Viggle Ai Hindi: यह एआई टूल किसी भी मूवी से एक्टर की जगह आपको को रिप्लेस कर देगा

Viggle Ai : यह Ai का ज़माना चल रहा है और एआई कितना आगे बढ़ चूका है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की हाल ही में दुनियां की पहली एआई फिल्म Next Stop Paris Trailer रीलीज हुआ है, यह फ़िल्म पूरी तरह अलग अलग एआई टूल्स की हेल्प से बनाया गया है। मार्केट में एआई स्क्रिप्ट, टैक्स्ट टू इमेज़, टेक्स्ट टू विडीयो, इमेज टू विडिओ जनरेटर आदि टूल्स अवेलबल हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो टू विडिओ जनरेटर टूल आया है, जिसकी हेल्प से आप किसी भी वीडियो से ओरिजनल पर्सन को घटा कर किसी और पर्सन को उसकी जगह सेट कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस Viggle Ai Hindi टूल्स के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इसमें हम आपको Viggle Ai Kya Hai? Viggle Ai का यूज कैसे करें? Viggle Ai Features, Pricing plans, alternative आदि। तो अगर आप भी इस एआई टूल्स का यूज करके खुद के इमेज को मोशन करना चाहते हैं या किसी वीडियो में खुद को रिप्लेस करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े। 

Viggle Ai क्या है

Viggle Ai एक AI-बेस्ड वीडियो जेनरेशन टूल है जो आपको किसी भी कैरेक्टर इमेज को एनिमेट करने की क्षमता देता है।  आप Viggle AI की मदद से कुछ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स के ज़रिए आप अपने कैरेक्टर्स को वॉक, डांस, या कोई भी एक्शन करवा सकते हैं, वो भी एकदम रियल लगने वाले फिज़िक्स के साथ। आप अपनी इमेज अपलोड़ उसे एनिमेट कर सकते हैं, इसके अलावा आप सिर्फ़ कैरक्टर का प्रॉम्प्ट देकर उसे भी एनिमेट करवा सकते है। 

अभी कुछ समय से आपने इन्स्टाग्राम पर किसी मूवी या वेबसरीज के सीन में  किसी ऐक्टर की जगह खुद को रिप्लेस किया हुआ विडियोज काफी ट्रेंडिंग में चल रहे हैं। आप भी किसी मूवी के सीन पे अपना खुद का कैरेक्टर को रिप्लेस कर सकते हो, जैसे शाहरुख खान के मूवी पे आप खुद को  रिप्लेस कर सकते हैं। यह टूल फ्री में एआई की हेल्प से VFX सीन क्रिएट करने में काफी मददरूप होगा।

Viggle Ai Login कैसे करें?

अगर आप अपने कैरक्टर को मूवमेंट देना चाहते हैं या एनिमेट करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा।  

  • सबसे Viggle Ai की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • यहां  होम पेज पर “Join The Beta” का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

Viggle ai Login

  • अब आप Discord पर रिडरेक्ट हों जायेंगे, अगर आपका डिस्कोर्ड अकाउंट नहीं है तो सबसे पहले Discord account create कर लेना हैं।
  • अब आपको Accept Invite का ऑप्शन मिलेगा, वहा क्लिक करना है। 

Viggle ai Discord bot

  • अब आपको Create a Video पर क्लिक करना है और आप Viggle ai के डिस्कॉर्ड सर्वर पर पहुंच जाओगे।

Viggle ai Hindi

तो इस तरह आप Viggle Ai पर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं और अपनी इमेज को एनिमेट कर सकते हैं। 

How To Mix Video Using Viggle Ai 

अगर आप Viggle Ai का यूज करना चाहते हैं, निम्न स्टेप्स को फोलो करके ईजील इमेज टू विडिओ एनिमेट और विडिओ टू विडिओ जनरेट कर सकते हैं।

