Lightning Ai in hindi: अगर आप इंजीनियर या कोई मशीन लर्निंग की प्रेक्टिस कर रहे हैं, तो आपको एक फ्री और इसी टू यूज प्लैटफॉर्म की आवश्यकता रहती है। इसके अलावा इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ज़माने में काफी लोग नए नए टूल्स बनाकर मार्केट में अपना नाम बना रहे हैं। अगर आप भी अपना एआई मॉडल ट्रैइन करना चाहते हैं, तो आपको एक Cloud IDE की जरूरत पड़ती है। इसके कार्य को अंजाम देने के लिए मार्केट में काफी प्लेटफार्म्स उपलब्ध हैं। जैसे Google Collab
ऐसा ही एक प्लेटफार्म जो की गूगल कॉलेब से कई गुना बेहतर है और कंपीटीटर्स से काफी सस्ता भी, हम बात कर रहे हैं Lighting Ai की, जो की एक आधुनिक प्लेटफार्म है जो मशीन लर्निंग और एआई के फिल्ड में इवोल्यूशनरी हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस फ्री और यूजर फ्रेंडली Cloud IDE के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। जैसे Lighting Ai Hindi क्या है? इसका यूज कैसे करें? lighting ai studio kya hai? Lighting ai pricing plans, alternative आदि।
तो अगर आप भी Lighting Ai की हेल्प से अपना ऐप डेवलपिंग या एआई मॉडल क्रिएट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढे।
Lightning AI Kya Hai
Lightning AI जो पहले Grid.ai के नाम से जाना जाता था, बाद में बदलकर Lighting Ai studio कर दिया। यह प्लैटफॉर्म इंजीनर्स और मशीन लर्निंग प्रैक्टिशनर्स के लिए बनाया गया है। यह ML और AI workflows को फास्ट और ईजीली डेवलप करने में मदद करता है। यह एआई प्लैटफॉर्म Google Collab का ही अपग्रेडेड वर्जन हैं। आप यहां अपने प्रोजेक्ट्स को सेव सकते हैं, आवश्यक प्लगिंस का यूज कर सकते हैं इसके अलावा आप यहां GPU पर फ्री में जेनरेटिव मॉडल भी रन कर सकते हैं।
यह टूल सभी डेवलपर्स को ML Workflows को पूरी तरह से end-to-end management करने में मदद करता है। अगर आप एक डेवलपर्स है तो आपको इस टूल को जरुर ट्राई करना चाहिए।
Read this also:- Ai Apply क्या है इससे तेज़ी से अपना Jobs कैसे सर्च करे जाने पूरी जानकारी हिंदी में
Lightning AI Studios
Lightning AI Studios, जो की Lightning AI का एक फ्लेगशिप प्रॉडक्ट है। जो सिंपलिसिटी, मॉड्यूलैरिटी और एक्सटेंसिबिलिटी पर फोकस करता है। यह एआई प्रोजेक्ट्स और development को streamline करता है और इससे डेवलपर्स की प्रॉडक्टिविटी बूस्ट होती है।
Lighnting Ai Login
अब काफी लोगों का सवाल होगा की Lighting Ai पर अकाउंट क्रिएट कैसे करें, तो सिंपली निम्न स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से अपना Lighting Ai account create कर सकते हैं।
- सबसे पहले Lighting AI की अधिकारिक वेबसाईट पर जाए, यहां होम पेज पर ‘Launch a free studio’ का ऑप्शन मिलेगा , उस पर क्लिक करें।
- अब आप अपने ईमेल एड्रेस, GitHub अकाउंट या डायरेक्ट गूगल से साइन अप कर सकते हैं। अगर आप कोई ऑफिफिशियल कम्पनी या .edu email address का यूज करते हैं, तो इससे आपको वैरिफिकेशन मिल जाएगा।
- फिर आपको ईमेल वैरिफिकेशन कर लेना हैं।
- अब आपका डैशबोर्ड ओपन हों जाएगा, अगर आपको 7 Free GPU hours चाहिए तो अपने फ़ोन नम्बर को भी वेरिफाइड कर लेना हैं।
- एकाउंट क्रिएट करने के बाद, आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फोलो करके अपने स्टूडियो एक्सपीरियंस को कस्टमाइज करना होगा।
इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से Lighting Ai पर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।
Read this also:- Bing Image Creator से कमाएं लाखो रुपए
Lightning AI Ka Use Kaise Kare?
