Bing AI Photo Creator in hindi: पिछले कुछ समय से bing image creator की बात सोशल मीडिया बहुत हो रही है। क्योंकि कुछ इमेज है जो सिर्फ इसी इमेज एआई टूल द्वारा बनाई जा सकती है जिसका प्रयोग लोग अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में कर रहे है इसी वजह से इसका नाम हर जगह सुनाई दे रहा है। में आपको बता दू Bing एक web browser है जिसे माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया है। Bing में DALL.E 3 का प्रयोग किया गया है जिसको open AI द्वारा बनाया गया है।
Bing AI Photo Creator की खास बात यह है कि आपको इसमें कुछ फ्री credit मिलते हैं जिसका प्रयोग करके आप इमेज जेनरेट कर सकते हो जबकि आप DALL.E 3 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाओगे तो आपको इसका subscription लेना पड़ेगा तब जाकर आप इमेज जेनरेट कर सकते हो। पर bing की मदद से आप इसका फ्री में प्रयोग कर पाओगे। इसलिए हमारे साथ अंत तक जुड़े रहे ताकि हम आपको ai bing image generator के बारे सारी जानकारी दे सके। और आपको आज हम bing ai image creator free और remaker ai free का प्रयोग करके face swap करना सिखाएंगे।
Bing AI creator क्या है? बिंग एआई इमेज क्रिएटर ऐप क्या है?
Bing AI generator एक एआई टूल है जिसमे आप chat gpt का प्रयोग कर पाओगे। इसमें आप compare, chat, shop, laugh, write, organize, travel जैसे फीचर का लाभ ले सकते हो। Bing ने अपने ब्राउजर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग किया हैं तो जब आप इसमें कुछ सर्च करोगे तो यह आपको systematic तरीके से आपको सारे उत्तर देगा। पर इसके text generator की जगह इसके इमेज जनरेटर की बात इंटरनेट में बहुत हो रही है वैसे तो यह open AI का image generator है पर bing में आप फ्री में प्रयोग कर सकते हो तो इसका प्रयोग लाखो लोग कर रहे है और बात कर रहे है।
अगर आप Happy Rose day के लिए ऊपर दी गई जैसी इमेज बनाना चाहते हो इस पर क्लिक करें – click here
Read this also:- Bing AI Image creator Bhagwan Shiv Image : भोलेनाथ की Ai Image बना कर अपने दोस्तो को दिखाए अपनी कला 100% Free
Bing AI free tool में आपको तीन प्रकार के conversation style मिलते है। Creative, balanced, precise।
अगर आप bing ai tool के बारे में इंग्लिश में पढ़ना चाहते हो तो आप इस वेबसाइट पर जाकर बिंग एआई इमेज क्रिएटर के बारे ओर जान सकते हो।
English AI tool website:– https://aitoolscart.com/
बिंग एआई फोटो क्रिएटर क्या है? ( What is Bing AI Photo Creator? )
Bing AI Photo Creator माइक्रोसॉफ्ट का text to image generator है जिसमे आप prompt डाल कर फोटो जेनरेट कर सकते हो। इसमें dall e 3 AI का प्रयोग किया गया है। Qbing ai image creator में आपको 15 credit प्राप्त होते है। जिसका प्रयोग करके आप इमेज को prompt के माध्यम से जेनरेट कर सकते हो।
यह फोटो आज कल सोशल मीडिया में बहुत वायरल हो रही है जिसमे आप एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बैठे हो और अपना नाम फोटो में show हो रहा है। अगर आप भी इस फोटो को जेनरेट करना चाहते हो तो bing image ai tool में जाकर इसे बना सकते हो। इसका prompt मैं अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में दे दूंगा जिससे आप कॉपी करके आसानी से इसको जेनरेट कर पाओगे। या आप नीचे कॉमेंट में देख सकते हो।
इसके अलावा being ai photo creator टूल का उपयोग करके अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल का प्रमोशन कर सकते हो जिससे आपके फॉलोअर बढ़ जायेंगे।
इसे भी पढ़े:– Switch light AI: 2024 का Best Photo Editing Tool
Bing AI Photo Creator का प्रयोग कैसे करें?
- सबसे पहले आपको bing browser download करना है अगर आप मोबाइल का प्रयोग कर रहे हो तो इसकी ऐप मिल जाएगी अगर डेस्कटॉप पर प्रयोग कर रहे हो तो आप google में जाकर bing search कर सकते हो।
- इसके बाद जब आप bing के होम पेज पर पहुंच जाओगे तो आपको इसमें बहुत सारे विकल्प दिखेंगे जिसमे आपको search, chat, image आदि के विकल्प मिलेंगे।
- तो आपको image generator पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप माइक्रोसॉफ्ट में लॉगिन हो जाए इसके लिए आपको आउटलुक में अपनी आईडी बनानी होगी।
- फिर आपको इसमें एक prompt डालना है जो भी फोटो आपको चाहिए उसका prompt डाल दे। और जेनरेट पर क्लिक करें।
- इसके बाद bing image creator AI आपको फोटो जेनरेट करके दे देगा।
Read this also:- Bing AI Generator Cricket Image Free : बिंग एआई जेनरेटर से क्रिकेट जर्सी नाम और नंबर, स्टेडियम में प्रपोज करते हुए लड़के की फोटो बनाए केवल 10 सेकंड में
Bing AI image का प्रयोग कहां कर सकते है?
आप bing ai image create करके इसका प्रयोग अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, मार्केटिंग, बिजनेस, एजुकेशन आदि जगह कर सकते हो। और रुपए या फॉलोअर बढ़ा सकते हो। आपको इसमें कोई कॉपीराइट की समस्या नही आयेगी। जिसकी वजह से आपको यह टूल ज्यादा कारगर साबित होगा। आप bing ai image creator 3d फोटो और bing image creator free में जेनरेट कर सकते हो। यानि आपको 3d और free photo आसानी से प्राप्त हो जाएंगी।
इसे भी पढ़े:– Bhashini AI: भाषा दान से भाषिणी बनेगा India का सबसे Best AI tool
Bing AI और google का bard AI में अंतर
Bing में वैसे तो chat gpt का प्रयोग किया गया है जो इनके होम पेज में show होता है। और bard को प्रयोग करने के लिए आपको इसके ऑफिशियल पेज पर जाना होगा यह गूगल का खुद का बनाया हुआ प्लेटफॉर्म है। जिसमे आप chat gpt की तरह कार्य कर सकते हो। जबकि Bing AI copilot की तरह कार्य करता है यह आपको search करने में suggestion देगा ताकि आप जो इंटरनेट से ढूंढना चाहते हो वह आपको प्राप्त हो जाए।
दोनो टूल अपने आप में बेहतर है आप किसी को भी आसानी से प्रयोग कर सकते हो। विश्व में कुछ ही ऐसे ai tool है या कम्पनी जो इस पर रिसर्च कर रही है बकाया ज्यादातर ai tool तो सिर्फ api का प्रयोग करके बनाए गए है।
इसलिए आप Bing AI Photo Creator कंपनी पर भरोसा करके इन ai software या tool को प्रयोग कर सकते हो। एक तरफ google का खुद का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और दूसरी तरफ bing द्वारा प्रयोग किया जा रहा है open AI के सारे टूल जिनका प्रयोग करने पर आपको कभी निराशा नही होगी क्योंकि यह ai के क्षेत्र में अभी तक की best कंपनिया है। मैं आपको बता दूं bing द्वारा open AI के टूल इसलिए प्रयोग किए जाते है क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट open AI का इन्वेस्टर है।
Bing AI image generator की विशेषता
- Bing AI Photo Creator में अभी तक best text to image generator का प्रयोग किया गया है।
