Claude Ai in Hindi : क्लाउड एआई एक text generator tool है जो chat gpt और bard की तरह कार्य करता है। इसकी मदद से आप किसी भी prompt डाल कर content जेनरेट कर सकते हो। इसकी खास बात यह है कि claude ai में आप PDF file भी अपलोड कर सकते हो और उससे जुड़ी चीजे भी पूछ सकते हो इसका मतलब आप रिसर्च जैसे कार्य भी इससे कर सकते हो। Claude ai wiki पर्सनल assistant की तरह आपकी मदद करेगा। इसमें आप किसी game को समझने, भाषा को सीखने, pdf को summary करने में इसका प्रयोग कर सकते हो।
यह ज्यादा एक्यूरेट और क्लियर है जिससे आपके द्वारा पूछा गए प्रश्न का जवाब यह ज्यादा अच्छे से दे पाता है। कुछ लोग इसको chat gpt और bard से बेहतर मानते है। आगे बढ़ने से पहले आपको बता दूं आपको claude के दो वर्जन देखने को मिलते है एक जो फ्री है और दूसरा paid है जिसको claude pro कहते है। आज हम इस टूल के सारे फीचर्स के बारे में जानेंगे और पता करेंगे यह chat Gpt से बेहतर है या नही।
Claude Ai kya hai ? ( क्लाउड एआई क्या है )
एक ai assistant जो text को जेनरेट, pdf को read करके उसकी समरी लिखने के काम आता है। यह chat Gpt जैसे ही कार्य करता है बस इसका एक फीचर्स यह ज्यादा है कि यह आपको फाइल को अपलोड करने का भी विकल्प देता है। जिससे आप इसमें ओर डाटा input देकर बेहतर आउटपुट निकाल सकते हो। जो chat Gpt में आपको नही मिलता है। यह मानव भाषा को समझ कर ज्यादा एक्यूरेट आंसर आपको प्रदान करता है।
Claude Ai login ( क्लाउड एआई लॉगिन प्रोसेस )
- सबसे पहले आपको claude.ai पर जाना है। इसके बाद आपको Gmail या email id पर जाना है।
- इसके बाद आपको अपना नाम, claude ai क्या कह कर बुलाएगा, आपकी age आदि जानकारी डालना है।
- इसके बाद आपको continue पर क्लिक है।
- फिर आपको अपना मोबाइल नम्बर डालना है। इससे एक कोड आपके मोबाइल पर भेजा जाएगा।
- आपको इसमें कोड डालना है।फिर आप इस पर लॉगिन हो जाओगे। और इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे।
Read this also:- Bing Ai Image Creator Instagram 3D Best Photo को सिर्फ 5 Second में बनाए
Claude Ai features (क्लाउड एआई की विशेषता)
- Claude Ai 2 हार्मफुल कंटेंट को पूरी तरह से ban किए हुए है। इसलिए बच्चो के लिए यह ज्यादा सेफ है।
- Claude 2 ज्यादा एक्यूरेट आंसर आपको प्रदान करता है।
- Claude ai chat मानव जैसी बात करने में अन्य एआई टूल से ज्यादा बेहतर है।
- इसमें सिर्फ paid और फ्री वर्जन देखने को मिलते है।
- यह इमेज को जेनरेट नही कर सकता है।
- Claude Ai free का डेवलपमेंट आज भी हो रहा है यह धीरे धीरे डाटा को डालते रहते है और बेहतर बनाते रहते है।
- यह ज्यादा ट्रांसपेरेंट है।
- यह code generate करने के काम भी आया है।
- यह सेफ और एक्यूरेट है।
- इसकी रिस्पॉन्स क्वालिटी भी ज्यादा बेहतर है।
- अब आप claude 3 का प्रयोग करके किसी भी इमेज की जानकारी जान सकते है जैसे अपने किसी मोटरसाइकिल की फोटो अपलोड की तो यह आपको मोटरसाइकिल की कंपनी, मॉडल और उससे जुड़े पार्ट्स के नाम और नंबर प्लेट आदि की जानकारी दे देगा।
Read this also:- Smodin Ai in Hindi : स्मोडिन एआई से Generate करें Best Content और पूरा करें Home Work और Research Paper, Check Plagiarism और Ai Content in Just 10 Second
Claude ai pricing
Claude Ai app में आपको 20 डॉलर प्रति माह का pro प्लान देखने को मिलता है जिससे यह 5 गुना ज्यादा तेज कार्य करेगा। इसके अलावा इसमें level up your Claude usage, priority access during high traffic periods, switch between different versions of claude, early access to new features जैसे विकल्प भी मिलते है।
