Anuvadini Ai : India का अपना एआई ट्रांसलेशन टूल, Google Translater का भी है बाप !

Anuvadini Ai in hindi: भारत एक ऐसा देश है, जहाँ अलग-अलग भाषाओं को बोलने वाले लोग रहते है, ऐसे में कई बार भाषा डिफरेंसिएशन के कारण लोगों को एक-दुसरे से कॉम्यूनिकेट करने में और अन्य भी कई कार्यों में मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं। इसी लेंगवेज डाइवर्सिटी को देखते हुए, एक ऐसे टूल या गैजेट की ज़रूरत थी जो भाषाओं के बीच की दूरी को कम कर सके। वैसे तो गुगल ट्रांसलेटर और अन्य कई सारे ट्रांसलेटर टूल्स मार्केट में हैं, लेकिन यह टूल्स इतने इफैक्टिव नहीं है, ये कई बार अर्थ का अनर्थ कर देते हैं। इसी प्रोब्लम को सॉल्व करने भारत की एज्युकेशन मंत्रालय (AICTE) ने अनुवादिनी एआई को लॉन्च किया, यह एक इंडिया का अपना AI-बेस्ड ट्रांसलेशन टूल है। 

इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Anuvadini Ai के बारे में जानकारी देंगे। इसमें हम अनुवादिनी क्या है? अनुवादिनी फीचर्स, इसका यूज कैसे करना है? अनुवादिनी फ्रि है या Paid, इसके फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट्स, ऑल्टरनेटिव टूल्स आदि के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। तो अगर आप भी कोई ऐसे ऑल इन वन एआई टूल की खोज में है, जो टैक्स्ट से लेकर विडिओ सभी प्रकार के कंटेंट को एक क्लिक में ट्रांसलेट कर दे, तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढे।

Anuvadini Ai क्या है 

अनुवादिनी एक फ्री एआई ट्रांसलेटर टूल है, यह All India Council for Technical Education (AICTE) के अंडर में आता है। एज्युकेशन मिनिस्ट्री ने देश के लोगों के बीच भाषा एक बेरियर न बने इसलिए इसे डिज़ाइन किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य है भारत और दुनिया भर के लोगों को एक दूसरे से जोड़ना और communication को आसान बनाना। Anuvadini में 22 से अधिक भाषाएं शामिल है। 

Anuvadini का इंटरफेस बहुत ही सिंपल हैं, इसलिए हर कोई बहुत ही आसानी से इसका यूज कर सकता हैं। इस इंडियन एआई टूल की सहायता से आप किसी भी टैक्स्ट, बुक्स, ब्लॉग्स, ऑडियो, विडिओ को इंडिया की किसी भी भाषा में एक्यूरेटली ट्रांसलेट कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप इस टूल की हेल्प से अपने ऑडियो को और फोटो एडिट कर सकते हैं। यह टूल खास कर उन लोगों के लिए बनाया गया है जिनको सिर्फ एक ही भाषा आती हों। कई बार कुछ ऐसे डॉक्युमेंट्स होते हैं जो इंग्लिश में होते हैं, ऐसे में यह टूल इसको रीजनल लैंग्वेज में ट्रांसलेट कर देता है। आप इस टूल से किसी govt. Scheme को भी रीजनल लैंग्वेज में पढ़ सकते हैं। 

वेबसाईट के अलावा Anuvadini mobile app भी available है, जिसमें speech messengers और deep learning document translation जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Anuvadini Ai Features

Anuvadini Ai के कुछ प्रमुख फीचर्स निम्न प्रकार से है:

  • Text & Documents Translation: किसी भी text को इंस्टेनली ट्रांसलेट करता है। आप पीडीएफ, PPTs, बुक्स, ब्लॉग पोस्ट जैसे डॉक्युमेंट्स के हज़ार पेज तक translate कर सकता है।
  • Speech to Speech Translation: आप यहां से ऑडियो को अलग-अलग languages में translate कर सकते है। 

Text & Documents Translation tool

  • Video Translation: किसी भी Videos को translate कर सकते हैं, यूट्यूब विडिओ को भी ट्रांसलेट कर सकते हैं।

Video translation tool

  • Govt. Schemes Translation: आप गवर्मेंट की विविध स्कीम्स को अपनी रीजनल लैंग्वेज में पढ़ सकते हैं और उससे संबंधित सवाल भी कर सकते हैं। 
  • Chat GPT Integration: चटबॉट सर्विसेज के लिए GPT का इंटरगेशन 
  • Voice Editor: आप इस टूल का यूज करके अपने ऑडियो को एडिट कर सकते हैं, जैसे टेंपो चेंजर, पीच सिफ्टर, रिवर्स ऑडियो, इक्विलाइजर आदि।