- Bing AI Photo Creator App DALL.E 3 का प्रयोग कर रहा है जिससे open AI द्वारा बनाया गया है यह वही कम्पनी है जिसने chat gpt बनाया है।
- Bing AI Photo Creator में आप एक फोटो के कई वैरिएशन देख सकते हो वैसे यह 4 फोटो को एक साथ जेनरेट करता है ताकि यूजर को कोई एक वैरिएशन पसंद आ जाए।
- इस ai image creator का प्रयोग आप फ्री में कर सकते हो इसमें कुछ क्रेडिट आपको प्राप्त होंगे जिनकी मदद से आप image generate कर सकते हो। इसमें लॉगिन करने पर आपको 15 credit प्राप्त होंगे।
- यानि आप 15 बार फोटो जेनरेट कर सकते हो।
Today we announced Bing Image Creator in chat and more. Read all the details here: https://t.co/GWpicVFOl1 pic.twitter.com/vKxiwnTv5R
— Bing (@bing) March 21, 2023
- Bing AI का प्रयोग करके आप chat, ब्राउजर, image तीन कार्य बेहतर तरीके से कर सकते हो।
- इमेज जेनरेट करके आप इसको डाउनलोड कर सकते हो।
Read this also:- Happy Holi Ai Photo : Bing Image Creator App से बनाए Holi के लिए Best AI Photo सिर्फ 5 सेकंड में
- इस इमेज का प्रयोग आप सोशल मीडिया या फोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग में कर सकते हो।
इसे भी पढ़े:– isenseHUB AI: All-in-One AI Tool for everyone
Bing image creator app
बिंग इमेज क्रिएटर ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको प्लेस्टोर में जाकर bing search करना होगा जिसमे आपको बिंग सर्च इंजन मिलेगा उसको डाउनलोड कर ले उसके बाद आप इसमें लॉगिन हो जाए। फिर आपको इमेज क्रिएटर का विकल्प नजर आएगा जिसमें आप क्लिक करें और dall e 3 का प्रयोग करके आप फोटो को जेनरेट कर सकते हो। बिंग इमेज क्रिएटर ऐप को डाउनलोड करके आप इसका पूरा लाभ उठा सकते हो।
नीचे दी गई इमेज हमारे यूजर राजा की है जिसने अपनी इमेज जेनरेट करने के लिए कहा है इस इमेज में एक कैरेक्टर इंस्टाग्राम लोगो के ऊपर बैठा हुआ है। bing image creator app को डाउनलोड करके आप ऐसी इमेज आसानी से बना सकते हो।
AI wing chair photo editing कैसे करें?
बिंग एआई इमेज क्रेटर ऐप में जाकर आपको एक prompt डालना है जिसमे विंग का जिक्र हो तो यह माइक्रोसॉफ्ट बिंग एआई टूल आपको फोटो जेनरेट करके दे देगा। आप ऐसे ही कई प्रकार की फोटो जेनरेट कर सकते हो। इससे जुड़े prompt आपको नीचे कॉमेंट में दिख जाएंगे जिनको आप Bing AI Photo Creator app में देख सकते हो।
इसी तरह आप bing ai image creator 3D Instagram वाली इमेज भी bing.com ai image creator में बना सकते हो। Being image से bing image creator cricket और bing.com/images/create, bing ai image generator 3D Instagram और what’s app 3D AI image भी बना सकते हो।
यह सारे prompt हमारे ai bing image creator लेख के कॉमेंट सेक्शन में आपको मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़े:– Genmo AI से बनाए Instagram की Best Viral AI Video in 30 Seconds
Dall.E 2 का प्रयोग करके ऐसी फोटो कैसे बनाए?
