Copy AI in Hindi : यह एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस राइटिंग टूल है जो विभिन्न प्रकार के लेख लिखने में आपकी मदद करेगा । इसकी मदद से आप आसानी से कोई भी ब्लॉग लिख पाओगे । यह open AI के gpt 3 का प्रयोग करता है पर यह real time में आपके सवालों के जवाब देता है । जिससे आसानी से किसी भी ब्लॉग को लिख पाओगे । यह करीब करीब 25 भाषाओं को जनता है जिनमे यह उत्तर दे सकता है ।
इसके साथ ही यह किसी भी लेख की हेडलाइंस बनाने में , वेबसाइट कॉपी करने में ईमेल लिखने में आदि में मदद करता है । इससे कंटेंट प्राप्त करके आप अपनी वेबसाइट रैंक करा सकते हो । किसी प्रोजेक्ट को कंप्लीट कर सकते हो।
इसका प्रयोग अनुभवी लोग , बिजनेस , रियल स्टेट एजेंट , मार्केटिंग टीम आदि जगह किया जा सकता है ।यह Content/SEO , Email Marketing , Paid Ads , PR/Communications , Recruiting , Sales , Social Media , Strategy आदि के विकल्प प्रदान करता है । आज हम इसको कैसे प्रयोग करना है कैसे अपने कंटेंट को यूनिक बनाना है और कैसे यह टूल आपकी जिंदगी बदल देगा इन सब बारे में बात करेंगे और इसका पूरा प्रोसेस आपको बताएंगे ताकि आप इसका प्रयोग करके अपना काम कम समय में कर सको । इसके लिए आपको हमारे साथ अंत तक जुड़ा रहना है जिससे आपको copy ai टूल के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो सके ।
What is Copy AI ? ( copy ai kya hai ? )
यह जेनरेटिव एआई और इंटरनेट का प्रयोग अपने कंटेंट को जेनरेट करने के लिए करता है इसका मुख्य प्रयोग किसी भी डाटा को को बदल कर एक नया और यूनिक डाटा बनाने में किया जाता है । अगर आप चाहे तो इसका प्रयोग अलग अलग माध्यम में कर सकते हो । अगर आप एक ब्लॉगर हो तो आप अपने कंटेंट को seo फ्रेंडली , यूनिक , rewrite करवा सकते हो जिससे आपको इसमें मदद मिलेगी । और आपका समय में भी बचेगा ।
Check out this interview with Shyam Ravishankar – #SEO expert who gives his advice on using AI to make better content.
Enjoy the clip, but get the full discussion here: https://t.co/AW3KTGrq6a#MarketingStrategy #contentmarketing #GenAI pic.twitter.com/7JPJqOA5jk
— copy.ai (@copy_ai) November 15, 2023
आप अपने बिजनेस को बढ़ाने में भी इसका प्रयोग कर सकते हो आप कई कंपनियों के डाटा को एनालाइज करके उनकी एक रिपोर्ट बनवा सकते है जो आपको बिजनेस ग्रोथ में मदद करेगी । यह chat gpt से भी बेहतर तरीके से काम करता है । इस टूल की यह खास बात है कि यह आपको सारे prompt खुद ही देता है जिससे आपको यह समस्या नही होती कि आप कैसे अपने कंटेंट को बनवा सकते हो । बस आपको कुछ चीजें बतानी है उससे यह आपको एक आर्टिकल बना कर दे देगा ।
Copy ai में लॉगिन कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
- इसके बाद आपको try for free का विकल्प नजर आयेगा आप उस पर क्लिक करे ।
- जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको Gmail या फेसबुक किसी एक से लॉगिन करना होगा । आप चाहे तो इसमें sign up email I’d डाल कर भी कर सकते है ।
- अगर आप इसमें अपनी ईमेल आईडी डाल देते है या Gmail से sign up करते है तो इसके बाद आपसे कुछ सवाल पूछे जायेंगे ।
- इसमें पूछा जायेगा की आपकी जॉब रोल क्या है , आप कैसा कंटेंट चाहते हो , आप अकेले हो या फिर पूरी टीम है , आपने पहले कभी इसका प्रयोग किया है , क्या आप एक असिस्टेंट चाहते हो , आपने कॉपी एआई के बारे में कहां सुना आदि सवालों के जवाब आपको देने होंगे ।
- जब यह सर्वे पूरा हो जाएगा तो आप इस वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाओगे ।
- अब आप इसका प्रयोग कर सकते हो ।
इसे भी पढ़ें – What is Wisk app or samsung food : AI की मदद से अपनी खुद की रेसिपी बनाए
क्या Copy AI फ्री है ?
