Elicit AI in Hindi: ऐसा ai tool जिसकी मदद से आप किसी भी रिसर्च पेपर को superhuman की speed से analyze कर सकते है। यह किसी भी डाटा को एनालाइज करने के लिए बनाया गया है। इस एआई टूल का प्रयोग google, stanford, nasa, gov.uk, Astra zeneca, MC Kinsey and company and the world bank, Bayer जैसी कंपनियां और कॉलेज इस पर भरोसा करते है। और किसी रिसर्च के लिए elicit ai research का प्रयोग करते है।
Elicit research कई मायनों में मदद करने के लिए बनाया गया आपको पता है जब कोई भी नई खोज होती है तो उसके लिए जिस डाटा का प्रयोग किया जाता है वह बहुत ज्यादा होता है उनके हजारों ट्रायल होते है तब जाकर आप किसी निष्कर्ष पर पहुंच पाते हो। इन्ही सभी समस्याओं को दूर करने के लिए elicit ai tool का प्रयोग कर अपने काम में गति ला सकते हो।
आज हम जानेंगे कि कैसे आप इस टूल का प्रयोग कर सकते हो इसमें कैसे लॉगिन हो सकते हो, अगर आप कोई स्टूडेंट है तो अपने कॉलेज प्रोजेक्ट में इसका प्रयोग कर सकते हो या किसी start up को शुरू करने में यह मदद कर सकता है। इसलिए हमारे साथ अंत तक बने रहे ताकि आपको एलिसिट एआई के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।
What is Elicit AI? (एलिसिट एआई क्या है)
Elicit app एक ai research assistant है जो कई पेपर को कनेक्ट करने में, रिसर्च करने में, आपके सवाल का जवाब देने में, समरी लिखने में आपकी सहायता करता है। किसी डॉक्यूमेंट को अपलोड करके आप इसका प्रयोग कर सकते हो। पर आपको जो भी रिसर्च करनी है उसका डाटा आपके पास होना चाहिए तभी यह टूल आपकी मदद कर पाएगा।
READ THIS ALSO:- Praktika AI Hindi App: वर्चुअल टीचर से सीखो इंग्लिश (Language Learning। AI App Hindi)
Elicit AI login process
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट elicit.com पर जाना है।
- इसके बाद आपको sign up पर क्लिक करना है जो आपको नए पेज पर ले जायेगा।
- इसमें आप GitHub और google से लॉगिन कर सकते हो। इनमे से किसी एक का प्रयोग करके आप इसमें लॉगिन करें।
- फिर आपको एक प्लान चुनना है आप चाहो तो बेसिक और प्लस प्लान में से कोई एक चुन सकते हो। बेसिक प्लान फ्री है और प्लस प्लान paid है। किसी एक प्लान को चुन कर आगे बढ़े।
- फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे start का बटन दिखेगा इस पर क्लिक करें। या फिर इसके skip कर सकते है क्योंकि इस स्टेप में आपको आपके बारे में पूछा जायेगा कि आपका नाम क्या है और बहुत सारी चीजे।
- फिर आप इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे। और आप इसका प्रयोग कर सकते हो।
- जब आप इसमें लॉगिन करोगे तो आपको 5000 क्रेडिट प्राप्त होते है।
Elicit AI Features
- इसको आपको 125 मिलियन एकेडमिक पेपर मिल जाते है जो कंपनी ने इस टूल में पहले से अपलोड कर रखे है।
- इससे साइंक्टीफिक लिटलचर से जुड़े कोई भी सवाल पूछा सकते हो।
- इसमें कोई भी PDF अपलोड कर इसको डाटा प्रदान कर सकते हो।
- इसमें list of concept जैसे विकल्प भी देखने को मिलते है।
This is pretty difficult to do consistently but I’m cautiously optimistic! Would be an incredibly useful feature. I’ve been thinking about testing Elicit for a neuroimgaing systematic review… https://t.co/CuSfkqmzzm
— Arshiya Sangchooli (He/They) (@Arshiya_San) January 20, 2024
- इसमें आपको 5000 क्रेडिट फ्री प्राप्त होते है। जो आपको सिर्फ one time के लिए प्राप्त होते है।
- इसका प्रयोग किसी रिसर्च या कॉलेज के बच्चो के प्रोजेक्ट करने आदि में प्रयोग किया जाता है।
- अगर आप PhD कर रहे तो आप अपनी थीसिस इसके माध्यम से बना सकते हो।
- इसमें ज्यादातर साइंस की जानकारी प्राप्त हो जाती है।
- इसमें आप zotero को कनेक्ट करके रिसर्च पेपर को इंपोर्ट कर सकते हो।
Elicit AI Pricing
