Artbreeder Ai in Hindi : Art Generator And Editing Tool [ 3 credit Free ]

Artbreeder Ai in Hindi: आर्टब्रीडर एआई टूल एक इमेज जनरेटर टूल है जिसमे आप poser, mixer, prompter, tuner, collager, splicer, pattern, outpainter जैसे image ai tool का प्रयोग कर पाओगे। किसी आर्टिस्ट के लिए यह टूल बहुत फायदेमंद है इसमें आप अलग अलग पैटर्न की इमेज को जेनरेट कर पाओगे। यह आपको text to image, image to image, image editing, mixing image, expand आदि जैसे विकल्प प्रदान करता है।

Artbreeder ai generated image का प्रयोग आप अपने सोशल मीडिया में करके अपनी art को दुनिया को दिखा सकते हो। आज के समय में ai artist की संख्या बढ़ती जा रही है अगर आप भी एआई आर्टिस्ट के रूप में अपना नाम कमाना चाहते है तो ai artbreeder का प्रयोग जरूर करे। artbreeder ai logo भी काफी यूनिक है इसमें तीन ब्लैक सर्किल और एक व्हाइट सर्किल है।

Artbreeder Ai kya hai ? (आर्टब्रीडर एआई क्या है )

Artbreeder Ai से आप artwork, character, image को mix करना, image को जेनरेट करना, image को अलग अलग पैटर्न में बनाना, tuner का प्रयोग करके इमेज बनाना आदि कार्य कर सकते हो। अगर कोई एआई आर्टिस्ट है तो जरूर इस टूल का प्रयोग करे क्योंकि आपको इसमें बहुत सारे फीचर्स मिल जाते है जिससे आपको ज्यादा एडिटिंग नही करनी पड़ती और आप जैसी इमेज चाहते है बन जाती है।

Artbreeder Ai image generator से आप face को अलग अलग स्टाइल में बना सकते हो, artbreeder Ai face maker के अलावा पैटर्न बनाने में भी उपयोगी है आप इमेज और prompt डाल कर बेहतर पैटर्न और आर्टिस्टिक इमेज बना सकते हो। आप artbreeder girl के बहुत सारी इमेज को इनके browse सेक्शन में देख सकते हो वहां से prompt पता करके यूज कर सकते हो।

Read this also:-  Face Swapper Ai : Make Face Swap Viral Photo 100% Free

Artbreeder Ai login

Step 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट artbreeder.com पर जाए।

Step 2: right corner पर sign up और login का विकल्प दिखेगा अगर आपकी आईडी पहले से बनी है तो login पर नही तो sign up पर क्लिक करें।

Artbreeder Ai
credit:- artbreeder.com

Step 3: इसके बाद continue with Google या continue with email से कोई एक विकल्प चुन कर अपनी ईमेल आईडी डाले।

Artbreeder Ai
credit:- artbreeder.com

Step 4: अब आप डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे और सारे artbreeder tool का प्रयोग कर पाओगे।

Artbreeder Ai
credit:- artbreeder.com

Artbreeder Ai tools

Artbreeder Ai Poser tool

इस टूल की मदद से आप किसी भी pose में फोटो को बना सकते हो बस आपको face image, pose image और description डालना है यह आपके लिए मनचाहे pose में इमेज जेनरेट करके दे देगा। अभी हम किसी एआई टूल का प्रयोग करके face swap करके एक इमेज में दूसरी इमेज का फेस लगाते है पर इसमें आपको सिर्फ डाटा देना है बकाया सारा art work यह स्वयं करेगा। यह face, pose, Prompt को समझ कर artbreeder Ai image बना कर दे देगा।

Artbreeder Ai
credit:- artbreeder.com

Artbreeder image mixer tool

इसमें आप एक से ज्यादा इमेज और prompt को डाल कर एक नई इमेज बना सकते हो यह सारी इमेज को मिक्स करके और सारे prompt को मिक्स करके एक बेहतर इमेज बना कर देगा। वैसे इन सभी टूल का प्रयोग ai artist ज्यादा करते है।