- सबसे पहले आपको dall E 2 की आधिकारिक वेबसाइट https://labs.openai.com पर जाना है।
- इसके बाद आपको इसमें लॉगिन होना है याद रहे इसमें वही लॉगिन चल जायेगा जो अपने chat gpt के लिए बनाया है अगर आपके पास पहले से कोई आईडी है जिसमे chat Gpt का प्रयोग करते है तो इसमें डाल कर लॉगिन कर सकते हो।
- याद रहे यह फ्री नही है तो इस टूल में आपको पहले क्रेडिट खरीदने पड़ेंगे।
- इसमें 15 डॉलर में आपको 115 क्रेडिट प्राप्त होते है।
Read this also:- Bing Ai Image Creator Instagram 3D Best Photo को सिर्फ 5 Second में बनाए
- यह थोड़ा महंगा ai tool है पर आप इसमें इमेज अपलोड करके भी उसमे एडिट कर सकते हो। जबकि आप बिंग इमेज क्रिएटर एआई में ऐसा नही कर सकते हो।
- Bing AI Photo Creator का प्रयोग करके आप सिर्फ text to image generate कर सकते हो। जबकि dall E से आप फोटो अपलोड करके एडिट करने के विकल्प भी देख सकते हो।
अगर आपको dall E से जुड़ा अपडेट और फीचर के बारे में जानना है तो हम आपको जल्द ही इसको लेकर एक आर्टिकल लायेंगे। जिसमे dall E के फायदे और नुकसान बताएंगे।
बिंग एआई फ्री में क्यों इमेज जेनरेट करने को देता है?
माइक्रोसॉफ्ट बिंग एआई फोटो क्रिएटर का प्रचार करने के लिए लोगो को अपने सर्च इंजन का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने यह कदम उठाया है। यह आपको डेली फ्री क्रेडिट देता है। जिसके कारण आप इमेज को जेनरेट कर सकते हो। पर इसमें कुछ खामी भी है यह सिर्फ एक ही aspect ratio में फोटो जेनरेट करता है। यह पूर्णता: फ्री भी नहीं है।
पर फिर भी इसका प्रयोग करके आप cool इमेज जरूर बना सकते हो। हजारों यूजर ने इस टूल को देखा है और अपनी अपनी इमेज लगाने को कहा है। अगर आप पहली बार यह ai tool देख रहे है तो आप भी अपना नाम बता सकते हो। हम आपकी फोटो भी जेनरेट करके इस आर्टिकल में लगा देंगे।
भगवान श्री राम की AI द्वारा जेनरेटेड फोटो
अगर आप Bing AI Photo Creator से भगवान राम की और अयोध्या के राम मंदिर की फोटो को बिंग द्वारा जेनरेटेड ai फोटो को देखना चाहते हो तो आप हमारा नीचे दिया गया आर्टिकल पढ़ सकते है जिसमे हमने बहुत सारी भगवान राम की ai photo जेनरेट की है।
भगवान राम की AI ने बनाई अदभुत फोटो
Bing Image Creator App की मदद से आप Real 3D image कैसे बनाए?
- आपको सबसे पहले बिंग इमेज क्रिएटर ऐप ( Bing AI Photo Creator )पर जाना है। या आप बिंग एआई को ब्राउजर से सर्च कर सकते हो।
- इसके बाद आप एक prompt डाले जैसे मान लो अपने नीचे दिया गया prompt डाला तो आपके सामने ऐसी कोई बिंग एआई फोटो जेनरेट होकर आ आ गई।
- अब आपको इसमें face swap करना है ताकि फोटो में आपका चेहरा आ सके। इसके लिए हम दूसरे एआई टूल का प्रयोग करेंगे।
- हम अब Remaker AI tool पर गूगल में सर्च करके पहुचेंगे।
- या आप इस लिंक पर जाकर Remaker AI tool के होम पेज पर पहुंच सकते हो।
Read this also:- Mahashivratri Ai Image : बिंग एआई इमेज जनरेटर ऐप से बनाए महाशिवरात्रि की Ai Generated Best Photo 100% Free [Bing Image Creator]
- इसके बाद आपको face swap, multiple face swap का विकल्प नजर आएगा।
- अगर आपकी फोटो में एक से ज्यादा चेहरे है तो आपको मल्टीपल फेस स्वैप पर क्लिक करना है। नही तो फेस स्वैप पर क्लिक करना है।
- आपको इसमें अपलोड फोटो का विकल्प नजर आएगा। इसमें वह फोटो अपलोड करो जो bing ai photo creator app से जेनरेट की है। अगर नही की तो आप किसी ओर फोटो का प्रयोग कर सकते हो।
- जैसे ही आप फोटो अपलोड करोगे तो यह ai सभी फोटो के फेस को डिटेक्ट कर लेगा। अगर आपकी फोटो में एक से ज्यादा फेस है तो आपको एक से ज्यादा फेस अपलोड करने पड़ेंगे।
