Luma ai in Hindi: ऐसा ai tool जिसकी मदद से drone shots को मोबाइल कैमरा की मदद से ले सकते है। आप इसमें अलग अलग फुटेज का प्रयोग करके एक 3 D वीडियो आसानी से बना सकते हो। इसमें आप बिना ड्रोन के ड्रोन फुटेज बना सकते हो बस आपको वीडियो अपलोड करनी है। इसका ios version available है पर एंड्रॉयड नही अगर आप एंड्रॉयड वर्जन इसका डाउनलोड करना चाहते है तो थर्ड पार्टी ऐप के माध्यम से इसका एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड कर सकते हो। जो की अच्छे तरीके से वर्क करता है ऐसा उस थर्ड पार्टी वेबसाइट का कहना है।
इसमें आपको वीडियो अपलोड करना है फिर यह ai अलग अलग uncut video को ड्रोन वीडियो में बदल कर आपको दे देता है। इसमें आप aspect ratio, camera movement, adjust video speed, augmented reality, video stabilization, 3D video जैसे कार्य आसानी से कर सकते हो। इस टूल को ज्यादातर ड्रोन प्रेमी उपयोग कर रहे है। आप इसका प्रयोग ios और एंड्रॉयड में कर सकते हो पर एंड्रॉयड की ऐप आपको थर्ड पार्टी की तरफ से download करनी पड़ेगी।
Luma ai apk क्या है?
यह ai एक प्रकार का वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर या टूल है जो आपकी वीडियो को ज्यादा बेहतर ढंग से बनाता है इसमें आप एक साथ कई प्रकार के कार्य कर पाओगे। इसके ios वर्जन का apk size 5 mb का है जिसे 42080 लोगो ने अभी तक डाउनलोड कर लिया है। इसे 1 नवम्बर 2023 को लॉन्च किया गया था आप आसानी से इसको डाउनलोड करके अपने एंड्रॉयड और iOS में इंस्टॉल कर सकते हो।
यह टूल ऑफिशियल तरीके से सिर्फ ios के लिए आता है पर third party app के माध्यम से इसका एंड्रॉयड वर्जन भी डाउनलोड कर सकते हो जो अच्छी तरह वर्क करता है। इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट में मेकर ने खुद दी है। इसमें आपको interactive scenes, my capture, ios app, flythroughs, video to 3D api, meet the team जैसे विकल्प मिलते है।
इसे भी पढ़ें:- AI death Calculator real or fake ?
Luma ai का प्रयोग कैसे करें?
- इसका प्रयोग करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट lumalabs.ai पर जाना है।
- इसके बाद ios app के विकल्प पर जाकर उसको क्लिक करना है। आप चाहो तो luma ai play store पर जाकर भी इसे डाउनलोड कर सकते हो।
- इसके बाद यह आपको luma ai के app store में ले जायेगा जिसको आप डाउनलोड कर सकते हो ।
- इसके बाद इसमें login होकर इसका प्रयोग कर सकते हो।
- अगर आप इसका प्रयोग इसी आधिकारिक वेबसाइट पर करना चाहते हो तो आपको my capture पर क्लिक करना है जिससे यह आपको dash board में ले जायेगा।
- जिसमे आपको create का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको फाइल अपलोड करनी है जब आप वीडियो अपलोड कर लोगे तो इसमें title, camera type, आदि चीजे सिलेक्ट करनी है।
- इसके बाद अपलोड पर क्लिक करना है जिससे यह वीडियो अपलोड हो जायेगी।
- इसके बाद यह आपकी वीडियो को 3D में बदल देगा इसमें कुछ समय लग सकता है इसलिए आपको 5 से 10 मिनट wait करना है जब आपकी वीडियो तैयार हो जायेगी यह आपको नोटिफिकेशन send कर देंगे।
Luma ai feature
- इसकी ख़ास बात यह है कि यह आपको ऐसे फुटेज देगा कि आपको यह वीडियो 3 D में नजर आएंगी।
- हालाकि इसका एंड्रॉयड वर्जन उपलब्ध नहीं है अगर आप इसका एंड्रॉयड वर्जन थर्ड पार्टी ऐप के माध्यम से करना चाहते हो तो आप luma ai apk की वेबसाइट पर जा सकते हो। याद रहे luma ai और luma ai apk दोनो अलग वेबसाइट है।
