Krea AI in Hindi: यह text to image और image to image generator tool है जिसकी मदद से आप real time में फोटो edit और जेनरेट कर सकते हो। इसमें आपको Upscale और enhance का विकल्प भी मिलता है जो एडिटिंग में आपकी मदद करता है। इसमें आप सुंदर से ai पैटर्न, logo illusions, animate diff जैसे कार्य कर सकते हो। इसकी सबसे ख़ास बात यह है कि यह आपको real time में editing का विकल्प देता है यानि जब आप किसी फोटो को prompt डालकर edit करेंगे तो यह real time में edit करता जायेगा।
krea ai free टूल में आपको ai training, studio project में कार्य करने का विकल्प भी मिलता है जिससे आप अपने एआई को ओर भी ज्यादा trained कर सकते हो जिससे वह बेहतर कार्य करेगा। इसका प्रयोग लाखो लोग अलग अलग कार्य के लिए कर रहे है। इसका इंटरफेस बहुत सरल है इसके मेनू में खास तौर पर तीन विकल्प नजर आते है। हम आपको इसका प्रयोग करना बताएंगे कि कैसे यह कार्य करता है और आप इसका लाभ अपनी दैनिक जिंदगी में कैसे ले सकते है। इसलिए हमारे साथ अंत तक जुड़े रहे ताकि आपको इसके संबंध में सारी जानकारी मिल सके।
Krea AI क्या है?
Krea Ai free tool है जिसमे आपको फोटो एडिटिंग का विकल्प मिलता है इसमें आप फोटो को ओर भी ज्यादा बेहतर बना पाएंगे। krea ai apk download का प्रयोग सोशल मीडिया क्रिएटर, फोटोग्राफर आदि लोग करते है ताकि वह अपनी फोटो को ज्यादा बेहतर बना सके। इस टूल की स्पीड अन्य टूल की अपेक्षा कुछ ज्यादा है इसलिए यह जल्दी से किसी कार्य को कर देता है जो अन्य टूल करने में ज्यादा समय लगाते है। Krea open beta की मदद से आप अपनी सोच की स्पीड से फोटो जेनरेट कर सकते है यानि आप जो जो लिखते जायेंगे यह जेनरेट करता जायेगा यानि real time generation का विकल्प देता है।
इसे भी पढ़े:– Decohere AI: Best Video Generator Tool in 2024
Krea AI में लॉगिन कैसे करें?
- इसमें लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा यानि आप krea.ai पर जाए।
- इसके बाद आपको sign in का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें ताकि यह आपको नए पेज पर ले जाए।
- इसके बाद आपको continue with Google पर क्लिक करना है आप चाहो तो email ID और password डाल कर भी इसमें लॉगिन हो सकते हो।
- इसके बाद आप इसमें लॉगिन हो जाओगे और इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे।
Krea AI download में फोटो एडिट कैसे करें?
- आपको krai aiकी आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाने के बाद इसमें लॉगिन करना है फिर आपको जेनरेट पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार दिखेगा। इसमें आपको text to image, image to image, screen to image, camera आदि का विकल्प मिलेगा।
- आपको देखना है आप किस तरह फोटो जेनरेट करना चाहते हो अगर आपके पास फोटो नही है तो आप text to image में जाकर या कैमरा में जाकर फोटो बनाए अगर फोटो है तो image to image में जाए और नीचे साइड prompt डालने का विकल्प मिलता है।
- ताकि आप रियल टाइम में एडिट कर सके। आप जैसे ही prompt डालेंगे यह एडिट करना शुरू कर देगा।
- kera.ai में rendo और undo का विकल्प मिलता है ताकि जरूरत पर काम आ सके।
- kriya dot ai में आप style भी चुन सकते हो जिससे फोटो को अलग ढंग से बनाने में मदद मिलेगी। इसमें बहुत सारी स्टाइल दी हुई है।
- आप चाहो तो random Prompt पर क्लिक करके random edit कर सकते हो।
- इसके बाद आपकी इमेज बन कर तैयार हो जायेगी आप इसका प्रयोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या कही और कर सकते है।
Krea AI की विशेषता
- text to image generator tool
- Image to image generator tool
- Screen to image generator tool
- Camera to image generator tool
- Enhance और upscale
.@krea_ai SDXL Turbo (as you type) combined with img2img + “Enhance” is quite good. Gives you a lot more control and faster feedback loop than anything else I’ve tried and you can get decent high quality results afterwards by upscaling/”enhance” (whatever that’s doing). pic.twitter.com/k1qGz2Cabw