Claude Ai kaise Kam karta hai ? ( क्लॉड एआई का फ्री में प्रयोग कैसे करें )
आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट claude. ai पर जाना है इसके बाद आपको Gmail और मोबाइल नम्बर डाल कर लॉगिन करना है। फिर आपको text type करने की जगह दिखाई देगी जिसमे आप किसी भी प्रकार का prompt डाल सकते हो। और यह आपको कंटेंट जेनरेट करके दे देगा।
Is claude better than ChatGPT? ( Is claude better than GPT–4 ? )
कई मायनों में तो claude ai chat bot chat Gpt से बेहतर है पर मार्केटिंग के कारण और पहले आने के कारण चैट जीपीटी का प्रयोग ज्यादा लोग कर रहे है। Claude एआई का प्रयोग करने से यह आपको ज्यादा सटीक और जल्दी रिस्पॉन्स देगा। Claude Ai को प्रति दिन नया डाटा प्रदान करके बेहतर बनाया जाता है जिससे यह बेहतर कार्य कर सके। इसमें आप pdf, text, CSV आदि फाइल अपलोड कर सकते हो।
Is claude 2 Free ?
आप claude ai को फ्री में तो प्रयोग कर सकते हो पर अगर आपको इसके अलग अलग मॉडल पर स्विच करके प्रयोग करना है जैसे claude 2 तो आपको इसके लिए रुपए देने होंगे।
Our new model Claude 2.1 offers an industry-leading 200K token context window, a 2x decrease in hallucination rates, system prompts, tool use, and updated pricing.
Claude 2.1 is available over API in our Console, and is powering our https://t.co/uLbS2JNczH chat experience. pic.twitter.com/T1XdQreluH
— Anthropic (@AnthropicAI) November 21, 2023
Is claude cheaper than ChatGPT?
जी नहीं claude ai के Pro प्लान की कीमत और chat gpt के plus प्लान की कीमत 20 डॉलर ही है। यानि chat Gpt और claude की कीमत एक जैसी है।
Read this also:- Chat Gpt कैसे use करें : Chat Gpt से कमाए करोड़ों रुपए
क्या क्लाउड का इस्तमाल करना सुरक्षित है ?
जी हां आप claude का प्रयोग करना सुरक्षित है। इसमें डाटा चोरी नही होती है। न ही आपकी ईमेल आईडी और बैंक अकाउंट डिटेल को चोरी किया जाता है। इसके अलावा यह आपको सही जानकारी देता है।
Claude Ai Alternative
- Chat Gpt
- Gemini Ai
Read this also:- Is Bing Image Creator Free ? जाने सिर्फ 1 सेकंड में
Claude 3
Claude 3 को anthropic ने 4 मार्च 2024 को लॉन्च किया है जब कंपनी ने इसको लॉन्च किया तो इसके टेस्ट रिज़ल्ट भी दुनिया को बताए जिसमे बताया गया है कि यह ट्रेनिंग के दौरान gpt 4 से बेहतर रिजल्ट दे रहा था। इसमें undergraduate level knowledge 86.8% आया है जबकि gpt 4 का % 86.4 है।
Claude 3 के सभी मॉडल के नाम
इसमें आपको तीन तरह के मॉडल देखने को मिलते है जो इस प्रकार है–
- Claude 3 Opus
- Claude 3 sonnet
- Claude 3 haiku
Claude 3 features
- बेहतर रिजल्ट gpt से ज्यादा स्कोर के कारण इसमें error की कम संभावना है।
- यह किसी इमेज को एनालाइज करके उस फोटो में जो भी प्रोडक्ट, मानव, जानवर जो भी चीज है उसके बारे में जानकारी देता है। यह ऑब्जेक्ट को समझ कर उसका प्रयोग कैसे करना है आपको बताएगा। इसके साथ ही convert ui design to front end code का कार्य करता है।
- यह इमेज को अपलोड करने का कार्य करता है पर इमेज जेनरेशन का कार्य नही करता है।
- क्लॉड 3 का प्रयोग आज के समय gpt के बराबर किया जा रहा है।
- कम्पनी को लगभग 7.3 बिलियन डॉलर की फंडिंग प्राप्त हो चुकी है। जो 5 अलग अलग कम्पनी ने प्रदान की है।
Claude Ai 3 model का प्रयोग कैसे करें?
