Galaxy AI in Hindi: पिछले कुछ समय से samsung के S24 मोबाइल की चर्चा हर जगह हो रही है। आपने सैमसंग का S23 मोबाइल के बारे में तो सुना और देखा होगा कि वह कई मामले में इतना आगे है कि apple जैसी कंपनियां भी उसको छू नही पा रही। इसी का अपग्रेड वर्जन सैमसंग 17 जनवरी 2024 को लॉन्च करने वाला है। इस samsung S24 मोबाइल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( कृत्रिम बुद्धिमत्ता) का प्रयोग किया गया है। AI की इस दौड़ में सिर्फ google pixel ऐसा मोबाइल था जिसमे Artificial intelligence का प्रयोग होने वाला था।
अब देखना यह है कि क्या गूगल या एप्पल जैसी कंपनियों को इसकी चिंता करनी चाहिए या नही। क्योंकि आने वाले समय में वही कम्पनी आगे रह पाएगी जो AI को साथ लेकर चलेगी। बकाया सभी कम्पनी पीछे रह जायेंगी। चाहे वह iphone जैसे फोन भी क्यूं न हो। हम इस बारे नीचे डिटेल में चर्चा करेंगे कि ai का मोबाइल कंपनियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है उससे पहले हम यह जान लेते है कि samsung galaxy S AI में ऐसा क्या खास है जिससे लोगो की नीद उड़ी हुई है।
Samsung galaxy AI S24 ultra क्या है?
आपको बता दे सैमसंग का नया मोबाइल आने वाला है जो galaxy S series का है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग किया गया है। इसी वजह से लोग इसे galaxy AI कह कर बुला रहे है। मैं आपको कुछ बात साफ कर देना चाहता हूं कि हम इस आर्टिकल में किसी मोबाइल का review या unpacking नही करने वाले इस आर्टिकल में सिर्फ galaxy AI पर चर्चा होगी कि मोबाइल में ऐसा कोन सा ai है जो पूरी दुनिया में अपना अलग क्रेज लेकर चल रहा है।
मोबाइल में ऐसा पहली बार होने वाला है जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग होने वाला है अभी तक Human AI pin और Rabbit r1 ऐसे दो गैजेट थे जिसमे ai का प्रयोग किया गया था। जहां एक ओर ऐसे ai tool से पूर्ण गैजेट mobile की जगह लेने को तैयार है वही samsung और google जैसी कम्पनियां मोबाइल में ai का प्रयोग कर रही है। अब देखना यह है कि भविष्य में कोन जीतता है।
इसे भी पढ़े:– Bing AI Image Generator से Best 3D Photo कैसे बनाए?
Samsung galaxy AI features in Hindi
- Samsung S 24 series में आपको तीन मोबाइल देखने को मिलेंगे। Samsung S24, S24+ और S24 Ultra।
- इन तीनों सीरीज में आप कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रयोग कर पाओगे।
- इसमें android 14 आपको देखने को मिलेगा।
- पिछले साल 2023 में samsung galaxy AI forum हुआ था जिसमे सैमसंग ने अपने नए लैंग्वेज मॉडल “Gauss” की बात कही थी। इसका प्रयोग अब आप S24 में कर पाओगे।
- इसी Gauss के माध्यम से आप samsung S24 मोबाइल को ऑपरेट कर पाओगे।
- सैमसंग कंपनी का कहना है कि जो galaxy AI mobile है उसके हार्डवेयर जैसे चिप सेट, ram, camera hardware आदि में भी आपको artificial intelligence का प्रयोग देखने को मिलेगा। जिसके कारण मोबाइल के कार्य करने की क्षमता में वृद्धि होगी।
- जब आप सैमसंग के इस मोबाइल से कॉल करोगे तो यह live या real time में आपको ट्रांसलेटर का प्रयोग करने का विकल्प देगा। यानि अगर आपको फोन में बात करते समय किसी व्यक्ति की भाषा समझ में नहीं आती है तो S24 का galaxy AI आपको उसकी भाषा को real time में बदल कर आपकी भाषा में समझाएगा।( Live call translater AI)
- इसके कैमरा में नाइटोग्राफी करके एक विकल्प मिलेगा जिसमे zoom features में आपको AI का प्रयोग देखने को मिलेगा। जिससे आपके Zoom की क्वालिटी बढ़ जाएगी।
- इससे पहले आप S23 के कैमरा में किसी ऑब्जेक्ट को हटा सकते थे, उसकी png file बना सकते थे, object remove कर सकते थे अब इन सभी फीचर में AI का प्रयोग कर दिया जाएगा। जिससे यह कार्य ओर भी जल्दी और अच्छे तरीके से होगा। साधारण शब्दों में कहें तो image editing tool में अब samsung AI का प्रयोग करेगा। जो मोबाइल में पहले से होगा।
