Abhyas AI in Hindi: ऐसा आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस जो आपकी Neet , Jee Mains , Jee advanced , Eapcet , IBPS आदि एग्जाम की तैयारी कराता है यह आपको एग्जाम की प्रैक्टिस के लिए नए प्रश्न को जेनरेट करता है जिससे आप एग्जाम की तैयारी बेहतर कर सके । यह आपको google play store और apple store दोनो version के लिए मिलता है ।
Abhyas AI की मदद से 2023 में neet की तैयारी करने वाली एक छात्रा ने इसकी मदद से 21 वीं रैंक हासिल की । जिसका नाम T.S.S. Tejaswini है ।Abhyas AI प्लेटफॉर्म से 53,085 स्टूडेंट अभी तक जुड़े हुए है । जिनमे से 41,205 का सिलेक्शन किसी सरकारी इंस्टीट्यूट में हो गया है । इससे 127 कॉलेज भी जुड़े हुए है ।
अभ्यास एआई क्या है ? (What is Abhyas AI tool )
Abhyas AI tool जो आपको 860 से ज्यादा टॉपिक पर जानकारी प्रदान करता है जिसमे 600 से ज्यादा पिछले साल के पेपर दिए है । यह आपको नए नए प्रश्नों से आपके एग्जाम की तैयारी कराता है । जिससे आपका सिलेक्शन IIT और neet में हो सके । यह सरकारी जॉब की भी तैयारी कराता है । पर इसका मुख्य फोकस neet और iit है ।इसका एकेडमिक पार्टनर aditya educational institutions है जो 1984 में बना था ।
इसे भी पढ़ें –Kaiber AI: create text , video , photo , music in few clicks ( Best editing tool 2023 )
Abhyas AI आपको conceputual videos , 3 लाख से ज्यादा प्रश्न , meaningful analytics , master difficult question , identify common traps questions , optimize your study time आदि की सुविधा आपको प्रदान करता है । इसकी मुख्य 4 कैटेगरी है जो इस प्रकार है –
- JEE ADVANCED
- JEE MAINS
- NEET
- AP EAPCET
Abhyas AI आपको 5000 से ज्यादा घंटे के वीडियो लेक्चर प्राप्त होंगे । इसमें 200+ subject expert , 40 हजार achievers , 20+ online student है । इसने 1000 से ज्यादा बच्चो को देश के top 10 college में एडमिशन दिलाने में मदद की है ।
Abhyas AI labs में sign up कैसे करें ? ( Abhayas AI student login )
- सबसे पहले आपको abhyas.ai आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
- इसके बाद आपको new user का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपको अपना नाम , फोन नंबर , ईमेल आईडी , आपको इस टूल के बारे में किसने बताया आदि की जानकारी भरनी है ।
- इसके बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे पासवर्ड प्राप्त होगा ।
- इसके बाद आपके सामने login का पेज खुल जायेगा जिसमे आप मोबाइल नंबर अगर आप आदित्य कॉलेज के छात्र है तो SUC नंबर डालेंगे । और अपना पासवर्ड डालेंगे ।
इतना करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको कुछ जानकारी भरनी है ।जो इस प्रकार है ।
इसे भी पढ़ें – Alyx AI labs pvt Ltd : 2023 में भारत की उभरती best AI based कंपनी
Update account
इसमें आपको graduate , competitive , intermediate का विकल्प मिलेगा । आप अभी जिस क्लास में है उसकी जानकारी इसमें डालनी है ।
Intermediate
अगर आप intermediate का विकल्प चुनते है तो आपसे पूछा जायेगा आप किस एग्जाम की तैयारी कर रहे है । JEE MAINS, JEE ADVANCED , EAPCET , NEET इनमें से किसी एक विकल्प को चुने । आप चाहे तो सारे विकल्प एक साथ चुन सकते है । इसके बाद आपको साल चुनना है कि आप किस साल के लिए तैयारी कर रहे है । इसमें अगले तीन साल के विकल्प आपको मिलेंगे । 2023–2024 , 2024–2025 , 2025–2026 इन तीनों में से एक विकल्प चुने।
Competitive
अगर आप Competitive का विकल्प चुनते है तो इसमें अभी सिर्फ IBPS की तैयारी कराई जाती है ।
Graduate
अगर आप Graduate का विकल्प चुनते है तो आप CRT की तैयारी कर सकते है ।
इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जायेगा ।
इसे भी पढ़ें –Humane AI Pin क्या है ? जिसने मोबाइल कंपनियों की नींद खराब कर दी
Abhyas AI में test paper कैसे दे ?