- फिर आप वह फोटो अपलोड करो जो चेहरा आपको पहले अपलोड की गई इमेज में लगाना है।
- इसके बाद swap पर क्लिक करें। यह आपको फेस स्वैप करके दे देगा। इससे आप किसी भी इमेज में अपना फेस लगा सकते हो।
- आप बिंग वाली सभी इमेज में अपनी फोटो इस तरह लगा सकते हो।
अगर आपको Remaker AI के बारे में ओर भी डिटेल में जानना है तो आप हमारा नीचे दिया गया आर्टिकल पढ़ सकते हो जिसमे आपको डिटेल में face swap करने के बारे में बताया गया है।
इसे भी पढ़ें:– Remaker AI Face Swap Free & Best 2024 in Hindi (रीमेकर एआई)
Bing Ai Photo Creator prompt New style
हम आपको bing image creator app के लिए कुछ prompt दे रहे है जिसका प्रयोग करके आप विभिन्न सोशल मीडिया एआई इमेज को जेनरेट कर सकते हो जो इस प्रकार है–
Bing Ai photo creator prompt 1:
“Create a 3D illustration of an animated character sitting casually on top of a social media logo”
Bing Ai photo creator prompt 2:
“a happy black women wearing a VR headset in a Shangri-La with a rainbow, digital art”
Bing AI Photo Creator prompt 3:
“a robot made of analog stereo equipment, digital art”
Bing AI Photo Creator prompt 4:
“A boy wearing a yellow rain coat holding a red ballon, standing in front of a smokey volcano, create 3d realistic render”
Bing AI Photo Creator prompt 5:
“3d typography of the letter A, on a yellow background, chrome shiny texture, ridges, minimal”
Bing AI Photo Creator review
यह review सिर्फ मेरे अनुभव का है जब मैने इसका प्रयोग किया तो मुझे यह अभी तक का सबसे अच्छा ai tool लगा क्योंकि इसके द्वारा जेनरेट इमेज की क्वालिटी अन्य किसी image generator tool से ज्यादा बेहतर है Bing AI Photo Creator tool आपको वही देने की कोशिश करता है जो आपको चाहिए। ऐसे तो मार्केट में बहुत सारे photo generator tool है पर उनमें कुछ न कुछ कमी जरूर देखने को मिलती है।
वैसे भी अभी पूरी दुनिया weak AI का प्रयोग कर रही है जिसमे पहले से ही बहुत कमी है पर कोशिश यही की जाती है कि यूजर का experience खराब न हो। इसलिए अगर आप सच में किसी image generator या text to image ai tool की तलाश में हो तो इसका प्रयोग कर सकते हो। हालाकि इसमें फोटो एडिट नही कर पाओगे पर आप जेनरेट जरूर अच्छे से कर पाओगे।
इसे भी पढ़े:– Krea AI: Text to Image, Image to Image, Screen to Image Best tool 2024
निष्कर्ष: Bing Ai image creator free
अपर दिए गए Bing AI Photo Creator लेख में हमने bing image generator की विशेषता नही बताई कि इसमें कोन सी ai तकनीक का प्रयोग किया गया है इस लेख को लिखने का उद्देश्य सिर्फ आपको यह बताना था कि हमारे द्वारा Bing AI Photo Creator टूल का उपयोग करने पर यह टूल हमको कैसा लगा। क्योंकि Bing AI Photo Creator की विशेषता वाले आर्टिकल तो आपको गूगल में बहुत सारे मिल जायेंगे। पर इसका प्रयोग करके आपको क्या फील हुआ हम सिर्फ यही बताना चाहते थे।
अगर आपको इसका detail लेख चाहिए तो आप हमे कमेंट करके बता दे हम एक या दो दिन में इससे जुड़ी सभी तकनीकी बारीकी आपके सामने रख देंगे। अगर इससे जुड़े कोई डाउट हो तो भी आप हमे कमेंट या मेल करे। अगर आप अपने नाम की फोटो हमारे आर्टिकल में चाहते है तो हमे कमेंट करके बताए हमारी टीम जल्द से जल्द आपकी फोटो को bing AI से जेनरेट करके Bing AI Photo Creator आर्टिकल में अपलोड कर देंगे। जिसमे आपका नाम भी दिया होगा। आप चाहे तो हमे इससे जुड़े prompt भी भेज सकते हो अगर आपके prompt नए और डिफरेंट हुए तो हम इस आर्टिकल में उनको पोस्ट कर देंगे। धन्यवाद
