Is Bing Image Creator Free: आज के समय में बिंग इमेज क्रिएटर एआई ऐप की चर्चा हर जगह हो रही है क्योंकि बिंग एआई की मदद से आप ऐसी इमेज बना सकते हो जो अन्य किसी एआई टूल में पॉसिबल नहीं है। इसलिए हम आपको आज बताएंगे कि बिंग फोटो जेनरेटर फ्री है या नही? अगर नही तो कैसे इसका प्रयोग फ्री में कर सकते है।
इसलिए हमारे साथ आप अंत तक जुड़े रहे ताकि आपको बिंग एआई इमेज क्रिएटर ऐप के बारे में जानकारी दे सके। हम आपको bing image generator ai के द्वारा जेनरेट की गई इमेज के कुछ सैंपल भी आपको दिखाएंगे ताकि आप समझ सको कि bing ai tool की इतनी चर्चा क्यों हो रही है। अगर आपको bing ai image creator free tool का प्रयोग करना है तो हमारे साथ अंत तक जुड़े रहे।
Is bing image creator free ? क्या बिंग इमेज क्रिएटर ऐप फ्री है ?
Is bing image creator free इस सवाल का जवाब जानने से पहले आप ये जान ले बिंग एआई क्या है और बिंग एआई में बिंग एआई इमेज क्रिएटर का प्रयोग कैसे करें।
तो आपको बता दू बिंग एआई का प्रयोग आप bing search engine के माध्यम से कर सकते हो। अपको एंड्रॉयड या ios playstore में जाकर सबसे पहले bing AI search engine को डाउनलोड करना है। इसके बाद आपको Gmail या आउटलुक की आईडी से लॉगिन करना है। फिर आपको नीचे साइड bing image creator का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करे।
फिर आपको ai bing image creator app में prompt डालना है। यह prompt आप हिंदी और इंग्लिश में डाल सकते हो। इसके बाद क्रिएट पर क्लिक करें।
जब आप बिंग एआई इमेज क्रिएटर फ्री ऐप को डाउनलोड करोगे और इसमें लॉगिन करोगे तो आपको 15 क्रेडिट फ्री में प्राप्त होंगे। और प्रतिदिन आपको 15 क्रेडिट प्राप्त होंगे इसमें 1 क्रेडिट से आप 4 इमेज जेनरेट कर सकते हो। यानि आप 15 बार prompt डाल सकते हो जिसमे 4 वैरिएशन में आपको इमेज प्राप्त होगी।
Is bing image creator free का जवाब अब आपको मिल गया होगा। अब आप फ्री में इसका प्रयोग कर सकते हो।
इसे भी पढ़ें:– HotPot Ai in Hindi: 2024 में Best Art, NFT, Game और Content Generation सभी एक ही प्लेटफॉर्म में
bing image creator से 15 से ज्यादा prompt कैसे डाले ?
हमने आपको Is bing image creator free का जवाब तो दे दिया है अगर मान लो आपके 15 क्रेडिट खत्म हो गए तो आप इससे ज्यादा कैसे क्रेडिट का प्रयोग कर पाओगे इसका जवाब आज हम आपको देंगे।
आपको सबसे पहले जीमेल या आउटलुक में एक नई आईडी बनानी है फिर इसके बाद आपको नई आईडी से बिंग एआई सर्च इंजन में लॉगिन करना है। इसके बाद आप बिंग एआई फोटो जेनरेटर ऐप का प्रयोग फ्री में कर पाओगे।
इसे भी पढ़ें:– Geospy Ai in hindi: जियोस्पाई एआई से किसी भी Photo की Location को पता करें, जाने कैसे ?
Bing image creator Ai free tool में क्या real 3D photo बनाई जा सकती है?
जी हां आप बिंग इमेज क्रिएटर फ्री एआई टूल में आप रियल 3D photo बना सकते हो। इसके लिए आपको prompt के शुरू में या अंत में 3D realistic render शब्द को add करना है इसके बाद यह आपको real दिखने वाले कैरेक्टर को फोटो में जेनरेट करके देगा।
निष्कर्ष: Is Bing Image Creator Free
आज हमने जाना कि आप किस तरह bing ai image creator का प्रयोग फ्री में कर सकते हो। और आपको फोटो के माध्यम से यह बताया कि किस तरह आपको cool photo generate करके देगा। अगर आपको इसके अलावा भी कोई ओर सवाल मन में है तो आप हमे कमेंट जरुर करें ताकि हम आपको बता सके और आपके सारे सवालों का जवाब दे सके।
इसके अलावा आप हमारे नीचे दिए आर्टिकल के माध्यम से बिंग फोटो एआई क्रिएटर ऐप प्रयोग करना सीख जाओगे।
Bing image generator का प्रयोग कैसे करें step by step process – click here
इसके अलावा आपको अगर किसी अन्य टूल पर आर्टिकल चाहिए तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद