Maestra Ai क्या है : Best Voice Over Tool in 2024

Maestra Ai in Hindi  : यह एक Auto Subtitle Generator , Convert Video to Text , Audio to Text Converter , Video Dubber , YouTube Transcript Generator , Online Video Translator है । जिसकी मदद से आप वीडियो को एडिट कर इस्तमाल लायक बना सकते हो । इसमें generative AI , deep learning , machine learning और न्यूरल नेटवर्क का प्रयोग किया गया है । जिससे यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तरह कार्य करता है ।

Maestra AI video translator आपको फ्री और paid version दोनो में उपलब्ध है । आज हम आपको इसका प्रयोग कैसे करना है बताएंगे जिससे आप वीडियो एडिटिंग का कार्य आसानी से एक AI की मदद से कर सकते हो ।

maestra ai क्या है ? ( what is maestra AI )

अगर आप एक वीडियो क्रिएटर है और वीडियो को एडिट करने में समस्या आ रही है तो आप इस टूल की मदद ले सकते है जिसमे आपको सबटाइटल बनाने में , वीडियो to टेक्स्ट , वीडियो डबिंग आदि की सुविधा मिलती है । आप voice over का कार्य भी इस टूल की मदद से कर सकते हो । आप अपनी वीडियो को किसी भी भाषा में dubbed कर सकते हो ।

अगर आप मूवी explained video , movie dubbed video बनाने वाले क्रिएटर हो तो आपके लिए यह टूल बहुत उपयोगी है आप आसानी से इसमें कार्य कर सकते हो । यह आपको youtube video में सबटाइटल लगाने में मदद करेगा । आप अपने पैसा और समय की बचत कर सकते हो । आप इसका फ्री वर्जन प्रयोग करके इसको try कर सकते हो । इसके बाद ही आप इसका paid version खरीदे ।

इसे भी पढ़ें – Merlin AI : भारत ने बनाया Chat GPT से 100 गुना Best AI

Maestra AI pricing 

Maestra AI audio to text converter के अंदर आपको तीन तरह के विकल्प नजर आते है जो इस प्रकार है –

Pay As You Go : इसकी कीमत 10 डॉलर प्रति घंटे है । आप एक घंटे में इसका प्रयोग unlimited बार कर सकते हो ।

Premium subscription : इसकी कीमत 29 डॉलर प्रति माह है । इसमें आपको API एक्सेस प्राप्त होता है । Priority support , centralized billing , maestra team support आदि की सुविधाएं मिलती है ।

Enterprise : इसकी कीमत आपको कम्पनी से बात करके पता चलेगी अगर आपकी बड़ी आर्गेनाइजेशन है और आप इस टूल का प्रयोग करना चाहते हो तो कंपनी से बात करके इसकी कीमत पता कर सकते हो ।

इसे भी पढ़ें – illusion AI : 2023 में बिजनेस बढ़ाने का best tool

Maestra AI के tool कोन कोन से है ?

आप Maestra AI audio translator में maestra cloud , audio to text , video to text आदि सुविधाएं प्राप्त कर सकते हो जो इस प्रकार है –

Transcription :

आप इस टूल में किसी भी वीडियो को text में और किसी भी ऑडियो को टेक्स्ट में सिर्फ one click में बदल सकते हो ।

Subtitle caption :

Maestra AI subtitle generator में आप किसी भी वीडियो में सबटाइटल या कैप्शन आसानी से डाल सकते हो । आप इन सबटाइटल को किसी भी भाषा में डाल सकते हो चाहे वह native language हो या forreign languages हो ।

Voice over :

अगर आपको voice over किसी वीडियो में करना है तो यह आप इस टूल में बड़ी ही आसानी से कर सकते हो ।

Maestra AI में sign up या लॉगिन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • इसके बाद आपको get started free पर क्लिक करना है ।
  • इस पर क्लिक करते ही आप नए पेज पर पहुंच जाओगे ।
  • इसमें आपको Gmail I’d की मदद से लॉगिन करना है ।
  • जीमेल में लॉगिन करने के बाद आप इसके होम पेज पर पहुंच जाओगे ।

Maestra AI में audio to text और video to text कैसे बदले 

  • आपको मेनू में जाकर transcription पर क्लिक करना है ।

maestra ai

  • इसके बाद आपको new transcription पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद वह आपको my device , google drive , link , dropbox , zoom , instgram , youtube से किसी एक वीडियो को अपलोड करना है ।
  • इसके बाद आपको भाषा सिलेक्ट करनी है  ।
  • इसके बाद आप सबमिट का बटन दबा दे ।

maestra ai

  • आपकी वीडियो या ऑडियो को कन्वर्ट करके यह आपको text के रूप में दे देगा।
  • इसके बाद आप इस आउटपुट को move , rename , remove , duplicate , export आदि कुछ भी कर सकते हो ।

Maestra AI से subtitle कैसे बनाए ?

इसमें भी आपको पहले लॉगिन करना है फिर मेनू में जाकर subtitle पर क्लिक करना है । वीडियो अपलोड और भाषा सिलेक्ट करना है । आपको सबटाइटल प्राप्त हो जायेंगे ।

Maestra AI में voice over कैसे करें ?

इसमें भी सेम प्रोसेस है बस आपको voice over पर सिलेक्ट करना है । और वीडियो अपलोड और भाषा चुननी है । फिर आपकी वीडियो बन कर तैयार हो जायेगी ।

निष्कर्ष ( conclusion )

आज के समय में बाजार में बहुत सारे AI tool आ गए है जो एडिटिंग करने में आपकी मदद करते है । यह टूल थोड़ा महंगा है जिसकी वजह से यह हर व्यक्ति के काम नहीं आ सकता । पर आप इसके फ्री वर्जन का प्रयोग करके इससे एडिटिंग कर सकते हो । जिससे आपको कार्य करने में बहुत मदद मिलेगी । आप आसानी से अपना समय और पैसा दोनो बचा सकते हो ।

इसे भी पढ़ें – What’s app में artificial intelligence का प्रयोग | 2023 के whats app के सबसे best AI टूल

FAQs:-

प्रश्न: maestra AI tool फ्री है ?

उत्तर: जी हां , आप इस टूल को फ्री में भी प्रयोग कर सकते हो ।

प्रश्न: maestra AI free कैसे काम करता है ?

उत्तर: इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करके वीडियो एडिटिंग की जाती है जिसमे डीप लर्निंग और मशीन लर्निंग का प्रयोग किया गया है ।

प्रश्न: maestra AI app क्या है ?

उत्तर: यह एक वीडियो एडिटिंग टूल है जो सबटाइटल बनाने में , voice over करने में , वीडियो से टेक्स्ट बनाने में मदद करता है ।

प्रश्न: maestra AI mod apk की अधिकारिक वेबसाइट कोन सी है ?

उत्तर: इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://maestra.ai/ यह है ।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top