- सबसे पहले आपको Abhayas ai आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसमें sign up करना है अगर आपकी आईडी पहले से है तो इसमें लॉगिन करिए ।
- इसके बाद आपको test के दो विकल्प मिलेंगे ।
- पहला practice test और grand test ।
- इनमे से किसी एक को चुनें ।
Practice test
- आप practice test को चुनते है तो आपके सामने वह सारे विकल्प खुल जायेंगे जिसकी आप तैयारी कर रहे है आपको इनमे से एक विकल्प चुनना है ।
- इसके बाद आपको subject चुनना है अगर आप jee की तैयारी कर रहे हो तो physics , chemistry , mathematics का विकल्प मिलेगा ।
- अगर आप Neet की तैयारी कर रहे हो तो botany , zoology , physics , chemistry का विकल्प मिलेगा ।
- और अगर EAPCET का विकल्प चुनते हो तो physics , chemistry , mathematics का विकल्प मिलेगा ।
- इसके बाद आपको subject के chapter को चुनना है जिसका आपको टेस्ट देना है ।
- उसके बाद आपके सामने प्रश्न की संख्या पूछी जायेगी । इसमें आपको 10,20,30 प्रश्न का विकल्प मिलता है किसी एक को चुनें ।
- इसके बाद question का level चुने। Easy , medium , difficult।
- इसके बाद प्रत्येक प्रश्न का समय चुने 1,2,3 मिनट कोई एक चुने ।
- फिर प्रश्न का टाइप चुने single answer या multiple choice।
- अगर आप पिछले साल के question paper चाहते है तो yes पर क्लिक करें अगर नही तो no पर क्लिक करें ।
- इसके बाद next पर क्लिक करें ।
- फिर आप देख सकते हैं क्या अपने सही विकल्प चुने अगर हां तो start पर क्लिक करें ।
- फिर आप एग्जाम दे सकते हैं अगर आपको इसको कंप्लीट करना है तो आखिरी प्रश्न पर पहुंचे और सबमिट पर क्लिक करें ।
- आपको अपने test की रिपोर्ट मिल जाएगी ।
- जिसमे आपका score दिया होगा , आपने कितना समय लिया , आपने कितने प्रश्न हल किए , कितने छोड़े , कितने गलत किए इसके बाद नीचे आप सभी प्रश्नों के सही उत्तर देख सकते हैं ।
Grand tests
अगर आप grand test देना चाहते है तो आपको पहले इसका subscription लेना पड़ेगा जिसकी कीमत 1000 रुपए है । इसमें आपको सारे फीचर अनलॉक हो जायेंगे । इसमें आप सभी प्रश्नों का combine paper दे सकेंगे । जैसा कि परीक्षा हॉल में आता है ।
Abhyas AI में video lectures कैसे देखें ?
- आपको लॉगिन होकर Abhayash ai होम पेज पर आना है जिसमे आपको इसका प्रोग्राम चुनना है जो आपको डैशबोर्ड में show हो रहा होगा ।
- फिर आप सब्जेक्ट को चुने ।
- इसके बाद chapter को चुने । इसमें आपको video और quick bytes का विकल्प मिलेगा ।
- आपको वीडियो का विकल्प चुनना है । इसमें आपको वीडियो play करनी है । और उस वीडियो को देखना है ।
- अगर आप वीडियो देखने के बाद assignment को चुनेंगे तो आपके सामने प्रश्न आ जायेंगे उस लेक्चर के आप आसानी से उन प्रश्नों को दे सकते हो ।
- अगर आप quick bytes पर क्लिक करते हो तो आपके सामने प्रश्न खुल जायेंगे जिनको आप हल कर सकते हो ।
Abhyas AI की विशेषता
- यह आपको कम रुपए में IIT और NEET जैसे एग्जाम की तैयारी कराता है ।
- यह आपको फ्री practice test , paid grand test , video lecture , quick bytes , assignment आदि की सुविधा भी देता है ।
- आप इसमें अपनी mistake भी देख सकते हो जिससे आपको अपनी गलती पता चलेगी और आप अगली बार बेहतर विकल्प चुन पाएंगे ।
- इसमें आपको कई लाख प्रश्नों के कलेक्शन प्राप्त हो जायेगा जो आपको एग्जाम निकालने में मदद करेगा ।
- यह AI खुद से प्रश्न बना कर भी आपकी प्रैक्टिस कराता है ।
Abhyas AI review
आप aditya abhyas download करके आप अपने एग्जाम की तैयारी बड़े ही आसान तरीके से कर सकते हो यह आपको पेपर , प्रैक्टिस सेट , वीडियो लेक्चर , होम वर्क आदि की सुविधा देता है । आपको इसका प्रयोग एक बार जरूर करना चाहिए। यह अन्य प्लेटफॉर्म की अपेक्षा ज्यादा सस्ता है।
Abhyas AI company से कैसे संपर्क करें ?
अगर आप कोई कंपनी है या कोई इंस्टीट्यूट और आप इनसे संपर्क करना चाहते है तो आप इस पर जा सकते है ।
Srinagar , kakinada , 533003 , Andhra Pradesh , India
Email :– info@abhyas.ai
Phone number :– +919989276663 , +918842399988
निष्कर्ष ( conclusion )
जो बच्चे neet और iit की तैयारी कर रहे है उनके लिए यह AI tool बहुत कारगर है मेरा सुझाव है कि आप इसका प्रयोग जरूर करें यह आपके एग्जाम निकालने में मदद करेगा इसके साथ ही यह काफी कम दरों पर आपको इन एग्जाम की तैयारी कराता है । यह एक बेहतर विकल्प है जिसमे बहुत सारे प्रैक्टिस प्रश्न देखने को मिलते है इसके साथ ही यह पुराने सालो के प्रश्न भी प्रदान करता है ।
इसे भी पढ़ें –Top 20 Best artificial intelligence tool
FAQs:–
प्रश्न: क्या abhyas AI free है ?
उत्तर: जी हां , आप इसका प्रयोग फ्री में भी कर सकते हो । पर अगर आप इसका प्रयोग पूरी तरह से करना चाहते हो तो आपको इसका subscription लेना पड़ेगा । पर आप बिना सब्सक्रिप्शन के भी इसमें बहुत सारे टेस्ट दे सकते हो वीडियो लेक्चर देख सकते हो ।
प्रश्न: क्या Abhyas AI safe है ?
उत्तर: जी हां , इसको आदित्य इंस्टीट्यूट द्वारा बनाया गया है । यह एक safe AI tool है जो आपको एग्जाम निकालने में मदद करता है ।
प्रश्न: क्या Abhyas AI की app है ?
उत्तर: जी हां ,आप google play store और apple store में जाकर इसकी application को डाउनलोड करके अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते हो ।