Galileo Ai: क्या आप एक वेबसाईट या App बनाना चाहते हैं, लेकिन आपको UI/UX design नही आता। आप अपना Good लुकिंग वेबसाईट या ऐप बनाना चाहते हैं लेकिन आपको बनाना नहीं आता और डिजाइनर इसके लिए काफी ज्यादा चार्ज करते हैं। तो चिंता छोड़ो और यह आर्टिकल पढ़ो, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसा एआई टूल बताने वाला हु, जिसका यूज कर आप बिना किसी Ui/Ux Design नॉलेज के भी एक प्रिमियम लेवल की App या वेब पेज डिज़ाइन कर सकते हैं।
जी हां, दोस्तों मैं बात कर रहा हूं Usegalileo Ai टूल की, यह एक free ai ui generator टूल है, जो सिर्फ सिंपल टैक्स्ट से कुछ ही सैकंड में यूआई डिज़ाइन जेनरेट कर देता है। अगर आप यूआई डिजाइनर है, तो आपके लिए यह टूल वरदान रूप है। आप अपने क्लाइंट्स के ऐप के लिए या से आइडियाज ले सकते हैं।
इस आर्टिकल में आपको Galileo Ai क्या है? galileo ai Use कैसे करें? Galileo Ai login, features, pricing plans, Free alternative आदि। तो अगर आप भी इस टूल का यूज करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढे।
Galileo Ai क्या है
Usegalileo.ai एक ai ui design generator प्लेटफॉर्म है, जो आपको एक AI-चैट-बेस्ड यूआई design जेनरेट करके देता है। आप इस free ai ui generator tool की हेल्प से बिना किसी कोडिंग या यूआई डिज़ाइन नॉलेज के बहुत ही अच्छा यूआई डिज़ाइन कर सकते हैं। आप यहां से सिम्पल अपनी डिज़ाइन संबंधित प्रॉम्प्ट लिखना है और यह टूल कुछ ही सेकंड्स में बेस्ट यूआई डिज़ाइन बना देगा। साथ में आपके ऐप या वेब से सबंधित टेक्स्ट या कॉपी भी जनरेट कर देगा। आप इसे एडिट भी कर सकते हैं। और अगर आपको डिज़ाइन पसन्द आ जाए तो इसे Figma में कॉपी कर सकते हैं।
Meet Galileo 1.0: The game-changing prompt-to-UI platform now open to all.
Our mission is to supercharge the creative process of designers and builders, making design easy, fast and magical.
Bring your idea, let AI do the heavy lifting.
Start today: https://t.co/a1xWOnIrQC pic.twitter.com/zoKfB6N6sU
— Galileo AI (@Galileo_AI) February 6, 2024
आप यहां टैक्स्ट के सिवाय इमेज की हेल्प से भी यूआई डिज़ाइन जनरेट कर सकते हैं। आपको सिर्फ अपनी डिज़ाइन संबंधित इमेज अपलोड करनी है। यह आपके लिए एडिटेबल डिज़ाइन बना डेगा। यह फ्री यूआई डिजाइनर Ai टूल सिर्फ डेस्कटॉप पर ही काम करता है। आप फ़ोन में डेस्कटॉप मोड ऑन करके यूज कर सकते हैं, लेकिन Figma फ़ोन में वर्क नहीं करता तो आप डिज़ाइन को कॉपी नहीं कर सकते हैं। बाकी आप आइडियाज लेने के लिए इसका यूज कर सकते हैं। डेस्कटॉप पर यह अच्छे से वर्क करता है।
इसे भी पढ़ें:– 2Short Ai: YouTube Long Video to Short Video Generator [2024]
Galileo Ai Login
Galileo Ai पर अपना अकाउंट क्रिएट करना बेहद ही आसान है। इसके लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले Usegalileo Ai की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, यहां होम पेज पर राईट साइड कॉर्नर पर Sign up पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने Google account या Gmail से लोगिन करना है।
- उसके बाद लॉगिन इमेल पर वेरीफिकेशन 🔗 आयेगा, वेरिफाइड करे।
- अब अपना नाम, यूजरनेम, कम्पनी नाम, रोल आदि उसके बाद कन्फर्म पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने प्लांस का पेज ओपन होगा, अभी ट्राई करने के लिए free plan चूज कर लेना हैं।
- अब आपके सामने होम पेज ओपन हों जाएगा, जहां, एक्सप्लोर में कुछ एग्जांपल यूआई डिज़ाइन देखने को मिलेंगे। आप Text to UI पर क्लिक कर डिज़ाइन जनरेट करवा सकते है।
इसे भी पढ़ें:– Bing Ai in Hindi: Chat Gpt, Dall E का करें Free में Use [2024]
Galileo.ai का यूज कैसे करें?