Artbreeder Ai
credit:- artbreeder.com

Art breeder Ai prompter tool

यह text to image और image to image generator tool है। आप prompt डाल कर एक बेहतर इमेज बना सकते हो। याद रहे आपको prompt सही से डालना आना चाहिए तभी जाकर यह अपना 100% आउटपुट दे पाएगा।

Artbreeder Ai
credit:- artbreeder.com

Artbreeder Ai tuner tool

इसमें आप किसी इमेज के कैरेक्टर को अलग अलग रूप में बना सकते हो इसमें हैप्पी, sad, sunglasses, hair change, color change, face change, skin change, background आदि बहुत सारे विकल्प आप इमेज में देख सकते हो इन सभी के अनुसार एक इमेज को अलग अलग रूप में देख सकते हो। यह मेल को फीमेल भी बना सकता है।

Artbreeder Ai
credit:- artbreeder.com

Art breeder Ai collager tool

इसमें आप अलग अलग इमेज को draw कर सकते हो, shape को cut कर सकते हो, इमेज को इंसर्ट कर सकते हो। वैसे इसमें sd –1.5 free model देखने को मिलता है जिससे आप अनलिमिटेड बार इमेज बना सकते हो। इसमें आपको तीन मॉडल देखने को मिलते है। SDXL, collagenet का प्रयोग करने के लिए आपको क्रेडिट यूज करने होंगे।

Artbreeder Ai
credit:- artbreeder.com

Artbreeder splicer Tool

इसमें आपको age, gender, hair, eye, brightness, expression, race, size, cloth आदि को एडिट करने का विकल्प मिलता है। आप अलग स्टाइल में फोटो को जेनरेट कर एक इमेज के अलग अलग रूप बना सकते हो। आप splicer से वीडियो भी जेनरेट कर सकते हो।

Artbreeder Ai
credit:- artbreeder.com

Art breeder Pattern tool

इसमें आप पैटर्न जेनरेट करके उसको prompt के माध्यम से एक नई art को बना सकते है जो दिखने में बहुत यूनिक लगेगा। इस टूल का प्रयोग ऐसे आर्टिस्ट बहुत करते है जो इल्यूजन को अपनी इमेज में बनाना चाहते है। जिससे इमेज ज्यादा अट्रैक्टिव दिखती है।

Artbreeder Ai
credit:- artbreeder.com

Artbreeder outpainter tool

इसमें आप इमेज को एडिट कर सकते हो। आप चाहो तो artbreeder image generator का प्रयोग करके इमेज जेनरेट कर इस टूल में एडिट कर सकते हो। यह prompt के माध्यम से भी फोटो एडिट का विकल्प आपको देता है।

Artbreeder Ai
credit:- artbreeder.com

Artbreeder Ai Labs

Artbreeder chat with Ai assistant

इस टूल में आप आर्टब्रिडर एआई टूल से चैट करते हुए किसी भी प्रकार की इमेज को बना सकते हो। आप इसको आसान भाषा में समझा सकते हो जैसे किसी मानव को समझा रहे हो और इमेज बना सकते हो। इसमें आपको ai assistant का फीचर्स भी प्राप्त होता है।

Artbreeder Ai
credit:- artbreeder.com

Artbreeder words

यह किसी इमेज की स्टोरी को बताएगा कि इमेज आपसे क्या कहना चाहती है ताकि आप art को ज्यादा बेहतर तरीके से समझ सको। यह एक स्टोरी टेलिंग प्लेटफॉर्म है।

Artbreeder Ai

Artbreeder Ai features

Image generator: इसमें आप टेस्ट और इमेज के माध्यम से इमेज को जेनरेट कर सकते हो।

Free and paid: यह टूल आपको फ्री और पैड दोनो प्लान देता है जिससे एक स्टूडेंट भी इसका प्रयोग कर सकता है।

Image editing: इसमें आपको इमेज एडिटिंग, इमेज मिक्सिंग जैसे विकल्प भी मिलते है।

Ai assistant: यह आपको एक artificial intelligence assistant प्रदान करता है जो इमेज जेनरेट करने में आपकी मदद करता है।

