GulfPicasso AI: आज कल Ai इमेज इंटरनेट और सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर हो रहा है इसका यूज़ करके बहुत सारे रील और यूट्यूब वीडियो भी बनायीं जा रही है लेकिन ऐसे यूजर जिनके पास इन टूल्स का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए पैसे नहीं होते वो इनका यूज़ नहीं कर पाते क्योकि ज़्यदातर ऐसे टूल Paid होते है
इसलिए आज के इस आर्टिकल हम ऐसे Ai टूल के बारे में बताने वाला हु जो की 100 % फ्री है और इससे आप High Quality की इमेज भी बना सकते है इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़ियेगे तो चलिए जानते है इसके बारे में.
GulfPicasso AI क्या है ?
GulfPicasso AI एक Text to Image बनाने वाला टूल है जिसमे अगर अपने इमेज के बिचारो को टेक्स्ट में लिख कर इमेज बनाया जा सकता है ये बिलकुल ही फ्री टूल है जिससे आप high Quality की इमेज बना सकते है ये Artificial Intelligence के द्व्रारा Powered की गई है।
GulfPicasso AI में लॉगिन कैसे करे
GulfPicasso AI में लॉगिन करने का पूरा प्रोसेस निचे दिए गया है
- सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में Chrome ब्राउज़र को ओपन कर लेना है और सर्च बार में “GulfPicasso AI” लिखकर सर्च कर देना है
- अब आपको GulfPicasso AI की पहली वेबसाइट दिख जायेगे उस पर क्लिक कर लेना है
- अब आपको ऊपर तीन लाइन का मेनू दिख जायेगा उस पर क्लिक कर लेना है
- मेनू पर क्लिक करने के बाद आपको निचे Login का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक कर ले
- अब यहाँ पर लॉगिन करने के तीन ऑप्शन दिख जायेगा जिसमे आप आप अपने गूगल ,Twitter ,या फेसबुक से लॉगिन कर सकते है
- आप गूगल से लॉगिन करने के लिए पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और उस Email ID को सेलेक्ट कर ले जिससे आप लॉगिन करना चाहते है
- अब आपका अकाउंट लॉगिन हो जायेगा अब आप इसका यूज़ कर सकते है
GulfPicasso AI से इमेज कैसे बनाये
GulfPicasso AI में इमेज बनाए का पूरा प्रोसेस निचे स्टेप्स में बताया गया है
- सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में Chrome ब्राउज़र को ओपन कर लेना है और सर्च बार में “GulfPicasso AI” लिखकर सर्च कर देना है
- अब आपको GulfPicasso AI की पहली वेबसाइट दिख जायेगे उस पर क्लिक कर लेना है
- अब आपको Generate Your Image Now का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक कर ले
- क्लिक करने के बाद आपको TEXT box दिखाई देगा जिसमे आप अपने Text प्रोम्प्ट यानि जो इमेज बनानां चाहिए है उसके बारे में लिख दे
- अब निचे Generate ऑप्शन पर क्लिक कर दे अब आपका इमेज बनाना शुरू हो जायेगा
- इमेज बन जाने के बाद आप Download के ऑप्शन पर क्लिक करके सीधे उसे अपने फ़ोन की गैलरी में रख सकते है
- या फिर आप दुबारा गए Generate Image पर क्लिक कर सकते है इस बार पहले से बने फोटो में कुछ बदलाव आपको दिखने को मिल जायेगा मतलब एक ही Text पर अलग अलग तरह के फोटो भी बनती है