  • उपरोक्त मैथड से Viggle Ai पर अपना अकाउंट क्रिएट करने के बाद आपको उनके Discord सर्वर पर जाके #animate से कोई भी चैनल जॉइन कर लेना हैं।
  • अब आप ‘/’ टाइप करके अपना प्रॉम्प्ट लिखकर विडिओ एनिमेट या पर्सन रिप्लेस कर सकते हैं।

Viggle ai

  • आप यहां /Animate टाइप करके अपनी स्टेटिक कैरेक्टर अपलोड करके मोशन Prompt लिखकर विडीओ को एनीमेट कर सकते हैं।
  • अब अगर आप किसी वीडियो में से ओरिजिनल पर्सन की जगह खुद को रिप्लेस करना चाहते हैं, तो निम्न स्टेप्स को फोलो करें।
  • सबसे पहले /mix type करके सबसे पहले जिस इमेज को original video से रिप्लेस करना चाहते हैं उसे अपलोड करना है, फिर ओरिजनल वीडियो को अपलोड करना है। साथ ही background में Green और Finetune पर क्लिक करके On सेलेक्ट करना है और Enter कर देना है। 

Viggle ai Animation maker

  • अब 2-3 मिनिट wait करने पर आपका वीडियो रेडी हों जाएगा, आपको सिंपली अपना सेंट किया मैसेज ढूंढ लेना हैं। 

Viggle ai Download

  • आप उपरोक्त इमेज में देख सकते है कैसे Viggle Ai ने कैरेक्टर को एकदम रियल्सटिक तरीके से रिप्लेस किया है। आपको जेनरेटेड वीडियो पर क्लिक कर देना है।
  • यहां आपको टॉप में 3 लाइंस पर क्लिक करके Save के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

Viggle ai Hindi

तो इस तरह आप आसानी से किसी भी मूवी या सीरीज में एक्टर की जगह खुद को रिप्लेस कर सकते हैं। 

Viggle Ai Pricing Plans 

Viggle Ai एक फ्री एआई टूल है, अभी यह अपने बीटा मोड़ में है। लेकिन अगर आने वाले समय में इसका यूजर बेस बढ़ता है तो हो सकता हैं आने वाले समय में इसको Paid टूल बना दिया जाए। तो जब तक फ्री है तब तक इसका फूल लाभ उठाएं।

Viggle Ai Alternative Free 

अगर आप Viggle Ai जैसे अन्य एआई टूल्स को ट्राई करना चाहते हैं, तो निम्न Viggle Ai Free Alternatives ट्राई कर सकते हैं। इनमें से कुछ टूल्स फ्री तो कुछ Paid हैं।

  • VEED.IO
  • InVideo
  • Vidnoz AI
  • OpusClip Captions
  • FlexClip
  • Synthesia
  • Animaker ai
  • Pika
  • Genmo AI
  • PixVerse

निष्कर्ष – Viggle Ai Hindi 

तो दोस्तो यह थी सम्पूर्ण जानकारी Viggle AI Hindi टूल के बारे में, यह एक बहुत ही पावरफुल टूल है जो आपको अपने कैरेक्टर्स को एनिमेट करने में हेल्प करता है। अगर  आप कंटेंट क्रिएशन में हैं या VFX सीन बनाना चाहते हैं, तो यह एआई टूल आप लोगो के लिए काफी बेनिफिशल हैं। आप Viggle AI के साथ आप अपने आइडियाज़ को रियलिटी में कन्वर्ट कर सकते हैं और अपने ऑडियंस को इम्प्रेस कर सकते हैं। 

आशा है कि इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Viggle AI के बारे में सारी चीज़े अच्छे सेसमझ  आ गई होगी, फिर भी अगर आपको इससे संबंधित कोई सवाल है, तो हमें कॉमेंट बॉक्स में बताएं। बाकी मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करें और अपनी प्रोडक्टिविट बढ़ाए।  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top