अब काफ़ी लोगों का सवाल होगा की How to Generate UI Design using Galileo Ai, तो Galileo Ai उपयोग करना बहुत आसान है।
- Galileo Ai पर अपना क्रिएट करने के बाद Text to UI पर जाकर अपना डिजाइन डिस्क्रिप्शन लिख देना है जैसे “An experiential website with a 3D visit of a museum” या “Design a setting page with profile, and in the setting page, there’s a section for advertisement cards, company can put some newest news or ad to user to show, user cn click close icon to close or swipe left to clase, the next card will show to usr”
- अब कुछ ही सेकेंड्स में आपको अपने प्रॉम्प्ट्स से रीलेटेड यूआई डिजाइन बबल में डिजाइन मिलेगा, आप इसे अपने हिसाब से एडिट भी कर सकते हैं।
- अगर आपको डिज़ाइन पसन्द आती है, तो आप डायरेक्ट Figma में कॉपी भी कर सकते हैं। फीर उसे यूज कर सकते हैं।
यह Ai UI designer और इसे सिखने वाले दोनों के लिए काफ़ी उपयोगी साबित होगा।
इसे भी पढ़ें:– Perplexity AI Hindi : ChatGpt का भी बाप है यह एआई टूल (ChatGpt 4 Alternative Free Hindi)
Galileo Ai Features
- ईजी टू यूज और सिम्पल इंटरफेस
- इमेज़ टू यूआई डिजाइन
- बिना कोडिंग नॉलेज के डिजाइन जेनरेट कर सकते हैं।
Been playing with @Galileo_AI to create first drafts of a dozen ideas so far! Blows my mind how basic wireframe
UI/UX of app/site is now seconds away.
Idea to basic MVP is too real now! https://t.co/2p7o6Npk1w— Ankit.Today (@ankitv) February 8, 2024
- डायरेक्ट Figma में डिजाईन कॉपी कर सकते हैं।
- ChatGPT की हेल्प से ऐप या वेब के लिए फ्री कॉपी राइटिंग
- एडीटेबल यूआई डिजाइन
Galileo Ai Pricing Plans
Galileo Ai पर आपको कई प्लांस मिल जाएंगे। आप अपन नीड और बजेट के हिसाब से प्लान खरीद सकते हैं।
Free Plan: इस प्लान में, आपको 200 क्रेडिट्स/month मिलते हैं, इससे आप 20 डिजाइन जनरेट और एडिट्स कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपको 3 फिगमा एक्सपोर्ट्स की सुविधा मिलती है।
Standard Plan: इस प्लान में, आपको 1200/month मिलते हैं, इसमें आपको 120 यूआई डिजाइन जनरेट और अनलिमिटेड फिग्मा एक्सपोर्ट का आप्शन मिलता है। इस प्लान कीमत $19/month हैं।
Pro plan: इस प्लान में आपको प्राइवेट मोड मिलता है। 3000 क्रेडिट्स / मंथ और अनलिमिटेड Figma एक्सपोर्ट मिलता है। इस प्लान की कीमत $39/month हैं।
Enterprise: इस प्लान को लेने के लिए आपको कम्पनी से संपर्क करना पड़ेगा। इसमें आप अनलिमिटेड बार गैलीलियो एआई टूल का प्रयोग कर पाओगे।
इसे भी पढ़ें:– Phind Ai: Search Engine For Developers [Code Generator]
Usegalileo.ai Alternative
- Figma
- Affinity Designer
- Unite UX
- AuthKit
- Qt Design Studio
- Kombai
- UXPin
- Ultimate UI
- Altia Design
- Anima
निष्कर्ष – Galileo Ai Hindi
आज के इस आर्टिकल में हमने Galileo Ai के बारे में जानकारी प्राप्त की। Galileo Ai एक Ai UI designer है, आपको सिर्फ अपने डिज़ाइन से रिलेटिड प्रॉम्पट लिखना हैं और यह टूल कुछ ही सेकेंड्स में डिज़ाइन जेनरेट कर देगा। आप यहां इमेज तो यूआई डिज़ाइन भी जेनरेट करवा सकते है। अगर आप इस टूल का ट्राई करना चाहते हैं, तो इसका यूज कैसे करना है वो आर्टिकल में विस्तार बताया है। बाकी अगर हमने इसके ऑल्टरनेटिव भी बताएं हैं, आप चाहे तो उन्हें भी ट्राई कर सकते हैं।
उम्मीद हैं, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, और आपको Galileo Ai Hindi टूल्स के बारे में अच्छी तरह से समझ आया होगा। अगर आप इसे ट्राई करना चाहते हैं तो Galileo Ai की अधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं। आपको यह Galileo Ai in hindi आर्टिकल कैसा लगा यह कॉमेंट बॉक्स में बताएं और इससे संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आपके कॉमेंट का इन्तजार करते हैं। मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करते हैं।