Heygen AI की मदद से बनाए बिना फेस दिखाए वीडियो [ Best Video Generator ]

Heygen AI in hindi : आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में एक ओर अनोखी खोज हो गई आज से पहले हम लोग कैमरा लेकर सामने चेहरा दिखा कर और उसके बाद स्क्रिप्ट तैयार करके वीडियो बनाते थे पर आपको कुछ नही करना सिर्फ आपको आइडिया सोचना है कि आप किस टॉपिक पर क्या बोलना चाहते हो । आप चाहो तो इससे स्क्रिप्ट भी बनवा सकते हो और उसके बाद वीडियो बना सकते हो ।

HeyGen ai mod apk एक वीडियो मेकिंग टूल है इसमें आप मन चाही वीडियो बना सकते हो आपको सिर्फ स्क्रिप्ट तैयार करके रखनी है आपको जिस प्रकार की वीडियो बनानी है आपको बस वह टाइप कर देना है और एक कैरेक्टर चुन लेना है जो इस वेबसाइट में बहुत सारे मिल जाएंगे और इसके बाद सबमिट कर देना है तो यह टूल आपको एक आकर्षक वीडियो बना कर दे देगा जिसका उपयोग आप यूट्यूब , इंस्टाग्राम में कर सकते हो ।

Heygen AI की मदद से बनाए बिना फेस दिखाए वीडियो 

Heygen एक वेबसाइट है जिसमे आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके आप वीडियो एडिटिंग या वीडियो मेकिंग जैसे कार्य कर सकते हो। यह बहुत हजारों चेहरे प्रदान करेगा जिसका उपयोग आप अपनी वीडियो बनाने में कर सकते हो चाहो तो उनकी बॉडी में अपना चेहरा अपलोड करके भी वीडियो बना सकते हो ।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा इसकी video making का प्रोसेस होता है जिससे वीडियो बहुत real लगती है । ऐसा लगता है जैसे आप ही ने वीडियो स्वयं बनाई हो । AI के ऐसे प्रयोग दुनिया में क्रांति ला देंगे ।

इसे भी पढ़े –  2027 तक AI एक देश के बराबर बिजली की खपत करेगा

Heygen AI tool के फायदे और विशेषता 

  • आपको इसमें बहुत सारे AI चेहरे मिलेंगे जिनका उपयोग आप एक आकर्षक वीडियो बनाने में कर सकते हो ।
  • Heygen AI की मदद से आपका वीडियो बनाने में समय बचेगा ।
  • Heygen AI आपको पैसा कमाने का एक जरिया बन सकती है आपको यह वीडियो youtube या instagram में डालनी है जिससे आपको अर्निंग हो सकती है ।
  • Heygen AI में आप ऑडियो की बहुत सारी आवाज अपलोड कर सकते हो ।

इसे भी पढ़ें – What is synthID: google deep mind ने बनाया फर्जी फोटो पहचानने वाला सॉफ्टवेयर

  • आप बहुत सारी भाषाओं में इसका उपयोग कर सकते हो ।
  • Heygen AI tool अन्य वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर से ज्यादा तेजी से काम करता है ।
  • इसके द्वारा आपको वीडियो बनाते समय अपना चेहरा दिखाने की जरूरत नहीं है अगर आप काफी इंट्रोवर्ट हो तो यह टूल आपको मदद करेगा । और आप अपना काम इस टूल की मदद से कर सकते हो ।
  • इसकी मदद से आप मन चाही स्क्रिप्ट भी जेनरेट करा सकते हो ।

HeyGen AI video generator का उपयोग कैसे करें ?

सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और इसमें लॉगिन करना है ताकि आप इसके होम पेज पर पहुंच सको । ध्यान रहे यह वेबसाइट सिर्फ laptop या desktop पर ही कार्य करती है ।

  • जब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाओगे तो आपको ऊपर की साइड create video का विकल्प नजर आएगा ।
Heygen AI की मदद से बनाए बिना फेस दिखाए वीडियो
Heygen AI की मदद से बनाए बिना फेस दिखाए वीडियो
  • उस पर क्लिक करने के बाद यह आपको नए पेज पर ले जायेगा ।
  • फिर आपको कोई अवतार सिलेक्ट करना है और नीचे साइड स्क्रिप्ट लिखने का विकल्प नजर आएगा उस पर आपको जो भी वीडियो में डालना है वह लिख सकते हो ।
  • या फिर चाहो तो अपनी ऑडियो में कुछ बोल कर रिकॉर्ड कर सकते हो ।
Heygen AI की मदद से बनाए बिना फेस दिखाए वीडियो
Heygen AI की मदद से बनाए बिना फेस दिखाए वीडियो
  • या कोई ऑडियो फाइल अपलोड करनी है ।
  • इसके बाद आपको सबमिट का बटन दबा देना है आपकी वीडियो बन कर तैयार हो जायेगी ।

HeyGen AI tool में स्क्रिप्ट कैसे बनाए ?

सबसे पहले तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और लॉगिन हो जाना है ।

  • इसके बाद आपको ऊपर साइड में AI scripts का विकल्प नजर आएगा उसको दबा देना ।
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा ।
  • आप इसमें टॉपिक , भाषा , tone , अन्य जानकारी भर कर सबमिट करोगे ।

  • तो आपके सामने एक स्क्रिप्ट बन कर तैयार हो जायेगी ।
  • इसका प्रयोग आप वीडियो बनाते समय अपलोड या पेस्ट करके कर सकते हो ।

इसे भी पढ़ें – Chat Gpt कैसे use करें : Chat Gpt से कमाए करोड़ों रुपए , 2023 की सबसे best AI

Heygen AI में फोटो अवतार कैसे बनाए ?

अगर आप अपनी फोटो का एक अवतार बना कर उसका प्रयोग वीडियो में करना चाहते हो तो यह वेबसाइट आपके लिए सबसे अच्छी है । आपको एक ही जगह सारी AI tool की सुविधा मिल रही जिससे आप एक अच्छी और आकर्षक वीडियो बना सकते हो । इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसको लॉगिन करें ।

  • जब आप होम पेज में होंगे तो आपको photo avatar का विकल्प नजर आएगा ।
  • उस पर क्लिक कर देना है ।
  • इसके बाद आपको चुनना है की आप कैसा अवतार चाहते है अगर आपको अपने फेस से मिलता जुलता अवतार चाहिए तो आपको अपनी फोटो अपलोड करनी है अगर नॉर्मल अवतार तो आपको बहुत सारे विकल्प नजर आयेंगे ।
  • आपको उनको चुन लेना है ।
  • इसके बाद वीडियो के विकल्प पर जाकर आप अपने अवतार के साथ वीडियो बना सकते है ।

इसे भी पढ़ें – What is Google’s Gemini AI : क्या Chat Gpt से भी 1000 गुना बेहतर ?

निष्कर्ष ( conclusion )

HeyGen tool का प्रयोग आज के समय बहुत से youtube creater कर रहे और अपने फॉलोअर और सब्सक्राइबर बढ़ा रहे आप भी इसकी मदद से वीडियो बना सकते हो और पैसा कमा सकते हो । यह आपको बिना फेस की वीडियो से भी लाखो रुपए कमा कर दे सकता है ।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग होने से इसमें त्रुटि की कम संभावना आती है और आपकी वीडियो बहुत ही मजेदार और बिना किसी error और कम समय में बन जाती है । अगर आपने कभी वीडियो बनाई है या बनाने की सोच रहे हो तो इस AI tool को जरूर एक बार प्रयोग करें । ताकि आपको इसके बारे में जानकारी मिल सके ।

FAQ:-

प्रश्न: Heygen क्या है ?

उत्तर: यह एक video making ai tool है जिसकी मदद से आप बिना फेस दिखाए वीडियो बना सकते हो इसके साथ ही आप इस टूल में स्क्रिप्ट और अपने अवतार चुन सकते हो ।

प्रश्न: क्या Heygen tool का प्रयोग मोबाइल में कर सकते है ?

उत्तर: नही , इसका प्रयोग आप सिर्फ लैपटॉप या डेस्कटॉप में कर सकते हो मोबाइल में इसका उपयोग करने पर आप एडिटिंग अच्छे से नही कर पाओगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top