Meta Ai Llama 3 model : ChatGPT के पसीने छुड़वा दिए Meta के इस एआई टूल ने

Meta Ai Llama 3 model: ChatGpt के फेमस होने के बाद तो मानो एआई टूल्स की बारिश हो रही हों, मार्केट में रोज के हजारों नए एआई टूल्स आ रहें हैं और यहां हर कोई अपना नाम बनाने में लगे हुए है। इस होड़ में मुख्य प्लेयर्स OpenAi, Google और Meta हैं। ऐसे में हाल ही में Meta ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसके बाद उनके कंपटीटर्स चिंता में आ गए हैं। फेसबुक की पेरेंट कम्पनी मेटा ने कुछ समय पहले Meta Ai नाम का टूल बनाया था, जो Llama 2 मॉडल्स पर चलाता था, लेकिन अब उसे Llama 3 मॉडल्स पर काम करने वाला हैं। Meta  के इस चैटबॉट को आप फेसबुक, व्हाट्सएप, Instagram और Messenger से एक्सेस कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको ChatGpt और Google के Gemini के कंपटीटर्स Meta Ai Llama 3 model के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। हम आपको इस टूल की खासियत, इसका इस्तमाल कैसे करना है? Meta Ai ऑल्टरनेटिव, Llama 3 model कब लॉन्च होगा, Meta Ai Chatbot in WhatsApp का यूज कैसे करें आदि। तो अगर आपको भी एआई वर्ल्ड में इंटरेस्ट रखते हैं और एक ऐसे एआई टूल की तलाश में है, जिसकी हेल्प से आप सारे काम एक जगह कर पाओ, तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढे।

Meta Ai Llama 3

Meta Ai Llama 3 Model

Meta Ai ने हाल ही में अपना नया एआई मॉडल Llama 3 लॉन्च किया हैं। पहले जहां Meta ai Llama 2 मॉडल पर काम करता था, वो भी एडवांस्ड एआई मॉडल Llama 3 पर काम करने वाला है। Llama 3 Meta का अब तक का सबसे एडवांस्ड मॉडल है, जो कठिन से कठिन कार्यों को करने, इंस्ट्रक्शन को समझने, प्रॉम्पट से इमेज जनरेट करने और छोटी से छोटी समस्याओं को सुलझाने में सक्षम है। यह एआई मॉडल 8B और 70B दोनों प्रीट्रेन्ड में उपलब्ध है, जो वाइड रेंज एप्लीकेशन को सपोर्ट करता है। 

इस एडवांस्ड एआई मॉडल Llama 3 के कारण Meta Ai की हेल्प से आप डिफिकल्ट से डिफिकल्ट क्वेरी को सैकंड में सॉल्व कर देगा। साथ ही आप इस टूल का उपयोग करके रीयल टाइम एआई इमेज जनरेट कर सकते हैं। आप जेसे जेसे प्रॉम्प्ट लिखोगे, meta ai आपके लिए साइड में इमेज जनरेट करता जाएगा। 

Meta Ai Llama 3 Use Case

अगर आप Meta Ai का यूज करना चाहते हैं तो, आपको बता दे की फिलहाल यह एआई सिर्फ़ USA में ही अवेलबल हैं। अगर आप इस टूल का इस्तमाल करना चाहते हैं तो आपको या तो Vpn यूज करना पड़ेगा या तो कुछ समय के लिए Wait करना पड़ेगा। वैसे इसका यूज करना आसान हैं, आप सिंपली इस पर लॉगिन करके CHATGPT की तरह ही यूज कर पाओगे।

  • सबसे पहले Meta Ai की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • यहां आपको Try Meta Ai का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करना है।

Meta Ai Llama 3 model Hindi

  • अभी यह एआई टूल इंडिया में अवेलेबल नही है तो आप यूज नहीं कर सकते हैं। पर जब यह इंडिया में उपलब्ध हों जाएगा तो आप यूज कर सकते हैं।

इसके अलावा आप इस ओपन सोर्स Llama 3 model को AWS, डेटाब्रिक्स, Google क्लाउड, हगिंग फेस, कागल, IBM वॉटसनX, Microsoft Azure, NVIDIA NIM और स्नोफ्लेक से एक्सेस कर पाओगे। आप इस एआई की हेल्प से चैट  कर सकते हैं, इमेज और वीडियो जनरेट कर सकते हैं।