Story telling: इसमें आप इमेज को इनपुट देकर उसके अराउंड स्टोरी बना सकते हो जिससे उस इमेज का डीप अर्थ समझ आयेगा।

User experience: इस टूल का इंटरफेस आसान है यह तेज इमेज जेनरेट करता है जिससे यूजर एक्सपीरियंस भी बढ़ता है।

Artistic Image: यह टूल एक art lover के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि इसमें आप किसी इमेज का एक अलग रूप देखोगे जैसे किसी आर्टिस्ट ने इस इमेज को बनाया हो।

Private mode: आपको इसमें प्राइवेट mode देखने को मिलता है जिससे आपके द्वारा जेनरेट इमेज को कोई नही देख सकता है पर आपको इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

Video download: इसमें आपको वीडियो डाउनलोड का विकल्प भी मिलता है।

Community: आप इनकी कम्युनिटी से जुड़ कर नए नए prompt भी सीख सकते हो।

Sync image in Google drive: आपको एक एक करके इमेज डाउनलोड करने की जरूरत नही है आप जब भी कोई इमेज पर काम करोगे तो यह ऑटोमैटिकली इमेज को गूगल ड्राइव से सिंक्रोनाइज कर लेगा।

Read this also:-  Class 9 and 10 CBSE Ai Syllabus 2023-24

Artbreeder Ai Pricing

Artbreeder cost तीन अलग अलग प्लान में देखने को मिलती है जो इस प्रकार हैं –

Free: आपको इसमें 3 क्रेडिट प्रति माह मिलते है। अगर आपको ओर क्रेडिट चाहिए तो इनकी कम्युनिटी में कंट्रीब्यूट करना होगा।

Starter: इसकी कीमत 8.99 डॉलर प्रति माह है। इसमें 100 क्रेडिट प्राप्त होते है।

Artbreeder Ai
credit:- artbreeder.com

Advanced: इसकी कीमत 18.99 डॉलर प्रति माह है। इसमें 275 क्रेडिट आपको प्राप्त होते है।

Champion: इसकी कीमत 38.99 डॉलर प्रति माह है। इसमें आपको 700 क्रेडिट प्रति माह प्राप्त होते है।

Artbreeder price ज्यादा नही है इसको एक स्टूडेंट से लेकर एक आर्टिस्ट सभी प्रयोग कर सकते है।

Read this also:-  Reface Ai : Face Swap Ai Tool For Photo And Video

Artbreeder Ai Alternative

Artbreeder Ai review

मुझे पर्सनली यह टूल काफी अच्छा लगा। इसमें मिले फ्री क्रेडिट से हमने कुछ इमेज बनाई जो काफी आर्टिस्टिक थी। अगर आप एक एआई टूल का प्रयोग करते करते थक गए हो तो आप इस टूल को चेकआउट कर सकते हो। जब आप इसका प्रयोग करो तो हमे कमेंट बॉक्स में इसका रिव्यू जरूर दे ताकि हमारे यूजर ज्यादा बेहतर तरीके से इस टूल को समझ सके।

Read this also:-  Scispace Ai : Research Paper, Journal, Thesis, Ai Content Detector आदि सारे टूल का प्रयोग करें 100% Free

निष्कर्ष : Artbreeder Ai in Hindi

Ai art generator Artbreeder tool आपको एक साथ बहुत सारे एआई टूल प्रयोग करने का मौका देता है। जो ज्यादातर ai tool में कम देखने को मिलता है। अगर आपको आर्टब्रीडर का प्रयोग करने में समस्या आ रही हो तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ताकि हम आपकी समस्या को जल्द से जल्द दूर कर सके।

इसके अलावा अगर आप हमारे दूसरे टूल को देखना चाहते हो तो ai kya hai website में जाकर आप नए टूल को एक्सप्लोर कर सकते हो जिसमे आपको फोटो एडिटिंग और जेनरेशन के बहुत सारे ai tool देखने को मिलेंगे। अब मिलते है अगले आर्टिकल में तब तक के लिए आपका धन्यवाद और आशा करता हूं हमारा आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top