Gemini AI in Hindi: Google का Best जेमिनी एआई Model Launch हुआ 8th February 2024 को [Text, Audio, Image, Video और Code Generator]

Gemini AI in Hindi: Google पिछले कुछ समय से Gemini Era की बात कर रहा है। गूगल ऐसा मॉडल की बात कर रहा था जिसमे आप text, audio, video और code सभी को एक ही प्लेटफॉर्म में एक्सेस किया जा सकता है। Google’s Gemini Ai जिसे पहले Bard Ai कहा जाता था अब Gemini ai कहा जाएगा। देखा जाए तो यह bard का ही अपडेटेड वर्जन है पर इसमें बहुत सारे बदलाव किए गए है जिससे यह बेहतर रिजल्ट आपको प्रदान कर सके। Gemini Human expert (MMLU) से ज्यादा बेहतर है। Gemini ai 90% एक्यूरेट है जबकि human expert (MMLU) 89.8% बेहतर रिजल्ट दे सकता है। जबकि GPT 4 86.4% एक्यूरेट है।

Gemini Model पर google की टीम बहुत दिनो से कार्य कर रही है। गूगल के बनाए गए सारे टूल (Google ai tools) अब gemini Era के अंतर्गत आयेंगे जो आपको बेहतर रिजल्ट देने के लिए बनाए गए है। Real time एक्सेस से लेकर human expert के जैसे आउटपुट देकर जेमिनी एआई द्वारा एक नया इतिहास लिखा जा रहा है। जो यह साबित करता है कि google भी एआई के क्षेत्र में open AI, microsoft से कम नही है। Gemini era में आप audio, image, video, text, code के अलावा फर्जी न्यूज को चेक कर पाएंगे।

इससे पहले भी 1 मिलियन लोग duet Ai का प्रयोग कर रहे थे जो अब Gemini ai बन गया है। गूगल के सारे चैट bot जो जीमेल, docx, sheets, slides आदि में थे वह सारे Gemini ai बन गए है इन सभी में Gemini ai का प्रयोग करने के लिए आपको google one Ai का प्रीमियम मेंबर बनना पड़ेगा। आज हम आपको Gemini ai के बारे में बताएंगे इसलिए हमारे साथ अंत तक जुड़े रहे ताकि आपको Gemini era के सभी ai tool के बारे में जानकारी मिल सके।

Gemini Ai
credit:- deepmind.google

Google’s Gemini Ai kya hai? (जेमिनी एआई क्या है)

Gemini artificial intelligence google द्वारा बनाया गया एक एआई मॉडल है। इसका नाम हिंदू धर्म की 12 राशियों में से एक मिथुन राशि पर रखा गया है। Gemini तीन मॉडल के साथ आपको नजर आता है ultra, pro, nano। Gemini Model की मदद से आप multimodel dialogue, multilinguality, game creation, visual puzzles, making connections, understand raw audio, unlock scientific literature, increase coding capabilities आदि जैसे कार्य कुछ ही पलों में कर देता है।

Gemini Ai
credit:- deepmind.google

ऐसा कोई कार्य नहीं है जो gemini AI model ना कर पाए अभी gemini advanced जिसमे आप एआई मॉडल ultra 1.0 का एक्सेस ले पाओगे यह दो महीने के लिए फ्री है। जी हां आप google one ai premium plan में gemini advanced का प्रयोग 2 महीने के लिए फ्री में कर पाओगे।

Gemini Ai
credit:- deepmind.google

GeminiAI आपके कपड़ो को देख कर कपड़ो की जानकारी दे सकता है या emoji को भी समझेगा, यह आपके पर्यावरण को भी समझेगा, इसके साथ इमेज को कोड में बदल सकता है, दो एक जैसी इमेज के अंतर को समझेगा, यह वीडियो देख कर मूवी बता देगा ऐसे बहुत सारे कार्य है जो आम एआई टूल आसानी से नहीं कर पाता है पर यह कर सकता है। Text, code, image, video और audio generation तो इसके लिए आम बात है।

Read this also:- Galileo Ai Hindi: बिना Coding के App या web UI Design जनरेट करें (Free Ai UI Generator in 2024)

Gemini Ai login (जेमिनी एआई में लॉगिन कैसे करें)