- इसमें आपको generative AI wallpaper देखने को मिलेंगे। अब आपको किसी wallpaper app की जरूरत नही पड़ने वाली आप जैसा चाहो वैसा wallpaper बना सकते हो।
- इसमें circle search का विकल्प देखने को मिलेगा यानि आप मोबाइल में जो भी देख रहे हो आपको किसी ऑब्जेक्ट को सर्च करना है तो आप उसको बस circle ⭕ कर दो यह उसको सर्च करके दे देगा।
- इसमें 200 MP का कैमरा देखने को मिलेगा। जिसमे isocell Zoom anywhere फीचर मिलेगा जब आप कोई वीडियो बनाओगे तो अगर आप zoom करते हो तो आपको क्वालिटी में गिरावट नजर नहीं आयेगी।
- इसमें samsung one UI 6.1 देखने को मिलेगा। जो AI based होगा।
- इसमें प्रोसेसर snapdragon 8 gen 3 देखने को मिलता है जो ai कैपेबल प्रोसेसर है।
- आप किसी भी वेबपेज को summarize कर सकते हो। यानि मान लो आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हो तो galaxy AI इस आर्टिकल को संक्षिप्त में लिख कर आपको इस लेख का सार समझा देगा।
- AI based image transformation का विकल्प गैलरी में आपको देखने को मिलेगा जो image editing tool ही है। बस इसमें ai का प्रयोग किया जायेगा।
- इसमें voice to text tool भी देखने को मिलेगा मान लो आपके पास कोई voice recording है पर आप सुन नही पर रहे तो यह इसका text form आपको प्रदान कर देगा। इसके साथ ही इस voice recording को summarize करके भी दे देगा।
यह सारे फीचर अभी तक पता चले है इसके अलावा भी मोबाइल में अन्य ai फीचर है जिसकी जानकारी कम्पनी ने अभी नही दी है इनमे से कुछ फीचर लीक होने की वजह से पता चले है। पर जब मोबाइल मार्केट में आ जायेगा तो हम आपको इसके सारे फीचर डिटेल में बता देंगे।
इसे भी पढ़े:– Abhyas AI से करें 2024 के IIT और NEET की फ्री में तैयारी
Galaxy AI और मोबाइल का भविष्य
आपने मोबाइल में AI का जो प्रयोग देखा है वह सिर्फ एक ट्रेलर है सैमसंग इससे भी ज्यादा फीचर आपको प्रदान करेगा। एआई और मोबाइल का ये मिश्रण पहली बार देखने को मिला है इसके बाद तो मोबाइल इंडस्ट्री में ai की होड लगने वाली है आने वाले दो से तीन साल में आपको मोबाइल में AI का को इंप्लीमेंट देखने को मिलेगा वह पिछले 10 साल में नही हुआ। आपको पता होगा मोबाइल उद्योग में copy and sale का फंडा अपनाया जाता है। कुछ भी नई रिसर्च आने के बाद यह फीचर आपको आने वाले समय में हर एक मोबाइल में देखने को मिलेंगे।
पर मजेदार बात यह है कि एप्पल जैसी कंपनी जिसने अभी तक ai के क्षेत्र में अभी तक कोई रिसर्च नही करी वह कैसे सैमसंग को हरा पाएगी। क्योंकि जिस भी उद्योग ने तकनीक को accept नही किया वह हमेशा बंद ही हुई है। आपको blackbarry तो याद होगा जिसमे touch screen को जल्दी एक्सेप्ट नही किया था जिसके कारण वह पिछड़ता गया और आज के समय में आपको इसके मोबाइल तक नही दिखते। तकनीक की रेस में वही आगे रह पाता है जो तकनीक को accept करे और उसमे रिसर्च करें।
Samsung touch screen के मामले में तो हमेशा से आगे रहा है अगर आपको नही पता तो दुनिया में जितनी भी touch screen या मोबाइल, टीवी, लैपटॉप सभी की स्क्रीन लगभग सैमसंग बनाता है। क्योंकि स्क्रीन के मामले में सिर्फ सैमसंग ऐसी कम्पनी है जिसका मुकाबला कोई नही कर सकता है। Apple, Nokia जैसे मोबाइल में जो स्क्रीन दिखती है वह सारी सैमसंग द्वारा बनी स्क्रीन है। अब सैमसंग एआई में भी अपने कदम जमाना शुरू कर दिया है। अभी तक open AI ऐसी कम्पनी थी जिसने ai के क्षेत्र में क्रांति लाई थी। इसी वजह से आज हजारों ai tool देखने को मिलते है।
पर सैमसंग इन ai tool को मोबाइल में in build करके मोबाइल उद्योग में क्रांति ला रहा है। जिसके असर आपको भविष्य में देखने को मिलेंगे।
इसे भी पढ़े:– Uncrop AI से एक दिन में करें 100 फोटो को Free Best Edit
मोबाइल में AI का प्रयोग कहां कहां किया जा सकता है?
