AI influencers in hindi: पिछले कुछ समय से जब से chat gpt आया है डिजिटल दुनिया में बहुत कुछ बदल गया है। पहले लोग कंटेंट बनाने के लिए सोचते थे फिर उसको बना कर अलग अलग प्लेटफॉर्म में डालते थे कुछ लोग अपने फेस के साथ वीडियो या फोटो अपलोड करते थे तो कुछ ऑडियो के साथ। पर पिछले 2 से 3 साल में मानो दुनिया ने अलग रुख ले लिया है। अब लोगो को न वीडियो के सामने आने की जरूरत है न ही ऑडियो की जरूरत है बस आपको AI tools चलाना आना चाहिए।
आज के समय में हमे अलग अलग ai influencers देखने को मिलते है जो बिना खुद की वीडियो या ऑडियो के अपने फॉलोअर बढ़ा रहे है। जी हां यह कैसे करते है इस बारे में हम डिटेल में बात करेंगे और जानेंगे दुनिया में कोन कोन से influencers है जो आज के समय अच्छा खासा रुपया सिर्फ ai की मदद से कमा रहे है।
AI influencers क्या है?(एआई इनफ्लुएंसर क्या है)
ऐसे लोग जो ai tools की मदद से एक नया फेस बना कर अपनी वीडियो, फोटो, ऑडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करते है। जो असल जिंदगी में नही होते है इनको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया जाता है और उसी की मदद से ऑडियो और वीडियो जेनरेट भी जेनरेट की जारी है। भारत और विश्व में ऐसे कई एआई इनफ्लुएंसर है जो लोगो को प्रभावित कर रुपए कमा रहे है।
अगर आपने इससे पहले किसी ऐसे ai character के बारे में नही सुना तो आज हम आपको इनके नाम और इनकी प्रोफाइल बताएंगे जिनको आप देख सकते हो। कि यह कैसे अपने सोशल मीडिया का प्रयोग करके अपने फॉलोअर बढ़ा रहे है। भारत भी अब पीछे नहीं रह गया है भारत में भी धीरे धीरे ऐसे इनफ्लुएंसर बढ़ते जा रहे है।
इसे भी पढ़े:– Galaxy AI: Samsung के S24 Ultra मोबाइल से उड़ने वाली है मोबाइल कंपनियों की नींद, जाने Best AI Features
विश्व के कुछ AI influencers
Emily Pellegrini
यह los Angeles, अमेरिका की रहने वाली 23 साल की ai character है जो इंस्टाग्राम में धूम मचा रही है। इसका रियल लाइफ से कोई संबंध नहीं है। इसके इंस्टाग्राम में 246k फॉलोअर है। इन्होंने सिर्फ 91 post डाली है। इनके क्रिएटर ने बताया कैसे उन्होंने एक महीने में 10,000 डॉलर सिर्फ एक प्रोफाइल से कमाए। उन्होंने ai tools का प्रयोग करके वीडियो और फोटो बनाई और अपने फॉलोअर बढ़ाने के बाद fanvue.com में अपनी प्रोफाइल को कनेक्ट किया। जिसमे लोग उनकी कुछ ओर फोटो को देखने के लिए उनको रुपए देते है।
View this post on Instagram
Imma gram
यह जापान की एक ai influencer है जिनके 392k फॉलोअर है। जो जापान के कल्चर को अपनी प्रोफाइल में दिखाने की कोशिश करती है। यह एक fashion, art, film प्रेमी है जिससे रिलेटेड यह अपनी पोस्ट डालती है।
View this post on Instagram
Bermuda isbae
यह एक fashion influencer है। ये भी एक एआई जेनरेटेड कैरेक्टर है। इनके 234k followers इंस्टाग्राम में है।
View this post on Instagram
AI influencers in India
Kyra
यह भारत की पहली ai influencer है जो अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती है। यह मॉडल, ट्रैवलर, dream chaser है। यह मुंबई की रहने वाली एक एआई कैरेक्टर है। इसके 232k followers है। यह boat, Titan, real me जैसे बड़े बड़े ब्रांड के साथ कार्य कर चुकी है। इसे Futr studios द्वारा बनाया गया है। इसके फाउंडर george t और हिमांशु गोएल है। यह एक पोस्ट से कम से कम 10 से 15 लाख रुपए कमाती है।
View this post on Instagram
Tia Sharma
यह भी भारत की एक एआई मॉडल है। जिनके 7696 फॉलोअर है। इन्होंने अभी तक 26 पोस्ट डाली है।
View this post on Instagram
Naina avtr
यह इंडिया की पहली ai superstar influencer है जो ज्यादातर वीडियो इंडियन एक्टर और एक्ट्रेस के साथ डालती हैं। इसे झांसी उत्तर प्रदेश में रहने वाले एक क्रिएटर द्वारा बनाया गया है। पर अब naina को मुंबई में शिफ्ट कर दिया गया है जिससे काम ओर बढ़ाया जा सके।
View this post on Instagram
AI influencers को कैसे बनाया जाए?