Tips : अगर आपको समाझ नहीं आ रहा की क्या इमेज बनाये कुछ आईडिया लेना चाहते है तो आप ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते है इससे पूरी बात तो टेक्स्ट के रूप में लिख दे ये आपको एक बेहतरीन टेक्स्ट प्रांप्ट लिख कर दे देता जिससे आप इमेज बनाकर इसकी Quality वैगरा को जांच सकते है
इसके साथ ही आप शुरू में बिना लॉगिन किये 3 इमेज बनाने का ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप Try कर सकते है की ये कैसा इमेज बनता है बाकि आप जब इसमें अकाउंट बनाकर लॉगिन करते है तब आपको हर दिन 10 फोटो बनाने का ऑप्शन मिलता है
GulfPicasso AI Alternativ
दोस्तों GulfPicasso AI के बहुत से Alternativ है लेकिन यहाँ Top 10 alternativ के बारे में बताया गया है
- Photo Ai
- Midjourney
- Stockimg ai
- Seaart
- IMG Creator
- Getimg.ai
- ArtBot
- ProAi
- Aiimages
- StableStudio
ये भी पढ़े:Prome AI: पुतलो के कपड़ो को AI model को पहना कर चेक करें….. Best Edit Tool in 2024
निष्कर्ष :GulfPicasso AI: The Future of Professional-Quality Image Creation
आज कर इंटरनेट और सोशल मीडिया पर Ai इमेज जैसे Avator ,कार्टून कैरक्टर्स को बहुत जयदा पसंद किया जा रहा है अगर आप सोशल मीडिया यूज़ करते है तो आपने देखा होगा की कार्टून कैरक्टर के T-shirt पर उसे बनाने वाले ने आप नाम लिखा होता है ठीक आप इस प्रकार के भी फोटो को भी बना सकते है और उसे फ्री में High Quality में डाउनलोड कर सकते है और इसे आप अपने सोशल मीडिया पर यूज़ कर सकते है जिससे आपको थोड़ी Attanshion मिल सके
अगर आपने इस आर्टिकल को यहाँ तक पढ़ा तो दिन से शुक्रिया आप इस Ai टूल का इस्तेमाल एक बार जरूर कीजियेगा इसमें इमेज बनाए के लिए शुरू में अकाउंट बनाए की कोई जरुरत नहीं है तो चलिए फिर मिलते है किसी और जानकारी के साथ तब तक के लिए। .Jay Hind …
ये भी पढ़े :Adobe Firefly AI : कुछ ही Clicks में Generate करें High Quality Images
FAQ’s :GulfPicasso AI: The Future of Professional-Image Creation
Q :क्या GulfPicasso AI फ्री है
A :जी है GulfPicasso AI बिलकुल फ्री है इसमें आपको शुरू में ही बिना अकाउंट बनाये ही 3 क्रेडिट में जाते है जिनसे आप 3 इमेज बना सकते है
Q :हम एक अच्छा प्रांप्ट कैसे लिखे टेक्स्ट से इमेज बनाने के लिए
A :एक अच्छा प्रांप्ट लिखने के लिए आपको अपने टेक्स्ट को डिटेल में लिखना होगा जिसमे आपको Style बताना होगा ,और उसे अच्छे से एक्सप्लेन करना होगा अगर आपको टेक्स्ट लिखने के बाQ द अच्छी इमेज नहीं आ रही तो आप दुबारा से Generate के आप्सन पर क्लिक कर सकते है
Q :क्या हमें इमेज बनाए के लिए किसी टेक्निकल जानकारी की जरुरत होगी
A :नहीं इसमें आप आसानी से इमेज बना सकते ही है इसे आप अपने फ़ोन में भी बना सकते है इसके लिए आपको केवल इसकी वेबसाइट को विजिट करने के जरुरत है फिर इसकी वेबसाइट भी सिंपल है जिसे कोई भी यूज़ कर सकता है जो यूजर मोबाइल यूज़ करता है
Q :क्या GulfPicasso AI यूनिक इमेज को बनती है
A :जी हां GulfPicasso AI सभी इमेज को यूनिक बनती है यहाँ तक की आप एक ही प्रांप्ट से हर बार एक अलग यूनिक इमेज बना सकते है
Q :क्या हम GulfPicasso AI से डिजिटल Arts बना सकते है
A :जी है GulfPicasso AI से आप डिजिटल Arts भी आसानी से बना सकते है
Importent Links :
GulfPicasso AI : Click Here