Scispace Ai in Hindi: 21 वीं सदी में एआई का प्रयोग ज्यादातर हर कोई किसी न किसी रूप में कर रहा है चाहे वह रिसर्च हो या किसी तरह का art से रिलेटेड कार्य हर जगह कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रयोग बढ़ता जा रहा है। Scispace जिसे science space भी कह सकते है। Scispace Ai tool आपको नए नए रिसर्च पेपर ढूंढने, रिसर्च पेपर बनाने और उनको पब्लिश करने का एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता टूल है जो आपके कार्य में तेजी लाने का कार्य करेगा।
यह एआई टूल आपको कम समय में ज्यादा बेहतर तरीके से रिसर्च करने में मदद करेगा और आपको रिसर्च से जुड़ी जो भी जानकारी इंटरनेट में उपलब्ध है चाहे वह नई हो या पुरानी उनको एक प्लेफॉर्म में लाने की कोशिश करेगा। जब आप एक प्लेफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाते हो तो आपको समय बहुत खर्च होता है इसके साथ ही सभी प्लेटफॉर्म के अलग अलग प्राइस रेंज है जिससे आपका पैसा भी बहुत खर्च होता है। पर आपको परेशान होने की जरूरत नही है। हम आपके लिए एक अच्छा सा एआई टूल लेकर आए है। जो आपको रिसर्च करने में आपकी मदद करेगा।
Scispace Ai kya hai? ( साइंस स्पेस क्या है )
Scispace Ai assistant एक ऐसा Ai tool है जिसमे आप literature review, PDF to text, paraphraser और Research आदि सारे कार्य कर सकते हो। यह आपको विश्व की अलग अलग यूनिवर्सिटी की नई नई रिसर्च को सिर्फ एक क्लिक में बता देगा। अगर आप किसी भी टॉपिक पर हुई सारी रिसर्च और उनसे जुड़े पेपर की तलाश में हो तो यह टूल आपको एक बेहतर विकल्प प्रदान करेगा।
अगर आपको scispace का प्रयोग करना है तो आपको typeset.io website पर जाना होगा। आप पहले scispace.com पर जाए इसमें आपको एक विकल्प नजर आएगा जिसमे आपको typeset. io की लिंक नजर आयेगी आपको इसको क्लिक करना है। और scispace Ai का प्रयोग करना है। Scispace में लॉगिन कैसे करना है, इसका प्रयोग कैसे करना है आज हम सारी जानकारी को जानेंगे। तो अंत तक हमारे साथ बने रहे।
Read this also:- ZZZ Code Ai क्या है इससे Coding कैसे करे Code Generative AI
Scispace Login
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट typeset.io पर जाना है आप इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट टूल का प्रयोग कर सकते हो या आप गूगल में scispace डालोगे तो आपके सामने scispace वेबसाइट खुल जायेगी जिसमे आपको एक लिंक मिलेगी उस पर क्लिक करके आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच सकते हो।
- फिर आपको sign up का विकल्प ऊपर राइट साइड दिखेगा इस पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको नाम, ईमेल अड्रेस, पासवर्ड आदि डालना है। ताकि आप इसमें आईडी को बना सको। अगर आप चाहो तो इसमें गूगल से लॉगिन हो सकते हो।
- इसके बाद आपको बताना है कि आप कोन हो आप स्टूडेंट हो या कोई प्रोफेसर या कोई पब्लिशर आदि।
- फिर आप sci space ai का प्रयोग आसानी से कर सकते हो।
Scispace Ai tools
Scispace Ai literature review
आपको scispace literature review का प्रयोग करके किसी भी लिटरेचर का रिव्यू उससे जुड़े journal देखने को मिल जायेंगे। यह आपको एक एक करके सभी जर्नल की लिस्ट प्रदान करेगा और उसका रिव्यू आपको संक्षिप्त में कुछ लाइन में बता देगा। ताकि आपको ज्यादा मेहनत न करना पड़े और आपका कार्य आसानी से हो जाए।
आप एआई असिस्टेंट की मदद लेकर अपने रिसर्च पेपर और दूसरे रिसर्चर द्वारा दिए गए जर्नल को आसानी से इसमें रिव्यू के लिए अपलोड कर सकते हो।
Scispace Copilot read with Ai
आप typeset ai पर जाकर scispace typeset का प्रयोग करके एक chat bot की मदद PDF को अपलोड करके उसका डाटा निकालने में और इंपोर्टेंट टॉपिक हाईलाइट करने में और 100mb तक की फाइल को अपलोड करके उसको बेहतर तरीके से समझने में इसका प्रयोग किया जाता है।
आपको read with Ai co pilot पर जाना है और upload pdf पर क्लिक करके pdf को अपलोड करना है और सारा कार्य यह स्वयं कर लेगा।
Read this also:- Headlines Ai : Headline Generator Tool For YouTube, Blog, Medium, Reddit, Indie Hackers [ 10 Prompt Free ]
Scispace Ai extract data from PDFs
अगर आप एक साथ बहुत सारी pdf के डाटा को एक्सट्रैक्ट करके उससे जुड़ा डाटा एससिस्पेस एआई टूल में अपलोड करके रिसर्च कर काम करना चाहते हो तो यह टूल आपके लिए सबसे बेहतर टूल है। आपको अपलोड PDF files पर क्लिक करके pdf को अपलोड करना है।
Scispace Ai paraphraser
Scispace Ai free आपको यह बताएगा कि आपने जो रिसर्च की है क्या वह पहले से नही हो गई या उससे जुड़ी डाटा इंटरनेट में उपलब्ध तो नही क्योंकि आज के समय में पूरी दुनिया में एक जैसा बहुत सारे लोग सोचते है ऐसे में समस्या यह आती है कि आपके पास डाटा सही प्राप्त हो। इसलिए आपको यह टूल प्रयोग करके अपने डाटा को अच्छी तरह डुप्लीकेट से बचने का मौका मिल जायेगा।