वैसे आप इसका फ्री वर्जन प्रयोग कर सकते हो पर आप चाहो तो इसको अपग्रेड भी कर सकते हो इसके बाद यह 90+ भाषा और prompt प्रदान करेगा जिसका मदद से आप ओर भी आसानी से अपना करता कर सकते हो । इसमें आपको 5 प्लान नजर आयेंगे । फ्री , Pro , team , growth , scale यह सारे प्लान अलग अलग रेंज के है ।
Free plan : इसमें एक समय पर एक ही लोग कार्य कर सकता है साथ ही यह आपको 2000 शब्दो को ही allow करता है । पर आप इससे unlimited बात कर सकते हो ।
Pro plan : इसमें आप 5 लोग एक साथ काम कर सकते हो साथ ही unlimited शब्दो को इनपुट कर सकते हो । यह 36 डॉलर प्रति माह और 432 डॉलर प्रति वर्ष के साथ इसको खरीद सकते हो ।
Team plan : इसमें 20 लोग एक ही प्लेटफॉर्म पर कार्य कर सकते हैं इसकी प्राइस 186 डॉलर प्रति माह और 2232 डॉलर प्रति वर्ष है ।
Growth plan : अगर आपके पास बहुत बड़ी टीम है तो इसमें 75 लोग एक साथ काम कर सकते हैं और इसका मूल्य 1000 डॉलर प्रति माह और 12000 डॉलर प्रति वर्ष है ।
Scale plan : यह 200 लोगो को एक साथ काम करने के लिए बनाया गया है इसकी प्राइस 3000 डॉलर प्रति माह और 36000 डॉलर प्रति वर्ष है ।
इसे भी पढ़ें – What is pictory ai : video editing का सबसे अच्छा टूल
Copy AI में prompts कैसे पता करें ?
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है उसके बाद इसमें लॉगिन होना है और होम पेज पर जाना है ।
- जब आप होम पेज पर पहुंच जायेंगे तो आपको नीचे चैट का विकल्प नजर आएगा ।
- इसमें आपको तीन विकल्प नजर आयेंगे attach , browse prompt , no brand voice आपको browse prompt पर क्लिक करना है ।
- जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो यह आपको एक नया पेज खोल कर दे देगा ।
- इसमें आपको content , email , paid ads , pr , recruitment , sales , social media , strategy आदि के prompt आसानी से मिल जायेंगे ।
- आपको जो भी prompt सिलेक्ट करना है उस पर क्लिक करे ।
- मान लो हमको कंटेंट का prompt चाहिए तो हम जैसे इसको सिलेक्ट करेंगे यह आपको आर्टिकल जनरेटर , बैकलिंक आउटरीच , ब्लॉग आउटलाइन , ब्लॉग पोस्ट आदि विकल्प दे देगा ।
- इसके बाद हमने आर्टिकल जनरेटर पर क्लिक किया तो यह आपको prompt दे देगा आपको नीचे साइड use prompt का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें ।
- इसके बाद जहां पर आपको blue colour में और ब्रैकेट में जो लिखा ही उसको सबमिट करें और इसके बाद enter दबा दे ।
- आपके सामने एक आर्टिकल बन कर तैयार हो जायेगा ।
Copy AI में custom prompt कैसे बनाए ?
