Cloth Remover Ai: आज के समय में एआई से क्या नही किया जा सकता है चाहे इमेज बनाना हो या वीडियो बनाना या फिर चाहे कोडिंग करना हो ऐसा कोई काम नही जो एक एआई नही कर सकता है। पर आज हम बात करेंगे कि cloth Remover ai कितना उचित है और कितना अनुचित। अक्सर लोग इसकी बात नही करते वह किसी भी क्लॉथ रिमूवर एआई टूल के बारे में अच्छी अच्छी जानकारी और उसके फीचर्स के बारे में बात करते है। पर हम ऐसी कोई बात नही करेंगे।
हम यहां बताएंगे कि क्या ऐसे एआई टूल जो किसी व्यक्ति की निजता का हनन करते हो क्या उनका प्रयोग करना सही है। क्लॉथ रिमूवर एआई टूल आज से नही काफी समय से इंटरनेट पर उपलब्ध है पर इस पर अभी भारत सरकार और सुप्रीम कोर्ट ने कोई एक्शन नहीं लिया है।
ऐसे एआई टूल का प्रयोग लोग ज्यादातर अपनी फैंटेसी को पूरा करने के लिए प्रयोग करते है वह इन टूल्स में किसी लड़की की फोटो को अपलोड करते है और उसको न्यूड देख कर अपनी फैंटसी पूरी करते है। कुछ लोग इसको सोशल मीडिया में अपलोड करके उस लड़की को बदनाम करने की कोशिश करते है। पर यह कितना सही है कि आप किसी व्यक्ति की इजाजत के बिना उसकी पर्सनल लाइफ में इंटरफेयर कर रहे हो।
कानूनी तौर पर यह एक जुर्म है अगर इसकी शिकायत की जाए तो उसको सजा हो सकती है। UN ने मानव अधिकार में साफ बोल रखा है कि किसी व्यक्ति की निजता उसका मौलिक अधिकार है जिसको न कोई सरकार छीन सकती है न ही कोई व्यक्ति। ऐसे कुछ अराजक तत्व किसी को बदनाम करने के लिए इसका प्रयोग करते है।
पर सिर्फ ऐसा नही है कि यह किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा किया जाता है कई बार बड़ी बड़ी एक्ट्रेसेस अपनी मूवी के रिलीज के कुछ दिन पहले अपना नाम बनाने के लिए खुद अपना फेस स्वैप या हाफ न्यूड फोटो को वायरल कर देते है। कुछ इंस्टाग्राम या यूटयूब इनफ्लुएंसर अपने फॉलोर बढ़ाने के लिए भी ऐसा कार्य करते है।
इन सभी में क्लॉथ रिमूवर एआई टूल उनकी मदद करते है क्योंकि इससे वह फोटो या वीडियो फेक भी लगती है और सामने वाला सिंपथी भी हासिल कर लेता है। पर आपको बता दूं ऐसा करना भी कानूनी तौर पर गलत है। आप सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म का प्रयोग सिर्फ सही कार्य के लिए कर सकते है।
भारत में न्यूडिडिटी को अगर गलत रूप में प्रदर्शित किया जाए तो वह गलत माना जाता है इस पर सुप्रीम कोर्ट कई बार फैसले सुना चुका है। आपको भी एक बार खुद से सोचना चाहिए अगर आपके साथ कोई ऐसा करे तो क्या वह सही होगा। इसलिए अगर कोई ऐसा करता है तो उसको ऐसा बिल्कुल भी नही करना चाहिए क्योंकि यह मानवीय मूल्यों के खिलाप है।
क्लॉथ रिमूवर एआई टूल का प्रमोशन करने वाली वेबसाइट भी इसको अपने व्यू के लिए बढ़ावा देती है वह अपने प्लेटफॉर्म में बहुत सारे क्लॉथ रिमूवर एआई टूल को बताती है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसके बारे में जान सके। ऐसे में उन वेबसाइट ऑनर का कर्तव्य बनता है कि समाज को बेहतर बनाने में अपना योगदान जरूर दे ताकि इससे किसी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो। न ही इस चीज को बढ़ावा मिल सके।
Cloth Remover Ai से आप जरूर किसी व्यक्ति के कपड़े उतार सकते हो पर मेरी सलाह है ऐसा आप न करें न ही ऐसी वेबसाइट को बढ़ावा दे। नही तो आपके ऊपर कार्यवाही हो सकती है। क्योंकि ऐसी वेबसाइट का उपयोग करना भी भारत में इल्लीगल है। क्योंकि यह सभी वेबसाइट पोर्न की कैटागिरी में आती है और भारत में इसमें सजा और जुर्माना का प्रावधान है।
यह आर्टिकल मेरे खुद के विचार है मैं इस आर्टिकल से किसी की भावनाओं को आहत नही करना चाहता हूं बस मानव होने के नाते मेरा यह कर्तव्य है कि ऐसे टॉपिक पर अपने विचार रखूं क्योंकि यह मेरा अधिकार भी है और मेरा कर्तव्य भी। धन्यवाद