— Linus (@thesephist) December 28, 2023
- Real time generation
- Ai pattern
- Logo illusions
- AnimateDiff
- Studio project
- AI training
इसमें यह सारे विकल्प मिलते है आप इनमे से किसी का भी प्रयोग करके इसका लाभ उठा सकते है।
इसे भी पढ़े:– Digi AI: 2024 के New year में बनाए Best Digital Girlfriend
Krea AI enhance
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट krea.ai पर जाना है और इसमें आपको enhance के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको drag and drop का विकल्प नजर आएगा इसमें आप फोटो को अपलोड करे।
- इसके बाद ai strength, upscaling factor, resolution, Prompt और negative prompt डालना है।
- फिर आपको enhance पर क्लिक करना है तो आपकी फोटो एडिट हो जायेगी।
- इसके बाद आप इसका प्रयोग कर सकते हो।
Krea ai pattern
आपको kera ai वेबसाइट पर जाकर ai pattern पर क्लिक करना है जिससे यह आपको नए पेज पर ले जायेगा जिसमे आपको prompt डालना है फिर आपको pattern select करना है और इसके बाद use text पर जाकर अगर कुछ लिखना चाहते है तो लिख सकते है। इसकी advanced settings में आपको pattern strength, guidance scale, negative prompt, diffusion step का विकल्प मिलता है चाहो तो इसको अपने अनुसार set कर सकते हो। इसके बाद आपको जेनरेट पर क्लिक करना है। और आपका पैटर्न प्राप्त हो जायेंगे।
Krea AI logo illusions
इस विकल्प में जाने के बाद आपको सबसे पहले इसमें एक लोगो अपलोड करना है आप चाहो तो इसी में से कोई लोगो सिलेक्ट कर सकते हो। इसके बाद आपको prompt डालना है और इसकी सेटिंग करनी है फिर आप generate illusions पर क्लिक कर सकते हो। यह आपको logo illusions बना कर दे देगा।
Krea AI pricing
इसमें krea Pro का विकल्प मिलता है अगर आपको लगता है आपको इस टूल की ओर भी ज्यादा जरूरत है इसमें ज्यादा कार्य करना पड़ता है तो आप इसका pro version ले सकते हो।
Krea free: यह बिल्कुल फ्री हैं इसमें आपको एक भी रुपए नही देने हैं। इसमें आपको KREA Realtime (coming soon), 50 image generations / day, 10 video generations / day, 3 AI trainings after sign in, Up to 2 parallel image generations जैसे फीचर मिलते है।
Krea pro: इसकी कीमत 24 डॉलर प्रति माह है इसमें आप KREA Realtime, Unlimited image generations, Unlimited video generations, 5 AI trainings / month, Up to 8 parallel image generations, Commercial license, Fast generations, Private images, Private AI trainings जैसे फीचर मिलते है।
Krea ai alternative
अगर आप kria.ai की जैसी ओर app या वेबसाइट की तलाश में हो तो मैं आपको कुछ नाम सजेस्ट करता हूं आप चाहो तो उन टूल का उपयोग करके देख सकते हो।
- Photo ai
- Art bot
- Stockimg ai
- Mid journey
- Imgcreator
Krea AI generator review
Krea ai tool एक अच्छा इमेज एडिटर टूल है इसका प्रयोग करने के बाद यह एक बेहतर tool लगा आपको अगर krea ai download का प्रयोग करना है तो आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा। आप krea ai download apk का प्रयोग नही कर सकते है पर कम्पनी जल्द ही इसकी ऑफिशियल ऐप निकाल देगी। आपको इसका फ्री ट्रायल वर्जन उपयोग करना चाहिए ताकि आप इसको खुद से बेहतर जान सको।
इसे भी पढ़े:– PicFinder AI: एक दिन में बनाए 100 Best Image Free
निष्कर्ष
Krea ai invite code, krea ai code आदि का विकल्प इसमें नही मिलता है। आप इसको शेयर करके earn नही कर सकते है। इसमें आपको app के विकल्प जरूर मिलते है पर वह web पर ही चलेगा न कि किसी एंड्रॉयड या ios app पर। इस टूल का उपयोग लोगो द्वारा किए जाने पर इसके पॉजिटिव review ज्यादा मिले है। आप kare ai के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जनता द्वारा दिए गए review देख सकते हो। Korea ai का प्रयोग आप फ्री में करें ताकि आपको इसका paid version न लेना पड़े। जब तक कि इसकी जरूरत महसूस न हो। धन्यवाद
Hi I am wakibur
Hi I am wakibur Rahman