  • सबसे पहले आपको अपने Chrome browser पर जाना है।
Gemini Ai
credit:- google.com
  • इसके बाद आपको सर्च में Gemini ai या bard ai डालना है।
  • इसके बाद आपको https://gemini.google.com/ पर क्लिक करना है।
Gemini Ai
credit:- google.com
  • अगर आप bard AI डाल कर सर्च कर रहे हो तो आपको https://bard.google.com/ पर क्लिक करना है जो आपको redirect करके gemini ai के होम पेज पर ले जायेगा।
  • इसके बाद try gemini पर आपको क्लिक करना है।
Gemini Ai
Credit:- gemini.google.com
  • फिर आप जीमेल से इसमें लॉगिन कर सकते हो।
  • इसके बाद आप इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे।
Gemini Ai
Credit:- gemini.google.com
  • और आप फ्री में Gemini ai pro का प्रयोग कर पाओगे।

Gemini Ai कैसे कार्य करता है? (How to use Google Gemini ai)

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसमें लॉगिन होना है।
  • इसके बाद आपको enter a prompt का विकल्प दिखेगा इस पर आप prompt डाल सकते हो। या चाहो तो इमेज या ऑडियो input में डाल सकते हो।
Gemini Ai
Credit:- gemini.google.com
  • इसके बाद यह आपको आपके सवाल का जवाब दे देगा।
  • अगर आप इसको इमेज जेनरेट करने के लिए कहोगे तो यह इमेज भी जेनरेट करके दे देगा।
Gemini Ai
Credit:- gemini.google.com
  • इसी तरह आप gemini में coding भी कर सकते हो।
Gemini Ai
Credit:- gemini.google.com
  • Gemini Model real time में आपको जानकारी देता है इसके साथ ही यह आपको source link भी देता है ताकि आप जानकारी को और बेहतर ढंग से जांच सको।

Gemini AI App download for Android and iOS

अभी Gemini advanced ai model web पर 40 भाषाओं में उपलब्ध है और आने वाले कुछ दिनो में Gemini Android और iOS दोनो के लिए app लेकर आ रहा है।

Gemini Ai
credit:- deepmind.google

अभी Gemini advanced जिसे Gemini ultra कहते है का प्रयोग आप google one ai पर कर पाओगे अगर आपको नही पता कि गूगल वन क्या है तो बता दूं गूगल वन एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप गूगल के सबसे बेस्ट प्रोडक्ट का इस्तमाल कर पाओगे। अभी तो यह फ्री है तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नही आप आसानी से 2 महीने Genini ai का प्रयोग कर पाओगे। Google’s Gemini ai APK जैसे ही लॉन्च होगा हम आपको सूचित कर देंगे। Google Gemini ai mod APK को जल्द ही लांच किया जाने वाला है जिससे आप आसानी से अपने मोबाइल में Gemini ai chatbot का प्रयोग कर पाओगे।

Read this also:- 2Short Ai: YouTube Long Video to Short Video Generator [2024]

जेमिनी कृत्रिम बुद्धिमत्ता मॉडल की विशेषता (Gemini AI features)

Multimodal Reasoning

  • Gemini ai जटिल से जटिल text और image को समझ सकता है।
  • Gemini ai google या इंटरनेट या अपलोड किए गए डाटा में छिपे हुए नॉलेज को समझकर आपको आसान भाषा में समझा सकता है।
  • Google Gemini science से लेकर finance तक सभी क्षेत्रों में आपकी मदद कर है। ताकि आप रिसर्च कर सके।
Gemini Ai
credit:- deepmind.google

Advanced information retrieval

  • जटिल प्रश्नों को समझकर सटीक और प्रासंगिक उत्तर प्रदान करना।
  • यह जब किसी सवाल का जवाब देता है तो इंटरनेट पर सभी उपलब्ध स्त्रोतों को पढ़ कर उनको समझ कर एक बेहतर आउटपुट देने की कोशिश करता है।
  • Gemini tool से आप जटिल से जटिल विषयों की जानकारी को बेहतर ढंग से दर्शाने की कोशिश करता है ताकि यूजर को जानकारी पसंद आए।
Gemini Ai
Credit:- gemini.google.com

Creative and expressive capabilities

  • Gemini Model की मदद से आप ऑडियो, वीडियो, text और इमेज मिला कर एक कहानी भी बना सकते हो।
  • यह बहुत सारे सोर्स को पढ़ कर उनको जानकारी लेकर आपको इमेज के रूप में दे सकता है ताकि आप बेहतर समझ पाओ।
  • यह मानव और ai के बीच कलात्मक संबंध बनाता है।
Gemini Ai
credit:- deepmind.google