Lightning AI का यूज करने के लिए सबसे पहले उपरोक्त तरीक़े से अकाउंट क्रिएट कर लेना हैं, उसके बाद निम्न स्टेप्स को अनुसरे :
- Installation : सबसे पहले आपको Lightning AI को अपने सिस्टम पर इंस्टॉल करना होगा। ये pip command से किया जा सकता है
“pip install lightning”
इस command को आपके Python environment में रन करना होगा।
- Foundation Models : अब अपने डाटा पर फाउंडेशन मोडल्स को डेवलप करें। आपकों यहां कुछ डेमोस & सैंपल कोड्स भी मिल जाते हैं, इसकी हेल्प ले सकते हैं।
- Model Training : आप अपने किसी भी प्रकार के मॉडल्स को Train कर सकते हैं। जैसे लैंगेज मॉडल, डिफ्यूजन मॉडल आदि।
- Model Deployment : इसके बाद आपको अपने मोडल्स को deploy करना होगा, यानि इसे प्रोड्यूकेशन एनवायरनमेंट में लाना होगा, जहां पर वो एक्चुअल टास्क को परफॉर्म कर सके।
बाकी आप Lightning AI की website पर जाकर डिटेल्ड ट्यूटोरियल देख सकते है।
Lightning AI Features
लाइटिंग एआई के कुछ प्रमुख फीचर्स इस प्रकार से है:
- Lightning Apps : इस एआई की मदद से researchers, data scientists, और software engineers अपने पसन्द के टूल्स और टैक्नोलॉजी को एक ही प्लैटफॉर्म पर यूज करके highly-scalable, production-ready Lightning Apps बना सकते है।
- Modularity : ये टूल एक minimally opinionated framework है जो डेवलपर्स को अनर्गनाइज कोड से बचाकर, ऐप या टूल्स बनाने की फ्लेक्सिबिलिटी देता है।
- Integration : इस लाइटिंग एआई की हेल्प से आप कुछ ख़ास टूल्स जैसे – TensorBoard, WanDB, Optuna को एक साथ integrate कर सकते हैं।
- Free credits: इसमें आपको 7 hrs फ्री GPU hrs मिलते हैं।
- User Interface: सिंपल और यूजरफ्रेंडली इंटरफेस
Read this also:- Dola Ai Hindi : हजारों के कोर्स लेने की जरूरत नहीं, यह टूल कर देगा सारे काम
Lightning AI Pricing Plans
बात की जाए इसकी राइजिंग की तो अगर आप अपने मोबाइल फोन से वेरीफाई करते हैं तो आपको 7 hrs फ्री GPU मिलता है। बाकी प्राइसिंग प्लांस आप निम्न ईमेज में देख सकते है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी चूज कर सकते हैं।
Lightning AI Free Alternatives
आप lighting ai के अलावा इसके जेसे ही निम्न alternative Tools को भी ट्राई कर सकते हैं, इसमें से कुछ paid तो कुछ फ्री हैं।
- Posit
- SAS Viya
- Saturn Cloud
- Vertex AI
- Qubole
- Databricks Data Intelligence Platform
- SAP HANA Cloud
- Altair RapidMiner
- G2 Deals
- Alteryx
Lightning AI Conclusion
आज किस आर्टिकल में हमने आपको Lightning AI के बारे में सभी जरुरी जानकारी दी। जेसे Lighting Ai क्या है? Lightning ai का use kaise kare? Lighting ai alternative, pricing plans, Features आदि। यह एक पावरफुल प्लेटफार्म में जो ऐड डेवलपमेंट को ईजी और फास्ट बनाता है। इस टूल की सहायता से AI और ML projects को ईजीली रन और प्रेक्टिस कर सकते हैं, बीना किसी क्लाउड की चिंता के, अगर आप एक ML practitioner या engineer है और अपने workflows को streamline करना चाहते हैं तो, Lightning AI आपके लिए श्रेष्ठ विकल्प साबित हो सकता है। यह बहुत ही ईजी टू यूज और वेरी यूजफुल प्लैटफॉर्म है।
उम्मीद हैं, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और Lighting Ai in Hindi के बारे में अच्छी तरह से समझ आ गया होगा। अगर आप इस Lighting ai को ट्राई करना चाहते हैं तो, इसकी अधिकारिक साइट से ट्राई कर सकते हैं। बाकी अगर आपको इस ब्लॉग से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करते हैं।