इसमें सिर्फ एक ही प्रकार का प्लान देखने को मिलता है अगर आप एलिसिट एआई प्लस प्लान लेना चाहते हो तो आपको 12 डॉलर प्रति माह देना होगा। अगर ईयरली इसका प्लान लेते है तो आपको 120 डॉलर प्रति वर्ष देना होगा जिसमे आपको 24 डॉलर का फायदा प्राप्त होगा। इस प्लान में आपको 12,000 क्रेडिट प्राप्त होते है। आप जरूरत के अनुसार ओर क्रेडिट खरीद सकते हो। 8 पेपर्स की समरी बना सकते हो। इसमें high accuracy mode भी प्राप्त होता है।
Elicit AI का प्रयोग कैसे करें? ( How to use )
- सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसमें लॉगिन करना है और इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाना है।
- जब आप इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाओ तो आपको इसमें explore the scientific literature का विकल्प दिखेगा।
- आप इसमें prompt डाल सकते हो कुछ भी सर्च कर सकते हो।
- या आप इसमें कोई PDF upload करके डाटा को एक्सट्रैक्ट कर सकते हो।
- इसमें आपको पेपर्स भी प्राप्त होंगे। आपको बस scientific papers का नाम डालना है आप किस बारे में पूछना चाहते हो।
- इसका इंटरफेस आसान है जिसके कारण आप इसमें कंफ्यूज नही होगे। आप आसानी से इसमें कार्य कर सकते हो।
Elicit AI Alternative
- Research Buddy
- Research Gpt
- Academic Gpt
- Cerelyze
- Mirror think
READ THIS ALSO:- Shri RAM AI: भगवान श्री राम की फोटो को AI image generator tools से बनाए ( Best 4 AI Image Generators tools )
Elicit AI Review
यह एक कमाल का ai tool है। पर यह सभी के लिए नही है इसका प्रयोग कॉलेज या phd कर रहे स्टूडेंट या किसी वैज्ञानिक द्वारा किया जाता है। आम लोग इसको ज्ञान लेने के लिए प्रयोग कर सकते है। पर यह टूल खासकर किसी रिसर्च में मदद करने के लिए बनाया गया है। ताकि आप कम समय में अच्छी रिसर्च कर सके। इसमें आपको वैज्ञानिकों द्वारा पब्लिश किए गए जनरल देखने को मिलते है। होने वाली रिसर्च, थ्योरी अन्य सारे कार्य जो एक रिसर्चर देखता है। इसमें सब कुछ उपलब्ध है। इसलिए अगर आपको किसी टॉपिक पर अभी तक हुई खोज के बारे में जानकारी चाहिए तो आप इसका प्रयोग करके पता कर सकते है।
READ THIS ALSO:- Rezi AI : जॉब दिलाने वाला रिज्यूम बनाओ सिर्फ मिनिट में ( Best Resume builder Ai tool in 2024 )
निष्कर्ष
Elicit ai tool का प्रयोग काफी बड़ी कंपनियां कर रही है जिससे आप इस पर भरोसा तो कर सकते हो। रिसर्च के लिए ज्यादातर लोग इसी टूल का प्रयोग कर रहे है हालाकि मार्केट में ऐसे अन्य टूल भी है। पर इसका प्रयोग लोगो द्वारा ज्यादा किया जाता है। आप भी इसका प्रयोग कर सकते हो। इसमें आपको कुछ फ्री क्रेडिट प्राप्त होते है जिससे आप इस टूल के बारे ओर अच्छे से जान सकते हो। वैसे किसी भी चीज को अच्छे से समझने के लिए उसका खुद प्रयोग करना जरूरी रहता है मैं चाहता हु आप इसका स्वयं प्रयोग करके बताए। ताकि हम भी आपका जवाब पता कर सके।
आप इसका प्रयोग करके हमे कमेंट जरुर करें ताकि अन्य यूजर को भी इस बारे में जानकारी मिल सके। इसके अलावा अगर आपको किसी अन्य topic पर आर्टिकल चाहिए तो हमे कमेंट जरुर करें हम आपके द्वारा बताए गए किसी एआई टूल का जल्द से जल्द एक आर्टिकल लायेंगे। और अगर इस टूल को प्रयोग करने में कोई समस्या आ रही है तो हमे सूचित कर सकते है। हम आपको जल्दी से जल्दी मदद करने की कोशिश करेंगे।
FAQ:-
प्रश्न: क्या elicit ai free है?
उत्तर: जी हां आप इसका प्रयोग फ्री में भी कर सकते हो इसमें आपको 5000 क्रेडिट sign up करने पर प्राप्त होते है। अगर आपको ओर क्रेडिट चाहिए तो आप फिर इसका plus प्लान ले सकते हो। Elicit ai cost हमने आपको ऊपर आर्टिकल में बता रखी है।
प्रश्न: क्या elicit literature ai का प्रयोग सुरक्षित है?
उत्तर: जी हां आप elicit ai research tool का प्रयोग सुरक्षित तरीके से कर सकते हो। आपके डाटा को यह सुरक्षित रखेगा। ताकि आपकी रिसर्च का कोई ओर फायदा न उठा सके।