इसे भी पढ़ें:– Prome AI: पुतलो के कपड़ो को AI model को पहना कर चेक करें….. Best Edit Tool in 2024
FAQ:
प्रश्न: is bing image creator free?(क्या बिंग इमेज क्रिएटर फ्री है)
उत्तर: बिंग इमेज क्रिएटर फ्री है आप इसमें डेली 15 इमेज जनरेट कर सकते हो। इसमें आपको कोई सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नही है। आप डेली इसके रिवार्ड प्वाइंट का प्रयोग करके इसमें इमेज जेनरेट कर सकते हो।
प्रश्न: मैं ओर अधिक बिंग इमेज क्रिएटर क्रेडिट कैसे प्राप्त करू?
उत्तर: अगर आपको ओर ज्यादा क्रेडिट प्राप्त करने है तो आपको एक दिन इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि बिंग एआई चित्र में आपको प्रतिदिन क्रेडिट प्राप्त होते है। इसके अलावा आप DALL E का प्रयोग करके नए क्रेडिट खरीद कर इसी इमेज क्रिएटर का प्रयोग कर सकते हो।
प्रश्न: बिंग एआई इमेज जनरेटर किस कंपनी ने बनाया है?
उत्तर: bing AI Image Creator को माइक्रोसाफ्ट बिंग द्वारा बनाया गया है। इसमें open AI के मॉडल dall E का प्रयोग किया गया है।
Pingback: Build AI: 1 मिनट में Cool AI APP बनाए - AI KYA HAI
Bikku thakur
Sameer
Mi
सबसे पहले आपको dall E 2 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
इसके बाद आपको इसमें लॉगिन होना है याद रहे इसमें वही लॉगिन चल जायेगा जो अपने chat gpt के लिए बनाया है अगर आपके पास पहले से कोई आईडी है जिसमे chat Gpt का प्रयोग करते है तो इसमें डाल कर लॉगिन कर सकते हो।
Create a 3D illusion picture where a boy in a black shirt sits casually on a wingback chair. Wearing sneakers, a black cricket cap, and sunglasses, he looks ahead. The background features “MAHI” in big and capital white fonts on the black wall. There should not be his shadow, and there are wings to make it appear as if he is an angel.
Create a 3D illustration of an animated character sitting casually on top of a social media logo “sarik khan 00001”. The character must wear casual modern clothing such as jeans jacket and sneakers shoes The background of the image is a social media profile page with a user name Instagram and a profile picture that match.
Nice
Aniket
Shivchandar kumar
Black sat black pent mask black Create a 3D illustration of an animated character sitting casually on top of a social media logo “sarik khan 00001”. The character must wear casual modern clothing such as jeans jacket and sneakers shoes The background of the image is a social media profile page with a user
Create a 3D illustration of an animated character sitting casually on top of a social media logo “sarik khan 00001”. The character must wear casual modern clothing such as jeans jacket and sneakers shoes The background of the image is a social media profile page with a user
Create a 3D illustration of an animated character sitting casually on top of a social media logo “Instagram”. The character must wear casual modern clothing such as jeans jacket and sneakers shoes The background of the image is a social media profile page with a user name sarik khan 00001Instagram and a profile picture that match.