It’s time for photorealistic 3D to be everywhere on the web! Announcing our @threejs & React-Three-Fiber library for #GaussianSplatting! Capture from your phone, integrate anywhere, customize to match your brand, and build shaders/effects. Available now 👉 https://t.co/j3ullgdgc4… pic.twitter.com/4rIL0YbUv8
— Luma AI (@LumaLabsAI) December 6, 2023
- इसका इंटरफेस बहुत आसान है इसका प्रयोग करने पर आप कंफ्यूज नही होगे।
- किसी भी वीडियो को 3 वीडियो बनाने में यह ai tool कार्य करता है इसके द्वारा बनी वीडियो ऐसी लगती है जैसे किसी ड्रोन से फुटेज लिया गया हो। पर ऐसा होता नहीं है।
- इसमें आपको flythroughs का विकल्प भी मिलता है जिसमे आप किसी भी space की वीडियो को अपलोड करोगे तो यह आपको 3D और बिना ड्रोन के वीडियो को ऐसा बना कर देगा जैसे आपने किसी ड्रोन से कैमरा का उपयोग किया हो। यह घर के 3D video बनाने में बहुत काम आता है।
इसे भी पढ़ें:- Taskade AI : Transform Your Processes With Workflows Best Tool In 2023-2024
Luma ai login
- सबसे पहले इसके होम पेज lumalabs.ai पर जाना है ।
- जब आप इसके होम पेज पर होंगे तो login का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करें।
- इसमें क्लिक करने के बाद यह आपको नए पेज पर ले जायेगा इसमें apple या google से आप sign up कर सकते हो।
- जब आप इस पर क्लिक करके इसमें लॉगिन होंगे तो इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे।
- इसमें आप वीडियो को एडिट कर पाओगे और ios app की लिंक भी आसानी से पा सकते हो।
Luma ai review
इस ऐप या वेबसाइट या टूल का प्रयोग अमेरिका में ज्यादातर लोग कर रहे है इसकी मदद से वह एक अच्छी 3 वीडियो बनाते है और सोशल मीडिया में अपलोड करके अपने view बढ़ाते है अगर आप भी कुछ ऐसा करना चाहते हो इस टूल का प्रयोग जरूर करें।
याद रहे अगर आप इस वेबसाइट के साथ जुड़ना चाहते हो आप भी इसमें काम करना चाहते हो तो अभी इसमें पोस्ट खाली है आप अप्लाई कर सकते हो। इसमें machine learning engineer, android engineer, reaserach scientist, 3D graphic designer, frontend engineer, software engineer, ios engineer की जॉब अभी खाली है। आप इसमें अप्लाई करके इसमें एक अच्छी जॉब पा सकते हो।
इसे भी पढ़ें:- Vidnoz AI: Free AI video in 1 minute
निष्कर्ष (conclusion)
यह टूल भरोसेमंद टूल है जो कि सेफ टूल है यह आपके डाटा को सेफ रखता है। इसके पार्टनर भी amplify, Matrix, general catalyst, South park commons, nvidia है। इसलिए आप इस पर भरोसा कर सकते हो।
क्योंकि यह आपको ज्यादा विकल्प प्रदान नही करता है बस आपको जो भी विकल्प देता है उसमे यह best है इससे आप आसानी 3D video, drone video, 360⁰ video आदि बना सकते हो। इस टूल का प्रयोग धीरे धीरे एंड्रॉयड में भी होने लगा है इनके मेकर का कहना है कि जल्द ही इसका ऑफिशियल एंड्रॉयड वर्जन लॉन्च कर दिया जाएगा। जिससे सभी लोग इसका प्रयोग कर सकें। अभी इसका एंड्रॉयड वर्जन जो थर्ड पार्टी द्वारा बनाया गया है वह काम तो नही करता मैने जब उसका प्रयोग किया तो उसमे error आ गई ।
अगर हो सके तो luma ai android वर्जन किसी दूसरी वेबसाइट से डाउनलोड न करें। क्योंकि यह अच्छे से वर्क नही करेगा जिस कंपनी ने इसका एंड्रॉयड वर्जन बनाया है वह तो वादा करती है कि यह ऐप अच्छे से वर्क करेगा पर जमीनी स्तर पर जब प्रयोग करते है तो यह वर्क नही करता। यह luma ai alternative Android है। Luma ai download, luma ai apk pure, luma ai Nerf android, luma ai apk for Android , luma ai android app, luma ai apk uptodown , luma ai apk download for Android जैसे प्रश्न का जवाब आपको हमने पहले ही दे दिया है कि इसका android version अभी उपलब्ध नहीं है।धन्यवाद