Technical power

  • Gemini era में आप बड़े पैमाने पर ai model को train कर सकते हो।
  • Google के पिछले सभी मॉडल से बेहतर है।
  • Google के कस्टम डिजाइन किए गए एआई मॉडल पर ज्यादा तेज कार्य करता है।

Multimodel generation

  • Text generator, image generator, code generator, video generator और audio generator की तरह कार्य करता है।
  • Image को code में text को कोड में कोड को human language में भाषा को कोड में आदि जैसे कार्य कर सकता है।
  • Developers, writer, artists designer, businessman आदि सभी की रिसर्च या नई खोज में या कार्य में मदद करता है।

Advanced coding capabilities

  • Code को किसी भी भाषा में बदलना, code generate करना जैसे कार्य कर सकता है।
  • Bug का पता करने में, कोड को जांचने में इसकी मदद ली जा सकती है।
  • सॉफ्टवेयर बनाने में, उसको ऑटोमेट करने में मदद कर सकता है।

Gemini models को कैसे एप्लीकेशन में इंटीग्रेट करें?

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://deepmind.google/ पर जाना है।
  • इसके बाद आपको सबसे नीचे build with Gemini का विकल्प दिखेगा इसमें ai.google.dev पर क्लिक करना है।
Gemini Ai
credit:- deepmind.google
  • जो आपको google ai for developers पर ले जायेगा। फिर आप Get API key in Google ai studio पर क्लिक करें।
Gemini Ai
credit:- deepmind.google
  • इससे आप google ai studio में पहुंच जाओगे जिससे आप Gemini ai API key का प्रयोग करके अपनी एप्लीकेशन में Gemini model को इंटीग्रेट कर पाओगे।
Gemini Ai
credit:- makersuite.google.com
  • इसके बाद आपको right side में मॉडल सिलेक्ट करना है जिसमे आपको Gemini pro और Gemini pro vision का विकल्प दिखेगा।
Gemini Ai
credit:- makersuite.google.com
  • इसके बाद आपको Get API key पर क्लिक करना है।
Gemini Ai
credit:- makersuite.google.com
  • फिर आपको Create API key पर क्लिक करना है।
Gemini Ai
credit:- makersuite.google.com
  • इसके बाद आपको create API key in new project पर क्लिक करना है।
Gemini Ai
credit:- makersuite.google.com
  • इसके बाद API key जेनरेट हो जायेगी जिसको आप embed कर सकते हो।
Gemini Ai
credit:- makersuite.google.com
  • अपको इसमें Gemini ai token count भी देखने को मिलता है जब हमने इसमें लॉगिन किया तो token count 30720 था।

Read this also:- Bing Ai in Hindi: Chat Gpt, Dall E का करें Free में Use [2024]

Gemini Era kya hai? (जेमिनी एरा क्या है)

Gemini era में आपको सभी प्रकार के ai tool जैसे text to text, text to e, text to video, text to code और text to audio, image to video, image to code आदि बहुत सारे टूल का एक्सेस एक साथ मिल जाएगा। अभी इसमें धीरे धीरे काम चल रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही gemini ai के ultra model को लॉन्च किया गया है। जिसमे text, image, code आदि आप जेनरेट कर सकते हो।

Gemini Ai
credit:- deepmind.google

आप दी गई इमेज में देख सकते हो यह GPT 4 से कितना बेहतर है।

Gemini Ai
credit:- deepmind.google

Gemini Ai Model type (जेमिनी एआई मॉडल कितने प्रकार के है)

Google Gemini के तीन मॉडल साइज आते है पर अभी सिर्फ Gemini ultra and pro model को लॉन्च किया गया है इसके मॉडल इस प्रकार है –

Ultra: बड़े जटिल टास्क करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।

Pro: wide range के टास्क को करने के लिए बनाया गया है।

Gemini Ai
credit:- deepmind.google

Nano: on device task के लिए इसको बनाया गया है।

Note: अगर आप nano model का preview एक्सेस चाहते हो तो आप इनकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर sign up कर सकते हो।

Gemini Ai
credit:- deepmind.google

Gemini Ai pricing

Gemini Ai website में जाने के बाद जब आप इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे तो आपको left side में upgrade to Gemini advanced का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करें।