- मोबाइल को personal assistant बनाने में AI का प्रयोग किया जा सकता है। जो voice, text और video तीनों माध्यम से इनपुट ले सकता हो।
- कैमरा और फोटो की क्वालिटी बढ़ाने में और image editing, video editing, Voice over, dubbed, voice cloning आदि में इसका प्रयोग किया जा सकता है।
- ट्रांसलेटर की तरह प्रयोग जो ऑडियो और text दोनो तरह से हो। इसके अलावा मूक बाधिर लोगो के लिए AI video description या hand moving platform प्रदान करके।
- AI द्वारा मोबाइल और घर के सभी डिजिटल डिवाइस को synchronize करके। ताकि एक दूसरे से ताल मेल बना सके।
- डिजिटल सुरक्षा और प्राइवेसी में एआई का प्रयोग करके लोगो के डाटा को सुरक्षित रखने में
- मनोरंजन के लिए कई तरह के game, task आदि में।
इसे भी पढ़े:– Solid Point AI: YouTube Video, Article, Reddit Post Summarizer Tool
निष्कर्ष
आज हमने samsung galaxy S 24 ai features के बारे में डिटेल में जाना कि ai का प्रयोग सैमसंग किस स्तर पर कर रहा है। इससे लोगो की नीद जरूर होने वाली है अगर यह मोबाइल लोगो को पसंद आ गया तो दूसरी कम्पनी को रिसर्च में बहुत गति बढ़ानी पड़ सकती है वरना लोग वैसा ही करेंगे जैसे नोकिया और ब्लैकबेरी के साथ किया। लोग भूल जायेंगे की मार्केट में ओर भी मोबाइल है। क्योंकि सैमसंग तीन अलग अलग रेंज के मोबाइल ला रहा है। इसके साथ ही आने वाले समय में यह सभी मोबाइल में एआई इनबिल्ड करके देगा। जिससे आप कम से कम कीमत पर भी एआई का प्रयोग कर पाओगे।
FAQ:-
प्रश्न: samsung galaxy AI price in India?
उत्तर: galaxy AI की कीमत लगभग 80 हजार से शुरू होगी जो 1.50 लाख तक जायेगी। इसकी पूरी डिटेल अभी कंपनी ने नही दी है। पर अगर आप 2000 रुपए देकर pre book कराते है तो आपको 5000 रुपए का लाभ प्रदान होगा।
प्रश्न: samsung galaxy ai launch date?
उत्तर: samsung galaxy ai mobile 17 जनवरी 2024 को यानि 2 दिन बाद रिलीज होने वाला है।
प्रश्न: क्या samsung galaxy S 24 में एआई का प्रयोग किया गया है?
उत्तर: जी हां सैमसंग के galaxy ai S 24 में artificial intelligence का प्रयोग किया गया है।
प्रश्न: samsang galaxy ai में कोन सा एआई मॉडल प्रयोग किया है?
उत्तर: galaxy ai में gauss नाम का एआई मॉडल का प्रयोग किया गया है जिसे सैमसंग द्वारा बनाया गया है।