किया होगा और आप जानते होंगे की आपको GPT4 वर्जन का यूज़ करने के लिए प्रीमियम लेना पड़ता है लेकिन आप यहाँ GPT 4 का यूज़ कर सकते है वो भी बिलकुल फ्री में
- Voice Recognition:-इसमें आप टेक्स्ट के बदले अपने voice सर्च (बोलकर सर्च )कर सकते सही ये सबसे पहले आपके बोले गए शब्दों को सुनता ही और उसे लिखता है और उसके जरिये आंसर प्रदान करने की कोसिस करता कर है।
- Copilot Ai Plugin :- इसमें एक्स्ट्रा काम करने के लिए कुछ प्लगइन भी दिए गए है है जैसा की ChatGPT प्रीमियम में दिया गया है जैसे Designer ,Vacation Planner ,Fitness ट्रेनर ,इस प्लगिन्स से आप अपने हिसाब से जानकारी जानकारी कर प्राप्त सकते है
- Image Seach :- इसमें आप किसी इमेज को अपलोड करके उसे एडिट भी कर सकते है और इसके साथ ही उससे जुड़ी जानकारी भी प्राप्त कर सकते है
- NoteBook :- इसमें एक Notebook का भी ऑप्शन दिया गया है जहा से आप नोट्स बना सकते है आप इसके बाते करते हुए या किसी टॉपिक पर रिसर्च करते समय बिना NotPad खोले आप डायरेक्ट यही से नोट्स बना सकते है
Copilot Ai Pricing
दोस्तों अभी Copilot Ai ने केवल एक ही प्रीमियम सर्विस हो लॉन्च किया है जो की 20 $ /month का है इसके साथ ही ये ट्रायल भि दे रहा है अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप एक बार ट्रायल भी ले पाएंगे और एक महीने का मजा आराम से उठा पाएंगे [ Microsoft Copilot AI kya hai ]
Copilot Ai प्रीमियम के फायदे
Copilot Ai के प्रीमियम लेने से आपको बहुत सारे फायदे मिलने वाले है जिनसे निचे दर्शाया गया है
- इससे जब बहुत सारे यूजर जब Copilot Ai को यूज़ कर रहे होने और Copilot Ai का सर्वर बहुत Busy होगा तो सबसे पहले वो आपके प्रश्नो का जवाब देगा ना की किसी और के
- Copilot Ai के प्रीमियम से आपको आपके प्रश्नो का जवाब बहुत ही तेज़ी से दिया जायेगा
- इसके प्रीमियम से आप इमेज को बहुत ही तेज़ी से बना पाएंगे क्योकि फ्री में इमेज बनाने में ये बहुत समय लगता है
- इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट 365 एप्प का भी फायदा मिलेगा
ये भी पढ़े :- Bing Image Creator App ने अपनाई Jio की रणनीति और बढ़ाए यूजर
Copilot Ai के Alternative
Copilot Ai के बहुत से Alternative है जिनमे से कुछ पॉपुलर Alternative के बारे में निचे बताया गया है
- ChatGPT
- Gemini Ai
- Chatsonic
- Copi Ai
- YouChat
- Jasper Chat
- Open Ai Playground
- Microsoft Bing
- Perplexity Ai
- Claude
Copilot Ai App कैसे डाउनलोड करे
Copilot Ai App को डाउनलोड करे का पूरा प्रोसेस निचे दिया गया है
- दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Playstor को खोल लेना है और Copilot Ai सर्च करना है
- अब आपको Install करने का ऑप्शन दिख रहा होगा वह क्लिक करे
- अब ये डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा
- डाउनलोड हो जाने के बाद ये आटोमेटिक ही आपके मोबाइल फ़ोन में install हो जायेगा जिससे आप इसे App की तरह यूज़ कर पाएंगे इसे लिए आपको किसी ब्राउज़र पर जाने की जरुरत नहीं है [ Microsoft Copilot AI kya hai ]
ये भी पढ़े :- सोरा एआई वीडियो जेनरेटर टूल यूट्यूब और फिल्म इंडस्ट्री को देगा बढ़ा झटका
निष्कर्ष-Microsoft Copilot AI kya hai
दोस्तों आज हमने जाना की Microsoft Copilot AI kya hai इसे कैसे यूज़ करते है इसके साथ ही इसके सभी महत्वपूर्ण फीचर के ऊपर भी बात करि है हमें उम्मीद है की आपको हमारे यानि Abhi Chauhan द्व्रारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी अगर आप भविष्य में ऐसे की किस Ai के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट जरूर कीजियेगा क्योकि इससे हमें पता चलता है आपको हमारा कंटेंट पसंद आया की नहीं
जिससे हम अपनी कंटेंट को आपके लिए और आसान कर सके जिससे आपको और भी अच्छी तरह से समझा सके तो चलिए दोस्तों फिर मिलते है किसी नए Ai टूल के साथ तब तक के लिए। ..Jay Hind …
Importent Links :
Copilot Ai Official : Link
Copilot App Playstor :-Link