अगर आपको claude का सबसे इंटेलिजेंट मॉडल opus का प्रयोग करना है तो आपको claude pro का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। लेकिन आप claude का दूसरा सबसे होशियार मॉडल sonnet का प्रयोग फ्री में कर सकते हो।
Claude 3 चर्चा में क्यूं बना हुआ है?
Claude 3 जब लॉन्च किया गया तो कम्पनी ने दावा किया है कि यह अभी तक के सभी ai model से सबसे ज्यादा ताकतवर ai model है। जो जेमिनी और gpt सभी से बेहतर रिजल्ट देता है। कम्पनी ने स्कोर बोर्ड भी प्रूफ के लिए भेजा है। जिसके कारण आपको पता चल सके रिजल्ट क्या रहा है।
इसी वजह से कम्पनी के शेयर में अचानक से ग्रोथ देखने को मिली है। कम्पनी में बड़े बड़े इन्वेस्टर पैसा लगाना चाहते है। क्योंकि अभी दुनिया में सिर्फ तीन ताकतवर ai model है जो सबसे ज्यादा ताकतवर है –
- Open Ai का GPT 4
- Google का Gemini Ai
- anthropic का claude opus
Claude opus vs Gpt 4
इनमे से कोन सा बेहतर एआई टूल है इस बारे में अभी कहना उचित नही होगा समय के साथ साथ लोग इसका प्रयोग करेंगे तो इससे दोनो के बारे में ज्यादा अच्छे से जानने को मिलेगा। अभी इसको सिर्फ 8 दिन हुए है इसलिए आने वाले समय में लोगो के review के अनुसार पता चल पाएगा कि कोन एआई मॉडल ज्यादा बेहतर है।
Claude Ai review
अगर आप चाहते हो कि किसी human जैसे एआई से बात करे तो आप chat gpt की जगह इसका प्रयोग कर सकते हो। Claude Ai in hindi आपको ज्यादा human friendly नजर आएगा। इसके साथ ही ज्यादा एक्यूरेट और सेफ है। हालाकि इसके पास कम डाटा है पर यह हर दिन अपडेट होता रहता है आने वाले समय में यह best ai tool बन जायेगा।
Read this also:- HotPot Ai in Hindi: 2024 में Best Art, NFT, Game और Content Generation सभी एक ही प्लेटफॉर्म में
Conclusion: claude Ai in Hindi
वर्तमान में बहुत सारे एआई टूल देखने को मिलते है पर ऐसे कम ai tool है जो ज्यादा अच्छे से text जेनरेट कर पाए। इसलिए claude, chat gpt और bard कुछ ऐसे एआई टूल है जो इस समय सबसे ज्यादा प्रयोग किए जा रहे है। आपको इस टूल का प्रयोग एक बार जरूर करना चाहिए।
अगर आपको claude Ai टूल या किसी नए टूल के बारे ओर भी जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट करें हम जल्द से जल्द उस टूल पर आर्टिकल लाने की कोशिश करेंगे।