Nice
Pankaj
creating a 3D illustration of an animated character sitting casually on top of a social media logo “social media name” . the character must wear casual modern clothing such as jeans jacket and sneaker shoes. the background of the image is a social media profile page with a user name “your name” and a profile picture that match
A ❤️ R
Hello ar
Boy
Sujit yadav
Shailesh vishwakarma
Hello Shailesh
Krishna
Hello Krishna
create a 3d illusion for a WhatsApp profile pic where a boy in a black shirt sits casually on a wingback chair whering snackers a black cricket cup and sunglasses he looks ahead the background feature avinash in big and capital with ponts on the black wall there should not be his shadow there are wings to make it appear as if he is an angel
Nice
अगर आप आपके द्वारा दिए गए prompt से जेनरेट की हुई फोटो को हमारे आर्टिकल में लगवाना चाहते है तो हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं।
Create a 3D illustration of an animated character sitting casually on top of a social media logo “sarik khan 00001”. The character must wear casual modern clothing such as jeans jacket and sneakers shoes The background of the image is a social media profile page with a user
create 3D animated logo in which I am wearing a yellow t-shirt with my name Siddharth written on it and my girlfriend is standing next to me who is wearing a crop top and skirt. I am sitting on the WhatsApp logo.
Mayank Raj madanpur baruar se hun or my creater Banna chhetha hun
Ham lagbana chahte hai
ok
itz_avadh_nishad_ff
its_avadh_nishad_ji
its_avadh_nishad
create a 3D illustration of an animated character siting casully on top off a social media logo ”whatsapp”the character must wear casual mode clothing such as jeans jacket and sneakers shoes.the background of the image is a social media profile page with a user name 💞salina_khan💞 profile page with that match
Create a 3D illusion for a Instagram picture where a boy in a black shirt sits casually on a Wingback Chair. Wearing sneakers, a black cricket cap, and sunglasses, he looks ahead. The background features “Ashish” in big and capital white fonts on the black wall. Site Time is Money. There should not be his shadow, and there are wings to make it appear as if he is an angel.
Kavi yadav
King Kapil
Please sir
Please sir My phone makes ji
Bhomraj
create a 30 illusion for a whatsApp profile picture where a boy in black shirt sits casually on a wingback chair .wearingsneaers,a black cricket cap,and sunglasses,he looks ahead.the background features “prince k”in big and capital white fonts on the black wall.there should not be his shadow ,and there are wings to make it appear as if he is an angel
Karan hu
Black sat
Praveen
Bing AI Photo Creator से बनाए अपने Social Media की Best Profile Photo केवल 10 सेकंड में
Black sat black pent mask black
सबसे पहले आपको dall E 2 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
इसके बाद आपको इसमें लॉगिन होना है याद रहे इसमें वही लॉगिन चल जायेगा जो अपने chat gpt के लिए बनाया है अगर आपके पास पहले से कोई आईडी है जिसमे chat Gpt का प्रयोग करते है तो इसमें डाल कर लॉगिन कर सकते हो।
Praveen pramar is my photo
Mannan
My photo banana he
Ok
Hshhehbegsjejjenbsbbdndnrnebb skuwywhhajejejuusushejjejsudhdjdkrjrjejjejejsjsjsjejejejejejjhsjejejj j hhududjjejejjjrjdjjdjdj
Karan
PREVIEW
X
create realistic image A 21 year old boy is sitting on a king chair with white wings and behind him the color of the wall is gray on which “Karan” is written in curve style
nice prompt
I am create a birthday boy
Hello bhai
Bishal rdx 17
Wow, I had no idea about Bing AI Photo Creator! That’s so cool that it can create social media images for free in 2024. The way it uses AI to generate images is fascinating. I’ll definitely be trying this out.
Wow, I had no idea Bing AI Photo Creator was available for free! This is a game-changer for social media content creators like me. I’ll definitely be trying this out and sharing my experience. Thanks for the informative post!