Audio translation tool

  • Photo Editor: आप इस टूल का यूज करके फोटो को एडिट कर सकते हैं, जैसे बैकग्राउंड रिमूवर, Ai photo enhancer, एचडी अपस्केलर आदि।

Image Editor Ai Tool

 

  • PDF Edit: आपको यहां Merge PDF, JPG to PDF, PDF to Text, Add Watermark, Unlock Pdf करना आदि।

Pdf editor free ai tool

  • Immersive Ai: इस  फीचर्स से आप अपने फोटो को  अपलोड करके टॉकिंग वीडियो बना सकते हैं। 
  • Multilingual Support: ये एआई 22 रीजनल इंडियन लैंग्वेजेज और कुछ फॉरेन लैंग्वेजेज का सपोर्ट करता है। 

अनुवादिनी एआई का यूज कैसे करें?

अगर आप Anuvadini Ai का यूज करके ट्रांसलेट करना चाहते हैं, तो निम्न प्रॉसेस को स्टेप्स बाय स्टेप्स फ़ॉलो करके ईजीली कर सकते हैं।

अनुवादिनी टूल का यूज करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के लॉगिन या प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत नहीं है। यह बिल्कुल फ्री और नो नीड टू लॉगिन टूल है। 

  • सबसे पहले anuvadini.aicte-india कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • यहां होम पेज पर आपको इस एआई टूल्स की सारी सुविधाएं देखने को मिल जायेगी।

Anuvadini ai

  • आपकों यहां से अपना Translation Workflow सिलेक्ट करना है, मतलब आप किस सुविधा का का यूज करना चाहते हैं, जैसे डॉक्युमेंट्स या टैक्स्ट ट्रांसलेशन, वीडियो ट्रांसलेशन आदि। 

Anuvadini ai tool

  • अब आपके सामने एक लॉगिन पेज ओपन होगा, यहां Login के बटन पर क्लिक करना है। चिंता मत करों, अकाउंट create नही करना है।

Anuvadini ai login

 

  • अब आपको अपने डॉक्युमेंट की सोर्स लैंग्वेज और टारगेट लैंग्वेज सिलेक्ट करके, डॉक्युमेंट को अपलोड़ कर देना है।

Anuvadini ai Translation

  • अब आपको “Translate” बटन पर क्लिक करना है। 

Anuvadini ai tool

  • कुछ ही सेकेंड्स में आपका डॉक्युमेंट ट्रांसलेट हों जाएगा, आप इसे ईजीली डाउनलोड या एडिट कर सकते है।

Anuvadini ai Hindi

तो इस तरह आप Anuvadini Ai का यूज करके किसी भी डॉक्युमेंट्स, टैक्स्ट, विडिओ या ऑडियो को ट्रांसलेट कर सकते हैं।

Anuvadini Ai Alternative 

  • Google Translate.
  • Bing Microsoft Translator.
  • DeepL.
  • Reverso Translation.
  • memoQ Translator PRO
  • Systran Translate PRO
  • Smartling
  • Crowdin
  • TextUnited
  • Amazon Translate
  • Memsource

Conclusion – Anuvadini Ai in Hindi 

तो दोस्तों यह थी, सम्पूर्ण जानकारी अनुवादिनी एआई के बारे में, हमने आपको इसके फिचर्स, use cases, अनुवादिनी का यूज कैसे करना है? Anuvadini Ai Alternative आदि जानकारी दी। तो अगर आपको English या अन्य भाषा नहीं आती, लेकिन अपने टेक्स्ट, messages, वॉइस, वीडियो को उस ट्रांसलेट करना है, तो Anuvadini आपके लिए वन ऑफ द बेस्ट एआई टूल हैं।

उम्मीद है, इंडिया का अपना एआई टूल Anuvadini Aiआपको नई भाषाओ को सीखने और लैंग्वेज बेरियर को दूर करने में हेल्पफुल साबित होगा। वैसे तो हमने इस टूल से रिलेटेड सारी जानकारी कवर कर दी है, लेकिन फिर भी अगर आपको इससे संबंधित कोई सवाल है, तो हमें कॉमेंट बॉक्स में बताएं। हम जल्द से जल्द इसका जवाब देंगे। बाकी मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करें और अपनी प्रोडक्टिविट बढ़ाए।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top