Lingolette Ai :हम जानते है की किसी से अच्छे से बात करने के लिए हमें भाषा को जानना और उसे बोलना आना चाहिए क्योकि ये एक कम्युनिकेशन का एक बहुत बड़ा माध्यम है लेकिन कभी कभी हम अगर किसी दूसरे शहर या देश जाते है तो हमें वह की भाषा को सिखने में बहुत समय लग जाता है फिर भी हम सही से नहीं सिख पाते है इसलिए आज हम एक एक Ai टूल आपके लिए लाये है जिससे आप किसी भी भाषा को सिख सकते है वो भी केवल चैटिंग करके इसे आप जैसे Whatsapp पर चैटिंग करते है वैसे ही चैट भी कर सकते है तो चलिए जल्दी से इसके बारे में जान लेते है
Lingolette Ai क्या है
Lingolette Ai एक भाषा सिखाने वाला Ai tool है जिससे आप घर बैठे अपने कंप्यूटर लैपटॉप में चैटिंग करके किसी दूसरे भाषा को भी सिख सकते है इसमें सभी भाषाओं के साथ साथ भोजपुरी भी दिया गया है जो की हमें बहुत अच्छा लगा। Lingolette Ai उन क्षेत्रों जो की किसी exam की तैयार कर रहे है और उन्हें English वैगरा सीखना है वो कर सकते है और अपनी इंग्लिश को सही कर सकते है इससे उसके किसी दूसरे भाषा को सिखने में बहुत बड़ा Boost मिलेगा
Lingolette Ai में अकाउंट कैसे बनाये
Lingolette Ai में अकाउंट बनाने का पूरा प्रोसेस निचे दिया गया है
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर लेना है कर सर्च बार में Lingolette Ai लिख कर सर्च कर देना है
- अब आपको पहली Website पर क्लिक कर लेना है
- उसके बाद आपको Try it now का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक कर ले
- और continue with Google पर क्लिक कर ले और अपने मोबाइल में से जिस Gmail से अकाउंट बनाना चाहते है उसे सेलेक्ट कर ले और Conferm पर क्लिक कर दे
- अब आपको अपना Name सेलेक्ट करना है इसके बार आप जो भाषा जानते है उसे सेलेक्ट करे
- इसके बाद आप जिस भाषा को सीखना चाहते है उसे सेलेक्ट करे
- इसके बाद आप अपना भाषा का लेवल सेट कर सकते है की आपको कितना आता है और Next पर क्लिक कर दे
- अब आपको अपना Interest सेलेक्ट करना है की आप किस चीज में रूचि रखते है जिससे ये उस बारे में आपसे चैट करे जिससे आपको बोरियत महसूस ना हो
- उसके बाद आप अपने माइक्रोफोन की परमिशन इस वेबसाइट को दे दे और next पर क्लिक कर दे अब आपका अकाउंट बन कर तैयार है
- अब आप इसका उसे भाषा सिखने में कर सकते है
ये भी पढ़े :Bhashini AI: भाषा दान से भाषिणी बनेगा India का सबसे Best AI tool
Lingolette Ai का यूज़ भाषा सिखने में कैसे करे
सबसे पहले आप ऊपर दिए स्टेप्स को फॉलो करके अपना अकाउंट बना ले इसके बाद निचे के स्टेप्स को फॉलो करे
- लॉगिन होने के बाद आपको Talk के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब आपको इससे चैट करना है और वो भी अपने भाषा में और ये आपके पसंदीदा टॉपिक के ऊपर बात करेगा आप इससे चैट कर सकते है
- ये आपको आपके प्रश्नो का जवाव आपको सिखने वाले भाषा में देगा यहाँ तक की अगर वो भाषा समझ में नहीं आ रही तो आप तीन बटन पर क्लिक करके लैंग्वेज के आइकॉन को सेलेक्ट करे इससे आपको आपके भाषा में समाझ में आ जायेगा की ये क्या कहना चाहता है
- इस तरह आप किसी नई भाषा को सिख सकते है
ये भी पढ़े :Praktika AI Hindi App: वर्चुअल टीचर से सीखो इंग्लिश (Language Learning। AI App Hindi)
Lingolette Ai के अल्टेरनाटिव
Lingolette Ai के बहुत सारे Alternativ है लेकिन हम यहाँ कुछ सबसे महत्वपूर्ण और पॉपुलर अल्टेरनेटिव को ही शामिल किया गया है
- Learnlingo
- Conversly
- Langotalk
- Duolingo max
- Hi Talk
- Speak.com
- justlearn
- Lingostar
- Teacher Ai
- Tandem Gpt
ये भी पढ़े :Anuvadini Ai : India का अपना एआई ट्रांसलेशन टूल, Google Translater का भी है बाप !