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन होना है ।
- जब आप होम पेज पर पहुंच जायेंगे तो आपको browser prompt का विकल्प नजर आएगा आपको उस पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे ऊपर की तरफ आपको custom का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आपको prompt का नाम लिखना होगा जो नाम आप देना चाहते हो ।
- इसके बाद साइड में आपको prompt को बनाना होगा ।
- याद रहे जब आप prompt बनाए तो यह याद रखना की जो चीज बदलती रहती है उसे ब्रैकेट में लिखना है । जैसे मुझे [साइंस] पर एक आर्टिकल बना कर दो । यह prompt है तो साइंस शब्द की जगह आप ओर कुछ भी डाल सकते हो ।
- इसके बाद आपका prompt बन कर तैयार हो जायेगा ।
Copy AI का इस्तमाल कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन होना है और होम पेज पर जाना है ।
- इसके बाद एक पेज खुल जायेगा जिसमे आप किसी भी तरह की जानकारी आप इससे मांग सकते हो ।
- जब आप होम पेज होगे तो नीचे साइड आपको ask or search anything लिखा हुआ दिखाई देगा ।
- आपको उसमे जो पूछना है वह डाल देना है । इसके बाद आपको नीचे राइट कॉर्नर में improve का विकल्प नजर आएगा ।
- आपको उस पर क्लिक कर देना है ।
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करोगे तो आपको आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा ।
Copy AI में brand voice कैसे बनाए ?
- आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन होकर होम पेज पर जाना है ।
- इसके बाद आपको left side एक मेनू दिखाई देगा इसमें brand voice का विकल्प होगा उस पर क्लिक करना है ।
- जब आप उस पर क्लिक करोगे तो यह आपको नए पेज पर ले जायेगा ।
- इसमें आपको text लिखना है कम से कम यह text 50 से 500 शब्दो के बीच हो । ताकि वह समझ सके आपको किस तरह की राइटिंग tone चाहिए ।
- इसके बाद आपको analyze brand voice पर क्लिक करना है । जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा और वह ब्रांड वाइस दे देगा ।
- इसके बाद save brand voice में आपको क्लिक करना है । जिससे यह save हो जायेगी ।
निष्कर्ष ( conclusion )
आज के समय बहुत से ऐसे AI tool market में आ गए है जो किसी भी डाटा , आर्टिकल , ऑडियो , वीडियो आदि को किसी भी तरह से बहुत कम समय में एडिट कर सकते है । इन टूल के कुछ फायदे है और कुछ नुकसान भी । क्योंकि लोग इसका प्रयोग गलत तरीके से भी करने लगते है । इसलिए यह बात समझनी है कि किसी भी टूल को या AI तकनीकि को हमे मानव की भलाई के लिए ही करना है जिससे इस तकनीकि का गलत प्रयोग न हो सके ।
इसे भी पढ़ें – Heygen AI की मदद से बनाए बिना फेस दिखाए वीडियो
FAQ:-
प्रश्न: copy AI क्या है ?
उत्तर: यह एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कंटेंट जेनरेटर टूल है जिसका उपयोग आप आर्टिकल बनाने , ईमेल लिखने और बिजनेस बढ़ाने में कर सकते हो ।
प्रश्न: क्या copy AI फ्री है ?
उत्तर: जी , हां आप इसका फ्री में प्रयोग कर सकते हो । इसके साथ ही आप इसको अपग्रेड भी कर सकते हो ।
प्रश्न: copy AI का प्रयोग मोबाइल में कर सकते है ?
उत्तर: जी , हां आप copy AI का प्रयोग मोबाइल में कर सकते हो । इसके साथ ही इसका प्रयोग desktop या लैपटॉप में भी कर सकते हो ।
Nice