Gemini Ai
Credit:- gemini.google.com

तो आप देखेंगे कि Gemini ultra model जिसे Gemini advanced भी कहते है इसकी कीमत 1950 रुपए प्रति माह है पर आप इसका प्रयोग 2 महीने के लिए फ्री में कर पाओगे। आपको start trial पर क्लिक करना है।

Gemini Ai
credit:- one.google.com

इसके बाद आपको credit card, debit card, Paytm wallet, redeem code, pay on phone का विकल्प मिलेगा। इनमे से किसी एक को चुन कर डिटेल भरे हालाकि आपके रुपए नही लगेंगे। पर दो महीने के बाद आपको इसमें चार्ज देना होगा। अगर आप इससे पहले सब्सक्रिप्शन कैंसल कर दोगे तो आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा।

Gemini Ai
credit:- one.google.com

Gemini Ai review

Gemini Ai tool या model अभी तक का Best model है। जो अपने वादों पर खरा उतरता है या नही यह तो धीरे धीरे पता चलेगा। दो दिन पहले ही इसको लॉन्च किया गया है यूजर इसका प्रयोग बड़ी मात्रा में कर रहे है। पर अभी तक इसका एक्सेस कुछ प्रीमियम मेंबर के पास था जिन्होंने इसके पॉजिटिव review दिए है। अब देखना यह है कि मार्केट में gpt की जगह क्या यह ले सकेगा क्योंकि gpt 4 का प्रयोग आज के समय में ज्यादातर ai tool में होने लगा है।

यू अचानक किसी दूसरे मॉडल पर स्विच करना कम्पनी के लिए आसान नहीं होगा बल्कि गूगल को भरोसा जीतन पड़ेगा कि gpt से बेहतर रिजल्ट देने में यह सक्षम है। इसकी मार्केटिंग करनी पड़ेगी। ताकि आम लोग भी जेमिनी के बारे जन सके। जिस तरह chat Gpt को आज के समय में बच्चा बच्चा जानता है। लेकिन इस बात में कोई शक नही है गूगल ने एक best ai model बना कर बाजार में उतार दिया है। अब देखना यह है इसका प्रयोग लोग किस हद तक करते है।

Read this also:- Perplexity AI Hindi : ChatGpt का भी बाप है यह एआई टूल (ChatGpt 4 Alternative Free Hindi)

Google के पास तो डाटा का भंडार है वह चाहे तो किसी मॉडल को सिखाने के लिए कितना भी डाटा प्रयोग कर सकता हैं। इसलिए जेमिनी एआई मॉडल के बेहतर होने में तो कोई शक नही है। पर इसका प्रयोग कितने लोग करेंगे इस बारे में कहना अभी मुश्किल है। क्योंकि open AI ने ज्यादातर लोगो के दिलो में अपनी जगह बनाई है। कुछ समय पहले ओपन एआई के फाउंडर को निकाल देने पर लोगो ने उनको द्वारा वापिस ceo बनाने के लिए ट्विटर में अपनी पूरी ताकत लगा दी थी।

पर गूगल के सुंदर पिचाई को हमेशा से भारत का सपोर्ट रहा है। जेमिनी का नाम भी एक हिंदू राशिफल मिथुन के नाम पर रखा है जिसे इंग्लिश में Gemini कहते है। Gemini ultra या Gemini advanced का प्रयोग आपको एक बार जरूर करना चाहिए आने वाले समय में आपको Gemini app भी देखने को मिलेगा।

Read this also:- Phind Ai: Search Engine For Developers [Code Generator]

निष्कर्ष

पिछले दो से तीन साल में जबसे लॉकडाउन लगा है मानो की एआई के विकास में अचानक से तेज़ी सी आ गई है। लोगो द्वारा ai का प्रयोग तो बढ़ा ही है साथ ही कम्पनियां भी इसमें ज्यादा तेजी से रिसर्च और ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्ट कर रही है। अभी कुछ दिनों पहले ही कृत्रिम एआई जो भारत की एक कंपनी है उसने भारत के इतिहास में एआई स्टार्टअप के लिए सबसे बड़ी फंडिंग उठाई और दो से चार महीने में यूनिकॉर्न कम्पनी बन गई।