निष्कर्ष :Lingolette AI: Your Virtual Language Mentor
दोस्तों आपको बता दे की कोई भी भाषा हो उसे बोलकर ही सीखा जा सकता है अगर आप सोचते है की आप उसे केवल किताबी ज्ञान की तरह लिख लेंगे तो ये जयदा यूजफुल साबित नहीं होगी इसलिए आप चैटिंग के साथ इसे बोलने की भी प्रैक्टिस इसमें आपको एक Read का फीचर मिलता है यहाँ से आप किसी एक न्यूज़ पेपर को सेलेक्ट कर ले जिसमे आपको इंटरेस्ट है
इसके बाद आप उसे इस Ai से READ करवाए फिर आप खुद उस भाषा को बोलने की कोसिस करे आप देखे की क्या आप उसे ठीक Ai की तरह बोल पा रहे गई अगर आप शुरू में सही से नहीं बोल पाए रहे तो इसमें दुःखी होने की कोई आवश्यकता नहीं ये सभी के साथ होता है लेकिन लगातार प्रैक्टिस से ये सही हो जाता है बास आपको प्रैक्टिस करना है तो दोस्तों आप हमें इस Ai टूल के बारे में अपना सुझाव निचे कमेंट कर सकते ही की ये आपको कैसा लगा और आप इससे किस भाषा को सिखने की कोसिस कर रहे है
ये वेबसाइट भी पूरी तरह से Free है इसलिए आप इसका फायदा लेना ना भूले बाकि हम मिलते है किसी और बेहतरीन पोस्ट के साथ तब तक के लिए। Jay Hind ..
ये भी पढ़े :Modash AI से जाने fake followers, Best Way in 2024
FAQs:Lingolette AI: Your Virtual Language Mentor
Q : क्या Lingolette Ai Free है
A :हां Lingolette Ai पूरी तरह से फ्री है
Q :क्या इससे प्रोग्रामिंग भाषा को भी सीखा जा सकता है
A : नहीं ,इससे केवल बोल चाल की भाषा को ही सीखा जा सकता है
Q Lingolette Ai कैसे काम करता है
A Lingolette Ai में जब भी हम किसी टेक्स्ट को लिखते है तो ये उसे NLP (Natural Language Processing )की मदद से उसे दूसरे भाषा में बदलता है फिर उसे समझता है फिर उसके आधार पर एक बेहतरीन जवाब तैयार करता है फिर कुछ ही देर में वो उस जवाब को text के रूप में लिख देता है फिर आप उसे अपने भाषा में भी बदल कर देख सकते है की आखिर वो क्या लिखा गया है
Q : क्या Lingolette Ai में सभी भाषाएँ उपलब्ध है
A : हां ,इसमें ज़्यदातर भाषाएँ उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल आप किसी भाषा को सिखने में कर सकते है यहाँ तक की इसमें भोजपुरी भी शामिल किया गया है आप भोजपुरी के जरिये भी किसी और भाषा को सिख सकते है
Importent Links :
lingolette.com: Click Here