Scispace academic Ai detector
Scispace Ai detector से आप एआई कंटेंट को बेहतर तरीके से समझने का कार्य कर सकते हो। इससे आपको पता चलेगा किस रिसर्च में एआई का प्रयोग हुआ है और किसमे नही। यह टूल आपको बताएगा कितने सेंटेस ai ने लिखे और कितने human द्वारा लिखे गए है।
Scispace Ai citation generator
आप अगर citation को जेनरेट करना चाहते हो तो आपको वेबपेज, जर्नल आर्टिकल, बुक, बुक चैप्टर, कॉन्फ्रेंस प्रोसीडिंग, patent, report, thesis के विकल्प देखने को मिलते है। इन सभी का citation आप प्राप्त कर सकते हो।
Scispace Ai research
आप इस टूल की मदद से किसी भी तरह की साइंस से जुड़ी रिसर्च आसानी से कर सकते हो। आप चाहो तो non scientific research भी इस टूल की मदद से कर सकते हो।
Read this also:- Submagic AI से बनाए Viral Shorts सिर्फ 5 से 10 सेकंड में [Ai Caption Generator]
Scispace Ai features
- Scispace Ai assistant से आप लिटरेचर रिव्यू, extract data from PDFs, read with ai copilot, paraphraser, research जैसे कार्य कर सकते हो।
- यह आपको फ्री और पैड दोनो तरह के प्लान देता है जिसकी कीमत भी ज्यादा नही है।
📢 We’ve launched our NEW Teams plan: An integrated research workspace for your entire team!
From #university students to private research labs, you can now explore the brilliance of #AI tools together🦾
Here’s what you get with the Teams plan👇🏼🧵#PhD #AcademicTwitter pic.twitter.com/XA2ttvgfwE— SciSpace (@scispace_) February 13, 2024
- यह कंटेंट को चेक करने जैसे ai और human content की जांच करने में भी आपकी हेल्प करेगा।
- इसमें citation generator का प्रयोग भी बड़ी आसानी से कर सकते ही।
i have been using https://t.co/3f7Zarlq91 @scispace_ to search for academic papers/research. kind of amazing product that has been under-the-radar to me, but has a huge user base 🤣
— Martin Shkreli (e/acc) (@wagieeacc) February 23, 2024
- यह आपको scispace ai extension का प्रयोग करने को भी देता है। आप crome extension में इसका प्रयोग कर सकते हो।
Read this also:- Bing AI Image creator Bhagwan Shiv Image : भोलेनाथ की Ai Image बना कर अपने दोस्तो को दिखाए अपनी कला 100% Free
Scispace Ai pricing
Basic: इसकी कीमत 0 रुपए है। आपको इसमें आप standard model का प्रयोग कर सकते हो। इसमें Limited research paper और लिमिटेड copilot message का प्रयोग कर सकते हो।
Premium: इसकी कीमत 648 रुपए प्रति माह है। जिसमे आपको क्वालिटी मॉडल देखने को मिलता है। इसका प्रयोग एक यूजर कर सकता है।
Labs and University: इसकी कीमत 600 रुपए प्रति माह है पर इसमें आप यूजर की संख्या को बड़ा सकते हो। इसमें 2 यूजर या उससे ज्यादा यूजर का आप प्रयोग कर सकते हो।
Scispace Ai को Chat GPT में कैसे प्रयोग करें?
अगर आपको chat gpt में इस टूल का प्रयोग करना है तो आपको पहले chat gpt का प्लस वर्जन लेना पड़ेगा। इसके बाद आप chat gpt में इसका प्रयोग कर पाओगे।
अपको scispace के साइड बार में जाकर use on chat Gpt पर क्लिक करना है। और इसका प्रयोग शुरू कर देना है।
Read this also:- Watermark Remover Ai : सिर्फ एक क्लिक में किसी भी फोटो और वीडियो का वाटरमार्क हटाए वो भी 100% Free [ PixelBin.io ]
Scispace Ai Alternative
Typeset ai के आपको बहुत सारे ऑल्टरनेटिव देखने को मिल जाते है जो इस प्रकार है–
- Humata Ai
- Consensus Ai
- Smodin Ai
- Elicit AI
Scispace Ai review
किसी टॉपिक पर रिसर्च करने के लिए या किसी जर्नल को देखने के लिए यह टूल आपकी बहुत मदद करेगा। कई बार लोग पूछते है is scispace free तो आपको बता दूं scispace free है पर कुछ लिमिटेशन के साथ इसका फ्री में प्रयोग कर सकते हो। अगर आपको पूरी तरह इसका प्रयोग करना है तो आपको 600 रुपए प्रति माह देने होंगे।
निष्कर्ष: Scispace Ai in Hindi
आने वाले समय में रिसर्च के लिए लोग ai का बड़ी मात्रा में करने लगेंगे। अभी की लाखो स्टूडेंट और प्रोफेसर रिसर्च एआई टूल का प्रयोग कर रहे। इस टूल को yale University जैसे बड़े बड़े कॉलेज के बच्चे प्रयोग कर रहे है। इसलिए अगर आपको रिसर्च से जुड़ा कोई कार्य है तो आप इसका फ्री वर्जन जरूर try करे।
अगर आपको किसी नए टूल के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट करके बता सकते हो। हम कोशिश करेंगे आपको उस टूल के बारे में जल्द से जल्द अपडेट दे दे। तब तक आप हमारे द्वारा लिखे गए दूसरे एआई tool को एक्सप्लोर कर सकते हो।धन्यवाद