Google भी धीरे धीरे कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में ज्यादा इन्वेस्ट कर रहा है गूगल का सबसे बड़ा competitor microsoft है जो open AI में फंडिंग किए है जिसने chat Gpt और dall E जैसे मॉडल बनाए है। बिंग सर्च इंजन जो माइक्रोसॉफ्ट का है इसमें दोनो मॉडल का प्रयोग आप फ्री में कर सकते हो। किसी सर्च इंजन के लिए यह बहुत जरूरी हो जाता है वह तकनीकी के विकास को अपने प्लेटफॉर्म में इंटीग्रेट जरूर करें। वरना लोग कब इनका इस्तमाल करना बंद कर देंगे यह कोई नहीं कह सकता है। क्योंकि परिवर्तन तो प्रकृति का नियम है आप अगर समय के साथ खुद को नही बदलोगे तो पीछे वाला आपसे आगे निकल जायेगा।

मै आपको gemini ai advanced का फ्री ट्रायल लेने की सलाह जरूर दूंगा अभी दो महीने के लिए आपको इसमें कोई चार्ज नहीं देने जिससे आप इसके सारे एडवांस्ड फीचर्स का फ्री में उपयोग कर पाओगे। Google का यह कदम काफी बढ़ा है इससे पहले किसी भी ai model ने आपको दो महीने का ट्रायल नही दिया है। इसके अलावा आप फ्री में तो इसका प्रयोग कर ही सकते हो।

हमारा पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया अगर आपको लगता है हमारे आर्टिकल में कोई गलती है तो हमे बता सकते है हम उस गलती को सही करने की कोशिश करेंगे इसके अलावा अगर आपको gemini ai in hindi से जुड़ी ओर भी जानकारी चाहिए तो हमे कमेंट जरुर करें हम कोशिश करेंगे कि आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द दे सके।

किसी नए टूल की जानकारी जो अभी तक हमने अपनी वेबसाइट में नही दी है तो हमे सूचित कर सकते है हम आपके बताए गए एआई टूल के लिए एक आर्टिकल जल्द से जल्द लिख कर पब्लिश करने की कोशिश करेंगे। तब तक आप हमारे द्वारा लिखे गए अन्य आर्टिकल को aikyahai.in में दिए गए है उनको पढ़ सकते है। धन्यवाद

FAQ:-

प्रश्न: क्या Gemini ai लॉन्च हो गया है?

उत्तर: जी हां, Gemini ai को लॉन्च कर दिया है आप Gemini एआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जेमिनी मॉडल का प्रयोग कर सकते हो।

प्रश्न: क्या Gemini ai फ्री है?

उत्तर: जी हां, जेमिनी एआई प्रो मॉडल फ्री है। आप इसका फ्री में प्रयोग कर सकते हो। इसके साथ ही Gemini advanced या ultra model को भी 2 महीने फ्री में प्रयोग कर सकते हो।

प्रश्न: Gemini ai का bard AI से क्या संबंध है?

उत्तर: Gemini और bard को गूगल ने बनाया है और अब bard ai को जेमिनी एआई कहा जाने लगा है जब आप bard AI की वेबसाइट पर जाओगे तो google आपको जेमिनी की आधिकारिक वेबसाइट पर redirect कर देगा।

प्रश्न: Gemini ai की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर: Gemini ai की आधिकारिक वेबसाइट यह  https://gemini.google.com/ है।

प्रश्न: Gemini ai में क्या क्या कर सकते है?

उत्तर: Gemini artificial intelligence में आप text, code, audio, video, image आदि जेनरेट कर सकते हो।

प्रश्न: क्या Gemini Ai Chat GPT से बेहतर है?

उत्तर: जी हां Chat GPT में Gpt 4 model का प्रयोग किया गया है जबकि Gemini model GPT 4 से हर मामले में बेहतर है ऊपर दिए आर्टिकल में आप देख सकते हो यह किस तरह Chat Gpt से बेहतर है।

3 thoughts on “Gemini AI in Hindi: Google का Best जेमिनी एआई Model Launch हुआ 8th February 2024 को [Text, Audio, Image, Video और Code Generator]”

  1. Ive read several just right stuff here Certainly price bookmarking for revisiting I wonder how a lot effort you place to create this kind of great informative website

  2. GGfgffcvfcvfcvffffjfjcfjdjvjdjdjfjfjfjfjjfjfdjjfjfjfjfjhfjfjfjvfjfjcjcjfjfjxjjidiiaowooffooaogofisogowokgkfjjfrjdjcjfjfkfjdjfjjridixikgkttkrfkAasiffkgkfjfjjckfjjfjfkekdjfkrjdudirjrtkjttut

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top