- सबसे पहले आपको अपने एआई इनफ्लूंसर का face बनाना है इसके लिए आप google colab में juggernaut model का प्रयोग कर सकते हो। जिससे आपके कैरेक्टर की फोटो जेनरेट हो जायेगी। आप चाहो तो tensor flow का भी प्रयोग कर सकते हो पर यह पूरा फ्री नही है।
- इसके बाद वीडियो जेनरेट करने के लिए भी google colab का प्रयोग करके face swap video बना सकते हो।
- Eleven labs की मदद से आप ऑडियो जेनरेट कर सकते हो।
- इसके बाद आप इंस्टाग्राम या youtube के लिए कंटेंट बना सकते हो।
AI influencers बना कर पैसे कैसे कमाएं?
इसके कई तरीके होते है आप यूट्यूब में वीडियो डाल कर google adsense से रुपए कमा सकते हो। इंस्टाग्राम में आप ब्रांड को प्रमोट करके आप रुपए कमा सकते हो। या fanvue में id बना कर अपनी फोटो देखने के लिए चार्ज कर सकते हो। इसके अलावा भी कई ओर प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप रुपए कमा सकते हो।
इसे भी पढ़े:– Solid Point AI: YouTube Video, Article, Reddit Post Summarizer Tool
AI influencers से कैसे अन्य क्रिएटर प्रभावित हो रहे है?
आज के समय हर किसी को डिजिटल माध्यम से रुपए कमाने है इसके लिए लोग मेहनत भी करते है। पर समस्या यह है कि जो नए क्रिएटर होते है वह मेहनत करते है वीडियो डालते है या फोटो डालते है पर view नही आते है पर उसी जगह ai influencer बड़ी आसानी से अपने view बढ़ा लेते है। वह ai का प्रयोग करके यूनिक वीडियो या फोटो बनाते है जो real life में पोसिबल नही है अगर है तो बहुत रुपए खर्च करने पड़ेंगे। जिससे उनके view ज्यादा जल्दी बढ़ते है। इससे वो क्रिएटर परेशान हो जाते है जो सच में अपने प्लेटफॉर्म को बढ़ाने के लिए मेहनत कर रहे है।
पर आज की दुनिया ऐसी ही चलती है जो दिखता है वही बिकता है। इसलिए नए क्रिएटर को अब ai tool का प्रयोग अब अपने कंटेंट में भी करना चाहिए जिससे उनका कंटेंट ओर भी बेहतर हो सकता है और उनके view बढ़ जायेंगे।
इसे भी पढ़े:– Bing AI Image Generator से Best 3D Photo कैसे बनाए?
निष्कर्ष
आने वाले समय ai influencers की संख्या बढ़ने वाली है। सिर्फ एडिट और कुछ टूल सीखने से आप भी रुपए कमा सकते हो। अगर आपको लगता है आप इस कार्य में अपना समय दे पाओगे तो आपको कुछ ai tool सीख कर डिजिटल माध्यम से रुपए कमाना शुरू कर देना चाहिए। अभी एआई का क्षेत्र बिलकुल खाली है इसमें ज्यादा competition देखने को नही मिलेगा। बस आपको लगातार काम करते रहना है।
अगर आपको ai influencers के बारे में ओर भी जानकारी चाहिए और इसको कैसे बनाना है इसका डिटेल आर्टिकल चाहिए तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है हमारी टीम जल्द से जल्द एक आर्टिकल आपके लिए बना देगी जिससे आप डिटेल में एआई इनफ्लूंसर को बनाना सीख जायेंगे।
Bing image caretet
Thankyou sir /mam इतनी आसानी से जानकारी देने के लिए l जय श्रीं राम 🙏