Meta Ai Llama 3 Vs Other Ai ChatBot 

आप निम्न इमेज से meta Liama 3 model performance vs अन्य एआई मॉडल्स परफॉर्मेंस देख सकते है। 

Meta Ai Llama 3 model

Meta Ai Llama 3 Features

Meta Ai के कुछ प्रमुख फीचर्स इस प्रकार से है:

  • High Performance: Llama 3 की परफॉर्मेंस एकदम टॉप नोच हैं। यह टूल हार्ड से हार्ड क्वेरी को सॉल्व कर देता है। 
  • Open Source: यह एक ओपन सोर्स प्लैटफॉर्म हैं, इसलिए कोई भी डेवलपर्स या रिसर्चर आसानी से इसका यूज कर सकते हैं।
  • Multilingual Support: यह एक मल्टीलिंगुअल प्लैटफॉर्म हैं, आप मल्टीपल  भाषाओं में इससे इंटरेकट कर सकते हैं। 
  • Easy to Use: आप इस एआई टूल को व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे ऐप्स से एक्सेस कर सकते है 

Meta Ai Llama 3 model Launch in India 

Meta के co-founder ने बताया हैं meta ai को बहुत ही जल्द वर्ल्डवाइड  लॉन्च किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार May या जून तक मेटा एआई को भारत में लॉन्च किया जा सकता हैं। अभी आप Meta Ai की अधिकारिक साइट से इस Llama 3 model के बारे ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते है। 

Meta Ai Llama 3 model Pricing plans

बात करें Meta Ai के प्राइसिंग की तो, Meta Ai के सीईओ  Mark Zuckerberg ने अपने फेसबुक पोस्ट में बताया की Meta Ai दुनियां का सबसे यूजफुल और बड़ा एआई टूल है, जो की एकदम फ्री टू यूज हैं। इसका मतलब है की यह एक फ्री एआई टूल है। आप इसे व्हाट्सएप, इन्स्टाग्राम, क्लाउड, हगिंग फेस, फेसबुक जैसे प्लैटफॉर्म पर एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के पेमेंट करने की जरूरत नहीं है।

हों सकता है फ्यूचर में Meta Ai Hindi एक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन बेस्ड एआई टूल बन जाए, तो जब तक फ्री है तब तक इसका भरपूर इस्तमाल करें।

Meta Ai Llama 3 model Free Alternative

अगर आपको यह एआई चैटबोट Meta Ai Llama 3 टूल अच्छा लगा हों और आप इसके जैसे अन्य टैक्स्ट बेस्ड एआई टूल्स का यूज करना चाहते हैं, तो निम्न Meta Ai Free Alternative ट्राय कर सकते हैं। इनमें से कुछ एआई मॉडल्स फ्री ऑफ कॉस्ट तो कुछ paid हैं।

  • Alpaca
  • GPT4All
  • Vicuña
  • Gemini
  • Koala
  • Dolly
  • HuggingChat
  • DeepL Write
  • Perplexity AI
  • Google Gemma
  • ChatSonic
  • Poe
  • YouChat
  • Mistral AI

Conclusion – Meta Ai Llama 3 model Hindi 

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एडवांस एआई चटबॉट मेटा एआई के नए एआई मॉडल Llama 3 के बारे में सभी जरुरी जानकारी दी हैं। फिल्हाल तो यह एआई टूल इंडिया में अवेलबल नहीं है, आप चाहें तो Vpn यूज करके इसे ट्राय कर सकते हैं। बाकी कुछ ही समय में यह टूल इंडिया सहित अन्य देशों के लिए अवेलेवल करवा दिया जाएगा तब आप इसे WhatsApp, Instagram, Facebook से एक्सेस कर पाओगे। 

उम्मीद हैं, आपको यह Meta Ai Llama 3 model पसंद आया होगा और यह अमेजिंग एआई टूल आपके किसी काम आया होगा। वैसे तो हमने उपरोक्त लेख में इस टूल से संबंधित सभी जरुरी जानकारी दे दी हैं, लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इस एआई टूल से संबंधित कोई सवाल हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न का प्रत्युत्तर करने की कोशिश करेंगे। मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top